मंगलवार, 3 जून 2025

फैन को मिलेगा एक नया आईपीएल चैंपियन

 फैन को मिलेगा एक नया आईपीएल चैंपियन


बेंगलुरु. आईपीएल को इस बार नया चैंपियन मिलने वाला है यह तो तय हो गया है. पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 2 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अर्जित कर ली है. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी एंट्री कर ली है. पंजाब से पहले आरसीबी फाइनल में पहुंच चुकी है.यानि इस बार आईपीएल फाइनल में वो दो टीम फाइनल में पहुंची है जो आज तक आईपीएल इतिहास में एक बार भी खिताब जीत नहीं पाई है. ऐसे में इस बार आईपीएल को बिल्कुल नया चैंपियन मिलने वाला है यह तो तय है.

    इस बार इंडियन प्रीमियर लीग को एक नया चैंपियन मिलेगा, क्योंकि पंजाब किंग्स और आरसीबी दोनों को अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यूं तो 10वीं बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन उसे कभी खिताबी जीत नसीब नहीं हुई. वहीं, पंजाब किंग्स आईपीएल के 18 सीजन में सिर्फ दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2014 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों के हार का सामना करना पड़ा था.

      रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह चैथा आईपीएल फाइनल होगा. इससे पहले टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन तीनों बार हार का सामना करना पड़ा.2009 में डेक्कन चार्जर्स, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों उन्हें खिताब गंवाना पड़ा था.

   वहीं पंजाब किंग्स टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा की टीम अब आईपीएल फाइनल में जो पहुंच गई है. यह दूसरी बार है जब पंजाब किंग्स आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. अब बस एक जीत और प्रीति जिंटा की टीम पंजाब आईपीएल का खिताब जीतने में सफल हो जाएगी. 3 जून को आईपीएल का फाइनल खेला जाएगा

    पीबीकेएस दूसरी बार आईपीएल फाइनल खेल रही है और 2014 के बाद पहली बार. पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 2015 में ही आईपीएल में पदार्पण किया था.

आलोक कुमार

सोमवार, 2 जून 2025

साई सुदर्शन ने 759 रन बनाकर सीजन का अंत किया

 साई सुदर्शन ने 759 रन बनाकर सीजन का अंत किया


साई सुदर्शन अब 700 रन क्लब में वाले 9 चुनिंदा बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं 

.तमिलनाडु.भारतीय क्रिकेट के होनहार क्रिकेटर भारद्वाज साईं सुदर्शन है.साईं सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 (आयु 23) को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ है.उन्होंने 4 नवंबर 2021 को तमिलनाडु के लिए 2021–22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने ट्वेंटी-20 करियर की शुरुआत की थी.वहीं उन्होंने अपने लिस्ट ए की शुरुआत 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के लिए 2021–22 विजय हजारे ट्रॉफी में की.तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं.अब इंडियन प्रीमियर लीग खेलते हैं.इस लीग में 759 रन बनाकर झंडा बुलंद कर रखा है.

     साई सुदर्शन ने अब 23 साल, 227 दिन की उम्र में 759 रन बनाकर सीजन का अंत किया.साई सुदर्शन अब उन चुनिंदा बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक ही IPL सीजन में 700 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.उनसे पहले सिर्फ 9 खिलाड़ी ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं, जिनमें विराट कोहली (दो बार), क्रिस गेल (दो बार), डेविड वॉर्नर, फाफ डु प्लेसिस, शुभमन गिल, जोस बटलर, केन विलियमसन और माइकल हसी जैसे दिग्गज शामिल हैं.

      विराट कोहली ने 2016 में रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे, जो IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.शुभमन गिल ने 2023 में 890 रन, जबकि बटलर ने 2022 में 863 रन ठोके थे.अब साई सुदर्शन भी इस खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है.2025 में साई सुदर्शन ने अब 23 साल, 227 दिन की उम्र में 759 रन बनाकर सीजन का अंत किया.


आलोक कुमार


रविवार, 1 जून 2025

प्रभु येसु ख्रीस्त की मां मरियम ने एलिज़ाबेथ का अभिवादन किया



 प्रभु येसु ख्रीस्त की मां मरियम ने एलिज़ाबेथ का अभिवादन किया

बेतिया. प्रभु येसु ख्रीस्त की मां मरियम ने एलिज़ाबेथ का अभिवादन किया, जॉन बैपटिस्ट ने मरियम के गर्भ में येसु मसीह की उपस्थिति को स्वीकार करने के लिए छलांग लगाई, और एलिज़ाबेथ पवित्र आत्मा से आच्छादित हो गई.उसने घोषणा की कि मरियम को येसु की माँ बनने के लिए मानवता द्वारा हमेशा के लिए सम्मानित किया जाएगा , और यह भविष्यवाणी अभी भी चल रही है.

     आज मरियम और एलिज़ाबेथ के साथ मिलन का पर्व मनाया गया.बेतिया में मां मरियम के एलिजाबेथ  के साथ मिलन पर के शुभ अवसर पर ग्रोटो में पवित्र मिस्सा बलिदान चढ़ाया गया. इसके बाद चर्च परिसर में माला विनती मोमबत्ती जलाकर  हुआ.जिसमें करीब 2000 से अधिक श्रद्धालु मरियम भक्ति मोमबत्ती हाथ में लेकर माला विनती किया.इस अवसर पर ग्रोटो बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया था, समारोही मिस्सा बेतिया धर्मप्रांत के बिशप स्वामी जी  से संपन्न हुआ.

आलोक कुमार

शनिवार, 31 मई 2025

संत पिता फ्रांसिस का निधन का चालीस दिन

 संत पिता फ्रांसिस का निधन का चालीस दिन 

उनकी मृत्यु के चालीस दिन 31 मई 2025 को थे


पटना.संत पिता फ्रांसिस, जिन्हें पोप फ्रांसिस के नाम से भी जाना जाता है, का 21 अप्रैल 2025 को 88 वर्ष की आयु में वेटिकन सिटी में निधन हो गया. उनकी मृत्यु के बाद, 40 दिनों की प्रार्थना अवधि मनाई गई, जो मृत्यु के बाद की प्रार्थना के लिए एक पारंपरिक ईसाई अभ्यास है. 

     पोप फ्रांसिस को एक सरल, विनम्र और दयालु व्यक्ति के रूप में जाना जाता था. वह गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए जाना जाता था, और उसने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए आवाज उठाई. 

    पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार वेटिकन सिटी में आयोजित किया गया था. उनके अंतिम संस्कार में दुनिया भर से लोग शामिल हुए और दुनिया भर में उनके योगदान के लिए सम्मान दिया गया.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 30 मई 2025

प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के समक्ष धीरेन्द्र कुमार और त्रिलोकी कुमार मांझी समर्थकों संग कांग्रेस में हुए शामिल

 

लोकप्रिय समता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू  शर्मा और त्रिलोकी कुमार मांझी ने हजारों समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का हाथ

प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के समक्ष धीरेन्द्र कुमार और त्रिलोकी कुमार मांझी समर्थकों संग कांग्रेस में हुए शामिल

पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में आयोजित मिलन समारोह में लोकप्रिय समता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा  और वरिष्ठ नेता त्रिलोकी कुमार मांझी ने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम के हाथों ग्रहण किया.

         बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने सदस्यता ग्रहण कराने के बाद कहा कि धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा और त्रिलोकी कुमार मांझी के आने से बिहार में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में भविष्य के दिनों में और भी कई जिलों से महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ेंगे. कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने में दोनों आगत नेताओं और उनके समर्थकों को आज से ही जुलकर काम करने की आवश्यकता है.बिहार में सामाजिक न्याय के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के संघर्ष का परिणाम है कि विभिन्न क्षेत्रों और दलों के लोग कांग्रेस के प्रति आकर्षित हो रहे हैं.

                लोकप्रिय समता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के संघर्ष और सामाजिक न्याय की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस से जुड़कर काम करने को इच्छुक हूं. कांग्रेस पार्टी लगातार देशहित में कार्य कर रही है और राहुल गांधी के नेतृत्व पर मुझे बेहद भरोसा  है.कांग्रेस पार्टी ने सामाजिक न्याय की जो लड़ाई लड़ी है वो बेहद महत्वपूर्ण है.देश का उज्ज्वल भविष्य कांग्रेस के हाथों में ही संभव है.

                त्रिलोकी कुमार मांझी ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रख सकती है.देश को सांप्रदायिक ताकतों से बचाने की जरूरत है.इसमें कांग्रेस पार्टी ही देश को एकजुट रख विकास की राह पर देश को अग्रसर कर सकती है.

                सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख लोगों में लोकप्रिय समता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा के साथ   रमशा खां, नाहिद खां, दिनेश शर्मा, अजय शर्मा, मुकुल शर्मा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

     वहीं त्रिलोकी कुमार मांझी के साथ चंदन राज, मनोज कुमार राम सहित हजारों की संख्या में उनके समर्थक आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

            मिलन समारोह में  वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल  शर्मा,  अमिता भूषण , ब्रजेश प्रसाद मुनन , राजेश राठौड़,  अजय  चौधरी ,राज कुमार राजन , नागेंद्र कुमार विकल, साधना रजक , कैसर खान मौजूद थे.


आलोक कुमार

गुरुवार, 29 मई 2025

नकटा दियारा (नया टोला ) से रैंम्प /अप्रोच रोड बनाया जाए

 

पटना.पटना सदर प्रखंड में ग्राम पंचायत नकटा दियारा है.यहां के लोगों ने दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति बनाकर दीघा से सोनपुर के बीच नकटा दियारा (नया टोला ) से रैंम्प का निर्माण करने की मांग कर रहे हैं.इस समय दीघा दियारा से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -139, जेo पी० सेतु के समाननंतर सिक्स लेन पथ निर्माण हो रहा है. इसके आलोक में सिक्स लेन पथ में नकटा दियारा (नया टोला ) से  रैंम्प /अप्रोच रोड बनाया जाए.जिससे की  सम्पूर्ण दियारा की कनेक्टविटी पटना शहर से हो सके.      

       दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नाम से सम्बोधित पत्र के माध्यम से दीघा से दियारा होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -139,जेo पी०सेतु के समाननंतर सिक्स लेन पथ से नकटा दियारा में रैंम्प /अप्रोच रोड बनाने की मांग की है.जिससे की  सम्पूर्ण दियारा की कनेक्टविटी पटना शहर से हो सके.

         दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति ने इस मांग को लेकर पटना प्रमंडल के आयुक्त,मुख्य सचिव, बिहार सरकार,पटना के जिलाधिकारी, सारण के जिलाधिकारी सहित बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, स्थानीय पटना साहिब लोकसभा के सांसद  रविशंकर प्रसाद, सारण के सांसद राजीव प्रसाद रूडी, पाटलिपुत्र की सांसद श्रीमती मीसा भारती, दीघा विधानसभा के विधायक श्री संजीव कुमार चौरसिया, मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र, सोनपुर के  विधायक रामानुज प्रसाद को पत्र अग्रसारित कर आवश्यक कारवाई करने का अनुरोध किया है.

        दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, जन सूराज के नेता  प्रशांत किशोर, लोजपा (र ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, वीआईपी पार्टी के नेता श्री मुकेश सहनी को भी पत्र लिखकर दियारा के साथ किये जा रहे भेदभाव को लेकर संबंधित विभाग से दियारा में रैंम्प निर्माण कराने के लिए मांगो के समर्थन में पत्र लिखकर अग्रसारित करने का आग्रह किया है.

              दीघा-दियारा रैंम्प निर्माण संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के अलावे बिहार के उपमुख्यमंत्री - सह - पटना जिला के बीस सूत्री प्रभारी सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से संबंधित विभाग एवं अधिकारी से कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए रैंम्प का निर्माण के लिए केंद्र सरकार को  भेजे गए प्रस्ताव पर अतिशीघ्र विधिवत घोषणा कर दियारा में रैंम्प निर्माण का रास्ते में आ रही बाधा को समाप्त करने का आग्रह किया गया है साथ ही इसके मुख्य सचिव बिहार सरकार से संबंधित विभाग को आवश्यक कारवाई कर  सूचक को सूचना से अवगत कराने का आग्रह किया है.

        आवेदन पर दियारा विकास समिति के अध्यक्ष डॉक्टर यदु प्रसाद सिंह, ग्रामपंचायत नकटा दियारा के उपमुखिया अनिल कुमार के द्वारा पत्र पर हस्ताक्षर है.


आलोक कुमार

 


बुधवार, 28 मई 2025

सूर्यकुमार यादव ने सचिन का एक और रिकॉर्ड को धाराशाही कर दिया


अब सूर्यकुमार यादव एक सीजन में एमआई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं

सूर्यकुमार यादव ने सचिन का एक और रिकॉर्ड को धाराशाही कर दिया

मुंबई.सूर्यकुमार यादव अब किसी एक सीजन में एमआई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने मैच में अर्धशतक जमाकर सचिन तेंदुलकर द्वारा 15 साल पहले स्‍थापित किए रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.सूर्या आईपीएल के एक सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. तेंदुलकर ने 2010 में यह कमाल किया था।

        आईपीएल 2010 में सचिन तेंदुलकर ने 618 रन बनाए थे, लेकिन सूर्यकुमार अब उनसे आगे निकल गए हैं. किसी एक सीजन में एमआई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूर-दूर तक रोहित शर्मा का नाम दिखाई नहीं पड़ता.

सूर्यकुमार यादव - 640+ रन (IPL 2025)

सचिन तेंदुलकर - 618 रन (IPL 2010)

सूर्यकुमार यादव - 605 रन (IPL 2023)

सचिन तेंदुलकर - 553 रन (IPL 2011)

लेंडल सिमंस - 540 रन (IPL 2015


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post