Chingari Gramin Vikas Kendra
Makhdupur Bagicha,
Shivajee Marg,
Digha Ghat,Patna-800011,
Bihar, Indiar.
Mobile no.09939003721
E-mail.chingarigvk12@gmail.com
chingarigvk@rediffmail,com
छठी मइया की महिमा में लोग जुटे
छठी
मइया की महिमा
में लोग जुट
गये हैं। पर्ववतियों
को किसी तरह की कष्ट न हो इसके
लिए लोग सचेष्ट
हैं।जिला प्रशासन के द्वारा
सारी तैयारी कर
ली गयी है
या युद्धस्तर पर
जारी है। छठी
मइया को किसी
से पहरेज अथवा
शिकायत नहीं है।
इसी लिए समाज
के किनारे रह
गये महादलित डोम
जाति के द्वारा
निर्मित सूप को
स्वीकार किया जाता
है। वहीं मुस्लिम
महिलाओं के द्वारा
बनाये गये चूल्हों
को भी शिद्दत
से ग्रहण किया
जाता है। यह
इस तरह वर्णन
किया जा सकता
है। कि डोम
जाति के सूप
और मुस्लिम महिलाओं
के चूल्हे से
बहुसंख्यक हिन्दूओं के द्वारा
महापर्व छठ की
रस्म अदायगी की
जाती है। वहीं दीघा थाना क्षेत्र में स्थित कुर्जी मोहल्ला में रहने वाले
कुर्जी पल्ली के निवासी क्रिश्चियन क्लारेंस हेनरी के द्वारा कुर्जी मोड़ के निकट हिन्दी
में कमेंट्री करते देखे जा सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/