पटना। कैरिटास इंडिया सामाजिक सरोकार और मानव विकास के लिए कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) का आधिकारिक राष्ट्रीय संगठन है। इसका अध्यक्ष पटना के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लुपुरा है।कैरिटास इंडिया के द्वारा बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी को सहयोग किया जाता है। इस सहयोग से नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड में फादर दिनेश कुमार और जौन डी‘क्रूज के नेतृत्व में शानदार कार्य किया जा रहा है।
आलोक कुमार हूं। ग्रामीण प्रबंधन एवं कल्याण प्रशासन में डिप्लोमाधारी हूं। कई दशकों से पत्रकारिता में जुड़ा हूं। मैं समाज के किनारे रह गये लोगों के बारे में लिखता और पढ़ता हूं। इसमें आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। https://adsense.google.com/adsense/u/0/pub-4394035046473735/myads/sites/preview?url=chingariprimenews.blogspot.com chingariprimenews.com
शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023
2024 में प्रभावशाली समुदाय आधारित लाइटनिंग रेजिलिएंस कार्यक्रम चलाना
गुरुवार, 7 दिसंबर 2023
सद्कर्म करने वाले बुराई करने वालो की परवाह नहीं करते
सद्कर्म करने वाले बुराई करने वालो की परवाह नहीं करते
बता दें कि ईसाई कब्रिस्तान (स्थानीय नाम सब्जीबाग कब्रिस्तान) की वर्तमान स्थिति एवं उसके उपयोग के संबंध में अनुमण्डल पदाधिकारी, पटना सदर द्वारा पत्रांक 1182/गो०, दिनांक 10.06.2022 से स्थलीय जाँच प्रतिवेदन एवं पटना सिटी स्थित ईसाई कब्रिस्तान गोरहट्टा की वर्तमान स्थिति एवं उसके उपयोग के संबंध में अनुमण्डल पदाधिकारी, पटना सिटी द्वारा पत्रांक 2132/10, दिनांक 31.12.2022 से स्थलीय जाँच प्रतिवेदन भेजा गया था.
इसके आलोक में पटना जिले के जिलाधिकारी डॉ०चन्द्रशेखर सिंह ने वर्तमान में ईसाई मृतकों के शवों के लिए किये जा रहे उपयोग पर जिला प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं होने का पत्रांक 13407/ गो० पटना, दिनांक-3/10/23 के माध्यम से कार्यालय आदेश जारी किया है.
यह अतिशयोक्ति नहीं है कि पटना महाधर्मप्रांत में कुर्जी पल्ली में सेसिल साह,राजन क्लेमेंट साह और एस. के. लॉरेन्स रहते है,जो असंभव कार्य को संभव करने में सफल हो पाएंगे है.
इस तरह का कार्य अंजाम देने से कुछ लोगों को पेट में दर्द होने लगा है.ऐसे लोग अपच के शिकार होने से यहां-वहां उल्टी करने लगते है.हाथी चले बाजार कुत्ते भोके हजार, इसका मतलब होता है? सद्कर्म करने वाले बुराई करने वालो की परवाह नहीं करते.ये निरन्तर अपने पथ पर अग्रसर होते रहते है.
आलोक कुमार
अमित के रक्तदान से बची पीड़िता की जान
* रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद करें:सुमन सौरभ
* अमित के रक्तदान से बची पीड़िता की जान
जमुई।खुदगर्ज इस दुनिया में इंसान की यह पहचान है… जो पराई आग में जल जाये वही तो इंसान है। अपने लिये जिये तो क्या जिये… तू जी, ऐ दिल, ज़माने के लिये। इस लाइन को आत्मसात करते हुए राज्य स्तर पर रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रही प्रबोध जन सेवा संस्थान की इकाई मानव रक्षक रक्तदाता परिवार, जमुई से जुड़े सैकड़ों युवा लगतार जिले में रक्त जरुरतमंद की जिंदगी बचाने को आगे आ रहे है। जानकारी के लिए बता दूँ विगत बुधवार को रात्रि में संस्थान से जुड़े रक्तवीरों को जानकारी मिली की एक पीड़िता को एबी पोजेटिव रक्त की बहुत ज्यादा जरुरत है। वहीं जिले के रक्तअधिकोष में सम्बंधित रक्त समूह उपलब्ध नहीं रहने के कारण परिजन काफी परेशान है। केस की गंभीरता को देखते हुए संस्थान से जुड़े मसौढ़ी निवासी कामदेव साव के द्वितीय सुपुत्र अमित कुमार ने संबंधित रक्त समूह का रक्तदान कर इंसानियत के हित में कार्य किया है।संस्थान के जिला सचिव विनोद कुमार ने बताया की रक्तदाता अमित कुमार का यह नौवां रक्तदान है वहीं जमुई के ही एक और केस में पटना के एक निजी अस्पताल में मदद की गई है।
संस्थान सचिव व सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने कहा की समाज के हर व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। बदलते समय के अनुसार मानव रक्त को समाज की बड़ी जरूरत है हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
आलोक कुमार
बुधवार, 6 दिसंबर 2023
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की गुरुवार 7 दिसंबर, 2023 में दिल्ली में रैली
नई दिल्ली. राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड कमांडर अशोक राउत है.ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि समिति अपनी मांगों के समर्थन में रामलीला मैदान में रैली करने जा रही है.
ReplyForward |
मंगलवार, 5 दिसंबर 2023
योग्य अल्पसंख्यकों में ऋण ससमय वितरित
बेतिया.योग्य अल्पसंख्यकों में ऋण ससमय वितरित कराने के निमित्त आवेदकों का स्थल जांच 15 जून तक करने का निर्देश.18-21 जून को निर्धारित है साक्षात्कार की तिथि. मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए योग्य अल्पसंख्यकों में ऋण की राशि ससमय वितरित करने के निमित्त मुख्य सचिव, बिहार द्वारा उक्त योजना अंतर्गत 15 जून तक आवेदकों का स्थल जांच कराने तथा दिनांक-30.06.2022 तक साक्षात्कार का कार्य पूर्ण करते हुए चयन सूची बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम, पटना को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है.
इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी. उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्य सचिव, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप सभी कार्यों को ससमय निष्पादन हो जाना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि जांच दल द्वारा 15 जून तक सभी आवेदकों के स्थल जांच का कार्य पूर्ण किया जाए. जांच दल अपने-अपने आवंटित क्षेत्रान्तर्गत सभी आवेदकों का स्थल जांच करते हुए स्थल जांच की पावती रसीद की प्रति आवेदक को प्राप्त करते हुए तथा प्रखंडवार समेकित जांच प्रतिवेदन तथा जांच स्थल की पावती रसीद की कार्यालय प्रति दिनांक-12.06.2022 तक अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही स्थल निरीक्षण के दौरान साक्षात्कार की निर्धारित तिथि की सूचना संबंधित आवेदकों को देना सुनिश्चित करेंगे.
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रत्येक दिन संध्या में गठित जांच दल एवं पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के साथ कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा दैनिक प्रतिवेदन कार्यकारी विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, श्री बैद्यनाथ प्रसाद द्वारा बताया गया कि निर्देशानुसार साक्षात्कार के लिए अध्यक्ष, जिला स्तरीय चयन समिति, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना-सह-उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, समाहरणालय, पश्चिम चंपारण, बेतिया में दिनांक-18.06.2022 को बैरिया, चनपटिया, लौरिया, नौतन, नरकटियागंज के कुल-219 आवेदक भाग लेंगे. इसी तरह दिनांक-19.06.2022 को गौनाहा, रामनगर, सिकटा, मैनाटांड़, बगहा-01, बगहा-02, योगापट्टी प्रखंड के कुल-205 आवेदक भाग लेंगे.दिनांक-20.06.2022 को बेतिया, मझौलिया, भितहां, पिपरासी प्रखंड के कुल-218 आवेदक भाग लेंगे तथा दिनांक-21.06.2022 को सभी प्रखंडों के छूटे हुए आवेदक भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि उपर्युक्त तिथि को 10.30 बजे पूर्वाह्न से आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में आवेदक को आवेदन में संलग्न किए गए सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, बैंक पासबुक के साथ स्वयं भाग लिया जाना अनिवार्य है.
उन्होंने बताया कि पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31.03.2022 तक कुल-642 आवेदन प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि आवेदकों का स्थल जांच के लिए प्रखंडवार, पंचायतवार जांच दल का गठन कर दिया गया है.स्थल जांच कार्य में अपेक्षित सहयोग करने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, बेतिया के प्रमंडलीय प्रभारी, अल्पसंख्यक वित्त निगम, श्री रफी अहमद (मो0 9431002659) की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में 02 काउंटर की व्यवस्था की गयी है तथा पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
आलोक कुमार
दिवंगत मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण
* बिहार के आनंद कुमार,कपिल देव प्रसाद और सुभद्रा देवी को पद्मश्री
बता दें कि 2023 में 106 पद्म पुरस्कारों को प्रदान करने की मंजूरी दी गई है. सूची में 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्मश्री शामिल हैं.19 पुरस्कार विजेता महिलाएं हैं. समाजवादी पार्टी संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम दिवंगत मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से नवाजा गया है. सुधा मूर्ति, कुमार मंगलम बिड़ला पद्म भूषण के नौ पुरस्कार पाने वालों में शामिल हैं. रतन चंद्राकर को अंडमान के जारवा ट्राइब्स में मिजल्स के लिए बेहतर काम के लिए सम्मान दिया गया है. हीरा बाई लोबी को गुजरात में सिद्धि ट्राइब्स के बीच बच्चों के शिक्षा पर काम करने के लिए पद्मश्री से नवाजा गया है.
बालकृष्ण दोसी और पश्चिम बंगाल के पूर्व डॉ. दिलीप महलानाबीस को भी पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से नवाजा गया है. डॉ. दिलीप महलानाबीस को ओआरएस की खोज के लिए ये सम्मान दिया गया है. इनके अलावा संगीतकार जाकिर हुसैन, एसएम कृष्णा, श्रीनिवास वरधान को भी पद्म विभूषण से नवाजा गया.
बिहार के आनंद कुमार,कपिल देव प्रसाद और सुभद्रा देवी को पद्मश्री.गणितज्ञ आनंद कुमार कोचिंग संस्थान सुपर 30 के सूत्रधार रहे हैं. आनंद कुमार के ऊपर सिनेमा भी बनायी गयी है. गरीब बच्चों को पढ़ा कर आइआइटी तक पहुंचाने वाले आनंद कुमार देश दुनिया के जाने माने नाम हैं. पद्मश्री की घोषणा के बाद आनंद कुमार ने ट्वीट कर कहा कि भारत-सरकार ने मुझे पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की. इसके लिए विशेष आभार. मुझे इस सम्मान के लायक समझा गया. साथ ही साथ उन तमाम लोगों का सहृदय धन्यवाद दिया, जिन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी साथ नहीं छोड़ा.राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं के संपादक रह चुके हैं.पटना के यारपुर में रहने के बाद दशकों से जक्कनपुर में रह रहे हैं.50 वर्षीय आनंद कुमार से साक्षात्कार लेने एक अंग्रेज पत्रकार के साथ आलोक कुमार भी गये थे.
बता दें कि आनंद कुमार गणित के मेधावी छात्र थे, लेकिन परिवार की आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह अवसर होने के बाद भी विदेश में पढ़ने नहीं जा सके. इसके बाद उन्होने एक कोचिंग सेंटर 'सुपर 30' खोला और गरीब बच्चों को IIT-JEE की तैयारी करवाने लगे. इस कोचिंग सेंटर में हर साल ऐसे 30 बच्चे जो गरीब घर के हो और पढ़ने में मेधावी हो उनका चयन किया जाता है, देश के कोने-कोने से बच्चे यहां पढ़ने आते हैं.
नालंदा जिला के बिहारशरीफ प्रखंड के बसवन बिगहा के बुनकरों की पहचान देश-दुनिया में है. यहां के बने बाबन बुटी साड़ी, चादर और पर्दे की मांग देश-दुनिया में है. बुनकर कपिलदेव प्रसाद ने इसमें चार चांद लगाया है. उन्हें इस कला के इस वर्ष के पद्मश्री देने की घोषणा केंद्र सरकार ने की है.बता दें कि कपिलदेव को बुनकरी की विशेष बावन बूटी कला में प्रवीणता प्राप्त है. कपिलदेव 15 वर्ष की उम्र से बुनकरी का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बावन बूटी कला में 50 वर्षों का अनुभव है. कपिल देव को भारत सरकार, कपड़ा मंत्रालय की ओर से पहले भी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना जा चुका है. वह बुनकरी का कार्य करते भी हैं और अन्य कामगारों का इसकी बारीकियों और तकनीकियों का प्रशिक्षण भी देते हैं.
देश के सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री की से एक गुमनाम शख्सियत कपिल देव प्रसाद को भी सम्मानित किया गया है.जो कल तक गुमनामी का शिकार थे। आज उनके बारे में पूरी दुनिया जानाना चाहती है. 70 वर्षीय कपिल देव प्रसाद को टेक्सटाइल के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान मिला है. आपको बता दें कि करीब 6 दशकों से कपिल देव प्रसाद बुनकरी से जुड़े हुए हैं.इस काम की शुरुआत उनके दादा शनिचर तांती ने की थी. इसके बाद उनके पिता हरि तांती ने इस काम को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी उठाई. कपिलदेव प्रसाद का जन्म 1954 में हुआ था, उन्होंने 15 साल की उम्र में ही बुनकरी को अपना रोज़गार बना लिया था. मौजूदा वक्त में कपिल देव प्रसाद के बेटा सूर्यदेव इस काम में उनकी मदद करते हैं.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के मधुबनी की श्रीमती सुभद्रा देवी जी को कला के क्षेत्र में, नालंदा के श्री कपिल देव प्रसाद जी को कला के क्षेत्र में तथा पटना के श्री आनंद कुमार जी को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्म श्री सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी बिहार के नालंदा से बावन बूटी हस्तकला के प्रसिद्ध बुनकर श्री कपिलदेव प्रसाद जी, मधुबनी से पेपर मेश कला में सिद्धहस्त कलाकार सुभद्रा देवी जी एवं पटना से मशहूर शिक्षक आनंद कुमार जी को पद्म श्री सम्मान मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने पद्म पुरस्कारों से देशभर के चयनित महानुभावों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.बिहार से कला के क्षेत्र में कार्यो में श्रीमती सुभद्रा देवी जी और साहित्य वं शिक्षा के क्षेत्र से श्री आनंद कुमार जी, कला के क्षेत्र से श्री कपिल देव प्रसाद जी को पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई.
पद्म विभूषण (6)
मुलायम सिंह यादव (मरणोपरांत), बालकृष्ण दोशी (मरणोपरांत), जाकिर हुसैन, एसएम कृष्णा और दिलीप महालनाबिस (मरणोपरांत).
पद्म भूषण (9)
एसएल भैरप्पा, कुमार मंगलम बिड़ला, दीपक धर, वाणी जयराम, स्वामी चिन्ना जीयर, सुमन कल्याणपुर, कपिल कपूर, सुधा मूर्ति और कमलेश डी पटेल.
पद्म श्री (91)
सुकमा आचार्य, जोधैयाबाई बैगा, प्रेमजीत बारिया, उषा बर्ले, मुनीश्वर चंदावर, हेमंत चौहान, भानुभाई चित्रा, हेमोप्रोवा चुटिया, नरेंद्र चंद्र देबबर्मा (मरणोपरांत), सुभद्रा देवी, खादर वल्ली डुडेकुला, हेम चंद्र गोस्वामी, प्रतिकाना गोस्वामी, राधा चरण गुप्ता, मोदादुगु विजय गुप्ता, अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन (जोड़ी), दिलशाद हुसैन, भीखू रामजी इदाते, सी आई इस्साक, रतन सिंह जग्गी, बिक्रम बहादुर जमातिया, रामकुइवांगबे जेने, राकेश राधेश्याम झुनझुनवाला (मरणोपरांत), रतन चंद्र कर, महीपत कवि, एम एम कीरावनी, आरेज़ खंबाटा (मरणोपरांत), परशुराम कोमाजी खुने, गणेश नागप्पा कृष्णराजनगर, मगुनी चरण कुंअर, आनंद कुमार, अरविंद कुमार, डोमर सिंह कुंवर, राइजिंगबोर कुर्कलंग, हीराबाई लोबी, मूलचंद लोढ़ा, रानी मचैया, अजय कुमार मंडावी, प्रभाकर भानुदास मांडे, गजानन जगन्नाथ माने, अंतर्यामी मिश्रा, नादोजा पिंडीपापनहल्ली मुनिवेंकटप्पा, प्रो. (डॉ.) महेंद्र पाल, उमा शंकर पाण्डेय, रमेश परमार और शांति परमार (जोड़ी), नलिनी पार्थसारथी, हनुमंत राव पसुपुलेटी, रमेश पतंगे,कृष्णा पटेल, के कल्याणसुंदरम पिल्लई,वी पी अप्पुकुट्टन पोडुवल, कपिल देव प्रसाद, एस आर डी प्रसाद, शाह रशीद अहमद कादरी, सी वी राजू, बख्शी राम, चेरुवायल के रमन, सुजाता रामदोराई, अब्बारेड्डी नागेश्वर राव, परेशभाई राठवा, बी रामकृष्णा रेड्डी, मंगला कांति राय, के सी रनरेमसंगी, वडिवेल गोपाल और मासी सदइयां (जोड़ी), मनोरंजन साहू, पयतत साहू, ऋत्विक सान्याल, कोटा सच्चिदानंद शास्त्री, शंकुरत्री चंद्र शेखर, के शनाथोइबा शर्मा, नेकराम शर्मा, गुरचरण सिंह, लक्ष्मण सिंह, मोहन सिंह, थौनाओजम चौबा सिंह, प्रकाश चंद्र सूद, निहुनुओ सोरही, डॉ. जनम सिंह सोय, कुशोक थिकसे नवांग चंबा स्टेनज़िन, एस सुब्बारमन, मोआ सुबोंग, पालम कल्याण सुंदरम, रवीना रवि टंडन, विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,धनीराम टोटो, तुला राम उप्रेती, गोपालसामी वेलुचामी, ईश्वर चंद वर्मा, कूमी नरीमन वाडिया, कर्म वांग्चु (मरणोपरांत) और गुलाम मुहम्मद जाज.
आलोक कुमार
एकता, एकजुटता और प्रगति का जश्न
इंडिया सोशल फोरम 2023 के मंच से संकल्प’
एकता, एकजुटता और प्रगति का जश्न
निरंतर सहयोग की जरूरत को स्वीकार करते हुए, हम सभी सामाजिक आंदोलनों, हाशिए पर पड़ी पहचानों और क्षेत्रों से एकजुट होने, प्रयासों में तालमेल बिठाने और पूरे भारत में क्रॉस-सेक्टोरल एकजुटता बढ़ाने का आह्वान करते हैं. संवैधानिक मूल्यों में निहित एकता और सहयोग की भावना को अपनाते हुए, जो सभी के लिए न्याय, शांति, गरिमा और समानता के साथ जीवन के अधिकार को रेखांकित करते हैं, हम सभी भारतीय नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) और आंदोलनों को, काठमांडू, नेपाल में 15 से 19 फरवरी, 2024 तक आयोजित होने वाले आगामी विश्व सामाजिक मंच में सक्रिय भागीदारी के लिए निमंत्रित करते हैं । यह महत्वपूर्ण आयोजन दक्षिण एशियाई और वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने, भौगोलिक सीमाओं के परे जाने और सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा.
इतिहास की इस घड़ी के महत्व को स्वीकार करते हुए, आईएसएफ ने विश्व सामाजिक मंच की नैतिकता और भावनाओं को मूर्त रूप देते हुए एक असाधारण मंच के रूप में कार्य किया. इसने ऐसे समय में एक दुर्लभ अवसर प्रदान किया जब विविध समूहों और आंदोलनों को इकट्ठा करना और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है. आइए हम इस क्षण का जश्न मनाएं, यहां बनी मित्रताओं को संजोएं और अपने चल रहे प्रयासों में इस एकता, एकजुटता और साझा उद्देश्य को बनाए रखने का संकल्प लें.अटूट संकल्प के साथ, हम सभी के लिए न्याय, समानता और सम्मान की ओर अपनी सामूहिक यात्रा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं.
आलोक कुमार
The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on
How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post
-
* पटना जेसुइट सोसाइटी में प्रवेश करने के अवसर पर समारोह बेतिया. फादर गैब्रियल माइकल ने गोल्डन जुबली बनाया.पश्चिमी चंपारण के बेस्ट स्कूलों म...
-
बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोवियस ने धर्मप्रांत के फादरों का स्थानांतरण किया है.स्थानांतरित फादरों से कहा गया ...
-
कौवाकोल.नवादा जिले के प्रखंड कौवाकोल के आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोखोदेवरा में बाल संसद का गठन किया गया है.यहां बिहार वाटर डेवलपमेंट स...





.png)

