सोमवार, 6 नवंबर 2023

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मौका था, जब कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ


भविष्य में कौन बनेगा करोड़पति का सवाल एंजेलो मैथ्यूज बन गए

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मौका था, जब कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ

क्रिकेट के 146 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

और एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन कैच आउट कराया

दिल्ली .बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऽ एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट हो गए.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मौका था, जब कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ.एंजेलो मैथ्यूज ने विपक्षी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन से भी बात की, लेकिन शाकिब भी अपनी अपील वापस लेने के लिए तैयार नहीं हुए.अंपायरों ने कहा कि मैथ्यूज आउट हो चुके हैं. अंपायर और मैथ्यूज के बीच काफी देर तक बहस होती रही, लेकिन अंत में उन्हें वापस जाना पड़ा.मैथ्यूज टाइम आउट हो गए.ऐसे में मैथ्यूज को बिना कोई गेंद खेले ही पवेलियन जाना पड़ा. धनंजय डिसिल्वा बल्लेबाजी के लिए आए तो श्रीलंकाई पारी आगे बढ़ी.
    मैथ्यूज 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे. उनका हेलमेट सही नहीं था और उसे पहनने में दिक्कत हो रही थी.ऐसे में उन्होंने पवेलियन से दूसरा हेलमेट मंगवाया, इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ आउट की अपील कर दी.अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने मैथ्यूज को आउट करार दे दिया. मैथ्यूज कुछ देर तक अंपायर से बहस करते रहे और फिर वापस लौट गए.
    श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें एंजेलो मैथ्यूज को वक़्त पर अगली गेंद का सामना ना कर पाने के चलते टाइम आउट करार दिया गया. बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब ने टाइम आउट की अपील की थी.

क्या है टाइम आउट का नियम?

क्रिकेट के नियम में 40.1.1 के अनुसार, बल्लेबाजी टीम का जब कोई विकेट गिरता है या फिर रिटायर होता है। इसके बाद 3 मिनट के भीतर नए बल्लेबाज को अगली बॉल खेलनी होती है.यदि क्रीज नया बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाता है तो उसे टाइम आउट नियम के तहत आउट दिया जाता है.

क्रिकेट में एक बल्लेबाज को दस तरीकों से आउट किया जा सकता

एक बल्लेबाज को दस तरीकों से आउट किया जा सकता है - पांच बहुत सामान्य है और पांच बहुत दुर्लभ हैं. तो क्रिकेट में आउट होने के आपके दस तरीके, उन लोगों के लिए जो अपनी अगली ट्रिविया रात को ब्लिट्ज करने के लिए तैयार हैं, ये हैं कैच, बोल्ड, एलबीडब्ल्यू, स्टंप्ड, हिट विकेट, रन आउट, टाइम आउट, गेंद को संभालना, फील्डिंग में बाधा डालना, और हिट करना। दो बार गेंद . बर्खास्तगी का 11वाँ रूप है रिटायर्ड आउट। रिटायर्ड हर्ट नहीं हुए.

आलोक कुमार
 

करीब 51 मंडल, जिला व प्रखंड स्तर के भाजपा नेता और आर.एस.एस. कार्यकर्ता आज कांग्रेस का दामन थाम लिये


कांग्रेस के रडार पर है भाजपा : डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह



पटना। भाजपा उन्माद फैलाकर राजनीतिक रोटी सेकने वाली पार्टी है। इसलिए हमारी सीधी लड़ाई उसकी उन्माद की राजनीति से है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं भाजपा में खलबली मच गई। अबतब पूर्व विधायक समेत करीब एक दर्जन से अधिक भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और कई हमारे सम्पर्क में हैं।

        ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में कही। मालूम हो कि पटना के करीब 51 मंडल, जिला व प्रखंड स्तर के भाजपा नेता और आर.एस.एस. कार्यकर्ता आज कांग्रेस का दामन थाम लिये। इसके लिए सदाकत आश्रम में खास तौर पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता को तवज्जो देने की परम्परा रही है। हमारी पार्टी में कार्यकर्ता ही सब कुछ है। हमारी सोंच है कि नेता को भी कार्यकर्ता की तरह व्यवहार करना चाहिए तभी देश का भला होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा छोड़कर आने वाले कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि इससे पार्टी की जड़ मजबूत होगी।

          सोमवार को जो लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उसमें मुख्य रूप से पटना मण्डल भाजपा अध्यक्ष कुणाल, मण्डल सचिव धर्मेन्द्र कुमार, भाजपा प्रवक्ता शालिनी कुमारी, विकास कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, लीला देवी केशरी, शिव कुमार एवं ललन प्रसाद यादव शामिल हैं। भाजपा से आने वाले ज्यादातर कार्यकर्त्ता चुनावी अनुभव रखने वाले हैं जो प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस में आई नयी जान से प्रेरित होकर इसका दामन थाम लिया।

इस अवसर पर पटना महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने दावा किया कि आने वाले दिनों में करीब 500 भाजपा कार्यकर्त्ता कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं जिसकी मुहिम जारी है। मंच का संचालन ब्रजेश प्रसाद मुनन ने किया।

           इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कई नेता शरीक हुए जिसमें प्रमुख हैं-विधायक बिजेन्द्र चैधरी, आनन्द शंकर, संतोष मिश्रा, ब्रजेश पाण्डेय, कपिल देव प्रसाद यादव, राजकुमार राजन, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, शशि रंजन, विनोद शर्मा, कैलाश पाल, लाल बाबू लाल, विनोद यादव, डा0 सत्यजीत सिन्हा, असित नाथ तिवारी, सुमन कुमार मल्लिक, संजय यादव, धर्मवीर शुक्ला, असफर अहमद, ज्ञान रंजन, राजेश कुमार सिन्हा, निधि पाण्डेय।


आलोक कुमार

 

रविवार, 5 नवंबर 2023

गोरखपुर धर्मप्रांत में हर्ष का माहौल




गोरखपुर के बिशप का ताजपोशी

गोरखपुर. नवनियुक्त बिशप का धर्माध्यक्षीय अभिषेक (एपिस्कोपल ऑर्डिनेशन) 5 नवम्बर को सुबह नौ बजे से किया गया. इसके बाद पवित्र यूखरिस्तीय पूजा हुआ. पूजा समापन के बाद नवनियुक्त बिशप का पदभार ग्रहण समारोह पूरे विधि विधान एवं भव्य तरीके से किया गया. इसके बाद धर्माध्यक्ष (बिशप) का उपस्थित जनों द्वारा अभिनन्दन समारोह आयोजित की गयी. धर्माध्यक्षीय अभिषेक (एपिस्कोपल ऑर्डिनेशन) समारोह का नेतृत्व सिरो मालाबार चर्च के मेजर आर्चबिशप  महामहिम जॉर्ज कार्डिनल अलनचेरी द्वारा किया गया. उनके साथ आगरा के  आर्चबिशप राफी मंजली और  बिशप थॉमस थुरुथीमट्टम सीएसटी धर्माध्यक्षीय अभिषेक के सह-समारोही अनुष्ठाता थे.

     इस अवसर पर आर्चविशप लियोपोल्ड गिरेली अपोस्टोलिक नुनशियो यानी भारत एवं नेपाल के लिए पोप फ्रांसिस के प्रतिनिधि और वेटिकन सिटी के राजदूत बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहकर नये धर्माध्यक्ष का अभिनन्दन किया. इसके अलावा भारत के विभिन्न धर्मप्रान्तों के कई आर्चबिशप, बिशप, धर्मसंघीय वरिष्ठ अधिष्ठाता, प्रान्तीय अधिष्ठाता, मेजर सेमिनरी के रेक्टर, विभिन्न धर्मप्रान्तों से बड़ी संख्या में पुरोहित एवं धर्म बहनें भाग लिये. इस अवसर पर गोरखपुर धर्म प्रान्त के सभी सदस्य, शहर के महापौर एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे.

आज गोरखपुर धर्मप्रांत में हर्ष का माहौल है.एक बार फिर सिरो मालाबार के फादर मैथ्यू नेलिकुन्नेल बिशप बने हैं. इस तरह नवाभिषेक्ति बिशप मैथ्यू नेलिकुन्नेल तीसरे धर्मप्रांत के बिशप बने. इनसे पूर्व बिशप डोमिनिक कोक्कट थे.जो बनारस धर्मप्रांत से अलग होने के बाद 1984 में गोरखपुर धर्मप्रांत के प्रथम बिशप बने थे.उनके सेवानिवृत एमेरिटस होने के बाद बिशप थॉमस थुरुथिमट्टम बिशप बने.2006 में गोरखपुर धर्मप्रांत के द्वितीय बिशप बने थे.उनके सेवानिवृत एमेरिटस होने पर फादर मैथ्यू नेलिकुन्नेल बिशप बने है.2023 में गोरखपुर धर्मप्रांत के तीसरे बिशप बने है.

   बता दें कि गोरखपुर धर्मप्रांत नेपाल सीमा पर है.बनारस धर्मप्रांत से अलग होने के बाद 1984 से 2023 तक गोरखपुर धर्मप्रांत में तीन बिशप बने है.पोप फ्रांसिस ने 26 अगस्त 2023 को फादर मैथ्यू नेलिकुन्नेल को उत्तर प्रदेश में गोरखपुर धर्मप्रांत का बिशप नियुक्त किया था.नियुक्ति की औपचारिक घोषणा इतालवी समय के अनुसार दोपहर 12 बजे वेटिकन में और भारतीय समय के अनुसार अपराह्न 3ः30 बजे केरल के कोच्चि के उपनगर कक्कानाड में चर्च के मुख्यालय सेंट थॉमस माउंट में की गई.

        कलीसिया के प्रमुख कार्डिनल जॉर्ज एलेनचेरी ने धर्मसभा के सदस्यों की उपस्थिति में नियुक्ति की घोषणा की.इससे पहले, सिरो मालाबार चर्च की 31वीं धर्मसभा ने सेंट थेरेसा कांग्रेगेशन के सदस्य फादर नेलिकुनेल को गोरखपुर के बिशप थॉमस थुरुथिमट्टम, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं, की जगह लेने के लिए चुना था. स्वशासी चर्च पोप की सहमति से अपना बिशप नियुक्त कर सकता है.कार्डिनल और बिशप थुरुथिमट्टम द्वारा नए बिशप को एपिस्कोपल कार्यालय का प्रतीक चिन्ह सौंपा गया था.

              नवनिर्वाचित बिशप का जन्म 13 नवंबर, 1970 को केरल के इडुक्की जिले के मारियापुरम के सेंट मेरी चर्च के पैरिशियन वर्की और मेरी नेलिकुन्नेल की पहली संतान के रूप में हुआ था.स्कूल की पढ़ाई के बाद, वह ख्रीस्त ज्योति प्रांत, पंजाब-राजस्थान के मंडली के माइनर सेमिनरी में शामिल हो गए. उन्होंने अपना पहला करियर 1990 में बनाया और आखिरी आठ साल बाद. उन्हें 30 दिसंबर 1998 को कोठामंगलम के बिशप जॉर्ज पुन्नकोट्टिल द्वारा पुरोहित नियुक्त किया गया था.

    समन्वय के बाद, उन्होंने सहायक सेमिनरी मास्टर, सेमिनरी के रेक्टर, पल्ली पुरोहित और स्कूल प्रबंधक जैसी विभिन्न क्षमताओं में मंडली की सेवा की.2005 में वह उच्च अध्ययन के लिए रोम चले गए जहाँ उन्होंने दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की. फिर उन्हें लिटिल फ्लावर मेजर सेमिनरी, अलुवा में शिक्षक नियुक्त किया गया. बाद में, उन्होंने जर्मनी में रेगेन्सबर्ग धर्मप्रांत में तीन साल तक पास्टोरल मंत्रालय संभाला.2015 में उन्हें ख्रीस्त ज्योति प्रांत, पंजाब-राजस्थान का प्रोविंशियल चुना गया. 2018 में कार्यकाल पूरा करने के बाद, उन्हें लिटिल फ्लावर मेजर सेमिनरी का रेक्टर नियुक्त किया गया.निर्वाचित बिशप अपनी मातृभाषा मलयालम के अलावा अंग्रेजी, हिंदी, जर्मन और इतालवी जैसी कई भाषाओं में पारंगत हैं.


नेपाल सीमा पर गोरखपुर धर्मप्रांत 1984 में डोमिनिक कोक्कट के साथ बनाया गया था, जो इसके पहले बिशप के रूप में उसी मंडली के सदस्य थे. 2006 में बिशप थुरुथिमट्टम ने उनकी जगह ली.


आलोक कुमार


 

फिलिस्तीन पर विगत 7 अक्टूबर से जारी इजरायली हमला युद्ध नहीं जनसंहार है : दीपंकर भट्टाचार्य

फिलिस्तीन पर विगत 7 अक्टूबर से जारी इजरायली हमला युद्ध नहीं जनसंहार है : दीपंकर भट्टाचार्य

अमेरिका-इजरायल पक्षी विदेश नीति भारत को मंजूर नहीं

इजरायली हमले के विरोध में हो रहे नागरिक प्रदर्शनों पर रोक और पुलिस द्वारा दमन, बेहद शर्मनाक

ऐतिहासिक चंपारण के बापू सभागार (बेतिया) में शुरू हुआ खेग्रामस का 7 वां राज्य सम्मेलन

सम्मेलन के अवसर पर बिहार में अब तक का निकला सबसे बड़ा यु़द्ध विरोधी मार्च

बेतिया। पूरे देश में किसानों व खेत मजदूरों के आंदोलन के लिए इतिहास में नाम दर्ज कराने वाली चंपारण की धरती पर आज अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा का 7 वां राज्य सम्मेलन शानदार ढंग से शुरू हुआ।बिहार के कोने-कोने से आए प्रतिनिधियों से खचाखच भरे बापू सभागार में सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भाकपा(माले) महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने संगठन को देश के हर गांव-टोले में मजबूती से स्थापित कर देने का आह्वान किया।

          फिलिस्तीन पर इजराइल द्वारा जारी हमले के खिलाफ बिहार की धरती पर अबतक हुए सबसे बड़े प्रदर्शन के साथ इस सम्मेलन की शुरुआत हुई।इससे पहले भाकपा (माले) महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, सिकटा के विधायक व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा मे राज्य अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यदेव राम, विधायक गोपाल रविदास (फुलवारी) व मनोज मंजिल (अगिआंव) आदि भाकपा(माले) व खेग्रामस नेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश में लोकतंत्र व संविधान पर फासीवादी हमले के खिलाफ निर्णायक संघर्ष का आह्वान किया।

        बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल से ही भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य व अन्य भाकपा (माले)-खेग्रामस नेताओं की अगुवाई में एक विशाल युद्ध विरोधी मार्च निकाला गया। यह मार्च तीन लालटेन चौक, लाल बाजार, सोवा बाबु चौक, अवंतिका चौक होते हुए बापू सभागार पहुंचा। इस युद्ध विरोधी प्रदर्शन में अपने हाथों में लाल झंडे व फिलिस्तीन पर इजरायली हमले को रोकने की मांग की तख्तियां लिए करीब 5 हजार से भी अधिक महिला-पुरुष शामिल हुए। प्रदर्शन में शामिल लोग ’फिलिस्तीन पर इजरायली हमला बंद करो’; गाज़ा पट्टी में बच्चों-महिलाओं की हत्या करना बंद करो’ और युद्ध नहीं शांति चाहिए’ आदि नारे लगा रहे थे।

             भाकपा (माले) महासचिव कामरेड दीपंकर ने कहा कि फिलिस्तीन पर विगत 7 अक्टूबर से जारी इजरायली हमला युद्ध नहीं जनसंहार है। इसे हर हाल में रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब यूएनओ में इस युद्ध को रोकने का प्रस्ताव आया तो दुनिया के अधिकांश देश इस प्रस्ताव के समर्थन में खड़े हुए, लेकिन शर्मनाक यह रहा कि दुनिया भर को शांति व अहिसा का संदेश देनेवाले भारत की मोदी सरकार हमला जारी रखने के पक्ष में खडे़ अमरीका-इजरायल व चंद यूरोपीय देशों के साथ रही।

      उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन में अबतक 10 हजार से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है जिनमें अधिकांश बच्चे हैं, उनमें भी एक साल से कम उम्र के बच्चो की संख्या ही अधिक है। वहां खाद्य व दवा की आपूर्ति भी रोक दी गयी है तथा अस्पतालों, रिहायशी मकानों व पूजाघरों को भी बमबारी का निशाना बनाया जा रहा है।

           उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने न केवल इस्रायल पक्षी विदेश नीति अपना ली है बल्कि संघ-भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर भारत में मुस्लिम समुदाय पर गन्दी राजनीति प्रेरित हमला शुरू कर दिया है। लोकतंत्र का गला घोंटते हुए देश में इजरायली हमले के विरोध में हो रहे नागरिक प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गयी है और पुलिस द्वारा दमन किया जा रहा है।

                कामरेड दीपंकर ने कहा कि इजराइली हमले को रोक कर अमन कायम करने व फिलिस्तीन के लिए इंसाफ की मांग की आवाज दुनिया भर में उठ रही है। यूरोप व अमेरिका के बड़े-बड़े शहरों में विशाल नागरिक प्रदर्शन हो रहे हैं और यहां तक कि यहूदियां ने भी ’हमारे नाम पर युद्ध नहीं’ के नारे के साथ विरोध में विशाल प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने तमाम अमन व इंसाफ़पसन्द नागरिकों से फिलिस्तीन पर इजरायली हमले व निहत्थे नागरिकों व मासूम बच्चों के कत्लेआम के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की।

    बापू सभागार के बाहर बने शहीद वेदी के पास भाकपा (माले) विधायक दल नेता व खेग्रामस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड महबूब आलम द्वारा संगठन का झंडा फहराने तथा भारतीय क्रांति के तमाम अमर शहीदों व दिवंगत नेताओं-का. चारु मजूमदार, का.जौहर, विनोद मिश्र, रामनरेश राम, मास्टर जगदीश, बूटन मुशहर, गम्भीरा साह, राजाराम आदि को श्रद्धाजंलि व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि के साथ सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की शुरुआत हुई।

          सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए का .दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र, विविधता, गंगा-जमुनी तहजीब पर बड़ा खतरा मंड़रा रहा है। उम्मीद है कि यह सम्मेलन इस खतरे को दूर करने की राजनीतिक जरूरत को भी पूरा करेगा।

         उन्होंने कहा कि मोदी राज में देश भारी आर्थिक संकट में चला गया है। हालिया भूख सूचकांक में 125 देशों की सूची में वह 111 वें नम्बर पर है। अधिकांश बच्चे कुपोषित हैं और महिलाएं खून की कमी का शिकार। लेकिन मोदी सरकार व उनके मंत्री इसे झुठलाने व भारत को विश्वगुरु बनाने का दिवास्वप्न दिखा रहे हैं।उन्होंने कहा कि अतीत में 2004 में भाजपा की वाजपेयी सरकार ने भी शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था। उस दौर में ही किसानों की आत्महत्याओं का सिलसिला शुरू हुआ और वाजपेयी सरकार को जाना पड़ा। 

              उन्होंने कहा कि उसके बाद आई मनमोहन सिंह सरकार ने मनरेगा, वनाधिकार, खाद्य सुरक्षा व अन्य योजनाएं शुरू की लेकिन मोदी सरकार ने आते ही इन योजनाओं और अधिकारों को खत्म करना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने हमें संविधान के साथ-साथ शिक्षित होने, संगठित होने और संघर्ष करने की सीख दी। इस शिक्षा को आत्मसात करके हम न केवल अपने सारे अधिकार हासिल करेंगे बल्कि उस संविधान को भी बचा पाएंगे जिसे संघ-भाजपा मनुस्मृति लादकर खत्म कर देना चाहते हैं।

              उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसान आंदोलन और एनआरसी विरोधी आंदोलन को बदनाम करने के लिए इसे विदेशी वित्त पोषित बता रही है और पत्रकारों व निष्पक्ष सोशल मीडिया पर साजिशाना हमले कर रही है। वह दंगा-फसाद फैलाकर आगामी चुनाव जीतना चाहती है। हमें सावधान रहना होगा और राम मंदिर के नाम पर उसकी चुनावी साज़िश को धूल चटाना होगा।

उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए अर्थशास्त्री विद्यार्थी विकास ने देश की खस्ताहाल होती जा रही आर्थिक-सामाजिक व शैक्षणिक अवस्था का विस्तृत ब्यौरा दिया।

       इस सत्र को ऐपवा महासचिव मीना तिवारी, किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह, माले विधायक दल नेता महबूब आलम, आशा कर्मियों की राष्ट्रीय नेता शशि यादव, रसोइया संघ की नेता सरोज चौबे, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक सत्यदेव राम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज मंजिल और राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा के साथ ही बिहार प्रदेश खेतिहर मजदूर यूनियन के नेता भोला प्रसाद दिवाकर ने भी संबोधित किया।सिकटा से भाकपा (माले) के विधायक व खेग्रामस के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने उद्घाटन सत्र का संचालन किया।

                अपराह्न 4 बजे से प्रतिनिधि सत्र की शुरुआत हुई जो देर रात तक संगठन के नए पदाधिकारियों के चुनाव के साथ समाप्त होगा।


आलोक कुमार






 

विकर जनरल फादर फिनटन ने कहा ईश्वर हम सभी को प्रेम, एकता और त्याग का संदेश देते है

चुहड़ी पल्ली में ईसाई समुदाय के द्वारा पवित्र यूखरिस्तिय यात्रा निकाली गई

येसु ख्रीस्त राजा तेरा राज्य आवें के नारा गूंजता रहा

चुहड़ी। बेतिया धर्मप्रांत में चुहड़ी पल्ली है। आज यहां पर येसु ख्रीस्त राजा तेरा राज्य आवें के नारा गूंजता रहा।चुहड़ी पल्ली में ईसाई समुदाय के द्वारा पवित्र यूखरिस्तिय यात्रा निकाली गई।               

       यूखरिस्तिय यात्रा को बेतिया धर्मप्रांत के विकार जनरल फादर फिनटन और फादर सुरेंद्र ने संबोधित किया। अपने संबोधन में विकर जनरल फादर फिनटन ने कहा ईश्वर हम सभी को प्रेम, एकता और त्याग का संदेश देते है। हम सभी को ईश्वर के वचनों को अपने जीवन मे अपनाना चाहिये और सदैव एक दूसरे की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए।

         वही फादर सुरेंद्र ने कहा ईश्वर का साम्राज्य सभी के लिए खुला है, इसलिए ईश्वर द्वारा प्राप्त उपकारों और वरदानों के लिए हम मानव को कृतज्ञ रखना चाहिए और एक दूसरे मानव को अपने समान प्यार करना चाहिए।        

          यूखरिस्तिय यात्रा प्रतिवर्ष की भांति चुहड़ी गिरजाघर से निकलकर क्रिश्चियन क्वार्टर के विभिन्न गलियों से गुजरते हुए संत आग्नेस स्कूल में बनाई गई बेदी और क्रिश्चयन क्वार्टर में स्थित मां मरियम के ग्रोटो में बनाई गई बेदी पर पहुँची, जहां पर पुरोहितों ने पवित्र सक्रामेंत के साथ प्रार्थना की। इसके बाद यात्रा कब्रिस्तान के रास्ते से होकर मुख्य सड़क पर आकर माउंट कार्मेल स्कूल के पास जाकर पुनः वापस मुख्य मार्ग से होते हुए संत आग्नेस गर्ल्स स्कूल में आया जहां उपदेश और आशीष हुई।वहाँ से फिर मुख्य सड़क होकर ग्रामीण बैंक वाले रास्ते से होते हुए ग्रोटो में आया जहाँ आशीष हुई। फिर वहाँ से मुख्य मार्ग से होते हुए दीपक रिचर्ड के घर के बगल से होते हुए गली से निकल कर पुनः बैंक वाले रास्ते मे आकर मुख्य मार्ग में आकर चर्च में जाकर आशीष हुआ।

       ईसाई मोहल्ले के विभिन्न मार्गों, गलियों का भ्रमण करते हुए वापस गिरजाघर में पहुंची और पुरोहितों और श्रद्धालुओं के द्वारा प्रार्थना किया गया।छोटी छोटी फ्लावर गर्ल और युवा बालिकाओं ने गार्ड ऑफ ऑनर देती हुई सक्रार्मेंट के  सम्मान में भक्ति से फूल बिखेरीं। यात्रा में छोटी बच्चियां थी जो उजले ड्रेस में परियाँ दिख रही थी जो फूल छींट रही थी, उनके नाम है.एंजेल सुशील , सृजा संतोष, अन्नू अर्पिता, पीहू नोएल, रूथ रॉनी , इशिका,अलीशा, आलिया, पारुल, प्रिशा , तनीषा , जैकलीन , तेरेसा, अनामिका , रिधि ,निधि आदि।

         संगीत मंडली भक्तिमय संगीत से येसु की जयकारे लगाये।  यूखरिस्तिय यात्रा के अवसर पर गिरजाघर, ग्रोटो, ईसाई मोहल्ला केले के पेड़, रंग बिरंगे झंडी, फूलों से सजाएं गए। यात्रा में चुहड़ी पल्ली के अलावा बेतिया, दुसैया, चखनी, चनपटिया, रामनगर, सिरिसिया बगहा, सिवान, छपरा, गोपालगंज, नरकटियागंज से पुरोहितगण, धर्मबहनें, ईसाई श्रद्धालु बड़े, बुजुर्ग, युवा, बच्चे, सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए। पल्ली पुरोहित फादर हरमन ने यात्रा में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित किये। चुहड़ी से संवाद प्रेषक मेरी आडलिन और संजय लुइस है।


आलोक कुमार

किसानों के कल्याण एवं उत्थान के लिए संचालित की जा रही है विभिन्न प्रकार की योजनाएं



गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली एवं बिचौलियों की सक्रियता पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : जिलाधिकारी

किसानों के कल्याण एवं उत्थान के लिए संचालित की जा रही है विभिन्न प्रकार की योजनाएं

रामनगर प्रखंड के खटौरी पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रामनगर । जिला प्रशासन द्वारा आज रामनगर प्रखंड के खटौरी पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग/कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई। 

                  जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम में सिर्फ योजनाओं की जानकारी ही नहीं दी जा रही है बल्कि इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों के और बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया भी ली जा रही है। आपके सुझावों एवं प्रतिक्रियाओं पर निश्चित रूप से अमल कराया जायेगा।

               उन्होंने कहा कि लोगों के विकास एवं कल्याण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसका लाभ लेकर आम जनमानस आगे बढ़ रहे हैं। किसानों की बेहतरी के लिए भी कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। गन्ना किसानों से मिले फीडबैक को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली एवं बिचौलियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

                   उप विकास आयुक्त ने बताया कि जानकारी में ही लाभ छिपा हुआ है। आज आप जो जानकारी सुन रहे हैं या आपको पम्पलेट मिला है, भले ही आज इसकी आवश्यकता ना हो, लेकिन भविष्य में इसकी आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है। इसलिए इन कागजातों को संभाल कर रखे और ध्यान पूर्वक दी रही जानकारी को सुनें। इन योजनाओ के बारे में सुनकर ना केवल आप बिचौलियों से बच सकेंगे बल्कि अपना भविष्य भी संवार सकेंगे।

                अपर समाहर्ता (राजस्व) ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा राजस्व कागजातों के डिज़ीटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसी दिशा में जमाबंदी से अपना आधार लिंक कराने का अनुरोध किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की सूचना एस एम एस से मिल सके।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह द्वारा ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।

                 बगहा-01 प्रखंड के चखनी रजवटिया पंचायत में आयोजित जन संवाद में श्री संकेत कुमार शुक्ल द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत मिलने वाली राशि में वृद्धि के लिए, गन्ना किसानों को सुलभता से चालान मिले, इसे सुनिश्चित करने एवं केसीसी ऋण सभी अर्हक व्यक्ति को मिले इसे सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया। वहीं श्रीमती स्मिता चौरसिया, माननीया मुखिया खतौडी पंचायत के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिलाधिकारी सहित पूरे जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया गया। इसी क्रम में श्री विजय कुमार महतो, माननीय मुखिया के द्वारा पहाड़ी नदी के कटाव से थरुहट क्षेत्र के गांवों को बचाने तथा थरुहट की योजनाओं के चयन में मुखियागण को भी सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया। 

          इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह सहित सभी जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


आलोक कुमार

शनिवार, 4 नवंबर 2023

इन टीमों के बीच 4 से 6 नवंबर तक आपसी द्वंद

बिशप माइकल मिंज स्मारक इंटर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता शुरू

गुमला.आज शनिवार है.गुमला धर्मप्रांत के संत पैट्रिक स्कूल के द्वारा बिशप माइकल मिंज स्मारक इंटर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता शुरू की गयी.इस प्रतियोगिता की शुरूआत गुमला धर्मप्रांत के प्रशासक फादर लिनुस पिंगल एक्का  ने दीप प्रज्वलन कर किया.इसमें गुमला धर्मप्रांत के अल्पसंख्यक 12 स्कूल के लड़कों की टीम और 13 लड़कियों की टीमों के साथ एसएस स्कूल ब्यॉज की टीम भी भाग ले रही है.इन टीमों के बीच 4 से 6 नवंबर तक आपसी द्वंद चलेगा.

        गुमला धर्मप्रांत के प्रशासक फादर लिनुस पिंगल एक्का ने कहा कि गुमला धर्मप्रांत की स्थापना 28 मई, 1993 को पोप जॉन पॉल द्वितीय के द्वारा रांची के महाधर्मप्रांत से अलग कर दिया.रांची महाधर्मप्रांत से अलग होने के बाद गुमला धर्मप्रांत के प्रथम बिशप माइकल मिंज को बनाया गया.उन्होंने धर्मप्रांत को शिखर पर पहुंचाने की कोशिश की है. इसके बाद गुमला धर्मप्रांत के द्वितीय बिशप पौल अलोसियुस लकड़ा बने.महामारी कोरोना के शिकार 2021 में हो गये.तब से गुमला धर्मप्रांत के प्रशासक फादर लिनुस पिंगल एक्का हैं.इस धर्मप्रांत की कैथोलिक आबादी में अनुसूचित जनजातियाँ शामिल हैं, जिनमें मुख्य रूप से खरिया, मुंडा, ओराँव और बड़ाइक शामिल हैं.

               बिशप माइकल मिंज स्मारक अंतर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने दाहिना हाथ सामने करके और बाये हाथ में झंडा पकड़कर शपथ ग्रहण किये. हम प्रतिज्ञा करते है कि  बिशप माइकल मिंज स्मारक फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के सभी नियम और अनुशासन का ईमानदारी से पालन करेंगे.








बिशप माइकल मिंज स्मारक अंतर स्कूल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों ने दाहिना हाथ सामने करके और बाये हाथ में झंडा पकड़कर शपथ ग्रहण किये. हम प्रतिज्ञा करते है कि  बिशप माइकल मिंज स्मारक फुटबॉल मैच प्रतियोगिता के सभी नियम और अनुशासन का ईमानदारी से पालन करेंगे... 


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post