गुरुवार, 29 सितंबर 2022

जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

 * जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक


नालंदा. इस जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम  के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई.

जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस अधिनियम के तहत 174 मामलों में मुआवजे के रूप में लगभग 2.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. 42 मामलों में मृतकों के निकटतम आश्रितों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है. अद्यतन अगस्त-2022 तक पेंशन का भुगतान किया गया है.

वर्तमान वित्तीय वर्ष में मुआवजा भुगतान के लिए स्वीकृत 49 अन्य मामले में आवंटन की मांग की गई है. आवंटन प्राप्त होते ही डीबीटी के माध्यम से मुआवजे की राशि का भुगतान सीधा लाभुकों के बैंक खाता में किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने बैठक में उठाये गए बिंदुओं का अनुपालन निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समिति के सभी सदस्यों को आगामी बैठक से कम से कम 15 दिन पूर्व  उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.


आलोक कुमार


10 अक्टूबर को लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की विधिवत घोषणा की जाएगी

  


दिल्ली.लालू प्रसाद राजद के एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं.वे पार्टी के लगातार 12वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन के बाद लालू ने पत्रकारों से बात की. पत्रकारों ने पीएफआई के बैन पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पीआईएफ पर जांच हो रही है. पीआईएफ की तरह जितने भी संगठन हैं सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए जिसमें आरएसएस भी शामिल है. सभी पर प्रतिबंध लगाया जाए. सबसे पहले आरएसएस को बैन करिए, ये उससे भी बदतर संगठन है.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भारत का एक प्रमुख राजनैतिक दल है. इस दल की स्थापना 5 जुलाई 1997 को हुई थी. इस दल के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हैं.इस दल का मुख्य जनाधार भारत के बिहार और झारखंड राज्य में है.राजद की स्थापना हुए 25 साल हो गया.रजत जयंती वर्ष में 74 वर्षीय लालू प्रसाद यादव के कंधे पर राष्ट्रीय जनता दल के जिम्मेवारी लगभग मिल गया है.इसकी औपचारिक घोषणा 10 अक्टूबर को की जाएगी.

इस बीच बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चुनाव संबंधी पूरी प्रक्रिया शुरू की गयी. इसके लिए निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी और सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन दिल्ली पहुंच चुके हैं.आरजेडी के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी निर्वाचन के दौरान मौजूद रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया था.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 12वीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.लालू ने बुधवार को आरजेडी अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ राजद प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह और बेटी मीसा भारती मौजूद रहे.बुधवार को ही उन्हें निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया.क्योंकि इस पद के लिए कोई और नेता नामांकन नहीं करने वाला है.राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की अंतिम सूची का प्रकाशन केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली, केन्द्रीय कैम्प कार्यालय पटना और सभी राज्यों के राज्य कार्यालयों में कर दिया गया.

हालांकि 9 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय परिषद की बैठक एवं पार्टी के खुले अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. 10 अक्टूबर को लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की विधिवत घोषणा की जाएगी और प्रमाण पत्र मिलेगा.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 अक्टूबर को 12वीं बार पार्टी की कमान संभालने जा रहे हैं. हालांकि, जनता दल से अलग होने के बाद लालू प्रसाद यादव 1997 में पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे.उसके बाद ये लालू यादव निर्विरोध ही चुने जा रहे है. यहां तक की चारा घोटाले में सजा के बाद भी लालू निर्विरोध ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे. 

आलोक कुमार


छात्रा ने कहा मैं हिंदुस्तानी हूं पाकिस्तान क्यों जाऊं

पटना.राजधानी पटना में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ की मदद से सशक्त बेटियां समृद्धि बिहार विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में कई छात्राएं पहुंची थी. कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी महिला सशक्तिकरण की बात करने आए थे, लेकिन मौके पर मौजूद बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा ने एक छात्रा को कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. छात्रा ने सैनिटरी पैड की मांग की तो वह जींस पैंट, जूते और परिवार नियोजन की बात करने लगी.
बता दें कि हरजोत कौर बम्हरा सीनियर आईएएस अधिकारी है. महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक भी हैं.साथ ही बम्हरा यूनिसेफ और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी में ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार‘ कार्यक्रम की प्रबंध निदेशक हैं.बिहार के उक्त सीनियर आईएएस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है. अजब-गजब बयान के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक कार्यक्रम में एक स्कूली छात्रा ने कहा कि क्या सरकार 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड नहीं दे सकती? लड़की के सवाल के जवाब में सीनियर महिला आईएएस अधिकारी ने कहा कि 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड दे सकते हैं.कल को जींस-पैंट दे सकते हैं, परसों जूते क्यों नहीं दे सकते हैं? आईएएस अधिकारी हरजोत कौर आगे कहती हैं कि जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो कल को कंडोम लोग मांगने लगेंगे. वो भी दे सकते हैं.

इस पर हरजोत कौर ने आगे कहा, ‘सरकार से लेने की जरूरत क्यों है. यह सोच गलत है और कुछ खुद से किया करिये.’ वहीं मिलर स्कूल की एक छात्रा ने सवाल पूछा कि स्कूल में लड़कियों के शौचालय टूटे हुए हैं और अक्सर लड़के भी घुस जाते हैं, ऐसे में शौचालय न जाना पड़े इसके लिए पानी कम पीते हैं. इस पर हरजोत कौर ने पूछा, ‘यह बताइये कि आपके घर में अलग से शौचालय है. हर जगह अलग से बहुत कुछ मांगेंगे तो कैसे चलेगा.’
उन्होंने कहा कि सरकार लड़कियों को आर्थिक मदद भी कर रही है और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए कई कार्यक्रम भी चला रही है. इस पर एक लड़की ने सवाल किया कि सरकार को पैसा इसलिए देना चाहिए कि वह हमसे वोट लेने आती है इस पर हरजोत कौर ने कहा बेवकूफी की इंतहा है, वोट तुम पैसे की एवज में देती हो, चली जाओ पाकिस्तान. इस पर छात्रा ने कहा मैं हिंदुस्तानी हूं पाकिस्तान क्यों जाऊं.

आलोक कुमार























मीडिया सेल का अध्यक्ष डॉ गौतम कुमार नियुक्त

 पटना.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव जी ने डॉ गौतम कुमार को बिहार प्रदेश पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग के मीडिया सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया है.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक एवं बिहार पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग के प्रभारी राजकिशोर बारीक जी ने पत्र के माध्यम से इसकी सूचना दी.

  पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने डॉ गौतम कुमार पर विश्वास जताते हुए कहा कि इनके सहयोग से बिहार कांग्रेस में पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग को मजबूत करने में इनका भरपूर सहयोग मिलेगा. डॉ गौतम पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल प्रखंड के भरवालिया गांव के निवासी हैं.

इनके नियुक्त होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी,बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव जी, राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव जी, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा जी,, ओबीसी अध्यक्ष अनुराग चंदन जी, पंचायती राज मंत्री  मुरारी गौतम जी, मत्स्य एवं पशु संसाधन मंत्री आफाक आलम जी, विधायक प्रतिमा कुमारी जी ओबीसी के पदाधिकारियों में , उदय चंद्रवंशी, जी, प्रवीण कुशवाहा, कपिलदेव यादव, शशि रंजन यादव,दिलीप सिंह, देविता देवी, अंसारी राजा सहित, बिहार के हजारों लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने, विश्वास एवं सहानुभूति प्रकट करने के लिए सभी के प्रति डॉ गौतम कुमार ने आभार प्रकट किया.

आलोक कुमार

बुधवार, 28 सितंबर 2022

पटना नगर निगम में मेयर पद पर 33 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

 पटना.पटना में नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. पटना की नई मेयर कौन होगी इसके लिए पटनावासियों को 22 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा.पटना नगर निगम में मेयर पद पर 33 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध पाए गए हैं. डिप्टी मेयर पद पर एक नामांकन निरस्त होने के बाद 16 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं, पार्षद के 18 नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं.


बता दें कि मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के आवेदन पत्र की सोमवार को छंटनी की गई. मेयर के लिए सभी 33 नामांकन  प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं. प्रत्याशी मेयर अंजू देवी, अनुराधा चौधरी, आरती सिंह, कांति देवी, कुसुमलता वर्मा, नूतन कुमारी, पिंकी यादव, पुष्पलता सिन्हा, पुष्पा देवी, पूनम गुप्ता, बबिता कुमारी, बिनीता कुमारी, मधु मंजरी, महजबीं, माला सिन्हा, मोसर्रत परवीन, रजनी देवी, रत्ना पुरकायस्थ, रानी कुमारी, रीता रस्तोगी, रुचि अरोड़ा, विनीता सिंह उर्फ विनीता बिटटू सिंह, विनिता वर्मा, वीणा कुमारी, वीणा देवी, श्वेता झा, श्वेता कुमारी, सरिता नोपानी, सीता साहू, सुचित्रा सिंह, सोनी कुमारी, स्वाति कानोडियाव और स्वाति अग्रवाल हैं.

डिप्टी मेयर के 16 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं. प्रत्याशी डिप्टी मेयर अंजना गांधी, अंजु देवी, कंचन देवी, कुसुम देवी, गुड़िया कुमारी, डॉ. नीलम गुप्ता, तेजस्वनी ज्योति, बबीता देवी, मंजू कुमारी, ममता देवी, रानी कुमारी, रेखा कुमारी, रेशमी, विभा देवी, सीमा कुमारी और सुनीता देवी हैं.डिप्टी मेयर पद के लिए जिस प्रत्याशी के नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं, उसमें वार्ड नंबर 29 से नामांकन करने वाली अनीता चौहान हैं.

अधिकारियों का कहना है कि चांदमारी रोड कंकड़बाग की रहने वाली अनीता के आवेदन में कई त्रुटियां थीं, इसलिए नामांकन पत्र को रद्द करना पड़ा. मेयर और डिप्टी मेयर के साथ-साथ दूसरे चरण में नगर निगम क्षेत्र के लिए नामांकन करने वाले वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की नाम वापसी लेने की तिथि 27 से 29 सितंबर तक निर्धारित की गई है. 30 सितंबर को अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किया जाएगा.

पार्षद पद पर 18 का नामांकन रद्द पटना नगर निगम क्षेत्र में पार्षद पद के लिए 521 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. अब 503 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हुए हैं. इसमें 18 पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया. वार्ड नंबर 3 कांति देवी, वार्ड नंबर 4 असगरी बानो, वार्ड नंबर 19 सोनाली देवी, वार्ड नंबर 22 के संतोष कुमार, वार्ड नंबर 28 राहुल कुमार सिंह, वार्ड नंबर 29 अर्चना राय और विकास कुमार वार्ड नंबर 32 पिंकी देवी और संजू देवी, वार्ड नंबर 36 बैजू कुमार, वार्ड नंबर 47 अमित कुमार प्रसाद, वार्ड नंबर 49 मोहम्मद शकील अहमद, वार्ड नंबर 51 सेवालाल, वार्ड नंबर 54 मिंटू राय, वार्ड नंबर 61 शर्मिला देवी, वार्ड नंबर 70 प्रमोद कुमार और उपेंद्र प्रसाद के नाम शामिल हैं.

आज बुधवार 28 सितंबर को निवर्तमान डिप्टी मेयर सह मेयर की प्रत्याशी रजनी देवी के चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाले सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय और उनकी टीम के द्वारा जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा.जनसंपर्क अभियान जगनपुरा में तीन बजे से और सुल्तानगंज में सात बजे से किया जाएगा.इसमें सभी समर्थकों को सादर आमंत्रित किया गया है.

पटना नगर निगम में 75 वार्ड है.इसमें कुल 18 लाख 95 हजार वोटर है. 18 लाख 95 हजार वोटर पहली बार सीधे 20 अक्टूबर को मतदान करके पटना नगर निगम की ‘मालकिन‘ यानी मेयर का चुनाव करेंगे.इस बार मुकाबला ‘पूरब‘ और पश्चिम है.मतलब अभी तक पूरबी दिशा में रहने वाले ही मेयर बन पाएं है.इस बार पश्चिम दिशा में में रहने वाली मेयर पद की प्रत्याशी रजनी देवी के पक्ष में आंधी बहाने का प्रयास सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय और उनकी टीम के सदस्य लगे हैं.इस टीम में पूर्व मुखिया,पूर्व सरपंच, राजनीतिक दलों के ओहदेदार पद पर रहने वाले धुरंधर छवि वाले व्यक्ति शामिल हैं. 


बताया जाता है कि पटना नगर निगम की मेयर प्रत्याशी रजनी देवी के पास झंडा, डंडा और बंदा काफी है. इसके बल पर 75 वार्डों में जनसंपर्क करने में पीछे नहीं हैं,बल्कि काफी आगे हैं.इनको निवर्तमान पार्षद जो खुद ही प्रत्याशी हैं,उनका भी समर्थन मिल रहा है.आज अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पत्थर की मस्जिद, टेकारी रोड में लोगों का अपार समर्थन मिला.नगर-नगर जाकर सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय चर्चा कर रहे हैं और पर्चा वितरित कर रहे हैं. 

जानकार लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति पर 30 रू.खर्च करने के बावजूद भी एक प्रत्याशी कम से कम 5 करोड़ 10 लाख रू.खर्च करेंगा ही,तब जाकर मेयर के चुनाव के मुकाबला में रह सकता है.मुर्गा भात और मीट भात तो आम है.75 वार्डों में कार्यालय खोलना ही पड़ेगा.हर ंस्तर पर खर्च ही खर्च है.अब देखना है कि पांच करोडी चुनाव में कितने मेयर टिक पा रहे हैं.पटना की मालकिन तो एक ही को बनना है.

आलोक कुमार




मंगलवार, 27 सितंबर 2022

जिलों के सभी प्रखंडों में ' सतर्कता एवं जागरूकता मार्च'


पटना. पटना समेत बिहार के सभी जिलों के सभी प्रखंडों में ' सतर्कता एवं जागरूकता मार्च'  का आयोजन कर रही है.पार्टी के सभी नेता व विधानमंडल दल के सदस्यों के साथ प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इस मार्च में शामिल हुए हैं.

पटना उच्च न्यायालय के सामने स्थित बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा से शुरू और कारगिल चौक के पास अंत.इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी,प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जी एवं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी,जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार जी, अन्य विधायक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.

केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो का नारा लगाया. इस दौरान बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीट जीतने का भी ललन सिंह ने दावा किया.ललन सिंह ने कहा कि 2024 से पहले पूरा विपक्ष एक मंच पर आएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी मुहिम में लगे हुए हैं. उनको सफलता भी मिलेगी. सब एकजुट हो जाएंगे तो बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. जनता बहुत उम्मीद से महागठबंधन की तरफ देख रही है. जुमलेबाजों को सबक सिखा देगी.

मौके पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने कहा कि भाजपा द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश के पर्दाफाश करने के लिए हम जागरूकता मार्च कर रहे हैं. केंद्र सरकार के गलत नीतियों के चलते देश में मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है.इसलिए लोगों को सतर्क किया जा रहा है.भाजपा धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास कर रही है, उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस मार्च के माध्यम से आम जनता को जागरूक कर रहे हैं. सतर्क कर रहे हैं. भाजपा की साजिश है कि समाज में तनाव पैदा कर दो. भाईचारा खत्म कर दो. ताकि बिना कुछ किए लोग गोलबंद होकर उनको वोट दें.इसी के खिलाफ आज आमलोगों को सतर्क किया जा रहा है.


आलोक कुमार

कुल 06 अपील वादों की सुनवाई

 


नालंदा.इस जिले में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत द्वितीय अपील वादों की सुनवाई की गयी.कुल 06 वादों को  निष्पादित किया गया.जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत द्वितीय अपील वादों की सुनवाई की गई.आवास योजना के लाभ से संबंधित,पेयजल तथा गली-नली से संबंधित,वैक्सीनेशन कार्य के भुगतान से संबंधित सहित कुल 06 अपील वादों की सुनवाई की गई.कई मामलों में वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच के आदेश दिए गए.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post