सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

2 दिनों के अंदर नए ट्रांसफार्मर लगवाना सुनिश्चित कराएं

 


 गया. अल्प वर्षापात के लेकर बिहार सरकार द्वारा घोषित किये गए सुखाड़ को लेकर ज़िले के विभिन्न राजस्व ग्राम में डोर टू डोर किए जा रहे सर्वेक्षण तेजी से किया जा रहा है, ताकि सुखाड़ से प्रभावित व्यक्ति को सरकार द्वारा किए जा रहे लाभ को उपलब्ध कराया जा सके.

       इसी परिपेक्ष में आज जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा परैया प्रखंड का निरीक्षण किया गया। परैया प्रखंड में 06 पंचायत सुखाड़ प्रभावित चिन्हित किए गए हैं. उन सभी पंचायतों के सभी राजस्व ग्राम का किये रहे सर्वे का निरीक्षण किया.

    सुखाड़ सर्वेक्षण का स्वयं जिलाधिकारी द्वारा निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही जिले के कई वरीय अधिकारियों को सुखाड़ वाले प्रखंडों में नामित किया गया है जो सीधे तौर पर नीचे के पदाधिकारियों से समन्वय करते हुए निगरानी रखेंगे.

    परैया प्रखंड के परैयाखुर्द पंचायत के ग्राम परैयाखुर्द जो सूखाग्रस्त इलाका है, इन इलाकों का सर्वेक्षण करने के कार्य का डीएम द्वारा निरीक्षण किया गया. उन्होंने उपस्थित सर्वेक्षणकर्ता को निर्देश दिया कि वार्ड वार घूम घूम कर प्रत्येक घर का सर्वेक्षण कार्य गुणवत्ता पूर्ण करें. उन्होंने उपस्थित सर्वेक्षण कर्ता  से आज के रिपोर्ट की जानकारी लिया कि कितने घरों का आज सर्वेक्षण किया गया.बताया गया कि वार्ड संख्या 09 में कुल 170 घरों को चिन्हित करते हुए आपदा सम्पूर्ति पोर्टल के लिए पर्याप्त का दीदार को देखते हुए मिलान किया गया.

       


जिला पदाधिकारी ने सभी सर्वेक्षण कर्ताओं को कठोर निर्देश दिया है कि जिनको भी जो दायित्व दी गई है वह फील्ड में जा करके वास्तविक सर्वेक्षण करें, न कि कागजी प्रक्रिया करें.ऐसे लापरवाही करने वाले सर्वेक्षणकर्ता कर्मियों के विरूद्ध आपदा अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

       ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस टोले में विगत 1 सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली बाधित है जिला पदाधिकारी में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण बिजली विभाग को निर्देश दिया कि 2 दिनों के अंदर नए ट्रांसफार्मर लगवाना सुनिश्चित कराएं.

       कई ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि जमीन का एलपीसी निर्गत करने में अंचल कार्यालय में काफी लंबित रखा जा रहा है. जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि कागजातों का जांच करते हुए तेजी से एलपीसी निर्गत करना सुनिश्चित करें.


आलोक कुमार


रविवार, 16 अक्टूबर 2022

मगध यूनिवर्सिटी में लुसी स्नेहा डिक्रुस "यूनिवर्सिटी टॉपर"


पटना. राजू पास्काल और उषा रॉबर्ट के सुपुत्र हैं सुशांत पास्कल.राजधानी पटना के शेखपुरा में स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में सुशांत पास्कल कार्यरत हैं.सुशांत पास्कल की धर्मपत्नी लुसी स्नेहा डिक्रुस हैं.दोनों का विवाह 27 दिसंबर 2017 में हुआ है.पारिवारिक जीवन के साथ एक स्कूल Mount Litera Zee School में शिक्षण कार्य करने के बाद लुसी स्नेहा डिक्रुस ने अपना एम.एड पाठ्यक्रम पूरा कर मगध यूनिवर्सिटी में "यूनिवर्सिटी टॉपर" बन गयी हैं.इस समय सेंट डोमिनिक सावियो हाई स्कूल में कार्यरत हैं.


"यूनिवर्सिटी टॉपर" लुसी स्नेहा डिक्रुस ने संत जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल,बेतिया से, पटना वीमेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.मिर्जा गालिब शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज, पटना से बीएड और एमएड किया.उसने मगध विश्वविद्यालय में टॉप कर कीर्तिमान स्थापित कर दी. मुजफ्फरपुर में रहने वाले राजीव हेनरी की पत्नी अनुपमा राजीव हेनरी भी टॉपर है.दोनों रिश्तेदार है.

"यूनिवर्सिटी टॉपर" लुसी स्नेहा डिक्रुस कहती हैं कि मैं और मेरे परिवार के लोग काफी खुश हैं.एक महिला सब कुछ नहीं कर सकती हैं.हौसला बुलंद रखने की जरूरत है.कहती है कि एक

शब्द "यूनिवर्सिटी टॉपर" अपने आप में महान कृति है.इसे धारण करने वाले को एक आंतरिक आनंद मिलता है.जबकि नौकरी और विवाहित जीवन के साथ-साथ चले.उसी दौरान अपना एम.एड पाठ्यक्रम पूरा करना वास्तव में एक कठिन काम होता है.जिससे कामयाब हो गई. 

उन्होंने सर्वप्रथम सर्वशक्तिमान परमेश्वर , अपने जन्मदाता  George Anophio D'cruz पिता और माता हेलेन पास्काल, मेरे ससुराल वाले, मेरे पति और अपने दोस्तों को धन्यवाद दी और उनके प्रति आभार व्यक्त की.जो मेरी ताकत के रूप में मेरे साथ थे. आप लोगों के आशीर्वाद और समर्थन के बिना इस पद को हासिल नहीं कर पाती.वह एक फिर से बहुत बहुत धन्यवाद देती है.


सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार विधानसभा की 243 विधानसभाओं में से एक है. यह पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आता है. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के विधायक युसूफ सलाहुद्दीन के करकमलों से "यूनिवर्सिटी टॉपर" लुसी स्नेहा डिक्रुस सम्मानित हुई.

इस अवसर पर तारिक हैदर (मिर्जा गालिब शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज, पटना की उप निदेशक, सैंड्रा एलिस, ग्लेंडा गैल्स्टोन, ग्लेन गैल्स्टोन (सेंट डोमिनिक सावियो हाई स्कूल की प्रबंधन समिति) को विशेष थैंक्स दिया गया.राजू पास्काल और उषा रॉबर्ट ने पुत्रवधू लुसी स्नेहा डिक्रुस पर गर्व महसूस किया है.


आलोक कुमार

सबसे ज्यादा हालात भारत के ही खराब

 

पटना.पाकिस्तान और कांग्रेस अलापने वाले पीछे दर पीछे ही चले जा रहे है.कांग्रेस के शासन काल में वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2010 में 67 वां स्थान था. 2011 में 67, 2012 में 66 और 2013 में 63 था.सत्ता परिवर्तन होने के बाद विकास बाबू के हाथ में 2014 में वैश्विक भुखमरी सूचकांक 55 वां स्थान दिया गया.उसके बाद कुकुरमुत्ता की तरह बढ़ता ही जा रहा रूकने का नाम नहीं ले रहा है.अब तो यह हाल हो गया है कि अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से पीछे है. साउथ एशिया के देशों में अफगानिस्तान के बाद सबसे ज्यादा हालात भारत के ही खराब हैं.

बता दे कि वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2015 में 80 वां, 2016 में 97 वां स्थान प्राप्त हुआ था.भारत को 2017 में 100वाँ स्थान प्राप्त हुआ. भारत को 2018 में 103वाँ स्थान प्राप्त हुआ.भारत को 2019 में 102वाँ स्थान प्राप्त हुआ है.वर्ष 2020 में भारत 94वें स्थान पर था.2021 में भारत को 116 देशों में से 101वाँ स्थान प्राप्त हुआ है.

वैश्विक भुखमरी सूचकांक यानी हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग और भी ज्यादा खराब हो गई है. भारत भुखमरी से जुड़ी इस रैंकिंग में 6 स्थान और नीचे गिर गया है. ताजा रैंकिंग के अनुसार, भारत 107वें स्थान पर आ गया है और यह रैंकिंग 121 देशों की है. यानी 121 देशों में भारत 107वें स्थान पर है. इससे पहले भारत 116 देशों की रैंकिंग में 101वें स्थान पर था. हैरानी की बात ये है कि अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से पीछे है. साउथ एशिया के देशों में अफगानिस्तान के बाद सबसे ज्यादा हालात भारत के ही खराब हैं.महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कहा है कि भारत की छवि को लगातार एक दागदार देश के रूप में दिखाया जा रहा है, जो अपनी आबादी की खाद्य सुरक्षा और पोषण आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहा है.

वैश्विक भूख सूचकांक 2022 (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) में भारत की स्थिति और खराब हुई है. वह 121 देशों में 107वें नंबर पर है जबकि बच्चों में ‘चाइल्ड वेस्टिंग रेट’ (ऊंचाई के हिसाब से कम वजन) 19.3 प्रतिशत है जो दुनिया के किसी भी देश से सबसे अधिक है. पड़ोसी देश पाकिस्तान (99), बांग्लादेश (84), नेपाल (81) और श्रीलंका (64) भारत के मुकाबले कहीं अच्छी स्थिति में हैं. एशिया में केवल अफगानिस्तान ही भारत से पीछे है और वह 109वें स्थान पर है. वैश्विक भूख सूचकांक  के  जरिए वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तरों पर भूख पर नजर रखी जाती है और उसकी गणना की जाती है. 29.1 अंकों के साथ भारत में भूख का स्तर.

  भारत 2021 में 116 देशों में 101वें नंबर पर था जबकि 2020 में वह 94वें पायदान पर था. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में सबसे अधिक भूख के स्तर वाले क्षेत्र, दक्षिण एशिया में बच्चों में नाटापन की दर (चाइल्ड स्टंटिंग रेट) सबसे अधिक है. इसमें कहा गया है, श् भारत में ‘चाइल्ड वेस्टिंग रेट’ 19.3 प्रतिशत है जो दुनिया के किसी भी देश में सबसे अधिक है और भारत की बड़ी आबादी के कारण यह इस क्षेत्र के औसत को बढ़ाता है.श्

  भारत में करीब 20 लोग ऐसे हैं, जो हर रोज अच्छे से खाना नहीं खा पाते हैं और रात को उन्हें भूखे ही सोना पड़ता है. साल 2020 में साउथ एशिया में 1331.5 मिलियन लोग ऐसे थे, जैसे हेल्दी डाइट नहीं मिल पाई और उसमें से 973.3 मिलियन तो भारत के लोग थे. अगर भूख से मरने वाले लोगों का आंकड़ा देखें तो भारत में हर साल 7 हजार से 19 हजार लोग हर भूख से मर जा रहे हैं. यानी पांच से 13 मिनट में एक आदमी बिना खाने के मर जाता है. वहीं, इंडिया फूड बैंकिंग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 189.2 मिलियन लोग कुपोषित हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में 14ः जनसंख्या कुपोषित है.

भारत ने वैश्विक भूख सूचकांक रिपोर्ट 2022 को खारिज कर दिया है. इसमें भारत को एक सौ इक्कीस देशों में एक सौ सातवां स्थान दिया गया है.महिला और बाल विकास मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि भारत की छवि को लगातार एक दागदार देश के रूप में दिखाया जा रहा है, जो अपनी आबादी की खाद्य सुरक्षा और पोषण आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहा है.मंत्रालय ने कहा है कि यह सूचकांक भूख के गलत मानकों पर आधारित है और इसमें गंभीर प्रणालीगत खामियां हैं. मंत्रालय ने कहा है कि यह रिपोर्ट जमीनी वास्तविकताओं को नहीं दिखाती है और इसमें सरकार के कोविड महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के सरकार के प्रयासों को नहीं दर्शाया गया है.

कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 साल में 2014 के बाद से हमारा स्कोर खराब हुआ है. उन्होंने ट्विटर पर पूछा, ' माननीय प्रधान मंत्री कब बच्चों के बीच कुपोषण, भूख और लाचारगी जैसे वास्तविक मुद्दों का समाधान करेंगे?'


आलोक कुमार

शैक्षणिक विकास प्रतियोगिता में छात्रों ने भाग लिया


छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रबोध जन सेवा संस्थान ने आयोजित किया शैक्षणिक विकास प्रतियोगिता

सोनो. रविवार को +2 उच्च विद्यालय, सरधोडीह में प्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा शैक्षणिक विकास प्रतियोगिता के तहत प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता  आयोजित की गयी.जिसमें प्रखंड के 1) उत्क्रमित मध्य विद्यालय,बटिया 2)उत्क्रमित मध्य विद्यालय,पैरा मतिहाना 3) उत्क्रमित मध्य विद्यालय,तेतरिया 4) उत्क्रमित मध्य विद्यालय,ढोंढरी 5) उत्क्रमित मध्य विद्यालय,पिपराबांक 6) उत्क्रमित मध्य विद्यालय,तिलवरिया 7) उत्क्रमित मध्य विद्यालय,अमझरी 8) उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लखनकियारी व अन्य विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया.

   

जिसमें शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  केवल अष्टम और नवम के छात्र- छात्राओं के बीच शैक्षणिक विकास प्रतियोगिता का आयोजित की गयी. जिसमें अष्टम से कुल दस छात्र-छात्रा को बेहतर प्रदर्शन के लिए तथा नवम से पांच छात्र-छात्रा को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति-पत्र तथा पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया. संस्थान के जिला सचिव विनोद कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रबोध जन सेवा संस्थान के बैनर तले डॉ अवधेश कुमार निराला के सौजन्य से किया गया.

 


इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमें पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल, डॉ सुशील वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, मुखिया प्रतिनिधि गियास अंसारी तथा संस्थान की ओर से उपस्थित रहे सामाजिक कार्यकर्त्ता सुदर्शन सिंह, संस्थान सचिव व संस्थान संस्थापक सदस्य सुमन सौरभ, जिला सचिव विनोद कुमार, सहयोगी संजीत कुमार, पर्यावरण मित्र हरेराम सिंह, अशोक यादव, सिकन्दर कुमार, आदि उपस्थित थे.

आलोक कुमार

शनिवार, 15 अक्टूबर 2022

वाहन नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र सुनिश्चित की जाए

  


पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने जिला उत्पाद कार्यालय, मोतिहारी का किया निरीक्षण.मालखाना निरीक्षण के क्रम में सीसीटीवी कैमरे, मालखाना संधारण पंजी, जब्त शराब एवं नशीले पदार्थों को उन्होंने स्वयं देखा

 


मोतिहारी.उत्पाद अधीक्षक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शराब विनष्टीकरण अविलंब रूप से करना सुनिश्चित करें, साथ ही शेष विनष्टीकरण  के लिए प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें.उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वाहन नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मियों के ठहरने के लिए बैरक /शेड का निर्माण सुनिश्चित किया जाए.जिला उत्पाद कार्यालय की साफ सफाई, स्वीपर की व्यवस्था के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, उत्पाद अधीक्षक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ

 


बेतिया.लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुआ. उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार एवं अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह सिंह द्वारा किया गया.इस अवसर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सेकंड फेज अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है.इसके लिए पंचायत के सभी माननीय जनप्रतिनिधिगणों के उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.सभी माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं एवं अधिकारीगण अच्छे तरीके से प्रशिक्षण को प्राप्त करें ताकि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को सफलतापूर्वक पंचायतों में कार्यान्वित कराया जा सके.

उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रथम चरण में सभी को शौचालय की सुलभता उपलब्ध कराते हुए ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त किया गया.अब लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के अंतर्गत सभी गांव को स्वच्छ एवं समृद्ध गांव बनाना है.लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत फेज दो में जिले के 85 पंचायतों का चयन किया गया है.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है. योजना क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत को अहम जिम्मेदारियां दी गई है और भली-भांति उसको निभाना है. स्वच्छ गांव समृद्ध गांव बनाने के लिए सरकार का बड़ा प्लान है.योजना का क्रियान्वयन वार्ड प्रबंधन समिति के स्तर से किया जाना है. अभियान के तहत गांव को ठोस व तरल कचरा से मुक्त कराना है.

उन्होंने कहा कि घर में निर्मित शौचालय का उपयोग करें, घरेलू कचरे का वर्गीकरण कर व्यक्तिगत स्तर से निपटारा करें. गीले, सूखे कचरे को वर्मी कंपोस्टिंग विधियों द्वारा जैविक खाद बनाएं. सार्वजनिक स्थानों, गलियों सड़कों एवं नालियों की नियमित साफ-सफाई करें. स्वच्छता का मूल मंत्र है घर से लेकर आसपास के स्थानों को साफ सफाई रखना. जिससे होने वाली कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है.

जिला समन्वयक श्री विश्वजीत भारती द्वारा फेज-1 एवं फेज-2 में अभियान अंतर्गत किये गये कार्यों एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए कैलेंडर एवं कार्य योजना के विषय में जानकारी दी गयी.वहीं जिला सलाहकार श्री शशि रंजन द्वारा अभियान के क्रियान्वयन के लिए जिला, प्रखंड, पंचायत, एवं वार्ड स्तर पर कार्य करने वाले समितियों एवं उनके कार्य दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.

कार्यक्रम के समापन के पश्चात विश्व हाथ धुलाई दिवस के तहत हाथ धुलाई  महोत्सव मनाया गया.जिसमें उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डी0 आर0 डी0 ए0 एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी कर्मियों ने भाग लिया.

आलोक कुमार

20 एवं 21 अक्टूबर को डीआरसीसी में जॉब कैंप का आयोजन

 20 एवं 21 अक्टूबर को डीआरसीसी में जॉब  कैंप   का आयोजन

280 रिक्त पदों के लिए युवाओं को नौकरी देगी लिमिटेड कंपनियां

बेतिया. श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) के प्रांगण में दिनांक-20 एवं 21 अक्टूबर को जॉब  कैंप   का आयोजन किया गया है. उक्त तिथि को इच्छुक युवा जॉब  कैंप  में पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक नियोजक से जॉब कैंप के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं.

जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज ने बताया कि जॉब  कैंप    में डेस्टस प्रा0 लि0 (फॉर नापिनो ऑटो एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लि0) एवं डेस्टस प्रा0 लि0 (फॉर मिंडा इंडस्ट्रीज लि0) कंपनियां भाग ले रही है. ये कंपनियां जॉब कैम्प के माध्यम से 280 एनएपीएस/फ्लेक्सी आईटीआई तथा ट्रेनी पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगी. अभ्यर्थियों को भिवाड़ी (राजस्थान) तथा सोनीपत (हरियाणा) में कार्य करना होगा.

उन्होंने जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि उक्त जॉब कैंप से लाभ प्राप्त करें. साथ ही उक्त तिथि को ससमय उपस्थित होकर नियोजकों से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त करें तथा अपना बायोडाटा/आवेदन समर्पित करें.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post