मंगलवार, 12 अगस्त 2025

दलित,वंचितों,अकलियतों और महिलाओं के छूटे


मतदाता सूची से नाम कटने से मचा है हाहाकार,जनता से मांग के अनुरूप है सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप कि विलोपित मतदाताओं के बारे विस्तृत जानकारी दे चुनाव आयोग.माले शिष्टमंडल  दरभंगा जिलाधिकारी से मिला,उन्होंने आश्वस्त किया कि अस्थाई तौर पर माइग्रेंट लोगों का नाम जोड़ा जाएगा.दलित,वंचितों,अकलियतों और महिलाओं के छूटे नाम को जुड़वाने को लेकर भाकपा माले का बूथ चलो अभियान चल रहा है....

दरभंगा.दरभंगा,मधुबनी और समस्तीपुर जिला के कई विधानसभा के कई बूथों का जमीनी रिपोर्ट लेने के बाद आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा  ने कहा कि विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण में उत्तर और पूर्वी बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों का नाम बाहर कर दिया गया है। 2003 के जिंदा मतदाताओं के नाम भी बाहर कर दिया गया है. प्रवासी मजदूरों और प्रवासी बिहारियों की छंटनी दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि यही लोग बिहार की अर्थव्यवस्था की धुरी हैं.

   आगे उन्होंने कहा कि विलोपित मतदाताओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश स्वागतयोग्य है।चुनाव आयोग को आधारकार्ड,राशन कार्ड और वोटर पहचान पत्र को पहचान के कागज के रूप में स्वीकार करना चाहिए। आमजन को मिला मताधिकार हमारे संविधान का अहम हिस्सा है।जनता के इस अधिकार को छीनने का अधिकार चुनाव आयोग को नहीं है. महागठबंधन दलों के बूथ चलो अभियान के बाबत उन्होंने कहा कि बूथ चलो अभियान में तेजी लाने की जरूरत है.इस अभियान में सभी स्तरों के नेताओं को लगना चाहिए। इंडिया गठबंधन के राज्य कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि 7अगस्त को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हो रही है। इससे आगे की रणनीति बनेगी.

    भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि जाले,हायाघाट,बहादुरपुर और दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में माले का अभियान शुरू हो गया है, शीघ्र ही अन्य प्रखंडों में अभियान तेज होगा.इंसाफ मंच के नेता नेयाज अहमद ने कहा कि दलितों और अकलियतों के नाम बड़े पैमाने पर कटे हैं।इनके नाम जोड़ने को लेकर माले का अभियान चल रहा है.

जिला स्थाई समिति के सदस्य पूर्व मुखिया नंदलाल ठाकुर ने कहा कि वंचितों के मताधिकार की रक्षा के इस मुहिम में सभी जन प्रतिनिधियों को सेवा भाव से लगना चाहिए.वही वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा डीएमसीएच में हुए गोली कांड को बहुत ही दुखद बताया. उन्होंने कहा कि आज भी समाज के अन्दर सामंतवादी सोच हावी है जिसका ताजा उदाहरण डीएमसीएच की घटना को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल के समाज को इसके खिलाफ आगे आना होगा। उन्होंने डीएमसीएच के छात्र और छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई होना चाहिए.


आलोक कुमार


सोमवार, 11 अगस्त 2025

 >https://chingariprimenews.blogspot.com/AdSense <

विधानसभा वार कांग्रेस ने नियुक्त किये एस.सी,एस.टी, ईबीसी ,ओबीसी आबर्जवर


 विधानसभा वार कांग्रेस ने नियुक्त किये एस.सी,एस.टी,  ईबीसी ,ओबीसी आबर्जवर


नवनियुक्त आबर्जवर को सदाकत आश्रम में दिया गया प्रशिक्षण


पटना . अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने बिहार में SIR के नाम पर हो रही वोट चोरी के खिलाफ सामाजिक न्याय का नया मोर्चा तैयार किया है. पार्टी ने इसके लिए विधानसभावार एस.सी,एस.टी, इबीसी,ओबीसी आबर्जवर नियुक्त किया है. इतना ही नहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में नवनियुक्त सभी आबर्जवर को इस काम के लिए बाजाप्ता ट्रेनिंग भी दी गयी.

प्रशिक्षण एवं संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि चुनाव आयोग अलग-अलग तरीके से बिहार में वोट की चोरी कर रहा है। राज्य के मुजफ्फरपुर, जमुई और छपरा समेत लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में ये देखा गया कि एक-एक घर में तीन-तीन सौ लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं. हद तो ये कि एक ही घर में अलग-अलग जाति और धर्म के लोगों के नाम जोड़ दिये गये हैं.इसी के साथ बड़े पैमाने पर लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित एस.सी,एस.टी, ईबीसी,ओबीसी मतदाता हुए है. इनसे ऐसे-ऐसे कागजात मांगे जा रहे हैं जो सामान्य लोगों के पास होते ही नहीं. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि ये आपकी जिम्मेदारी है कि सामाजिक न्याय की अवधारणा सुरक्षित रहे और एस.सी,एस.टी, इबीसी,ओबीसी वर्ग को मताधिकार कोई छीन न सके। इसके लिए हर संभव संघर्ष को तैयार रहना होगा.

            बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रभारी सचिव सुशील पासी, एआइसीसी आबर्जवर कॉर्डिनेटर जितेन्द्र बघेल , नेशनल मीडिया पैनलिस्ट चित्रा बाथम ,प्रेमचन्द्र मिश्रा, प्रदेश ओबीसी विभाग के चेयरमैन अनुराग चंदन, एससी विभाग के चेयरमैन रविंद्र पासवान, ईबीसी विभाग के चेयरमैन शशि भूषण पंडित, राजीव मेहता और शशि रंजन सहित सभी आबर्जवर   मौजूद थे.



आलोक कुमार


रविवार, 10 अगस्त 2025

भारत ए टीम का कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन

1995 में देहरादून में जन्मे अभिमन्यु ईश्वरन हैं

डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं अभिमन्यु ईश्वरन 


देहरादून.अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. वे लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. लेकिन अब तक सीनियर टीम में मौका नहीं मिला है.
      भारत ए टीम का कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन हैं.उनको अभी चयनकर्ती, कोच और कप्तान रूपी ईश्वर का आर्शीवाद नहीं मिल रहा है.अभिमन्यू का हाल यह है कि उनके सामने एक नहीं पूरे 15 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया है.ऐसा प्रतीत होता है कि वह केवल भारत ए टीम के लिए ही तैयार है.
        अभिमन्यू ईश्वरन को 2021-22 में पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था.2022 में बांग्लादेश दौरे पर अभिमन्यु को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला.अभिमन्यु ईश्वरन ने 103 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं.
         इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ईश्वरन ने 5 पारियों में 4, 7, 12, 0 और 17 रन बनाए थे.इसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
           अभिमन्यु को भारत ए टीम में चुना गया.वह दक्षिण अफ्रीका गए. उस समय भारतीय कोचों की सलाह पर, अभिमन्यु को वन-डाउन खेलने के लिए कहा गया, क्योंकि चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट छोड़ रहे थे. इसलिए उन्होंने तीसरे नंबर पर खेला और मार्को जेनसन और पाँच अन्य बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ 103 रन बनाए," उन्होंने कहा.अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया था.
      अभी हाल में भारत ए के कप्तान के रूप में ईश्वरन इंग्लैंड गए.
ऐसे में इंग्लैंड लायंस के पहली पारी में उनका बल्ला न चलना चिंता का विषय था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की.
वहां इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में, उन्होंने दूसरी पारी में 68 रन बनाए थे.इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक अनौपचारिक टेस्ट में 68 और 80 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं.ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम में चुना गया.केवल प्लेअर को पानी पिलाते रहे.उनके पिता रंगनाथन ईश्वरन अपने बेटे के बार-बार चूकने से नाराज़ हैं.
         अभिमन्यु के सामने 15 खिलाड़ियों का डेब्यू हो चुका है.
अभिमन्यु को 2022 में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट टीम में चुना गया था. इसके बाद से वह कई दौरों पर टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अब तक डेब्यू के लायक नहीं समझा है. उनके सामने 15 खिलाड़ियों का टेस्ट में डेब्यू हो चुका है.इनमें केएस भरत, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृ्ष्णा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, साई सुदर्शन और अंशुल कंबोज शामिल हैं.
         भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने 29 वर्षीय बल्लेबाज को आश्वासन दिया था कि उन्हें जल्द ही मौका मिलेगा.रंगनाथन ने विक्की लालवानी के साथ इंटरव्यू में कहा, 'गौतम गंभीर ने जब मेरे बेटे से बात की तो उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि देखो, तुम सही काम कर रहे हो, तुम्हें अपनी बारी जरूर मिलेगी, तुम्हें लंबे समय तक खेलने का मौका मिलेगा.मैं वो नहीं हूं जो तुम्हें एक-दो मैच के बाद बाहर कर दूं. मैं तुम्हें लंबा मौका दूंगा. मेरे बेटे ने मुझे यही बताया.पूरी कोचिंग टीम ने उसे भरोसा दिलाया कि उसे उसका हक मिलेगा, उसे लंबे समय तक खेलने का मौका मिलेगा. मैं बस इतना ही कह सकता हूं.मेरा बेटा 4 साल से इंतजार कर रहा है, उसने 23 साल कड़ी मेहनत की है.लेकिन उसके बाद 15 खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया और यह सब ईश्वरन देखते रह गए.


शनिवार, 9 अगस्त 2025

कांग्रेस ने अगस्त क्रांति दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा, अमर शहीदों को किया नमन


 *9 अगस्त क्रांति दिवस पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि


*कांग्रेस ने अगस्त क्रांति दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा, अमर शहीदों को किया नमन


*अगस्त क्रांति दिवस पर अमर शहीदों को कांग्रेसजन ने किया याद, सेवादल ने किया तिरंगा मार्च का  आयोजन


पटना.  'भारत छोड़ो आन्दोलन' के 83 वीं वर्षगांठ पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा आज शहीद स्मारक में अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाएं रखने की प्रतिज्ञान ली गई तथा कांग्रेस सेवादल के द्वारा सदाकत आश्रम से शहीद स्मारक तक तिरंगा मार्च निकाला गया.

    प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से निकले तिरंगा यात्रा का नेतृत्व बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम . सेवादल बिहार के प्रभारी अफरोज खान, सेवादल के मुख्य संघटक डॉ संजय यादव कर रहे थे.सेवादल के द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा सदाकत आश्रम से होकर एलसीटी घाट ,राजापुर ,बोरिंग रोड चौराहा ,हाईकोर्ट मोड़ ,वीरचंद पटेल पथ होते हुए विधान सभा गेट के सामने स्थित शहीद स्मारक पर आकर श्रद्धांजलि सभा सह प्रतिज्ञान कार्यक्रम में तब्दील हो गई.

      शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सभी कांग्रेसजन को प्रतिज्ञा दिलाई. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह देश त्याग, समर्पण और बलिदानियों का देश रहा है. इस देश को अखंड बनाने में कई कुर्बानियां हुई हैं और कालांतर में हमने गांधीवादी नीतियों से इसे और बुलंद किया.हम कांग्रेसजन इस बात का संकल्प लेते हैं कि आखिरी सांस तक इस देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की हम लड़ाई लड़ते रहेंगे.हमारा इतिहास बलिदान का रहा है और हमने इस देश को सींचा है.अमर शहीद हमें प्रेरणा देते हैं कि देश के तिरंगा को हमेशा कांग्रेसजन बुलंदी देंगे।.देश में तानाशाही सरकार को समझना होगा कि आम जनता के विकास के लिए उन्हें काम करना होगा तभी सच्चे मायनों में हम आजादी की जीती हुई लड़ाई को स्थापित रख सकेंगे.

          उन्होंने कहा कि 1942 का यह दिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है, जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में ‘अंग्रेज़ों भारत छोड़ो’ आंदोलन की गूंज देशभर में फैल गई थी.श्री राम ने कहा कि असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर आज़ादी का अमूल्य उपहार हमें दिया.उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलें और राष्ट्र की एकता, अखंडता तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें.

            इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामजतन सिन्हा, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधायक अजय कुमार सिंह, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, विनय वर्मा, राजेश कुमार सिन्हा, आजमी बारी, चन्द्रप्रकाश सिंह, नागेन्द्र कुमार विकल, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, संजीव कर्मवीर, संतोष श्रीवास्तव, वसी अख्तर, सुनील कुमार सिंह, ललन यादव, राहुल पासवान, अश्विनी कुमार सिंह, प्रो0 विजय कुमार, अरविन्द लाल रजक, संजय पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रदुम्न यादव, रवि गोल्डन, रौशन कुमार सिंह, आशुतोष शर्मा, मो0 कामरान, अरविन्द चौधरी  , विमलेश तिवारी, रूचि सिंह, उदय चन्द्रवंशी, संजय भारती, साधना रजक, मो0 शाहनवाज, राजेन्द्र चौधरी  , मनोज शर्मा, एस ऍम सरफ,सुदय शर्मा, डॉ विवेक राज, विकास झा,विनय देव, रमाशंकर पाण्डेय,सुबोध मंडल, बिपिन झा  सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहें.


आलोक कुमार


सदाकत आश्रम में भव्य तरीके से मनाया गया राखी महोत्सव

  

राखी महोत्सव में सैकड़ो बहनो ने बांधा राजेश राम को राखी





सदाकत आश्रम में भव्य तरीके से मनाया गया राखी महोत्सव

राखी महोत्सव पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बहनों को दिया भाईचारे और सौहार्द का संदेश

पटना. आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में राखी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आयी बहनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश राम को राखी बांधकर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया.

राखी महोत्सव में विधायक प्रतिमा कुमारी दास, नीतू सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरवत जहां फातमा ने राजेश राम को राखी बांधकर राखी महोत्सव का शुरूआत किया। इस अवसर पर राज्य भर से डाक से आये हजारों राखी उपस्थित बहनों से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के कलाई पर बांधी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की धर्मपत्नी रेखा दास के साथ सैकड़ों बहने उपस्थित थी.

राखी बांधने के पश्चात बहनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लम्बी उम्र, स्वस्थ जीवन और जनसेवा में सफलता की शुभकामनाएं दी। श्री राजेश राम ने भी सभी बहनों को उपहार स्वरूप शुभ आर्शीवाद और स्नेह प्रदान किया .

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व प्रेम, विश्वास और आपसी सौहार्द का प्रतीक है.यह पर्व हमें नारी सम्मान, सुरक्षा और भाईचारे का संदेश देता है.बहनों द्वारा बांधी गई राखी केवल एक धागा नहीं बल्कि हमारी सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक संस्कृति की पहचान है.कांग्रेस पार्टी सदैव महिलाओं के अधिकारों, उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रही है.समाज में हर बहन, बेटी सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बने यही रक्षाबंधन का सच्चा अर्थ है. मैं सभी बहनों को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनके स्नेह और विश्वास के लिए आभार प्रकट करता हूं.

     राखी महोत्सव में विधायिका प्रतिमा कुमारी दास, नीतू सिंह, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शरवत जहां फातमा, रीता सिंह, साधना रजक,खुशबू कुमारी, विनीता, राजेश राठौड़,अम्बुज किशोर झा, सौरभ सिन्हा, रौशन कुमार सिंह, राजीव मेहता, वैद्यनाथ शर्मा, कमल कमलेश, अरविन्द लाल रजक, शशांक शेखर, पंकज यादव मौजूद थे.

 


गुरुवार, 7 अगस्त 2025

राहुल गांधी का मतदाता अधिकार यात्रा 17 को सासाराम से प्रारंभ होगी-राजेश राम

 


राहुल गांधी का मतदाता अधिकार यात्रा 17 को सासाराम से प्रारंभ होगी-राजेश राम

सभी कार्यकर्ता राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा में एकजुटता के साथ लगें-कृष्णा अल्लावारू.

पटना. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में 17 अगस्त को सासाराम से प्रारंभ होने वाली राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के तैयारी को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, मोर्चा संगठन के अध्यक्षों के साथ यात्रा को सफल बनाने के लिए पुरजोर ढंग से गहन विचार-विमर्श किया गया.  कृष्णा अल्लावारू एवं राजेश राम ने यात्रा के सफलता के लिए सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से राय ली.

    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उपस्थित नेताओं, कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए 17 अगस्त से होने वाली राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा कीे सफलता के लिए पुरजोर तरीके से लगकर अद्वितीय यात्रा बनाने का निर्देश दिया. राजेश राम ने कहा कि इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा.उन्होंने बैठक उपरांत मीडिया से बात करते हुए कहा कि आने वाले समय में यात्रा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया जायेगा.वैसे यह यात्रा एक पखवाडे का होगा.यात्रा के विस्तृत रूपरेखा लगभग तैयार कर लिया गया है उसे अंतिम रूप देकर मीडिया एवं कार्यकर्ताओं के बीच प्रस्तुत किया जायेगा.

        बैठक को बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी की यह यात्रा न्याय, समानता, लोकतंत्र की रक्षा और जनसंवाद को मजबूत करने के लिए की जा रही है. श्री अल्लावारू ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पूरी ऊर्जा, समर्पण और अनुशासन के साथ इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में जुट जायं.उन्होंने कहा कि राहुल जी की यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि देश की आत्मा को जोड़ने का प्रयास है. बिहार की धरती ने हमेशा जन-आंदोलनों को दिशा दी है और इस बार भी बिहार अग्रणी भूमिका निभायेगा.

बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, ए.आई.सी.सी. के सचिव 17 अगस्त से सासाराम से राहुल गांधी का मतदाता अधिकार यात्रा की शुरूआत होगी.

   आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय बिहार प्रभारी सुशील पासी, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेमचन्द्र मिश्रा, कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार,कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, विधायक विजेन्द्र चौधरी, छत्रपति यादव, राजेश राठौड़,जमाल अहमद भल्लू , ब्रजेश प्रसाद मुनन, राज कुमार राजन,अजय  चौधरी, अमिता भूषण, भावना झा, प्रवीण सिंह कुशवाहा, आनन्द माधव, अजय चौधरी , राजेश कुमार सिन्हा ,ज्ञान रंजन, डा0 अजय कुमार सिंह, विनय कुमार वर्मा, गजानन्द शाही, शरवत जहां फातमा,, ब्रजेश पाण्डेय, शशि रंजन,राजीव मेहता, मंजीत आनन्द साहू, चन्द्र प्रकाश सिंह, वैद्यनाथ शर्मा, सूरज यादव विनय वर्मा,, शरवत जहां फातमा, अमिता भूषण, मुन्ना शाही, गुंजन पटेल,  डा0 अजय कुमार सिंह, मधुरेन्द्र सिंह, कुमार आशीष, प्रभात सिंह, कमलदेव नारायण शुक्ला, मनोज शर्मा, मनोज मेहता,मधुरेन्द्र कुमार सिंह,ई.कमल कमलेश, सरीफ रंगरेज, संतोष श्रीवास्त, वसी अख्तर, रवि गोल्डन,, प्रो0 विजय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मो0 शहनवाज, असफर अहमद, सुनील कुमार सिंह, मृणाल अनामय, कामरान हुसैन, रीता सिंह, साधना रजक, अरविन्द लाल रजक, ललन कुमार, मोनी पासवान, प्रदुम्न कुमार यादव, शम्स तवरेज, विमलेश तिवारी, सिद्धार्थ क्षत्रिय, पंकज यादव, कुंदन गुप्ता, रामाशंकर पाण्डेय, राज छविराज, खुशबू कुमारी, सत्येन्द्र बहादुर सहित अन्य नेता मौजूद थे. बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन, राजेश राठौड़ भी थे.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post