सोमवार, 22 अप्रैल 2024

राजइजिंग पाइप से लेकर अन्य सभी सामग्री पर्याप्त

 गया। वर्तमान समय मे गया जिला गर्म हवा के साथ 40℃ से ऊपर के तापमान से गुजर रहा है। इस मौसम में संभावित होने वाले पेयजल समस्या को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम 1 माह पहले से ही चीमक के अभियंताओं के माध्यम से सभी प्रखंड में खराब या बंद पड़े चापाकलों को बनवाने /मरामती के लिये मरामती दल को रवाना किया गया था, जो काफी सफल एव कारागार सभीत हुई रहा है। आज के तिथि में 2383 खराब या बंद पड़े चापाकलों को चालू करवाया गया है। राजइजिंग पाइप से लेकर अन्य सभी सामग्री पर्याप्त है। 

      सभी प्रखण्डों के ग्रामीण इलाके में स्थापित किए गए सरकारी चापाकल के रख-रखाव एवं मरम्मती के लिए 24 चापाकल मरम्मति दल जिसमें प्लंबर, टेक्नीशियन व अन्य कर्मी लगाकर लगातार मरमत करवाया जा रहा है। जो भी पार्ट पुर्जा या राइजिंग पाइप जोड़ना इत्यादि सभी लगाकर चालू करवाया जा रहा है। 

         पीएचईडी  की ओर से बताया गया कि अगर कहीं (ग्रामीण क्षेत्रों में) चापाकल खराब बंद   है, उनकी जानकरी टॉल फ्री नम्बर - 1800-123-1121 पर दी जा सकती है, ताकि गर्मी के दिनों में जितने भी चापाकल है, वे सुचारू रूप से काम करें। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जहां आप सीधे कॉल करके खराब चापाकल की सूचना दे सकते हैं। गया डिवीजन क्षेत्र के लिए 0631 2220611 एव शेरघाटी डिवीजन के लिए 9304824242 नंबर जारी किया गया है।

         जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी टोले, प्रखंड, ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े ,इसके लिए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी हर संभव कदम उठाएंगे’। पीएचडी को निर्देश दिया गया है कि सही ढंग से चापाकल का मरम्मति हो तथा जहां पर मरम्मत हो वहां के आम लोगों को जानकारी जरूर रहे। कहीं भी शिकायत न मिले।  

    उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सरकारी संस्थान विद्यालय में जितने भी चापाकल है, वे चालू रहें, जो चापाकल ठीक नहीं हो सकता है, जिसका कोई उपचार नहीं है, उसे हटाकर उसके स्थान पर नए चापाकल रखें, उन्होंने नल-जल योजना को क्रियाशील रखने को कहा।उन्होंने कहा कि पी.एच.ई.डी के सभी पदाधिकारी, अभियंता एवं कनीय अभियंता इस कार्य की देखरेख व अनुश्रवण करेंगे।उन्होंने बताया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है, हेल्प लाइन नम्बर पर जैसे ही से ही कॉल आएगी, तो कनीय अभियंता एवं अन्य अभियंता, पदाधिकारी एवं टेक्नीशियन और कर्मी इसी चलंत मरम्मती दल के साथ जाएंगे और वहीं पर उसका समाधान करेंगे, इससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा।

     डीएम ने जिले के सभी ग्रामीणों से अपील किया है कि आपके क्षेत्र में यदि सरकारी चापाकल खराब या बंद पड़ा है तो आप सीधे अपने क्षेत्रध् प्रखंड के पी.एच.ई.डी कनीय अभियंता या सहायक अभियंता को कॉल करके बता सकते है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।गया जिले का औसतन भूगर्भ जल स्तर 35 फीट है। गया सदर डिवीजन अंतर्गत पड़ने वाले 13 प्रखंडों में बंद पड़े 1096 चापाकलों को चालू/मरामती करवाया गया है। जिसमें मानपुर में 102 चापाकल, अतरी में 110, नीमचक बथानी में 84, खिजर सराय में 70, बोधगया में 113, टिकारी में 117, कोच में 146, वजीरगंज में 81, मोहड़ा में 36, टनकुप्पा में 24, बेलागंज में 74, नगर प्रखंड के क्षेत्र में 44 तथा परैया में 93 चापाकल को मरम्मत किया जा चुका है। 

      उसी प्रकार शेरघाटी डिवीजन अंतर्गत पड़ने वाले 11 प्रखंडो में बंद पड़े 1287 चापाकलों को चालूध् मरामती करवाया गया है। जिसमे गुरारू में 103, गुरुआ में 123, बाके बाजार में 133, आमस में 93, फतेहपुर में 103, मोहनपुर में 97, शेरघाटी में 143, इमामगंज में 159, डुमरिया में 137, डोभी में 87, बाराचट्टी में 103 चापाकल को मरम्मत किया जा चुका है। 

    उल्लेखनीय है कि गया जिला के आम जन अपने क्षेत्र के खराब चापाकलों की मरामती के लिए उपरोक्त नम्बरो पर बता सकते हैं। शेरघाटी प्रखंड के जेई शुभम कुमार 6209716418, डोभी एवं मोहनपुर के जेई ईश्वरी प्रसाद 9334052393, गुरुआ, आमस एवं गुरारू के जेई सुनील कुमार चौधरी 9470413504, बाराचट्टी एवं फतेहपुर के जेई रवि रंजन 8623038094, बाकेबजार, इमामगंज एवं डुमरिया के जेई शुभम कुमार 6209716418, कोच एवं टिकारी के जेई मुकेश कुमार 9102598475, बोधगया के जेई अनिल मंडल 9304197797, मानपुर के जेई मिथिलेश 7319833387, अतरी, वजीरगंज, खिजरसराय एवं नीमचक बथानी के जेई राजीव रंजन पांडेय 8271011665, मोहरा एवं टनकुप्पा के जेई उपेंद्र कुमार 7004647442, गया सदर ग्रामीण क्षेत्र एवं परैया के जेई प्रियरंजन 7070034389, बेलागंज के जेई मुकेश कुमार 9102598475  पर कॉल करके खराब चापाकल की जानकारी दे सकते हैं। 

          इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने तपिश वाली गर्मी के मौसम के मद्देनजर पेयजल संकट के देखते हुए अकार्यरत नल-जल योजनाओं एवं बंद चापाकल को यथाशीघ्र चालू कराने एवं सतत निगरानी के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करवाया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0631- 2222259 , 2222253 है।

       कार्यरत नल-जल योजनाओं के बंद रहने की प्राप्त शिकायत के आलोक में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत कार्यरत तकनीकी सहायक पीएचईडी   के अभियंताओं  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी  प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को सूचित करेंगे।


आलोक कुमार


 

रविवार, 21 अप्रैल 2024

कुंडलपुर महोत्सव मनाया जा रहा है

 

भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपुर महोत्सव


नालंदा. इस जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर है.जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा कुंडलपुर महोत्सव 2024 के सफल आयोजन के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया. विदित हो भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपुर महोत्सव 21 एवं 22 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है.

         इस अवसर पर माननीय राज्यपाल, बिहार के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कुंडलपुर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए साफ-सफाई, विधि व्यवस्था, यातायात सुविधा, लाइटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम , रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था समय सुनिश्चित की जाए.

          इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,मंत्री कुंडलपुर समिति, अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

उम्मीद को जिंदा रखने के लिए सभी 7 जीतने होंगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल


उम्मीद को जिंदा रखने के लिए सभी 7 जीतने होंगे

विराट कोहली के पास आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप

बेंगलुरु.आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 7 में से 6 मैच हार चुकी है और अंत तालिका में आखिरी पायदान पर है. टीम को सिर्फ एक जीत मिली है.बचे हुए 7 मुकाबलों में से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने या उम्मीद को जिंदा रखने के लिए सभी 7 जीतने होंगे.

        बेंगलुरु की हालिया स्थिति को देखते हुए यह नामुमकिन सा लग रहा है.टीम की बल्लेबाजी चल नहीं रही, गेंदबाजों की जमकर कुटाई हो रही है.टीम में एक ऐसा गेंदबाज नजर नहीं आ रहा, जिससे उम्मीद की जा सके कि वह एक ओवर अच्छा निकाल लें. ऐसे में बेंगलुरु का आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर होना तय है.          

     बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से पहले वूमेंस   प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की वूमेंस टीम ने मेंस टीम के सामने बड़ी चुनौती रख दी. जो मेंस टीम 16 साल के आईपीएल इतिहास में खिताब नहीं जीत पाई, वह वूमेंस टीम ने सिर्फ दूसरी बार में कर दिखाया और फाइनल में मुंबई इंडियंस को हराकर वूमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीता.आईपीएल शुरू हुआ तो उम्मीद थी कि इस बार बेंगलुरु की मेंस टीम भी ऐसा कुछ करेगी. हालांकि हालिया स्थिति देखकर तो ऐसा लग रहा है कि टीम अगर प्लेऑफ में जगह बना ले वही बहुत है.     कोहली ने अंततः अपना संयुक्त उच्चतम आईपीएल स्कोर बनाया, 72 गेंदों में 113 रन बनाकर नाबाद रहे, क्योंकि आरसीबी ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 183 रन बनाए. कोहली का शतक आईपीएल में उनका आठवां शतक है, जो सभी बल्लेबाजों के बीच एक रिकॉर्ड है.यह उनका नौवां टी 20 शतक भी था, जो सभी भारतीय बल्लेबाजों के बीच चार्ट में सबसे आगे था.  यहां आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची दी गई है (आर का मतलब रिटायर है): विराट कोहली - 7624. शिखर धवन - 6769. डेविड वार्नर 6563.7 मैचों में 361 रन के साथ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली के पास आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप है.


आलोक कुमार



गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

गांधी भवन, भोपाल में अनंत महोत्सव संपन्न


 गांधी भवन, भोपाल में अनंत महोत्सव संपन्न

40 से ज़्यादा जैविक उत्पाद, हस्तशिल्प के स्टॉल

आर्गेनिक फ़ूड फेस्टिवल था  विशेष आकर्षण

भोपाल शहर में श्यामल हिल्स स्थित गांधी भवन में अनंत मंडी लगता है.यहां पर जैविक उत्पादों और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित और बढ़ावा दिया जाता है.यह केवल छुट्टी के दिन हर रविवार को गांधी भवन में किया जाता है.इस 

मंडी की अहमियत जैविक खेती करने वाले किसान समझते है.तो किसान लोग सीधे तौर पर फल-सब्जियां-अनाज लाकर अनंत मंडी में ही बेचते हैं.गौरतलब है कि जैविक उत्पादों के साथ हस्तशिल्प के स्टॉल भी लगाए जाते हैं.देखते ही देखते सफलतापूर्वक 5 वर्ष अनंत मंडी पूरा कर रहा है, इसके आलोक में अनंत महोत्सव आयोजित किया गया.

     बता दें कि तीन चले अनंत महोत्सव के दौरान 'ऑर्गेनिक फ़ूड फेस्टिवल' भी रखा गया था.यहां पर सबका ख्याल रखकर अलग-अलग विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित की गयी थी.तीन दिनों में 'पॉटरी वर्कशॉप', गौरव नेमा द्वारा 'म्यूजिकल वर्कशॉप',आशिमा विश्नोई द्वारा 'महिलाओं के लिए थिएटर कार्यशाला' , एकलव्य संस्था द्वारा 'बच्चों के लिए चिल्ड्रन कॉर्नर' और 'आप जो कहते हैं, आप वह हैं विषय पर चर्चा' की गयी. किरण गुजर द्वारा 'अपना खाघ पर्दाथ खुद उगाए विषय पर कार्यशाला ",शशि भूषण द्वारा ' स्ट्रेस फ्री पेरेंटिंग पर कार्यशाला' और 'फार्मर्स टॉक' रखा गया. 

      अनंत महोत्सव में 'ऑर्गेनिक फ़ूड फेस्टिवल' रखा गया. इसका मुख्य आकर्षण, 10 से ज्यादा फ़ूड स्टॉल्स रहे. मेनू में मिलेट्स के व्यंजन जैसे ज्वार, बाजरे की रोटी, ज्वार की खिचड़ी, बाजरे की खीर, रागी दोसा, मल्टीग्रेन इडली, रागी पैन केक थे. इसके अलावा अंबाडी का जूस, गन्ने का रस, योगर्ट, मफिंस ,केक्स ,कटलेट कई तरह की चाट, डोसे, छोले भटूरे, वेज बिरयानी, सैंडविच और कई सारे व्यंजन मिले.

      तीनों ही दिन मनोरंजन के लिए शाम के समय में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गयी, पहले दिन 'ओपन माइक',  दूसरे दिन 'तान्या और गौरव द्वारा गीतों की प्रस्तुति', तीसरे दिन तत्संग बैंड द्वारा कबीर और सूफी संगीत' का लोगों ने जमकर मजा लिये. 



 आलोक कुमार

बुधवार, 17 अप्रैल 2024

अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया

 

नालंदा। आज शशांक शुभंकर ,जिला दंडाधिकारी-  सह-जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक , नालंदा द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रामनवमी पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत मोगल कुआं प्राचीन ब्रह्म स्थान धलहरी थाना के समीप गगन दीवान /सोगरा कॉलेज/ पक्की तालाब  एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे /लाइटिंग/ साफ सफाई आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।

नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से रामनवमी के अवसर पर  जुलूस गुजरने वाले सड़क के किनारे से अनावश्यक रूप से रखें ईंट/ पत्थर को हटाना सुनिश्चित करे

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता ,अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

आलोक कुमार


सोमवार, 15 अप्रैल 2024

विधि व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

नालंदा। आज 15 अप्रैल 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, नालंदा श्री शशांक शुभंकर एवं श्री अशोक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में एनआईसी मीटिंग हॉल में  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर

विधि व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। प्रेस को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 29 नालंदा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सप्तम चरण में चुनाव संपन्न कराए जाने संबंधी अधिसूचना जारी किए जाने की तिथि 7-5 -2024 है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 14. 5.2024 है। नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 15 .5. 2024 है। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 17 .5. 2024 है। मतदान की तिथि 1.6.2024 है। मतगणना की तिथि 4. 6 .2024 है। निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की तिथि 6.6. 2024 है।

     बताया गया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए नजीर रसीद योजना भवन के प्रथम तल पर स्थित जिला निर्वाचन शाखा में निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त किया जाएगा. नाम निर्देशन के लिए निर्धारित शुल्क की राशि मो 25000 रूपए है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु मो 12500 रूपए है। अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन दाखिल करने का स्थल जिला पदाधिकारी का कार्यालय प्रकोष्ठ है।

     लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन के दौरान सभी राजनीतिक दलों /उम्मीदवारों एवं अन्य संबंधितों द्वारा निर्वाचन के दौरान आम सभाओ/ रैलियां /जुलूस/ लाउडस्पीक चुनाव प्रचार के दौरान वाहन के प्रयोग एवं हवाई अड्डा/हेलीपैड आदि के उपयोग की स्वीकृति/ अनुमोदन के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के लिए एकल खिड़की व्यवस्था (सिंगल विंडो सिस्टम) आपूर्ति कार्यालय, अनुमंडल कैंपस, बिहार शरीफ में स्थापित किया गया है। नालंदा जिला के मतदाताओं /चुनाव कर्मियों एवं राजनीतिक दलों के लिए इलेक्शन साथी एवं चैट वोट एप बनाया जा रहा है, जिसमें मतदाता / मतदान कर्मी एवं अभ्यर्थियों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

      सभी  2364 मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा यथा पेयजल, शौचालय, बिजली, पहुंच पथ आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में कुल 11 मामले दर्ज किए गए हैं। धारा 107 के तहत 13372 नोटिस निर्गत किए गए हैं,  बंध पत्र की संख्या 7868 /धारा 110 के तहत निर्गत नोटिस की संख्या 400 , वारंट 255 ,बंध पत्र की संख्या 105 /सीसीए  प्रस्ताव की संख्या 151 है। रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर उन्होंने बताया कि एक जुलूस में अधिकतम 200 लोगों की संख्या होगी, 10 लोगों का पहचान पत्र के साथ परमिशन लेना नितांत आवश्यक होगा।

    उन्होंने बताया कि अभी तक रामनवमी जुलूस के लिए शर्तों के अनुसार सात लाइसेंस निर्गत किया जा चुके हैं, जुलूस परमिशन के लिए किसी प्रकार की रोक नहीं है , जुलूस के लिए अन्य संगठन शर्तों के अनुसार अपना परमिशन ले सकते हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त मतदान एवं मतगणना के सफल आयोजन के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं।रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जुलूस के लिए परमिशन लेना आवश्यक होगा, डीजे पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे, किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा, एक जुलूस के लिए 200 लोगों का परमिशन 10 लोगों का परिचय पत्र के साथ निर्गत किया जा रहा है,  शर्तों के अनुसार जुलूस परमिशन के लिए किसी प्रकार का रोक नहीं है। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि जिलेभर में रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है ।

       इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधु उपस्थित थे।


आलोक कुमार

रविवार, 14 अप्रैल 2024

डा0 भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती


डा0 भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती

जन्म जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी ने की

पटना। आज भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती है। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में जन्म जयंती मनायी गयी। इस जन्म जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी ने की ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी ने कहा कि डा0 अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की संरचना कर अद्वितीय कार्य किये है। डा0 अम्बेडकर हमेशा देश के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उनकी विचारधारा का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश में जब पंडित जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमंडल का गठन हुआ, उस समय डा0 भीमराव अम्बेडकर को कांग्रेस का सदस्य नहीं होने के बावजूद उन्हें देश का विधि मंत्री बनाया गया।  उन्होंने कहा कि संविधान के निर्माण में डा0 अम्बेडकर के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है तथा आज कृतज्ञ राष्ट्र उनकी स्मृति को शत-शत नमन करती है।

इस अवसर पर लाल बाबू लाल, अम्बुज किशोर झा, राजेश राठौड़,  अरविन्द लाल रजक, कुमार आशीष, डॉ. संजय यादव, ब्रह्मदेव आनंद पासवान, उदय शंकर पटेल, संजय कुमार पाण्डेय, गुरुदयाल सिंह, सुदय शर्मा, राजनन्दन कुमार, आदित्य पासवान, गोरखनाथ, मोहम्मद शाहनवाज, राहुल पासवान, यसवंत कुमार चमन, कुंदन गुप्ता, डॉ. जवाहर लाल चौधरी , रंजीत कुमार राम, सत्येन्द्र प्रसाद, नदीम अंसारी, महेश प्रसाद राय, अब्दुल बकी, विनय कुमार सिंह, श्याम पासवान, आशीष पासवान, हिरा लाल चैधरी, अमित कुमार सहित अन्य कांग्रेसजनों ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।  


आलोक कुमार 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post