सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

ग्रामीण विकास विकास के सचिव को तरारी विधानसभा के अति जर्जर सड़कों के जीर्णाेद्वार करने के संबंध में ज्ञापन


पटना. माले के विधायक सुदामा प्रसाद है.कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति है. ग्रामीण विकास विकास के सचिव को तरारी विधानसभा के अति जर्जर सड़कों के जीर्णाेद्वार करने के संबंध में ज्ञापन पेश किया है. प्रेषित ज्ञापन के आलोक में कहना है कि तरारी विधानसभा के तरारी, सहार एवं पीरो प्रखंड के सड़कें अति जर्जर हो गयी है जिससे ग्रामीण जनता ग्राही आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है अतः इन सड़कों का निर्माण अति शीध्र हो.

           1. कार से पचमा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 2.वनडीह टोला से इंगलिश टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 3. बचरी फाल कटेया नहर होते हुए बचरी महादलित टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार ,4.पचरूखिया से रमसीडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार , 5. आरा-सासाराम पथ से माखन टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 6. पचरूखिया सुखरौली पथ से बथान होते हुए रंगलाल टोला होते हुए तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 7. रंगलाल टोला से काली टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 8. सेदहा कुकुरामोरी से सेदहा टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार,9. अंधारी सुर्यमंदिर से मेन सड़क तक सड़क का जीर्णाेद्वार,10. अमरूहां स्कूल से आहर होते हुए जुगुल टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 11. नोनाडीह मोड़ से पनवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 12. तरारी से इंगलिश तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 13. खुटाहां मोपती रोड से तरारी बिहिया कैनाल बैंक पर सड़क का जीर्णाेद्वार, 14. जेठवार पथ से गरहथा होते हुए आरा-सासाराम पथ तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 15. कातर से नारायणपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 16. पीडब्लूडी रोड से निर्भयडिहरा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 17. मोपती पुल से पनवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 18. पीरो सिकरहटा रोड से बसौरी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 19. फतेपुर कोसडिहरा कैनाल पीएमएसजीवाई रोड से निर्भयडिहरा पथ तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 20. नोनाडिह गड़हनी रोड से बसरा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 21. आरईओ रोड से महादेवपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 22. कुरमुरी रोड से टीजीरो 3 रोड से धनगावां तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 23. खुटहां बाजार से मिल्की सौना तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 24. पीरो सिकरहटा मेन रोड से सिकरहटा टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 25. सहार मेन रोड से डिहरी टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 26. आरईओ रोड से बजरेयां तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 27. आरईओ रोड से बैसाडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 28. पीरो सिकरहटा रोड से बचरी ग्राम तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  29. पीडब्लूडी रोड से जैसीडीह गांव तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 30. आरा-सासाराम रोड से गरहथा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 31. पीडब्लूडी रोड से बसावन टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 32. पीडब्लूडी रोड से देवचंदा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 33. बंगौटी से पुरहरा महादलित टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 34. धनछुहां से चौरी लख तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 35. खैरा ग्राम से करबासीन तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 36. टीजीरो-1 से सखुआना तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 37. अंधारी पीएमएसजीवाई रोड से धर्मपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  38. पीडब्लूडी रोड से गोविंदडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 39. आरा-सासाराम रोड से सहेजनी वैसाडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 40. कैनाल रोड से एकवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 41. अंधारी धर्मपुर मोड़ से अटपा तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  42. फतेपुर से कोसडीहरा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 43. फतेपुर से चकिया तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 44. सेदहा से बेलडीहरी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 45. कुसुमी से सारा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 46. कुरमुरी से तरारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 47. मोपती मेला महावीरगंज से चौरी भाया पनवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 48. गोपती मेल से मोआपकला गांव तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 49. टीजीरो-1 पीडब्लू रोड से इमादपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 50. टीजीरो-2 पीडब्लू रोड से नवाडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 51. टीजीरो-2 से मोआपखुर्द तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 52.टीजीरो-2 हाई स्कूल से सिकहरटा बैंक तक सड़क का जीर्णोद्वार, 53.मिश्री कर्मा से शिवपुर बोर्डर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 54. टीजीरो-3 कुरमुरी रोड से गंगटी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 55. नहर रोड से गोपालपुर बकसंडा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 56. टीजीरो-5 बुढ़ी जेठवार से अकरूआं तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 57. पीडब्लूडी रोड से नउआ तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 58. टीजीरो-32. टीजीरो-3 से रन्नी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 59. तरारी मेन रोड से बड़का गांव तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 60. सैदनपुर से इंगलिशपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 61. टीजीरो-5 आरईओ रोड से शंकरडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार,62. टीजीरो - 2 पीडब्लूडी रोड से जगजीवनापुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 63. कुसुमी से बरसी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 64. टीजीरो-2 से सिकरौलत तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 65. बागर रोड़ से गुढ़वा टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  66. टीजीरो-5 आरईओ० रोड से जेठवार भटट तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 67. बिहटा से बिहटा महादलित टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 68. टीजीरोड-3 तरारी रोड से इटहरी महादलित टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 69. टीजीरो - 36, टीजीरो-4 सदनपुर रोड से डिहरी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 70. कुरमुरी रोड टीजीरो-3 से बरसी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 71. पीरो बिहटा रोड से बहादुरपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 72. नोनार बिहटा मेन रोड से बुढ़वा महादेव तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 73. एलजीरो-35 तेतरडीह से बसमनपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 74. टीजीरो-1 से विशुनपुर से बरूहीं मठिया तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 75. टीजीरो-2 महादलित टोला से एकवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 76. टीजीरो-33 से कुढ़वा टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 77. टीजीरो-2 पीडब्लूडी रोड से गुलजारपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 78. कैनाल रोड से कोनी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 79. एलजीरो-37 से कनपहरी होते हुए भटठ विगहा तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  80. कैनाल रोड से ओझवलिया तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 81. टीजीरो-1 सहार से पेउर सहार टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 82. कैनाल रोड से पुरहरा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 83. सहार बस स्टैण्ड से अवगीला थाना तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  84. टीजीरो-3 बिहटा कैनाल रोड से नीमा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 85. टीजीरो-2 अनुआ से डिहरी टोला होते हुए कोरनडीहरी तक सड़क का जीर्णाेद्वार.


आलोक कुमार


मुजफ्फरपुर की भाजपा नेत्री चंदा देवी आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया

 पाँचों राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकारः डा0 अखिलेश

पटना। प्रतिष्ठित नेताओं द्वारा भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आने का सिलसिला जारी है। मुजफ्फरपुर की भाजपा नेत्री चंदा देवी आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। इतना ही नहीं वह 2011 से 2016 के बीच जिला परिषद की अध्यक्ष भी रहीं और उनके पति संजय गुप्ता कुढ़नी के भाजपा विधायक केदार गुप्ता के सगे छोटे भाई हैं और वहां के पैक्स अध्यक्ष हैं। 

    इसके अलावा भाजपा के जल प्रबंधन प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ शरण ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इस उपलक्ष्य में आज प्रदेश पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कांग्रेस में उनका स्वागत करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी। 

       डा0 सिंह ने कहा कि लोगों का भाजपा से मोह भंग हो रहा है और लोग भाजपा नेतृत्व से उब चुके हैं इसलिए बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता भाजपा का परित्याग कर रहे हैं। 

     मीडिया द्वारा देश के पाँच राज्यों में चुनाव की घोषणा के संदर्भ में पूछे गये सवाल के जबाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत करता हूँ और मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस पांचों राज्यों मशलन मिजोरम, छत्तिसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगना में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा का झूठ और फरेब का पोल खुल चुका है और लोग उनसे मुक्ति पाने के लिए वेचौन हैं। 

     आज के इस मिलन समारोह में जो नेता शामिल थे उनमें प्रमुख हैं विधायक बिजेन्द्र चौधरी, आनन्द शंकर, बंटी चौधरी, कपिलदेव प्रसाद यादव, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, इरशाद हुसैन, निर्मल वर्मा, आनन्द माधव, आलोक हर्ष, धर्मवीर शुक्ला, डा0 विनोद शर्मा, राजकिशोर सिंह, आशुतोष शर्मा, उमर सैफुल्ला खां, मंटन सिंह, अरविन्द मुकुल, निधि पाण्डेय, अविनाश शर्मा, मृणाल अनामय, फिरोज हसन, अरूणा सिंह।


आलोक कुमार

प्रथम परमप्रसाद 8 बच्चों और दृढ़करण 2 बच्चों को दिया गया

 


दरभंगा.एक बार फिर होली रोसरी चर्च खास रहा.रविवार 8 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप कैजेटन फ्रांसिस ओस्ता आए थे.यहां पर एक साथ बिशप कैजेटन के द्वारा प्रथम परमप्रसाद और दृढ़करण संस्कार दिया गया.प्रथम परमप्रसाद 8 बच्चों और दृढ़करण 2 बच्चों को दिया गया.

  प्रथम परमप्रसाद और दृढ़करण संस्कार लेने वाले बच्चे सफेद परिधान में थे. घर से ही सफेद परिधान में बच्चे होली रोसरी चर्च में पहुंचे.दरभंगा पल्ली के  प्रधान पल्ली पुरोहित फादर वाल्टर सुशील गाब्रिएल बच्चों को देखकर खुश थे.

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप कैजेटन फ्रांसिस ओस्ता ने पवित्र मिस्सा अर्पित किये.उनके साथ दरभंगा पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर वाल्टर सुशील गाब्रिएल और गोरखपुर धर्मप्रांत के फादर अनीश और फादर नोएल (सी0एस0टी0),येसु समाजी फादर फिलिप कट्टक्स्यम के साथ एंथोनी स्वामी थे.

  प्रथम परमप्रसाद ग्रहण करने वाले 8 बच्चों और दृढ़करण संस्कार ग्रहण करने वाले 2 बच्चों के घर काफी जश्न का महौल देखा गया.विशेष आहार बना बना था.बच्चों के घरों में रिश्तेदार आए थे.इससे बच्चे काफी खुश दिखे.इससे पहले बच्चे चर्च में खुश देखे गये जब प्रभु येसु ख्रीस्त के शरीर और रक्त को पहली बार आदर के साथ ग्रहण किये.

आलोक कुमार

रविवार, 8 अक्टूबर 2023

लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के बैनर से ‘जागते रहो‘ नुक्कड़ नाटक सोमवार 02 अक्टूबर

 बोधगया. अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर दो अक्टूबर से लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान चलाया गया.


लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के बैनर से ‘जागते रहो‘ नुक्कड़ नाटक सोमवार 02 अक्टूबर को गांधी चौक, बकरौर, छपरा और बसाढी में. मंगलवार 03 अक्टूबर को मटिहानी, सर्वाेदयपुरी, खजवती और मोचारिम. बुधवार 04 अक्टूबर को पत्थलगढ़,शेखवारा, परसावां और महुडर. गुरुवार 05 अक्टूबर को जानपुर, भागलपुर, पडरिया और   दोमुहान. शुक्रवार 06 अक्टूबर को मस्तीपुर, प्रज्ञा बिहार, रामपुर और कटोरबा में  प्रस्तुत किए गए.

   इस अभियान की शुरुआत गांधी चौक, बोधगया से  कला जत्था का कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू होकर 10 बजे तक चला. बोधगया प्रखंड के लगभग 20 गांव में कलाजत्था के माध्यम से मंहगाई, बेरोजगारी,सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने तथा नफरत के खिलाफ प्रेम बढ़ाने और लोकतंत्र की बहाली के लिए नाटक, गीत के माध्यम से प्रदर्शन किया गया.लोगों के बीच में जन जागरण पैदा करने के बाद 6 अक्टूबर को शाम 6 बजे कटोरवा गांव में समाप्त हो गया.

  संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. बताया गया कि शायद महात्मा गौतम बुद्ध से ही महात्मा गांधी जी ने प्रेरणा लिया होगा.बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत कहो. और अब चौथा हो गया है बुरा मत सोचो. मन से ही आदमी का सबसे चंचल है जो मन पर काबु कर लिया. वह बुद्धत्व को पा लिया.बुद्ध के अनुसार मन ही सब कुछ है. आत्मा होता ही नहीं है. आत्मा अंधविश्वास को जन्म देता है.

  इसके बाद कला जत्था ऐतिहासिक गांव शेखवारा पहुंचा. 2 अक्टूबर को एस टी एम जी स्कूल के बच्चे जुलूस के शक्ल में गांधी चौक आए और गांधी के प्रिय भजन गाए.और गांधी जी चरणों पुष्प अर्पित किए.

   अक्टूबर इसके बाद बकरौर,बसाढी, कोमल पूजन आवासीय विद्यालय में भी कार्यक्रम किया गया. 4 अक्टूबर को छात्र-युवा संघर्ष वाहिनी के ऐतिहासिक गांव शेखवारा के ग्राम कचहरी में सरपंच मनमोहन और नवल जी ने कलाकारों का स्वागत किया.बताते चले कि यह गांव कभी आंदोलन का केंद्र रहा है.बोधगया आंदोलन का यह गांव केंद्र रहा है.

आलोक कुमार


 

मिलर हाई स्कूल के मैदान में यह समारोह 26 अक्टूबर को


26 अक्टूबर को होगा डा0 श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह

पटना। बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्व0 डा0 श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह 26 अक्टूबर, 2023 को आयोजित होगा। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में पटना स्थित मिलर हाई स्कूल के मैदान में यह समारोह आयोजित किया जायेगा।

   इस संदर्भ में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज अधिकारिक तौर पर तिथि की घोषणा की। इसके लिए प्रदेश भर से आये आयोजन समिति के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने भारत सेवक समाज के सभागार में एक विस्तृत बैठक की, जिसमें डा0 श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह के आयोजन से संबंधित पदाधिकारियों ने तैयारी के संदर्भ में अपने-अपने विचार रखें।

     आयोजन की तिथि को लेकर विचार-विमर्श किया गया। आज तैयारी समिति की पहली बैठक थी, जिसकी अध्यक्षता डा0 सिंह ने की। दशहरा पूजा की वजह खुले जगह की किल्लत के कारण इस जयंती को 21 अक्टूबर की जगह 26 अक्टूबर को रखनी पड़ी है।

      गौरतलब है कि बिहार कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह सन् 2000 से ही डा0 श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह का आयोजन करते रहे है। यहाँ यह बताना जरूरी है कि तब डा0 सिंह विधान सभा में राजद के सदस्य थे और राज्य सरकार के मंत्री भी।

इस अवसर पर डा0 सिंह ने कहा कि बिहार के किसी महापुरूष की जयंती उतने भव्य तरीके से नहीं मनायी जाती है जितने भव्य तरीके से श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात रही है कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री की जयंती समारोह में बड़ी संख्या में लोग दलगत भावना से ऊपर उठकर भाग लेते हैं और इसे भव्य और शानदार बनाते हैं। यह इस जयंती की खूबसुरती है।

आज की बैठक में पूर्व मंत्री वीणा शाही, कपिलदेव प्रसाद यादव, बंटी चौधरी, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, डा0 विनोद शर्मा, सुमन कुमार मल्लिक, रीता सिंह, मंटन सिंह, इरशाद हुसैन, गोपाल शर्मा, अनिस कुमार सिंह, आशुतोष शर्मा, गप्पू राय,पप्पू सिंह, शशि कुमार राय, रतन सिंह, विजय कुमार मिट्ठू, सुधा मिश्रा, सुमन्त कुमार सिंह, धनंजय शर्मा, आलोक हर्ष,मोहन कुमार, चंदन सिंह, एवं दर्जनों अन्य नेता उपस्थित थे।  


आलोक कुमार 

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

लोगों की समस्याओं, शिकायतों से अवगत हुए जिलाधिकारी

 लोगों की समस्याओं, शिकायतों से अवगत हुए जिलाधिकारी

जिलाधिकारी के जनता दरबार में कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट हुआ समाधान


बेतिया। पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को बारी-बारी से सुना।

    जनता दरबार में कई समस्याओं/शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया। साथ ही कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    जिलाधिकारी के जनता दरबार में कुल-90 मामले आये, जिसमें राजस्व शाखा के 40, आवास के 05, सामाजिक सुरक्षा के 05, आपूर्ति के 05, गृह रक्षा वाहिनी के 10 सहित अन्य विभागों से संबंधित मामले शामिल हैं। जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो पाया, उसे संबंधित विभाग/अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया। 

आज के जनता दरबार में जिन लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, उनमें भागवत प्रसाद गुप्ता, प्रियात्मा कुमारी, ललिता देवी, कैफुल वारा, सलाउद्दीन अंसारी, नजरूल खातुन, संध्या जायसवाल, संजय कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, छठु कुमार साह, मुस्तफा साह, संजीव अशोक, ललिता देवी, शिवशंकर सिंह, रामविलास साह, सुधांशु कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मीना सिन्हा, मोनिका कुमारी आदि के नाम शामिल है।

       इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रविन्द्र, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री सुजीत बरनवाल, वरीय उप समाहर्ता, डॉ0 राजकुमार सिन्हा, श्रीमती बेबी कुमारी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।


आलोक कुमार 


शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

पंचायत स्तरीय कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश

 


जिलाधिकारी ने रहुई में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ की बैठक । जन संवाद में प्रखंड से संबंधित बताई गई समस्याओं/आवश्यकताओं के आलोक में योजना को लेकर की गई चर्चा, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश...

नालंदा।आज रहुई प्रखंड के देकपुरा एवं हुसैनपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों द्वारा प्रखंड से संबंधित मुख्य समस्याओं/आवश्यकताओं के बारे में बताया गया।

     इन समस्याओं के समाधान तथा अन्य आवश्यकताओं से संबंधित योजनाओं की फिजिबिलिटी को लेकर जिलाधिकारी ने प्रखंड सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

    सभी पात्र एवं वंचित लोगों का राशन कार्ड बने, इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। विद्युत संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए विशेष शिविर लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति ग्रामीण को दिया गया। विद्युत दोष के कारण बंद राजकीय नलकूपों के संदर्भ में तुरंत निकटतम ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन लेकर क्रियाशील करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग को दिया गया। विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी के संदर्भ में कार्यपालक अभियंता विद्युत ग्रामीण द्वारा बताया गया कि ढिबरापर में नए पावर सब स्टेशन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।जिलाधिकारी के स्तर  से विभाग को पुनः प्रस्ताव भेजा जाएगा।

    सभी पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तरीय कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया। इन कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की जाएगी। पंचायत स्तर से देय सेवाएं पंचायत सरकार भवन से ही सुनिश्चित किया जाएगा।विभिन्न पथों के निर्माण/मरम्मती से संबंधित संज्ञान में लाये गए मामलों में पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थल भ्रमण कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।

       विभिन्न अन्य मांगों को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

   उच्च विद्यालयों की चारदीवारी के निर्माण के लिए मनरेगा के माध्यम से कार्रवाई की जायेगी। मध्य विद्यालय उतरनामा के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

   इतासंग भदवा में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजने  का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।

      बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post