गुरुवार, 2 मार्च 2023

गहरी शोक संवेदना व्यक्त

 पटना। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मांझी के पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव का आज पटना एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। 


बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुद्धन प्रसाद यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक सरल स्वभाव के मृदुभाषी व्यक्ति थे।  वे अपने क्षेत्र मांझी विधान सभा में काफी लोकप्रिय थे । वे हमेशा जनता की समस्याओं से रूबरू होते थे तथा उसके निदान के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनके निधन से पूरे सारण जिले में कांग्रेस पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है। भगवान उनके मृत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।  

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर,बिहार कांग्रेय के प्रभारी भक्त चरण दास, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा, विधान परिषद में कांग्रेस विधायक दल के नेता डा0 मदन मोहन झा,अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने भी बुद्धन प्रसाद यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।  


आलोक कुमार

बुधवार, 1 मार्च 2023

परंपरागत गीत को विलुप होने से बचाने के लिए गत तेरह सालों से लगे हुए हैं

  पटना.इस समय ईसाई समुदाय का दुखभोग का समय चल रहा है.जो चालीस दिन का है.इस लिए ईसाई समुदाय चालीसाकाल कहते हैं.इस समय एस.के.लौरेन्स के नेतृत्व में व भक्त जनों के सहयोग से चालीसाकाल में प्रभु येसु ख्रीस्त के दुखभोग से संबंधित ‘मुसीबत‘  नामक गीत एवं प्रार्थना के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है.

श्री लौरेन्स ने कहा कि आज बुधवार  01 मार्च 2023 को शाम 04.30 बजे से बालुपर मोहल्ला में स्थित आशा सदन, हॉली क्रॉस कॉन्वेन्ट में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ.बताया गया कि इस भक्तिमय कार्यक्रम का संचालक तथा मुख्य गायक एस.के.लौरेन्स थे.उनके साथ शेखपुरा में स्थित आई.जी.आई. एम.एस. से आकर भक्तिमय कार्यक्रम में इग्नासिउस पीटर शामिल हुए.

 कहा गया  ‘मुसीबत‘  नामक गीत के गायक अपने-अपने स्कूल में अध्यापन कार्य करके थके-हारे हालत होने के बावजूद भी धार्मिक में शामिल होते हैं.जो आधुनिक गीत-संगीत के आगे परंपरागत गीत दम तोड़ने पर है.मगर एस.के.लौरेन्स व अन्य लोग परंपरागत गीत को विलुप होने से बचाने के लिए गत तेरह सालों से लगे हुए हैं.

 रंजीत ओस्ता, प्रदीप केरोबिन,करुणा कमल,किरण तथा हमेशा की तरह उपस्थित रहने वाली रीता अगस्टीन, अलका पौल, सिमरन,प्रवीण शाह, रोजलिन,माग्रेट, प्रशांत बेंजामिन, प्रियंका मार्टिन,कमल आदि गायक परंपरागत गीत को गाने में विख्यात हो चले हैं.

उल्लेखनीय है कि आशा सदन की सिस्टरें भी काफी भक्ति भाव से इस भक्तिमय कार्यक्रम मे शामिल हुए.आशा सदन की डायरेक्टर सिस्टर उषा ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद देते हुए कहा,कि प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित यह गीत सुनकर बहुत ही अच्छा लगा.प्रार्थना के दौरान बिहार, देश तथा विश्व-शान्ति, परीक्षा देने वाले विध्यार्थियों की सफलता, अस्वस्थ लोगों की चँगाई, ईसाई समुदाय तथा समस्त मानव के अच्छे स्वस्थ्य, खुशहाली तथा सुरक्षा की कामना की गई.


आलोक कुमार

बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्मृति ईरानी को लोग खोज रहे हैं

 पटना. होली के शुभ अवसर घरेलू गैस 50 रुपये महंगा हो गया है.वहीं कमर्शियल सिलेंडर में 350 रुपये का इजाफा हुआ है. दिल्ली में सिलेंडर अब 1103 रुपये का मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर 2119.50 का हो गया है. एल.पी.जी.का वास्तविक मूल्य 1143.81 है.इसमें सीजीएसटी 28.06 और एसजीएसटी 28.06  है.इस तरह पटना में 1201 ₹ मूल्य हो गया हैं.मगर मगध इंटरप्राइजेज के द्वारा सीजीएसटी 28.06 और एसजीएसटी 28.06 से अधिक एमईएलसी 30.00 लिया जा रहा है.यहां पर 1231 रू. लिया जा रहा है.


 होली के शुभ अवसर घरेलू गैस 50 रुपये महंगा हो गया है.वहीं कमर्शियल सिलेंडर में 350 रुपये का इजाफा हुआ है. दिल्ली में सिलेंडर अब 1103 रुपये का मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर 2119.50 का हो गया है. सर्वविदित है कि जब यूपीए सरकार के द्वारा गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर बीजेपी के द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाता था और स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर जाती थीं.आज उनको लोग खोज रहे हैं.
      देश में महंगाई कम होने का नाम ही नहीं ले रही है.तेल कंपनियों ने मार्च के पहले दिन 19 किलो वाली कमर्शिअल रसोई गैस के साथ ही 14.2 किलो की घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़ा दिए. एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपए की वृद्धि की गई है.दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपए हो गई.
         इसी तरह 19 किलो वाले कमर्शिअल गैस सिलेंडर के दाम भी 350.50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं.दिल्ली में अब कमर्शिअल गैस सिलेंडर 2119.50 रुपए में मिलेगा.रसोई गैस महंगी होने का आम आदमी के बजट पर बुरा असर पड़ेग.
         उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस की कीमतों की अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से समीक्षा करती है
फरवरी में कमर्शिअल रसोई गैस के दाम 25 रुपए बढ़ाए गए थे.
           जनवरी 2013 में गैस सिलेंडर का रेट 414 रुपये था, लेकिन अब फ़रवरी 2021 में गैस सिलेंडर का रेट 794 रुपये है, इस बढ़ोतरी का क्या कारण है? गैस सिलेंडर के दाम 1971 में केवल 50 रुपये थे और जनवरी 2013 में 414 रुपये.
 इस बीच पटना महानगर युवा कांग्रेस के कार्यसमिति की एक बैठक आज प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम,पटना में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पटना महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल पासवान ने की.  बैठक के बाद केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा होली पर्व के पहले रसोई गैस की कीमत में अचानक 50 रुपये मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम के सामने नारेबाजी करते हुए मोदी सरकार का पुतला दहन किया.
               इस अवसर पर पटना महानगर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल पासवान के अलावे अमित कुमार, गौतम सागर, चंदन कुमार, मनीष सिंह, विशाल यादव, यश कुमार, विशाल नारायण सिंह, अमितेश पांडेय सहित दर्जनों युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post