आलोक कुमार हूं। ग्रामीण प्रबंधन एवं कल्याण प्रशासन में डिप्लोमाधारी हूं। कई दशकों से पत्रकारिता में जुड़ा हूं। मैं समाज के किनारे रह गये लोगों के बारे में लिखता और पढ़ता हूं। इसमें आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। https://adsense.google.com/adsense/u/0/pub-4394035046473735/myads/sites/preview?url=chingariprimenews.blogspot.com chingariprimenews.com
गुरुवार, 7 सितंबर 2023
भारतवासियों की एकजुटता का संदेश पूरी दुनिया को देने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4080 किलोमीटर की पदयात्रा की
पटना. भारत जोड़ो यात्रा का एक साल.ऐतिहासिक दिन 07 सितंबर 2022. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने भारतवासियों की एकजुटता का संदेश पूरी दुनिया को देने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4080 किलोमीटर की पदयात्रा की शुरुआत किया था.
‘भारत जोड़ो यात्रा‘ के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर पटना महानगर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पदयात्रा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है. पदयात्रा संध्या पांच बजे गांधी मूर्ति पटना के गांधी मैदान से शुभारंभ होकर सदाकत आश्रम पटना में संगोष्ठी कार्यक्रम के साथ समाप्त होगी.
पदयात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय सांसद डा अखिलेश प्रसाद सिंह जी करेंगे जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजनों की भागीदारी होनी है.कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री शशिरंजन करेंगे.
ज्ञातव्य है कि श्री राहुल गांधी जी ने सात सितम्बर 2022 को भारतवासियों की एकजुटता का संदेश पूरी दुनिया को देने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4080 किलोमीटर की पदयात्रा की शुरुआत किया था और उन्होंने 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से पदयात्रा करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद और प्रत्यक्ष संबंध स्थापित किया, इस पदयात्रा के माध्यम से बहुरंगी भारत के एक सूत्र में बंधे होने का जबरदस्त उद्घोष हुआ.
ध्यातव्य है कि उस दौर में भी पटना महानगर जिला कांग्रेस ने इस यात्रा में शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार महती भूमिका निभाया था.
वर्तमान समय में यह बात जाहिर हो चुकी है कि लूट भाजपा के डीएनए में मौजूद है. उसकी नीतियां अमीरों को और अमीर और गरीबों को और गरीब बना रही है. घरेलू उपयोग की आवश्यक वस्तु एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2014 से लगातार बढ़ी है और पिछले नौ वर्षाे में दोगुनी से भी ज्यादा हो गयी है. 2020 से भाजपा सरकार ने सबसीडी देना भी बंद कर दिया.मोदी सरकार ने इस रसोई गैस के दाम में लगातार वृद्धि कर देशवासियों को लूटा है.इन लोगों ने जनता की जेब से 8 लाख 33 हजार करोड़ से ज्यादा की लूट की है. अभी एलपीजी सिलेंडर में जो दो सौ रुपये की कटौती की गई है यह बस मतदाताओं को लुभाने तथा आगामी पांच राज्यों के चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का राजनीतिक स्टंट है.
फिर, उन्ही भारत जोडो पदयात्रा के ऐतिहासिक क्षणों तथा संदेशों के विस्तार और जन सरोकार से जुड़े मसलो को उजागर करने के लिए पदयात्रा और संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.
आलोक कुमार
बुधवार, 6 सितंबर 2023
विभिन्न प्रकार की तैयारियों का जायजा लिया
बायपास सीता कुंड ब्रिज निरीक्षण के क्रम में एन एच 82 सड़क के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि और मैन पावर एवं मशीनरी को लगा कर सड़क निर्माण तेजी से करवाये.निर्देश दिया कि जगह जगह में एक रोड से दुशरे रोड में जाने के लिए डायवर्शन देना सुनिश्चित करे। सड़क चौड़ीकरण के पश्चात वर्तमान समय में अब सीताकुंड के पास पुराने ब्रिज की ओर 14 मीटर एवं नए ब्रिज की 9 मीटर सड़क की चौड़ाइ है. उन्होंने निर्देश दिया कि बिपार्ड ब्रह्म वन होते हुए बाईपास सीताकुंड वाली सड़क जहां पर खराब है उसे समतल करवाये.बाईपास मेन चौमोहनी पास सड़क के दोनों लेन के बीच मे गड्ढे को समतल करवाने को कहा.इसके पश्चात सीताकुंड का निरीक्षण किया.प्रोपर साफ सफाई करवाने को कहा.बैनर फ्लेक्स को बदलने को कहा.
ततपश्चात शमशान घाट निरीक्षण करते हुए घाट पर पसरे लकड़ी के गठरी को हटवाने का निर्देश दिए उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि घाट पर विभिन्न दुकान खुले हुए हैं उसे किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करवाये.
इसके पश्चात विष्णुपद क्षेत्र के निचले सतह, लक्ष्मीबाग, तुलसीबाग आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने नगर निगम के सहायक अभियंता सफाई प्रभारी श्री शैलेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि विष्णुपद के परिधि में जहां भी गंदगी है उसे तुरंत ठीक करवाये. जहां भी स्लैब टूटा हुआ है या पानी का जमाव है उसे तुरंत ठीक करवाये.
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त गया नगर निगम, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित पंडा समाज के पुरोहित, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी / नोडल पदाधिकारी तथा अभियंता गण उपस्थित थे.
सुजीत कुमार ने कहा कि कभी भलुआही खरखुरा,, वार्ड 3 का भी निरीक्षण कर लिया जाए सर. गंदगी से जीना बेहाल हो गया है. क्या हम लोग को टैक्स देना बंद कर देना चाहिए। सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है.
आलोक कुमार
सभी नमूना को खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है
मिरसफायत रोड, पुरानी गोदाम, गया के प्रतिष्ठान से रिफाईन सोयाबीन तेल सरसों तेल एवं सरसों तेल का नमूना संग्रह किया गया. साथ ही सभी प्रतिष्ठानों को पैकिंग डेट, बेस्ट बिफोर बैच नंबर देखकर ही खरीदने एवं बेचने का निर्देश दिया गया साथ ही कुल 14 नमूना संग्रह किया गया, सभी नमूना को खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई किया जायेगा.
आलोक कुमार
नागरिक अभिनन्दन समारोह
कल बेगूसराय में परिवर्तन संकल्प रैली को सम्बोधित करेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह
डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह जब से बिहार कांग्रेस की कमान संभाले हैं तब से वें लगातार विभिन्न जिलों में सांगठनिक मजबूती के लिए दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी के तहत वें बेगूसराय में जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जिला अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद वें पहली बार बेगूसराय जिले के पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। इस दौरान वहां के जिलाध्यक्ष अभय सिंह सार्जन के नेतृत्व में जिले के कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
वें वहां परिवर्तन संकल्प रैली को भी सम्बोधित करेंगे जिसमें केंद्र की निरंकुश सरकार के खिलाफ शंखनाद करेंगे।
आलोक कुमार
मैंने अपनी जिन्दगी की शुरुआत ए0एन0 कालेज में बतौर शिक्षक की थी
मैं शिक्षकों को सबसे उत्कृष्ट बुद्धिजीवी मानता हूँ : डा0 अखिलेश
पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मैंने अपनी जिन्दगी की शुरुआत ए0एन0 कालेज में बतौर शिक्षक की थी और शिक्षक होना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है।
मैं राजनीति में जरूर आया लेकिन मैंने राजनीति को अपना पेशा नहींबनाया। राजनीति पेशा होना भी नहीं चाहिए। मेरा मानना है कि राजनीति समाज सेवा का जरिया भर है और समाजसेवा पेशा नहीं बन सकती। आप किसी भी पेशे में रहकर समाज सेवा कर सकते हैं।
डा0 सिंह कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बोल रहे थे। आज पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती सदाकत आश्रम में धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रदेश भर से चुने हुए प्रतिष्ठित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान के तौर पर शाल, डायरी और पुष्पगुच्छ के साथ सम्मान पत्र भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा प्रदान किये गये।
इस अवसर पर डा0 सिंह ने कहा कि आज का यह दिन शिक्षकों को सम्मान और उनके योगदान के लिए उनका आभार प्रकट करने का दिन है। इसलिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते मैंने यह फैसला लिया कि प्रतिवर्ष इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा।अगर युवा देश का भविष्य है तो मैं मानता हूँ कि शिक्षा प्रदान करना देश के भविष्य को संवारने का शिल्प है। इसी शिल्प में महारत हासिल करने के कारण डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन विश्वविद्यालय के क्लासरूम से राष्ट्रपति भवन तक पहुँच पाये।
मैं मानता हूँ कि शिक्षण का कार्य सबसे कठिन कार्यों में से एक है। एक अच्छा शिक्षक अपने छात्रों की क्षमताओं को पहचान कर और उनकी रूचि को समझ कर उनकी योग्यता को निखारने का काम करते हैं। इसलिए मैं शिक्षकों को सबसे उत्कृष्ट बुद्धिजीवी मानता हूँ।
आज जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया वे हैं डा0 सैयद मुमताजुद्दीन, प्रो0 सीमा शर्मा, प्रो0 शिव दर्शन सिंह, प्रो0 ललन प्रसाद यादव, प्रो0 चन्द्र सिंह, डा0 शैलजा सिन्हा, प्रो0 बलराज ठाकुर, प्रो0 के0एन0 सिंह, प्रो0 चन्द्रिका प्रसाद यादव, प्रो0 अम्बुज किशोर झा, प्रो0 निलेश कुमार, डा0 योगेन्द्र सिंह, दिवाकर सिंह, सौरभ कुमार, नीलिमा जी, श्री राम कुमार, शशिकांत तिवारी एवं आकाश कुमार। शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं में डा0 मदन मोहन झा, समीर कुमार सिंह, प्रेमचन्द्र मिश्र, डॉ. अशोक कुमार, बिजेन्द्र चौधरी, आनन्दशंकर सिंह, प्रतिमा कुमारी दास, लाल बाबू लाल, राजेश राठौड़, सरवत जहाँ फातिमा, कपिलदेव प्रसाद यादव, डा0विनोद शर्मा, ब्रजेशपाण्डेय, निर्मलवर्मा, मुन्ना शाही, ब्रजेश प्रसाद मुनन, प्रमोद कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, आनन्दमाधव, शशिकुमार सिंह, मिन्नत रहमानी, रीता सिंह, सुधा मिश्रा, आलोक हर्ष आदि प्रमुख हैं।
आलोक कुमार
मंगलवार, 5 सितंबर 2023
02 सितंबर 1994 की वह काली रात फादर लौरेंस कुजूर, फादर जोसेफ डुंगडुंग व ब्रदर अमर अनूप इंदवार की हत्या कर दी गई
बस यादे ही शेष है दो सितंबर की रात
02 सितंबर 1994 की वह काली रात फादर लौरेंस कुजूर, फादर जोसेफ डुंगडुंग व ब्रदर अमर अनूप इंदवार की हत्या कर दी गई
पालकोट. पालकोट प्रखण्ड के करौंदाबेड़ा में दो सितम्बर को शहीद के नाम पर मेला आयोजित किया जाता है पालकोट ब्लॉक के करौंदाबेड़ा चर्च में 02 सितंबर 1994 ईस्वी को फादर लौरेंस कुजूर, फादर जोसेफ डुंगडुंग व ब्रदर अमर अनूप इंदवार शहीद हुए थे. 02 सितंबर की घटना छोटानागपुर के इतिहास में दर्ज है. आज भी उस घटना को याद कर ईसाई मिशनरी सिहर जाते हैं. घर छोड़ मानव सेवा के लिए समर्पित दो पुरोहित व एक ब्रदर की निर्मम हत्या कर दी गयी थी.
फादर लौरेंस कुजूर, फादर जोसेफ डुंगडुंग व ब्रदर अमर अनूप इंदवार जो करौंदाबेड़ा पल्ली में रहकर दीन दुखियों की सेवा में लगे हुए थे. दो सितंबर की अर्धरात्रि को असामाजिक तत्वों ने इनकी निर्मम हत्या कर दी थी. उस घटना के 29 वर्ष गुजर गये. लेकिन आज भी सभी के दिलोंदिमाग में दो सितंबर की घटना ताजा है.
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करौंदाबेड़ा में शहीद मेला सह श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. मेला में लगभग 50 हजार ईसाई मिशनरियों ने शिरकत की हैं,और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
https://youtu.be/dq3U43WwNHs?si=iVPgBJ2n2OcsUf6n
आलोक कुमार
The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on
चिंगारी प्राइम न्यूज़
About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...
How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post
-
* पटना जेसुइट सोसाइटी में प्रवेश करने के अवसर पर समारोह बेतिया. फादर गैब्रियल माइकल ने गोल्डन जुबली बनाया.पश्चिमी चंपारण के बेस्ट स्कूलों म...
-
बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोवियस ने धर्मप्रांत के फादरों का स्थानांतरण किया है.स्थानांतरित फादरों से कहा गया ...
-
कौवाकोल.नवादा जिले के प्रखंड कौवाकोल के आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोखोदेवरा में बाल संसद का गठन किया गया है.यहां बिहार वाटर डेवलपमेंट स...





.jpg)

