शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

सभी विभागीय निर्देश को एकीकृत करने का निर्देश

 


किशनगंज: आज श्री गोरखनाथ भा०प्र०से०, आयुक्त, पूर्णिया -सह- कोसी प्रमंडल के द्वारा जिला स्थापना प्रशाखा, किशनगंज के कार्यों का निरीक्षण किया गया.आयुक्त महोदय द्वारा जिला स्थापना प्रशाखा, किशनगंज में संधारित कर्मियों के लोग बुक, निर्गत पंजी, प्राप्त पंजी, सूचना का अधिकार पंजी, विभागीय कार्यवाही पंजी, लोक सभा / विधान सभा प्रश्नोत्तरी पंजी का अवलोकन किया गया तथा लंबित पत्रों को शीघ्र निष्पादित करानेके लिए स्थापना उप समाहर्ता, किशनगंज को निर्देश दिया गया.

विभागीय कार्यवाही पंजी के अवलोकन के क्रम में कुछ विभागीय कार्यवाही के मामले लंबित पाये गये, जिसे एक पक्ष के अन्दर निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया.स्थापना प्रशाखा में स्वीकृत बल एवं कार्यरत बल की समीक्षा की गई. स्वीकृत बल से संबंधित सभी विभागीय निर्देश को एकीकृत करने का निर्देश दिया गया तथा वर्तमान में फलित रिक्ति के अनुरूप लिपिक संवर्ग, आशुलिपिक संवर्ग, जीप चालक संवर्ग का रोस्टर क्लीयरेंस कराने का निर्देश दिया गया.

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला स्थापना प्रशाखा में कर्मचारी एवं कार्यालय परिचारी का स्थापना नहीं है, जबकि जिला स्तर पर कर्मचारी एवं कार्यालय परिचारी का स्थापना भी जिला स्थापना प्रशाखा में होना चाहिए. कर्मचारी एवं अनुसेवक की स्थापना को जिला स्थापना में एकीकृत करने का निर्देश दिया गया .

बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार, पटना से कुल 23 अभ्यर्थियों की अनुशंसा लिपिक संवर्ग में नियुक्ति के लिए भेजी गयी है.नई नियुक्ति के लिए प्राप्त अनुशंसा के आलोक में अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

जिला स्थापना प्रशाखा के निरीक्षण के दौरान सेवांत लाभ का एक मामला लंबित पाया गया, जिसे एक पक्ष के अन्दर निष्पादित करने का निर्देश स्थापना उप समाहर्ता को दिया गया.

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चालक संवर्ग में स्वीकृत बल की तुलना में कार्यरत बल कम रहने के कारण विभिन्न अंचलों एवं प्रखंडों में जीप चालक दैनिक पारिश्रमिक के आधार पर रखा गया है, जो विधि सम्मत नहीं है। बिहार पर्यटन विकास निगम से चालक प्राप्त करने की प्रक्रिया अपनाने का निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा दिया गया.

निरीक्षण के दौरान उपस्थित कार्यालय अधीक्षक, समाहरणालय किशनगंज को प्रत्येक माह किसी न किसी कार्यालय का निरीक्षण करने तथा प्रत्येक माह प्रधान लिपिकों की बैठक आहूत कराने का निर्देश दिया गया.

निरीक्षण के समय जिला पदाधिकारी किशनगंज, श्री मंजूर आलम, स्थापना उप समाहर्त्ता किशनगंज, श्री राजेन्द्र दास प्रधान लिपिक जिला स्थापना प्रशाखा किशनगंज, श्री मनीष रंजन लिपिक जिला स्थापना प्रशाखा किशनगंज आदि कर्मी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को



चुहड़ीः डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को है.हमारे देश में शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत साल 1962 में डॉ. राधाकृष्णन के राष्ट्रपति बनने के साथ हुई थी. दरअसल इस साल उनके छात्रों ने उनका जन्‍मदिन मनाने की की स्वीकृति मांगी. इस पर राधा कृष्णन ने कहा कि मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय अगर वे इस दिन को देशभर के शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के रूप में मनाएं तो मुझे गर्व होगा. इस तरह देशभर में पहली बार 5 सितंबर 1962 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत हुई.

किसी भी देश का उज्जवल भविष्य वहां के शिक्षकों के हाथ में होता है. वे युवाओं को सही दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और देश की आर्थिक, सामाजिक, नैतिक विकास और भविष्‍य निर्माण की नींव डालते हैं. हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस सेलिब्रेट किया जाता है.इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने बताया कि इस वर्ष राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए 20 शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.इसका चयन कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वालों में अनिल कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक, आदर्श बालिका + 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय  ,रामगढ़, कैमूर. रवि रौशन कुमार,शिक्षक,राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय  ,माघोपट्टी,केवटी,दरभंगा. अजय कुमार,शिक्षक, + 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय,बरदाहा, सिकटी, अररिया. चंद्रमोहन पोद्दार,+ 2 शिक्षक,+ 2 सर्वोदय उच्च विद्यालय, न्यू गंगासागर,दरभंगा. सुमंत कुमार, , मध्य विद्यालय,रत्ती खाप,कुटुंबा,औरंगाबाद.श्रीमती डॉ0 मीनाक्षी कुमारी,शिक्षिका,शिवगंगा बालिका + 2 उच्च विधालय,मधुबनी. श्री योगेश झा, शिक्षक,+ 2 बालिका उच्च विद्यालय,अररिया.धीरज कुमार,शिक्षक,उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिलौटा,कैमूर,भभुआ,श्री डॉ.ज्योति कुमार, शिक्षक,राजकीयकृत + 2 रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई, करपी, अरवल. विवेक कुमार, शिक्षक,सोनू लाल वर्णवाल, प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक + 2 विघालय,मानपुर,गया. अखिलेश ठाकुर,प्रधानाध्यापक,मध्य विघालय, गंगापुर,सरायरंजन, समस्तीपुर.  शशिकांत कर्ण,प्रधानाध्यापक,मध्य विघालय, चोरौत, सीतामढ़ी.रहमत यास्मीन, शिक्षिका, सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक  विघालय ,पठखौली,बगहा-+ 2 पश्चिम चंपारण. श्वेता सिन्हा, शिक्षिका, एसजीबी.के.साहू इंटर विघालय, वारिसलीगंज,नवादा. आशा पांडेय, शिक्षिका,  उत्क्रमित  मध्य विघालय,नसरतपुर संदेश,भोजपुर. मेरी आडलिन,शिक्षिका,राजकीय उच्च विघालय, कुमारबाग,चनपटिया,पश्चिम चंपारण.नुसरत जहां,शिक्षिका,महंत श्याम सुंदर दास स्मारक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विघालय, परसौनी,सीतामढ़ी.श्रीमती डॉ. शोभा कुमारी,शिक्षिका, प्रोजेक्ट आदर्श कन्या उच्च विघालय सह इंटर कॉलेज,पचरुखी,सिवान.सुरभि रानी, प्रधानाध्यापिका,उत्क्रमित मध्य विघालय,कुल्हरिया,अमरपुर,बांका.जूही कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका,प्राथमिक विघालय,डुमरिया, किशनगंज.

बताया गया कि 5 सितंबर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका सुश्री मेरी आडलीन को राजकीय शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाएगा.


मेरी आडलीन ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित समारोह में उन्हें राजकीय शिक्षक सम्मान प्रदान किया जाएगा. सुश्री आडलीन ने बताया कि मुझे यह सम्मान शिक्षा, उन्नयन प० चम्पारण ऑनलाइन क्लास, साक्षरता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के साथ-साथ बालिकाओं को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और एडोलेसेन्स विषय पर कार्य करने के लिए प्रदान किया जा रहा है.

विदित हो कि शिक्षिका मेरी आडलीन बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से ‘एक पहल आइये बच्चियों को बनाये सबल‘ मुहिम चलाकर वर्ष 2017 से लगातार अपने विद्यालय के साथ-साथ जिले के सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों और संस्थाओं में जाकर बच्चियों को गुड टच, बैड टच, बलात्कार और छेड़छाड़ से बचाव की उपाय बताती रही है.

इसके साथ ही आडलीन सरकार की विकासात्मक योजनाओं को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ महती भूमिका निभाती रही है. स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, जल-जीवन-हरियाली-हरियाली अभियान, मद्यनिषेध अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान, मुख्यमंत्री अक्षरांचल योजना आदि में बढ़-चढ़ कर महती भूमिका निभाती रही है. साथ ही समाज सेवा के प्रति अ समर्पित शिक्षिका मेरी आडलीन, गरीब, जरूरतमंद, वृद्ध, असहाय और कुष्ठ रोगियों की हमेशा सेवा करती रहती है. बाढ़, आगलगी जैसी आपदाओं में जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही, कोरोना काल में हजारों परिवारों को आर्थिक और सूखा राशन देकर मदद पहुँचाई है.मेरी आडलीन को शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशासन, सरकार और कई संस्थाओं से अब तक सैकड़ों अवार्ड मिल चुका है.

        सुश्री मेरी आडलीन ने कहा मेरा यह सम्मान मेरी स्वर्गीय माँ श्रीमती कार्नेट डेनिस और जिलेवासियों को समर्पित है. मैं मार्गदर्शक शिक्षक मनोज झा  और हरेक व्यक्ति को तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं, जिनकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद से मुझे यह सम्मान मिल रहा है.


आलोक कुमार

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

बहुसंख्यक महेश साह और उनके बच्चे अल्पसंख्यक के सिर पर पर चढ़ गए हैं.

 दरभंगाः अपने पड़ोसी से प्रेम नहीं दिखाने वाले महेश साह एवं उनके परिवार के सदस्यों पर गाज गिरना तय है.थाना वि.वि.में स्टीवेन जौन ने लिखित आवेदन दिया है.जिसमें महेश साह एवं उनके परिवार पर कई संगीन आरोप लगाएं हैं.लिखित आवेदन में महेश साह पुत्र रघुनंदन साह, सोनू,अमरजीत कुमार दोनों के पिता महेश साह हैं.इसके अलावे सुनीता देवी पति महेश साह को नामजद आरोपी बनाया गया है. आवेदन को आधार मानकर थाना वि.वि.,दरभंगा ने 28 अगस्त को एफ.आई.आर.दर्ज कर लिया है.थाना वि.वि के पुलिस निरीक्षक सह थाना एसएचओ सत्यप्रकाश झा ने अलख ना.तिवारी स.आ.नि. को अनुसंधान पदाधिकारी बनाया है.

मामला ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाने का है. इस थाने अन्तर्गत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थानान्तर्गत लक्ष्मी सागर कॉलोनी,जे.पी.चौक के मूल निवासी स्टीवन जौन सरपिस हैं. इनके पड़ोसी महेश साह हैं.स्टीवन के मकान से पश्चिम तरफ महेश साह का घर है.बहुसंख्यक महेश साह और उनके बच्चे अल्पसंख्यक के सिर पर पर चढ़ गए हैं.

अल्पसंख्यक स्टीवन के घर की खिड़की सामने ही लघुशंका महेश साह कर रहे थे.उनको मना किया गया कि यह गली चालू और आप मेरे घर के खिड़की के सामने आकर ही लघुशंका कर रहे हैं.बस इतना ही कहना था कि महेश साह ने अपने लड़को के साथ मिलकर अल्पसंख्यक स्टीवन के परिवार के सदस्यों को बुरी तरह से पिटायी कर डाली और सिर फोड़ दिया.यह मामला ललित नारायण मिथिला विश्वविघालय थाने में दर्ज है.फिलवक्त कार्रवाई नगण्य है.दरभंगा के डीएम से कार्रवाई करने की मांग की जारी है.समाचार लिखने पर अब भी लोग गवर्नमेंट हॉस्पिटल दरभंगा में हैं.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह ने कहा कि बीजेपी ने इस मामले को गंभीरता से ली है.थाना वि.वि.के एसएचओ सत्यप्रकाश झा ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिये है.प्राथमिकी सं.288/22 और तिथि 28.8.2022 अंकित किया गया है.उन्होंने कहा कि भारतीय दण्ड विधान के तहत धाराएं 341/323/354(बी)/307/324/34 दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा-341 के अनुसार अगर कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकता है तो उसे एक महीने तक की जेल की सजा या 500 रुपये का आर्थिक दंड अथना दोनों से दंडित किया जा सकता है. यह एक जमानती और संज्ञेय अपराध है और किसी भी न्यायिक अदालत में इस पर सुनवाई हो सकती है. आई. पी. सी. की धारा 341 के मामले में 1 महीने या जुर्माना या दोनों के लिए सरल कारावास का प्रावधान है.  

 भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के अनुसार, जो भी व्यक्ति (धारा 334 में दिए गए मामलों के सिवा) जानबूझ कर किसी को स्वेच्छा से चोट पहुँचाता है, उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास जिसे एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या एक हजार रुपए तक का जुर्माना या दोनों के साथ दंडित किया जा सकता है.आई. पी. सी. की धारा 323 के मामले में 1 वर्ष या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है.

आईपीसी 354 बी के तहत विवस्त्र करने के आशय से स्त्री पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग है.कोई पुरुष, जो किसी स्त्री को विवस्त्र करने या निर्वस्त्र होने के लिए विवश करने के आशय से उस पर हमला करेगा या आपराधिक बल का प्रयोग करेगा या ऐसे कार्य का दुष्प्रेरण करेगा, दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष से न्यून नहीं होगी, किन्तु जो सात वर्ष तक की हो सकेगी, से दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा.सजा जो 3 साल से कम नहीं होगी और अधिकतम 7 वर्ष तक हो सकेगी या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकेगा.   

आईपीसी की धारा 307 हत्या के प्रयास के अपराध को परिभाषित करती है. इसमें कहा गया है कि जो कोई भी इस इरादे या ज्ञान के साथ कोई कार्य करता है कि ऐसा कार्य किसी भी व्यक्ति की मृत्यु का कारण होगा, वह हत्या का दोषी होगा, और दस साल तक की अवधि के लिए कारावास से दंडित किया जाएगा, और उसे जुर्माना भी भरना होगा. आई. पी. सी. की धारा 307 के मामले में 10 साल + जुर्माना आजीवन कारावास या 10 साल + का प्रावधान है.  

‘आईपीसी की धारा 324ः खतरनाक हथियारों से स्वेच्छा से चोट पहुंचाना। धारा 334 द्वारा प्रदान किए गए मामले को छोड़कर स्वेच्छा से गोली मारने, छुरा घोंपने, काटने से चोट का कारण बनता है, जो अपराध के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इससे मृत्यु होने की संभावना है. आई. पी. सी. की धारा 324 के मामले में 3 साल या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है.    

आलोक कुमार

बुधवार, 31 अगस्त 2022

पंजाब के तरन तारन जिले में चर्च (गिरजाघर) में तोड़फोड़ के बाद भारी बवाल

  


पंजाब के तरनतारन शहर में मंगलवार रात एक चर्च में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की.चार आरोपी चर्च में दाखिल हुए और पहले तो चर्च के बाहर लगी भगवान यीशु और मां मरियम की मूर्ति का सिर तोड़ दिया.


पंजाबः पंजाब के तरन तारन जिले में चर्च (गिरजाघर) में तोड़फोड़ के बाद भारी बवाल मच गया.चार नकाबपोश आरोपियों ने चर्च में लगी जीसस की मूर्ति को तोड़ दिया. इस मूर्ति को पिएटा कहा जाता है.

लोकआस्था का तार तार होने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. एसएसपी आरएस ढिल्लों ने बताया कि कुछ कुख्यात तत्वों ने पट्टी के चर्च में जीसस की मूर्ति को तोड़ने और एक कार में आग लगा दी. हम मामले की जांच कर रहे हैं और हमारे पास अहम सुराग हैं.

घटना के बाद ईसाइयों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खेमकरण रोड पर धरना दिया. एसएसपी ने कहा कि इस घटना में 4 लोग शामिल थे, पुलिस दोषियों के पीछे है. उन्होंने कहा, ‘हम इसे जल्द ही हल करने की उम्मीद करते हैं.प्राथमिकी दर्ज की गई है.‘

उन्होंने बताया कि घटना पत्ती कस्बे के टक्करपुरा गांव में बुधवार की 12ः45 की दरमियानी रात हुई.पुलिस ने बताया कि चार नकाबपोश युवक गिरजाघर में दाखिल हो गए, चौकीदार के सिर पर पिस्तौल तान दी और गिरजाघर में तोड़फोड़ करने से पहले उसके हाथ बांध दिए. उन्होंने जाने से पहले एक मूर्ति को भी तोड़ा और फादर की कार को आग के हवाले कर दिया.

घटना के बाद तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रंजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में पुलिस का एक दल स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचा.इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.ईसाइयों के एक समूह ने बुधवार को घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और खेमकरन, भीखीविंड, पत्ती, हरीके और फिरोजपुर की ओर जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है.प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

सीसीटीवी में घटना-ए-अंजाम कैद हैं.येसु और उनकी मां मरियम को टगारी से गर्दन तोड़कर साथ लेकर चले गए.


आलोक कुमार

बालिका गृह में कुल 49 बच्चें आवासित

 


किशनगंज: श्री श्रीकांत शास्त्री भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा बालिका गृह, किशनगंज का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बालिका गृह के साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक पायी गई.

बालिका गृह में कुल 49 बच्चें आवासित है, जिसमें 45 बच्चों की उपस्थिति कराई गयी.बताया गया कि एक बच्ची अररिया कोर्ट गई है तथा एक बच्ची बेगूसराय जिले की है जिसे 06: 00 बजे पूर्वाह्न में रिलीज की जा चुकी है. बालिका गृह के वार्डन के द्वारा दो बच्ची के बेथल मिशन स्कूल जाने की सूचना दी गई. निरीक्षण के क्रम में बच्चों से खान-पान के संबंध में पूछताछ की गई. बच्चों द्वारा खान-पान के संबंध में अपनी संतुष्टि जाहिर की गई .


निरीक्षण के दौरान शिकायत प्राप्त हुई कि बालिका गृह में महिला चिकित्सक का नियमित विजिट नहीं होता है. मौके पर उपस्थित असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, किशनगंज को मामले में ध्यान देने का निर्देश दिया गया.


आलोक कुमार

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का निधन

  




नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां श्रीमती पाओला माइनो का निधन हो गया है.कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि सोनिया की मां का निधन 27 अगस्त 2022 को हुआ. 28 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार हुआ था.

बताया गया है कि सोनिया अपनी मां को देखने के लिए ही विदेश यात्रा पर गईं थीं.उनके साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी गए थे.सोनिया गांधी का जन्म इटली के वेनेतो शहर के लूसियाना में 9 दिसंबर 1946 को हुआ था. पिता स्टेफनो माइनो और मां पाओला थीं. माइनो परिवार जिस शहर में रहता था, वहां की 95 फीसदी आबादी रोमन कैथोलिक ईसाई परिवार से आती है. सोनिया और उनका परिवार बाद में ट्यूरिन के ओरबासानो में बस गया.यहीं उनकी पढ़ाई हुई.                                    

सोनिया गांधी के परिवार में पिता स्टेफनो माइनो और मां पाओला माइनो के अलावा दो और बहनें हैं.सोनिया से छोटी बहन का नाम नादिया है, जबकि उनकी बड़ी बहन का नाम अनुष्का है। जहां नादिया की शादी स्पेन के एक राजनयिक के साथ हुई, तो वहीं सोनिया की बड़ी बहन अनुष्का और उनकी बेटी अरुणा अभी भी इटली में ही रहती हैं.

आलोक कुमार

गणेश चतुर्थी पर्व एवं अन्य विषयों की समीक्षा की गई

 


नालंदा: जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर तथा पुलिस अधीक्षक नालंदा श्री अशोक मिश्रा द्वारा सभी प्रखंडों तथा अनुमंडलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी गणेश चतुर्थी पर्व एवं अन्य विषयों की समीक्षा की गई.

प्रखंडों से सभी थाना प्रभारी/अंचल पदाधिकारी तथा अनुमंडल से अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.नगर आयुक्त श्री तरंजोत सिंह भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे.

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस के मूर्ति अधिष्ठापन नहीं की जा सकेगी. जुलूस के रूटों,लोगों के शामिल होने की संख्या सभी लाइसेंस में अंकित करने के निर्देश दिए गए.डी जे के साथ-साथ भड़काऊ गाना तथा शस्त्र प्रदर्शन पर रोक का निदेश दिया गया.

जिला पदाधिकारी ने भू-समाधान पोर्टल पर एंट्री करने के निर्देश दिए.हर शनिवार को थाना /अंचल तथा अनुमंडल स्तर पर हो रही भू-विवाद के बैठक की कार्यवाही को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये गए.इसके लिए थाना/अंचल से लेकर अनुमंडल तक के एंट्री कर्मियों के प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए गए.

अवैध खनन पर किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरते जाने के निर्देश दिए गए.जिला पदाधिकारी ने मद्य निषेध के मद्दे नजर स्पिरिट पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए.मद्य निषेध के उल्लंघन करने वालों तथा असामाजिक तत्वों पर सी सी ए की कार्रवाई का आदेश दिया गया.

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को मूर्ति अधिष्ठापन बिना लाइसेंस के निर्गत नहीं किये जाने के निर्देश दिए.सभी को शांति समिति की बैठक कराने तथा फ्लैग मार्च करते रहने के निर्देश दिए गए.पर्व के मद्दे नजर मद्य निषेध के तहत शहर में सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post