शनिवार, 7 मई 2022

आसन्न बरसात के मौसम में शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से जूझना नहीं पड़े

बेतिया. यहां के स्टेशन चौक से नगर निगम कार्यालय तक, अनरी चंधरी पुल, पादरी दुसैया, बानूछापर, रेलवे गुमटी के समीप जल निकासी के लिए किये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण किया गया.इन दिनों नगर निगम, बेतिया द्वारा युद्धस्तर पर नाला उड़ाही का कार्य कराया जा रहा है. नालों पर हुए अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है. नाला उड़ाही एवं नालों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी, पोकलेन, बॉबकट आदि मशीनों सहित पर्याप्त संख्या में मानव बल को लगाया गया है ताकि आसन्न बरसात के मौसम में शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से जूझना नहीं पड़े. नालों पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन्हें नोटिस भेजा गया है.निर्धारित अवधि के उपरांत नालों पर से अतिक्रमण नहीं हटाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पेनाल्टी के साथ नियमानुकूल कड़ी कार्रवाई की जायेगी.


जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है. जिलाधिकारी द्वारा स्वयं पूरी टीम के साथ नाला उड़ाही एवं नालों से अतिक्रमण हटाने के कार्यों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.इसी परिप्रेक्ष्य में आज पुनः जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा नगर निगम अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर जल निकासी के लिए किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी द्वारा पूरी टीम के साथ सबसे पहले स्टेशन चैक से समाहरणालय के पीछे होते हुए नगर निगम कार्यालय तक चल रहे नाला उड़ाही कार्य का निरीक्षण किया गया. यहां से अनरी चौधरी पुल, पादरी दुसैया के समीप पुराने पुलिया का भी निरीक्षण किया गया.साथ ही बानु छापर, रेलवे गुमटी के समीप आदि जगहों का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्टेशन चौक से नगर निगम कार्यालय तक नाला के बगल में अच्छे तरीके से मिट्टी भराई का कार्य कराया जाय.मिट्टी भराई कराने के उपरांत लेमन ग्राम आदि पौधों का रोपण किया जाय. उन्होंने कहा कि नालों की अच्छे तरीके से साफ-सफाई की जाय. जगह-जगह वेंटों की भी सफाई समुचित तरीके से करायी जाय.


पादरी दुसैया के समीप पुराने पुलिया का जायजा लेने के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पानी का बहाव अवरूद्ध नहीं हो इसकी समुचित व्यवस्था की जाय. बानुछापर क्षेत्र का पानी कैसे निकले इस पर चर्चा करते हुए चीनी मिल गोदाम के समीप नाले का मुहाना खोलने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया. अनरी चौधरी पुल निरीक्षण के क्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से जिलाधिकारी ने कहा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें.
 
निरीक्षण के क्रम में एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, श्री अनिल कुमार, एसडीपीओ, बेतिया, श्री मुकुल परिमल पाण्डेय, आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री लक्ष्मण कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार 

पीएमसीएच के अधीक्षक व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग

* जीएनएम के छात्रों पर लाठीचार्ज के ऊपर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आइसा , ऐपवा ने विरोध प्रदर्शन करके पीएमसीएच गेट पर सभा की

* दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

पटना.पटना के PMCH की GNM नर्सों पर कल हुए लाठीचार्ज के विरोध में AIPWA-AISA-RYA ने PMCH में मार्च निकालकर मेन गेट पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया गया .इन संगठनों ने नर्सिंग छात्रों पर हुई लाठी चार्ज की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ ही GNM नर्सों को इंसाफ देने की भी मांग की.शुक्रवार 6 मई को पीएमसीएच में जीएनएम नर्सिंग छात्राओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. पुलिस ने लाठीचार्ज के द्वारा छात्राओं को पीएमसीएच परिषद से खदेड़ दिया. छात्राएं अपनी विभिन्न विभिन्न मांगों को लेकर पटना मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी थी जिसे हटाने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए जमकर लाठीचार्ज किया था.

कल शुक्रवार को जीएनएम नर्स पर बर्बर लाठीचार्ज किया गया था.आज शनिवार को लाठीचार्ज के विरोध में पूरे पीएमसीएच में जुलूस निकाला गया. इस बीच सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का पुतला जलाया गया. जुलूस का नेतृत्व आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अगियांव के विधायक मनोज मंजिल, आइसा   महासचिव सह पालीगंज विधायक  संदीप सौरभ, ऐपवा  की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, राज्य सचिव शशि यादव ,नगर सचिव अनीता सिन्हा, आसमां खातून, आइसा नेता कुमार दिव्यम, विकास यादव आदि ने किया.


विरोध सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नर्सिंग छात्राओं की जायज मांगों को मानने व सुनने की बजाए पुरुष पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किया गया. उनका सामान फेंक दिया गया. उन्हें रात भर लोकल थाने में बैठा कर रखा गया.आगे उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले मुख्यमंत्री इस विषय पर चुप्पी साधे हुए हैं. छात्राओं को वैशाली के राजापाकड़ में भेज दिया गया है. जबकि उनकी मांग है कि उन्हें पटना में ही 5 किलोमीटर के रिम्स में आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

नेताओं ने मांग की है कि नर्सों को पटना में ही , पांच किलोमीटर के अन्दर हो.दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए.स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व  स्वास्थ्य अधीक्षक इस्तीफा दें.

आलोक कुमार 

ई-रक्तकोष का स्थापना शासन का सराहनीय पहल

  

जमुई.बिहार में खून की आकस्मिक जरुरत होने पर ब्लड बैंकों पर लोगों की निर्भरता बढ़ जाती है, ऐसे में ब्लड बैंकों में खून की पर्याप्त उपलब्धता कई मरीजों के लिए जीवनदायनी साबित होती है.वहीं आम लोगों को परेशानी से राहत देते हुए शासन की तरफ से बिहार के सभी ब्लड बैंकों में ई-रक्तकोष की स्थापना की गई है पर इन दिनों जमुई ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड का कई दिनों से ऑनलाइन रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. रक्तदान व विभिन्न सामाजिक कार्यों में योगदान दे रहे सामाजिक कार्यकर्ता  सुमन सौरभ ने बताया की ई-रक्तकोष का स्थापना शासन का सराहनीय पहल है जिसमें ऑनलाइन ब्लड उपलब्धता का सारा रिकॉर्ड कोई भी देख सकता है पर यह जमुई का दुर्भाग्य है की अन्य जिलों की तरह जमुई में ऑनलाइन रिकॉर्ड 26 अप्रैल से उपलब्ध नहीं है.

वैसे जमुई के हमारे साथियों ने जब इसकी जानकारी दी तो मैने 30 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराया पर विभाग ने इसे अनसुना कर दिया.वैसे जानकारी के लिए बता दूँ अप्रैल 2022 के दूसरे सप्ताह तक ब्लड बैंक बेहतर तरीके से संचालित हो रहा था ऑनलाइन ब्लड उपलब्धता का रिकॉर्ड भी मिल रहा था पर उसके कुछ दिन बाद ही अपडेट मिलना बंद हो गया। विशेष जानकारी के लिए बता दूँ कुछ दिन पहले ही ब्लड बैंक को दो कैम्प दिया गया जिसमें लगभग 100 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया था उसके बाद ऑनलाइन ब्लड उपलब्धता का रिकॉर्ड अपडेट नहीं होना ब्लड बैंक की कार्यप्रणाली को संदेह के घेरे में खड़ा करता है.

अंतिम ऑनलाइन रिपोर्ट की मानें तो उक्त ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव के 10 ,बी पॉजिटिव के सात, ए नेगेटिव के 1, ओ पॉजिटिव के 10 कुल 28 यूनिट ही ब्लड उपलब्ध हैं. बांकी एबी नेगेटिव, ए नेगेटिव, बी नेगेटिव व ओ पॉजिटिव सहित अन्य का एक भी यूनिट ब्लड उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अगर उक्त ग्रुप के रोगी सदर अस्पताल में अपना इलाज कराने आते हैं तो उनका क्या हाल होगा। लोगों को अपडेट नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है.

सामाजिक कार्यकर्ता  सुमन सौरभ ने कुछ ब्लड बैंक का नाम उपलब्ध कराये हैं.जैसे राष्ट्रकवि दिनकर ब्लड बैंक,डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बेगूसराय.देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल रोटरी ब्लड बैंक,बेगुसराय, ब्लड बैंक नालंदा गढ़ बैंक बिहार शरीफ.ब्लड सेंटर सदर हॉस्पिटल बांका..ब्लड बैंक सदर हॉस्पिटल,बिहार शरीफ यह सभी ऑनलाइन है.

आलोक कुमार

एलपीजी सिलेंडर ढोने वाला वेंडर

                             

पटना.देश की आम जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है. इसी बीच लोगों के लिए एक और बुरी खबर आ रही है. दरअसल आज से देशभर में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. इसका मतलब साफ है कि आज से ही लोगों को घरेलू सिलेंडर खरीदने के लिए पहले से ज्यादा जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी. अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.

आईओसी में नम्बर लगाने पर 1098 कीमत बता रही है.इसमें घर में सिलेंडर पहुंचाने वाले वेंडर की मांग अलग है.कम से कम 20 रुपये वेंडर डिमांड करता है.वेंडर से एलपीजी सिलेंडर की कीमत पूछेंगे तो 1120 रुपये कहेगा.

इस संदर्भ में मगध इंटरप्राइजेज के कार्यालय कर्मियों का कहना है कि वेंडर को आप ही देते हैं.वह जबरदस्ती पॉकेट से नहीं निकालता हैं.वह आपकी मर्जी है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत से अतिरिक्त राशि दे अथवा नहीं दें.हम लोग यानी मगध इंटरप्राइजेस के द्वारा प्रति एलपीजी सिलेंडर 12 रुपये देते हैं.एक बार में ठेले पर 12 एलपीजी सिलेंडर लेकर जाते हैं.इसका मतलब एक बार में 144 रुपये कमा लेते हैं.कहते हैं कि एक वेंडर दो बार ठेला निकालते हैं.इसका मतलब 288 रूपये कमा लेते हैं.288 रूपये में 20 रूपये अतिरिक्त राशि जोड़ दें तो एक वेंडर 24 सिलेंडर आपूर्ति  कर 480 कमा लेता है.इस तरह एक दिन में 768 रूपये अर्जित कर लेता है.30 दिनों में 23040 मजदूरी अर्जित कर लेता है.

इसके अतिरिक्त एलपीजी सिलेंडर ढोने वाला वेंडर नाजायज भी काम करता है.कम वजन करके एलपीजी सिलेंडर देता है. कुछ वेंडर उपभोक्ताओं को गच्चा भी देते हैं.उसका शिकार दर्जनों उपभोक्ता हुए हैं.एक वेंडर ने लीक हो रहे फुल सिलेंडर ले गया.काफी दबाव डालने पर वेंडर ने खाली सिलेंडर दिया.तब वेंडर ने उपभोक्ता से कहा कि गैस की 1000 रुपये कीमत देंगे.जब गैस की कीमत कम होगा.मोदी सरकार के राज में गैस की कीमत कम होगी?अब बढ़कर 1098 रू.हो गया है.

इस बीच मगध इंटरप्राइजेज ने उक्त वेंडर को नौकरी से बाहर कर दिया है.अभी वह खगौल में कार्यरत हैं.उक्त उपभोक्ता के द्वारा वेंडर को फोन किया जाता है.आजकल में दे देने का आश्वासन नेताओं की तरह कर रहा है.अपनी प्रतिक्रिया में आनंद लकड़ा कहते हैं कि अच्छे दिन आ गए आगे देखिए और अच्छे दिन आएंगे


आलोक कुमार 

एम्स पटना से चंचल गर्ल को छुट्टी दे दी गयी

 पटना.एक स्कूली गर्ल ने मकई का दाना खाने के समय असावधानी कर दी.इसका परिणाम निकला कि उसे एम्स पटना में भर्ती करवाना पड़ा.एम्स पटना में सफल आॅपरेशन करके डाक्टरों ने श्वसन नली में चले जाने वाले मकई का दाना को निकाल बाहर करने में सफल हो गये.सफल आॅपरेशन करने के बाद एम्स पटना से चंचल गर्ल को छुट्टी दे दी गयी.वह अभी घर लौट आयीं हैं. नाम उसका लीजा रोशेल है.अभी हाल में लीजा रोशेल का मोंटेसरी थ्री डी नोट्रेडम में अंतिम एग्जाम था.इसके बाद वह नोट्रेडम में क्लास वन में चली गयी.


बालू पर मोहल्ला में रहने वाले राजेश कुमार कहते हैं कि मेरी बेटी लीजा रोशेल मकई का दाना खाते वक्त सरका ली थी और वह दाना सीधा राइट साइड के सांस नली जाकर फंस गया.वह दाना एक महीने से सांस नली में फंसा हुआ था.सांस नली में फंस कर दाना बहुत ज्यादा प्रॉब्लम पैदा करने लगा.तब रोशेल को डॉक्टरों से दिखाया.डॉक्टरों ने रोशेल को देखकर केवल खांसी की दवा और एंटीबायोटिक दवा चलाते रहे.

उन्होंने कहा तब जाकर बोरिंग रोड में बेटी रोशेल को एक ई एन टी के डॉक्टर से दिखाया गया.तो उक्त डॉक्टर ने बताया सीटी स्कैन करवाना होगा. सीटी स्कैन करवाने से ही मर्ज पता चल पाएगा. उसके राइट साइड में सांस लेने वाली नली में कुछ फंसा हुआ है.उन्होंने तुरंत एम्स पटना में रेफर कर दिया.


उन्होंने कहा कि सुपुत्री रोशेल को लेकर एम्स पटना पहुंचे. एम्स पटना के डॉक्टर को बेटी लीजा रोशेल के बारे में सारी घटना बताई गई. फिर डॉक्टर ने मेरी बेटी को तुरंत भर्ती किया और ब्रांच कॉपी करके देखा की राइट साइड सांस लेने वाली नली में मकई का दाना फंसा हुआ है.डॉक्टर ने ऑपरेशन थिएटर ले जाते वक्त दोनों बात बता दी की आपकी बेटी सही भी आ सकती है और नहीं भी कुछ भी हो सकता है.

उन्होंने कहा कि फिर रोशेल को मैंने  ईश्वर का नाम लेकर डॉक्टर के हवाले कर दिया.बहुत सारे लोगों ने प्रार्थना की और करवाएं.उसके बाद ऑपरेशन थिएटर जाकर मेरी बेटी अच्छी हो कर  बाहर निकली. यह मेरे लिए और बेटी रोशेल के लिए ईश्वरीय चमत्कार ही था.मेरी बेटी बहुत प्रार्थना दुआओं और पूजा के साथ चमत्कार हो होकर ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकली. यह ईश्वर का चमत्कार ही था. ईश्वर को धन्यवाद.माँ मरियम को धन्यवाद.

आलोक कुमार

67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक ) प्रतियोगिता परीक्षा


मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में 40 केंद्रों पर बीपीएससी पीटी की परीक्षा संचालित होगी. जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक ) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित केंद्राधीक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया गया.कदाचार मुक्त परीक्षा, विधि व्यवस्था संधारण , स्वच्छ एवं पारदर्शिता पूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में कैल्कुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन,साधारण कलाई घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी,स्मार्ट वॉच,पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. किसी भी वीक्षक कर्मी के पास भी परीक्षा अवधि में मोबाइल नहीं रहेगा.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता , सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला नजारत शाखा उप समाहर्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, सभी जोनल दंडाधिकारी, सभी स्टैटिक दंडाधिकारी , सभी केंद्राधीक्षक एवं संबंधित सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

आलोक कुमार

संगठनात्मक चुनाव पर विस्तृत चर्चा

 



पटना.आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय,सदाकत आश्रम पटना में प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी श्री भक्त चरण दास ने पार्टी की संगठनात्मक चुनाव पर विस्तृत चर्चा की.

प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी श्री  प्रदीप तामता,सांसद एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डा0 नरेश कुमार एवं श्री संदीप कुमार शर्मा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी के संविधान के अनुरूप संगठनात्मक चुनाव में पार्टी के उन कार्यकर्ताओं और नेताओं को निष्पक्षता के साथ तरजीह दी जायेगी जिन्होंने सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है एवं सदस्यता अभियान के लक्ष्य को हासिल किया है.


पी0आर0ओ0 श्री प्रदीप तामता,सांसद ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जिला में जाकर जिला के सभी वरीय नेताओं से सम्पर्क स्थापित कर निष्पक्षता के साथ समन्वय कायम कर अत्यधिक सदस्य बनाने वाले नेताओं को भरपूर सम्मान एवं पार्टी में स्थान मिले इस ओर लगनशीलता से काम करने का आह्वान किया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने पहली बार बिहार पधारे प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं ने बड़ी लगन के साथ सदस्यता अभियान की है इसलिए जिन्होंने बढ़-चढ़कर सदस्यता अभियान में भाग लिया है उन्हें उचित स्थान अवश्य मिले. मंच का संचालन सदस्यता प्रभारी श्री ब्रजेश प्रसाद मुनन ने की.
 
बैठक में पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, विधायक दल के नेता अजित शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, डा0 अशोक कुमार, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह,विधायक विजय शंकर दूबे, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा, राजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी दास, आनन्द शंकर, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, चन्द्र प्रकाश सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, कुमार आशीष सहित सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित थे.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post