सोमवार, 7 अगस्त 2023

राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 9 अगस्त को

  

राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 9 अगस्त को

पटना.राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 9 अगस्त को है.युवा सम्मेलन हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के द्वारा आयोजित किया जाएगा.युवा सम्मेलन का पूर्व मुख्यमंत्री उदघाटनकर्ता जीतन राम मांझी एवं पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन मुख्य अतिथि होंगे.

 इस बात की जानकारी देते हुए ‘हम‘ के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो कमाल परवेज की अध्यक्षता में 9 अगस्त को भारतीय नृत्य कला मंदिर में समय 11ः00 बजे राष्ट्रीय युवा सम्मेलन आयोजित की गई है.

      युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० कमाल प्रवेज की अध्यक्षता में होने वाली राष्ट्रीय युवा परिषद कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता श्री जीतन राम मांझी एवं मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री डा० संतोष कुमार सुमन पार्टी के विधायक एवं बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता विभिन्न राज्यों सहित बिहार प्रदेश के कोने-कोने से भारतीय नृत्य कला मंदिर में होने वाली राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में शामिल होंगे और राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी राजेश निराला यादव के हाथों पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

आलोक कुमार                         

शिलापट में मसौढ़ी विधायक रेखा देवी का कहीं भी नाम नहीं

 पटना.बिहार की राजधानी पटना से करीब पैंतीस किलोमीटर दूर तारेगना एक छोटा सा क़स्बा है, जो आर्यभट्ट की कर्मस्थली मानी जाती है. यही रहकर आर्यभट्ट ने आकाश में ग्रह-नक्षत्र और तारों की स्थिति का अध्ययन किया था और इसलिए इसका नाम तारेगना पड़ गया. तारेगना एकाएक वर्ष 2009 के जुलाई महीने में उस समय चर्चा में आया, जब अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान नासा ने तारेगना पर एक रिपोर्ट छापी. इस रिपोर्ट में कहा गया कि तारेगना से 22 जुलाई का खग्रास यानी पूर्ण सूर्यग्रहण के बखूबी देखा जा सकेगा. इस रिपोर्ट के बाद दुनियाभर से खगोल वैज्ञानिक और पर्यटक तारेगना पधारे, लेकिन आकाश में बादल छाए रहने के कारण वो यहां पूर्ण सूर्यग्रहण का नजारा नहीं देख सके और उन्हें निराशा हाथ लगी.

             मसौढी विधायक रेखा देवी का कहना है कि यह क्षेत्र विशेष है.यहां पर 2019 में आरओबी बनना था. इसका शिलान्यास किया गया.क्षेत्र विशेष रहने के बावजूद भी आरओबी का उद्घाटन 4 साल के बाद भी नहीं किया गया. जो अत्यंत ही दुख की बात है.

   उन्होंने कहा कि अब देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. इनका नया लुक भी सामने आ गया है. रेल मंडलों की बात करें तो ये सोनपुर, समस्तीपुर, दीन दयाल उपाध्याय, दानापुर और धनबाद डिवीजन से जुड़े हुए हैं. जिनमें दानापुर रेल मंडल के 13 स्टेशन शामिल हैं.

    उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तारेगना रेलवे स्टेशन की विकास के लिए 19 करोड़ 23 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. ताकि ये बिल्कुल न्यू लुक में दिखे.पटना से सटे इस स्टेशन का ऐतिहासिक महत्व है. तारेगना स्टेशन का विकास शिलान्यास समारोह के शिलापट में मसौढ़ी विधायक रेखा देवी का कहीं भी नाम नहीं था.

  इस बीच पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से शिलान्यास किया. उस शिलान्यास समारोह में मसौढ़ी विधायक रेखा देवी नाराज हो गईं. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शिलान्यास समारोह के शिलापट में मसौढ़ी विधायक का कहीं भी नाम नहीं है. ऐसे में यह मसौढ़ी विधायक का अपमान है. अमृत भारत स्टेशन के तहत चयनित तारेगना रेलवे स्टेशन का भव्य रूप में विधिवत शिलान्यास किया गया.

रेखा देवी ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि अमृत भारत स्टेशन एक चुनावी मुद्दा है आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी यह चुनावी हथकंडा अपना रही है. उन्होंने कहा कि बीते 2019 वर्ष में इसी मसौढ़ी के तारेगना में आरओबी बनना था. 2019 में शिलान्यास हुआ लेकिन आज तक उद्घाटन नहीं हुआ. ऐसे में यह अमृत भारत स्टेशन जिसका शिलान्यास हुआ है इसका उद्घाटन होगा कि नहीं पता नहीं. मोदी सरकार का 9 साल बेमिसाल नहीं 9 साल बेमतलब का साल रहा है.

   इस मौके पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, मसौढ़ी विधायक रेखा देवी, दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम, सीनियर डीईन समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे.


आलोक कुमार

देश में कानून का राज चलता है

 


* न्याय को ठगना मोदी के लिए मुमकिन नहीं-डा0 अखिलेश


पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल किये जाने के बाद मोदी सरकार की षड़यंत्रकारी प्रवृति पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री समझते थे कि मोदी है तो मुमकिन है इसलिए तरकीब लगाकर भारत के संसदीय व्यवस्था में सेंध लगा पाएगी, न्यायिक व्यवस्था को ठगने में कामयाब हो जायेंगे.लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया कि यह मुमकिन नहीं. इस देश में कानून का राज चलता है कोई कितना भी अहंकारी शासक क्यों न हो न्याय की चौखट पर फिसड्डी साबित होता है. मोदी जी इस बात को भूल गये थे इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आईना दिखाया.

डा0 सिंह ने राहुल के संसद वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संसद में फिर से मोदी को राहुल जी के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा, जिससे भागने के लिए उन्होंने हर तरकीब अपनायी. उन्होंने कहा कि मोदी ने राजनीति दुष्चक्र रचकर राहुल जी की सदस्यता खत्म करवाई थी. उन्होंने आगे कहा कि षड्यंत्र से सच्चाई नहीं छुपती. अब मोदी जी के पूंजीपति मित्रों का कच्चा चिट्ठा संसद में खुलेगा और मोदी, अडानी सांठगांठ के पीछे की कहानी देश जान पायेगा.

डा0 सिंह ने अपने संदेश में कहा कि आज लोकसभा स्पीकर द्वारा राहुल जी की सदस्यता बहाल किये जाने के बाद यह साबित हो गया कि भारत के संसदीय व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करना मोदी की  कुटिल चाल थी जो नाकाम हो गया.

उधर आज राहुल गांधी की संसद वापसी की खबर आते ही पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में एकत्रित कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वहां एकत्रित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और राहुल के समर्थन में नारे बुलंद कर अपनी खुशी का इजहार किया.

इस जश्न में शरीक होने वाले नेताओं में ब्रजेश पांडेय, निर्मल वर्मा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, ज्ञान रंजन, अबू तमीम, संतोष कुमार श्रीवास्तव, मृणाल अनामय,सरदार गुरदयाल सिंह,विमलेश तिवारी, निधि पांडेय आदि.


आलोक कुमार


 

रविवार, 6 अगस्त 2023

हम छोड़कर आए इन सभी नेताओं का कांग्रेस में स्वागत

* जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम पार्टी  में   मची भगदड़


पटना।  बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के प्रखर नेतृत्व का असर दूसरे दलों पर भी अब दिखाई देने लगा है। इसके परिणाम स्वरूप हम के गोपालगंज जिला अध्यक्ष हसीब अख्तर खां के नेतृत्व में प्रखंड अध्यक्षों समेत तमाम पदाधिकारी आज कांग्रेस में शामिल हो गये। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने हम छोड़कर आए इन सभी नेताओं का कांग्रेस में स्वागत करते हुए उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवायी। जो नेता हम छोड़कर कांग्रेस में आये उनमें प्रमुख हैं - शमसुल सरीन, प्रमोद कुमार, रहमत अली, राकेश कुमार तिवारी, सत्तार अली, डा0 विनोद यादव, मोती जयसवाल, कमरूद्दीन अंसारी।

इसके अलावा चम्पारण के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं नेत्री डा0 कुमकुम सिंहा ने भी कांग्रेस के नये कलेवर प्रभावित होकर आज इसकी सदस्यता ग्रहण कर ली।

 


आलोक कुमार 

मोदी सरकार के अधीन हमारी बहू-बेटियों की अस्मत के साथ खिलवाड़

 

* मोदी सरकार महिलाओं की अस्मत पर ग्रहण-डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह

*मोदी के अहंकार पर चला सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर-डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना। अन्धकार चाहे जितना साजिश कर ले सूरज की किरण को रोशन होने से नहीं रोक सकता। मोदी के अहंकार पर बुलडोजर चलाकर सुप्रीम कोर्ट ने इसी सत्य को साबित किया है।

उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज सदाकत आश्रम में आयोजित बिहार महिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष के शपथग्रहण व अभिनन्दन समारोह में कही।

    बेगम शरबत जहां फातिमा आज बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण की। इस अवसर पर बोलते हुए डा0 सिंह ने कहा कि महिला देश की आधी आवादी है फिर भी मोदी सरकार के अधीन हमारी बहू-बेटियों की अस्मत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मणिपुर में जो हुआ उससे पूरी मानवता शर्मसार हुई। इससे पहले महिला पहलवानों के साथ भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अश्लील हरकत की लेकिन आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई। डा0 सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के अधीन देश की महिलाओं की इज्जत और आबरू महफूज नहीं है। सच कहूं तो मोदी सरकार महिलाओं की अस्मत पर ग्रहण की तरह है। ऐसी स्थिति में हमारे महिला संगठन की भूमिका अहम हो जाती है। देश की महिलाओं को हमारे सशक्त प्रतिनिधित्व की जरूरत है।  

        उन्होंने कहा कि मोर्चा संगठन किसी भी राजनीतिक पार्टी की जान होती है। उसके बगैर पार्टी निष्प्रभावी दिखती है। यही कारण है कि देश में एक भी राजनीतिक दल ऐसा नहीं जो बिना मोर्चा संगठनों के व्यवस्था परिवर्तन की बात सोच सके। कांग्रेस को धारदार बनाने के लिए मोर्चा संगठनों पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है।

      मौके पर मौजूद अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नट्टा डिसूजा ने मोदी सरकार को महिला विरोधी करार देते हुए महिलाओं से अपील की कि वो अपनी संगठन शक्ति मजबूत करें ताकि मोदी सरकार को उखाड़ फेका जाए।बिहार प्रभारी सचिव अजय कपूर ने भी इस अवसर पर बिहार के कोने-कोने से आई महिलाओं को सम्बोधित किया।

       मंच का संचालन बी0पी0सी0सी0 के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने किया। इसके अलावा निम्नलिखित वरिष्ठ नेता शामिल थे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, बिहार सरकार के मंत्री मो0 अफाक आलम, विधायक बिजेन्द्र चौधरी, आनन्द शंकर सिंह, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्र, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण, नूतन पाण्डेय, महिला नेत्री अनोखा देवी, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गरीब दास, एन0एस0यू0आई0 अध्यक्ष चुन्नू सिंह, निर्मलेन्दु वर्मा,  राजेश राठौड़, प्रदेश सहकारिता विभाग के अध्यक्ष राजनन्दन कुमार, ब्रजेश पाण्डेय, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, नरेन्द्र कुमार, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, कुमार आशीष, असित नाथ तिवारी इत्यादि।  


आलोक कुमार


शनिवार, 5 अगस्त 2023

भारत के नवयुवा पीढ़ी में कांग्रेस की विचारधारा का बीजारोपण किया जा सके

  सेवादल यंग ब्रिगेड कांग्रेस का बी0एस0एफ-डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना.सेवा दल एक मोर्चा संगठन है और इसका यंग ब्रिगेड मोर्चे पर तैनात लोगों की पहली कतार में खड़े होने वाले लोग हैं. कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने यंग ब्रिगेड की स्थापना 20 अगस्त,2018 को इसलिए की थी ताकि भारत के नवयुवा पीढ़ी में कांग्रेस की विचारधारा का बीजारोपण किया जा सके.

    उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज सेवा दल यंग ब्रिगेड के प्रथम राज्य स्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में यंग ब्रिगेड की जिम्मेवारी ठीक वही है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बी0एस0एफ की होती है.आज सेवादल यंग ब्रिगेड के पांच वर्ष पूरा होने पर इसे संकल्प दिवस के रूप में पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम में मनाया गया.

इस अवसर पर डा0 सिंह ने कहा कि सेवादल कांग्रेस का रीढ़ है और इसका महत्व मुझको तब समझ में आयी जब मैं बांका के मंदार पर्वत से पटना के गांधी मैदान की पदयात्रा पर निकला था. सेवादल के कार्यकर्ताओं ने हाड़ हिला देनेवाली ठंढ में भी अपने अनुशासन से डिगे नहीं और न हमलोगों को डिगने दिया.

     आज इस मौके पर डा0 शकील अहमद खान, डा0 मदन मोहन झा, कृपानाथ पाठक, विधायक विश्वनाथ राम, विजेन्द्र चौधरी, कौकब कादरी, बृजेश प्रसाद मुनन, राज कुमार राजन, डा0 चन्द्रिका प्रसाद यादव, निर्मल वर्मा, आलोक हर्ष, आदित्य कुमार पासवान, डा0 संजय यादव प्रभात द्विवेदी, राज किशोर सिंह, अफरोज खान, ब्रजेश पांडेय, इत्यादि नेता शामिल थे.


 आलोक कुमार

देश में कानून का राज, साजिशकर्ता होगा नाकाम – डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह

 

* देश में कानून का राज, साजिशकर्ता होगा नाकाम – डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह

* मोदी के साजिश का हुआ पर्दाफाश – डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह

* कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मनाया प्रदेशभर में जश्न, प्रदेश कार्यालय में आज भी बंटी मिठाइयां

पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने राहुल गाँधी के मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आज मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जो लोग ये समझते थे कि देश की न्यायिक व्यवस्था को तोड़ मरोड़ कर मनचाहा परिणाम प्राप्त कर लेंगे ये उनकी ग़लतफ़हमी थी.आज उनको मुँह की खानी पड़ी है. मोदी के साजिश का पर्दाफाश हो चुका है.  देश में क़ानून का राज चलता है, साजिश करनेवाले कामयाब नहीं हो पायेंगे. डॉ. सिंह ने ये बातें आज पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.

           इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता. हमारे नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र पूंजीपतियों द्वारा देश को पहुँचाये जा रहे आर्थिक नुकसान के खिलाफ संसद में संयुक्त संसदीय समिति की मांग की थी और इसी से घबड़ाये प्रधानमंत्री ने उनके खिलाफ मैनेजमेंट करके गुजरात में केस दर्ज कराया और सदन से उन्हें दूर रखने की साजिश रचे. माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हमारे नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता के साथ आवास भी पुनः बहाल किया जाएगा.प्रेस के साथियों को प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने लड्डू खिलाकर इस फैसले को ऐतिहासिक और लोकतंत्र की रक्षा करने वाला बताया.

       इस दौरान संवाददाता सम्मेलन में मंच पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे विधानसभा में दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष व विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, विधायक व सचेतक राजेश कुमार, विधायक नीतू सिंह, विजेंद्र चौधरी, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र,  वरिष्ठ नेता ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, निर्मलेन्दु वर्मा, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, ज्ञान रंजन सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.


आलोक कुमार 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post