सोमवार, 24 जुलाई 2023

जलापूर्ति योजना से शत-प्रतिशत लाभुकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश

 * जिलाधिकारी द्वारा की गयी बुडको, नगर निगम, बेतिया सहित अन्य सभी नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित                                                                         योजनाओं की समीक्षा

* जलापूर्ति योजना से शत-प्रतिशत लाभुकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश


*बरसात के मद्देनजर जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश



बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी है श्री दिनेश कुमार राय. आज जिले में बुडको, नगर निगम, बेतिया सहित अन्य सभी नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी.

     इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री सुजीत बरनवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री विपिन कुमार यादव, वरीय उप समाहर्ता, श्री प्रतीक कुमार, आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभु कुमार सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं बुडको के सहायक अभियंता उपस्थित रहे.

    जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बुडको, नगर निगम, बेतिया तथा अन्य नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए. क्रियान्वित योजनाओं का लगातार अनुश्रवण एवं निरीक्षण किया जाए.

      जिलाधिकारी द्वारा सहायक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया गया कि बेतिया नगर निगम अंतर्गत शेष बचे घरों को भी जलापूर्ति योजना से आच्छादित किया जाय। सभी लाभुकों को समय जलापूर्ति हो, इसे सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि नये मकान बनवाने वाले व्यक्तियों को भी जलापूर्ति योजना से आच्छादित किया जाए. पाईप लाईन बिछाने, मरम्मति करने के दौरान क्षतिग्रस्त स्थल को तुरंत समतलीकरण कराना सुनिश्चित करें.

     समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता, बुडको द्वारा बताया गया कि बगहा नगर परिषद अंतर्गत जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है. रेलवे से एनओसी प्राप्त हो गया है. गंडक कॉलोनी के समीप पाईप बिछाने में पानी लेयर की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस कारण जलापूर्ति योजना में बाधा उत्पन्न हो रही है.

             उन्होंने निर्देश दिया कि बगहा अंतर्गत शत-प्रतिशत लाभुकों को अविलंब जलापूर्ति योजना से लाभान्वित किया जाना है. इसके लिए कारगर कार्रवाई करें. पानी के लेयर की समस्या को दूर करें. इसकी जानकारी मुख्यालय सहित स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों को भी दें. जिलाधिकारी ने कहा कि इस समस्या का समाधान कराना अति आवश्यक है.

     जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बरसात के मद्देनजर नगर निगम, बेतिया सहित जिले के सभी नगर निकाय अपनी-अपनी तैयारी सुदृढ़ रखेंगे. सभी बड़े एवं छोटे नालों की अच्छे तरीके से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि जलनिकासी में बाधा नहीं उत्पन्न होने पाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि लो लैंड एरिया में विशेष सतर्कता बरतनी है, ज्यादा एमएम में बारिश होने तथा जलजमाव से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर लेंगे. जलजमाव होने की स्थिति में त्वरित गति से कार्रवाई करेंगे और मैन पावर, आधुनिक मशीनों की मदद से जलजमाव को दूर करेंगे.

      उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि जलनिकासी में बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय. नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाए. नालियों को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित किया जाए. शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने के लिए सभी प्रकार की कारगर कार्रवाई करें. हर घर से कचरा का उठाव तथा उसका समुचित निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए.

    उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत नगर निकाय क्षेत्रों को लक्ष्य दिया गया है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सार्थक पहल करें. उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निकाय क्षेत्रों में सघन पौधारोपण का कार्यक्रम संचालित किया जाय. इसके साथ ही जल-जीवन- हरियाली अंतर्गत अन्य कार्यों को भी ससमय कराना सुनिश्चित किया जाए.


आलोक कुमार

रविवार, 23 जुलाई 2023

एसएसपी ने दीघा थानेदार को रविवार को लाइन हाजिर कर दिया

 दीघा थाने के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई

पटना.  पटना  के दीघा थाना के थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय को एसएसपी राजीव मिश्रा ने लाइन हाजिर कर दिया है. मामला रिटायर डीएसपी के मोबाइल चाेरी से जुड़ा है. थानाध्यक्ष पर मोबाइल चोरी होने के बाद केस दर्ज नहीं करने को लेकर कार्रवाई की गई है.

पूरा मामला पिछले साल चैती छठ का है.चैती छठ के मौके पर रिटायर डीएसपी का मोबाइल चोरी हुआ था. इसके बाद रिटायर डीएसपी दीघा थाना मामला दर्ज करने पहुंचे. लिखित शिकायत देने के बाद उनका मामला दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद रिटायर डीएसपी ने आईजी राकेश राठी से इसकी शिकायत कर दी.

आईजी ने थानेदार को शो काॅज किया. मामले की जांच की गई। जांच में राजकुमार पांडेय दोषी पाए गए. उसके बाद आईजी के आदेश पर एसएसपी ने दीघा थानेदार को रविवार को लाइन हाजिर कर दिया. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दीघा थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनकी जगह पर उसी थाना के अपर थानेदार शंभू कुमार को थाना का प्रभारी थानेदार बनाया गया.


आलोक कुमार 

शनिवार, 22 जुलाई 2023

एक दिवसीय बैठक में कहा कि मछुआरों का वगैर फीस वाला वकील-डा0 अखिलेश

 


मछुआरों का वगैर फीस वाला वकील-डा0 अखिलेश

पटना.मैं खुद को मछुआरों का बिना फीस वाला वकील मानता हूँ. पता नहीं क्यों राजनीति में आने के साथ ही मेरे दिल में मछुआरा समाज के लिए कुछ करने की एक अजीब सी ललक पैदा हो गयी. वह ललक आज भी जारी है.  जब मैं अरवल से विधायक बना तब भी, और जब पूर्वी चम्पारण से लोकसभा का सांसद बना तब भी, मैं उनके राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्हें पार्टी नेतृत्व से लड़कर जिला अध्यक्ष बनवाने से लेकर दो विधान सभा क्षेत्रों से टिकट दिलवाये.  यह बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कही. वे आज पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम में आयोजित बिहार प्रदेश मछुआरा कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में हुई एक दिवसीय बैठक में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मछुआरा समाज से एक अलग लगाव रहा है, जिसके कारण पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2017 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में मछुआरा प्रकोष्ठ की स्थापना की.

इस अवसर पर बोलते हुए बिहार के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि आज मछुआरा समाज विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है. पानी में औद्योगिक रसायन के निष्पादन से मछली के उत्पादन में लगातार कमी आ रही है जिससे मछुआरों की स्थिति दयनीय होती जा रही है. कांग्रेस उनके लिए लगातार लड़ती रही है इसलिए उन्हें पूरी ताकत से कांग्रेस के साथ खड़ा रहना चाहिये.

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी मछुआरा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग फर्नाडो ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया तथा मछुआरा समाज के लोगों से अपील की कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कांग्रेस के लिए वोट करें और भाजपा को सत्ता से बेदखल करें.

          इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से भारी तादाद में मछुआरा समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस मछुआरा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष जन्मोत्री ममता निषाद ने किया तथा मंच का संचालन बृजेश प्रसाद मुनन ने किया.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व मंच पर आसीन रहा जिसमें शामिल थे कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व राज्यपाल निखिल कुंमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, बिहार सरकार के मंत्री अफाक आलम, मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, विधायक राजेश कुमार, विजेन्द्र चौधरी, प्रतिमा कुमारी दास, विश्वनाथ राम,मुन्ना तिवारी, नीतू सिंह,संतोष मिश्रा,आनन्द शंकर, अवधेश कुमार सिंह तथा  संजीव प्रसाद टोनी। इनके अलावा जो नेता शामिल हुए वे हैं मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, लाल बाबू लाल, राज कुमार राजन, असितनाथ तिवारी,आलोक हर्ष, मुन्द्रिका सिंह यादव रीता सिंह, अजय चौधरी, ज्ञान रंजन, कुमार आशीष, केशर कुमार सिंह, सौरभ सिन्हा, राज किशोर प्रसाद सिंह, सुधा मिश्रा, राजनन्दन कुमार, अनुराग चंदन, अश्विनी कुमार,मृणाल अनामय, सुनैना झा, असफर अहमद, प्रदुम्न यादव,रामशंकर कुमार, एवं मंजीत आनन्द साहू इत्यादि.



आलोक  कुमार 

छात्रों एवं युवाओं को कोर्ट में बेल से लेकर अन्य कई मदद की

 लीगल एड कैंप अति आवश्यक 

पटना .बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस लीगल सेल के चेयरमैन विकास कुमार झा की अध्यक्षता में एक दिवसीय मीटिंग की गई जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने पर विशेष बल देते हुए कहा की आगामी दो माह में प्रदेश के विभिन्न जिला में संगठन का विस्तार किया जायेगा.

    लीगल सेल के मीटिंग को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रभारी ब्रिंदर सिंह ढिल्लो ने बताया कि युवा कांग्रेस लीगल सेल प्रदेश के प्रत्येक जिला में विस्तार करना एवं लीगल एड कैंप अति आवश्यक है.

     मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने भी लीगल सेल की सराहना करते हुए कहा कि पिछले दिनों आंदोलन कर रहे छात्रों एवं युवाओं को कोर्ट में बेल से लेकर अन्य कई मदद की गई.

    बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी, विशाल सिंह, नंद सागर पासवान, राकेश कुमार, राजीव सक्सेना, गौहर अली, नीलेश कुमार, शाहरुख खान, सुशांत कुमार सहित दर्जनों लीगल सेल के सदस्य उपस्थित रहें.




 आलोक  कुमार 

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

इन वाहनों में 72 प्रकार के उपकरण लगे हैं

 

* मुख्यमंत्री ने बिहार अग्निशमन सेवा के सुदृढ़ीकरण करने के लिए राज्य के अग्निशामालयों के लिए 34 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पटना. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बिहार अग्निशमन सेवा के सुदृढ़ीकरण करने के लिए राज्य के अग्निशामालयों के लिए 34 अग्निशमन वाहनों को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद भवन के सामने बने मंच से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

       बिहार की जनता के लिए आपातकालीन सेवा के रूप में बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा अपने उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव के कार्य लगातार किये जा रहे है. प्रभावी अग्निशमन कार्य को और बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के लिए आज 34 अग्निशमन वाहनों को रवाना किया गया.ये अग्निशमन वाहन 5 हजार लीटर वाटर टैंक क्षमता के है. इन वाहनों में 72 प्रकार के उपकरण लगे हैं जिनका आवश्यकतानुसार अग्निशमन कर्मी अग्निकांड की स्थिति में उपयोग करेंगे.

   इन अग्निशमन वाहनों को बिहार अग्निशमन सेवा में सम्मिलित किये जाने से कार्य क्षमता में और वृद्धि होगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवायें श्रीमती शोभा अहोतकर ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार अग्निशमन सेवा के बहुआयामी विकास एवं उपलब्धियों पर आधारित एक बुकलेट का विमोचन किया.

    कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेश चन्द्र ठाकुर, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, विधि मंत्री श्री शमीम अहमद, श्रम संसाधन मंत्री श्री सुरेन्द्र राम, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सादा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदय कांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्टी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, सचिव, गृह श्री के० सेंथिल कुमार, पुलिस महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवायें श्रीमती शोभा अहोतकर, पुलिस महानिदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम श्री विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, विशेष सचिव, गृह श्रीमती के०एस० अनुपम, पटना के जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार


महिलाओं के उत्पीड़न की है जिसको सुनकर पूरा देश स्तब्ध

 





* मणिपुर में जारी अमानवीय घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन

भोपाल. मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं और महिलाओं के साथ किये गये शर्मनाक बर्ताव के विरोध में आज दिनांक 21 जुलाई को दोपहर 3 बजे से प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों, महिला आंदोलनों और जनांदोलनों की तरफ़ से संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन का आयोजन रौशनपुरा चौराहे पर किया गया . उक्त आयोजन में लगभग 300 लोगों ने भागीदारी की.

                 उल्लेखनीय है कि भारत के पूर्वोत्तर प्रांत मणिपुर में विगत लगभग 03 माह से विभिन्न समुदायों के बीच हिंसक घटनाएं जारी हैं जिनके चलते कई लोगों की मृत्यु हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. हाल ही में उजागर हुई सर्वाधिक शर्मनाक घटना महिलाओं के उत्पीड़न की है जिसको सुनकर पूरा देश स्तब्ध है . इन घटनाओं में जहां आम लोगों के जीवन और उनकी सुरक्षा के संदर्भ में कई प्रश्न खड़े हुए हैं वहीं सत्तारूढ़ राजनैतिक दलों और प्रधानमंत्री की बेशर्म चुप्पी हम सभी को शर्मिंदा और परेशान करती है.इन हालातों पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए वहां के आम लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने  के  इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था.

       आज के इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ पत्रकार लज्जा शंकर हरदेनिया, सुप्रसिद्ध कवि राजेश जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र कोठारी, जन आंदोलनकर्मी प्रमोद प्रधान,आशा मिश्र, चितरूपा पालित, रचना ढींगरा, एस.रामचंद्रन, पूषण भट्टाचार्य,लेखक  रामप्रकाश त्रिपाठी, ईश्वर सिंह दोस्त, मनोज कुलकर्णी, प्रतिभा, आरती, संध्या कुलकर्णी, रेखा कस्तवार, शम्पा शाह, वीरेंद्र जैन, अनवारे इस्लाम, कार्टूनिस्ट बालेंद्र परसाई, वरिष्ठ पत्रकार राकेश दीक्षित,राकेश दीवान, शैलेंद्र कुमार शैली,  सुधीर सक्सेना, महिला संगठनों से नीना शर्मा, खुशबू केवट, कुमुद सिंह,सामाजिक संगठनों से दयाराम नामदेव, अरुण दनायक, अनीश थिल्कनेरी, इरफान जाफरी,प्रार्थना मिश्रा, सीमा कुरूप, पवन पवार, जावेद अनीस, सत्यम, सपना सहित कई लोग शामिल रहे.

    भोपाल के सभी सामाजिक, महिला और सांस्कृतिक संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं को रोकने  के   राज्य और केंद्र सरकार की तरफ़ से उचित कार्यवाही और महिलाओं के ऊपर अमानवीय घटनाओं को अंजाम देने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है.


आलोक कुमार


विपक्ष के विजय सिंह की हत्या को बताया स्वाभाविक मृत्यु

 *  जदयू एमएलसी के पुत्र को कमजोर पैरवी कर उम्र कैद से बचाया गया

* विपक्ष के विजय सिंह की हत्या को बताया स्वाभाविक मृत्यु

* हिम्मत है तो लाठीचार्ज की सीबीआई जांच कराएं, रोडरेज मामले में जाएँ सुप्रीम कोर्ट

पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार सत्तारूढ़ दल से जुड़े हत्यारे को साफ बरी करा सकती है और आजीवन कारावास पाये बाहुबलियों की रिहाई के लिए कानून बदल सकती है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति विपक्षी दल का हो, तो उसकी हत्या को हार्ट अटैक बताने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी कर सकती है.

श्री मोदी ने कहा कि जदयू एमएलसी के पुत्र रॉकी यादव को रोडरेज की चर्चित घटना में आजीवन कारावास की सजा से बरी कराने के लिए सरकार ने हाई कोर्ट में न पुख्ता सबूत दिये, न ठीक से पैरवी की. सरकार बताये कि मई 2016 में आखिर व्यवसायी आदित्य सचदेवा की हत्या किसने की थी?

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर विधान सभा मार्च के दिन जब भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मृत्यु लाठीचार्ज से हुई, तो सरकार उसे हार्ट-अटैक बताने लगी. अब झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जारी हो गई.

श्री मोदी ने कहा कि घटना के थोड़ी देर बाद ही जब पुलिस और सत्तारूढ़ दल घटना को हार्ट अटैक बताने लगे, तब किस मेडिकल ऑफिसर की हिम्मत थी कि सरकार की राय के विपरीत पोस्टमार्टम रिपोर्ट देते.

उन्होंने कहा कि यदि हिम्मत है तो नीतीश सरकार विजय सिंह की मृत्यु की जांच सीबीआई से कराये और रॉकी यादव को बरी किये जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे.

श्री मोदी ने कहा कि सरकार तो जहरीली शराब से मौत और हत्या तक को स्वाभाविक मृत्यु साबित करने का जुगाड़ किये बैठी है, ताकि अपराध के आंकड़ों से उसका चेहरा शर्मसार न हो.

श्री मोदी ने कहा कि अब वो नीतीश कुमार नहीं रहे, जो कहते थे कि सरकार न किसी को बचाती है, न किसी को फंसाती है। अब अपराधी बचाये जा रहे हैं और बेगुनाह लोग फंसाये भी जा रहे हैं.


आलोक कुमार



The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post