गुरुवार, 3 अगस्त 2023

प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक रूप से पोस्टकार्ड डालने का सिलसिला

  वाराणसी.मुंबई के गोवालिया टैंक मैदान में महात्मा गांधी ने अंग्रेज़ों से तुरंत  भारत को छोड़ने को 9 अगस्त 1942 को  कहा था.भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे शक्तिशाली आंदोलन की शुरूआत की.भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर 9 एवं 10 अगस्त 2023 को सरकार द्वारा सर्व सेवा संघ के वाराणसी परिसर पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ जन प्रतिवाद सम्मेलन और प्रदर्शन होगा.

  यह समझा गया कि आप लोग इस शर्मनाक तथ्य से अवगत ही हैं कि सुनियोजित साजिश के तहत केंद्र सरकार के इशारे पर वाराणसी प्रशासन ने 22 जुलाई 2023 को आचार्य विनोबा जी की प्रेरणा से स्थापित सर्व सेवा संघ के राजघाट, वाराणसी परिसर पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया. इस षड्यंत्र की सघन योजना पिछले कई महीनों से रची जा रही थी. 22 जुलाई 2023 की सुबह 6ः30 बजे एसडीएम जयदेव सीएस तथा रेल अधिकारी आकाशदीप सिंह के नेतृत्व में लगभग 1000 पुलिसकर्मी परिसर गेट का ताला तोड़कर जबरन परिसर में घुस गए और सबसे पहले कार्यकर्ता आवास में घुसकर सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया.

  यह बताया गया कि इसका प्रतिवाद करने पर 8 लोगों को सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल, उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष रामधीराज एवं महामंत्री राजेंद्र मिश्रा, राजघाट परिसर व प्रकाशन के संयोजक अरविंद अंजुम, किसान नेता अनोखेलाल, सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल मास्टर, ईश्वर चंद, जितेंद्र गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

    इसी परिसर में स्थित प्रकाशन के गोदाम, बिक्री विभाग और पुस्तकालय की गांधी, विनोबा, जेपी सहित देश के मनीषियों की महत्वपूर्ण किताबों तथा अनगिनत बहुमूल्य पांडुलिपियों को तहस-नहस कर दिया गया. सरकार और प्रशासन के इस मनमाने और दमनकारी रवैये से देश के गांधीजन, विनोबा और जेपी के अनुयायी, समाजवादी, प्रगतिशील एवं लोकतांत्रिक जमात, जन संगठनों सहित संवेदनशील नागरिक आहत हैं.

    सर्व सेवा संघ पर कब्जे की यह घटना को सत्ता के मनमानेपन और जुर्म का प्रतीक है, जिसका सामना सामूहिक प्रयास और सामर्थ्य से ही संभव है. इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में हम अपने प्रतिवाद की निरंतरता बनाए हुए हैं, जिसकी अगली कड़ी है 9 एंव 10 अगस्त 2023 को बनारस में आयोजित प्रतिवाद सम्मेलन और प्रदर्शन. आप सबों से निवेदन है कि उपरोक्त कार्यक्रमों में शामिल होकर अपनी एकजुटता प्रकट करें.सम्मेलन स्थल है पराड़कर भवन मैदागिन वाराणसी. 9 अगस्त 2023 को सुबह 10ः00 बजे से. प्रतिवाद प्रदर्शन 10 अगस्त 2023. सुबह 11ः00 बजे से शास्त्री घाट कचहरी वाराणसी.


बिहार में सामूहिक पोस्टकार्ड डालने का सिलसिला जारी

एकता परिषद, बिहार से जुड़ी ग्रामीण महिलाएं ने केंद्र और यूपी सरकार के द्वारा जो वाराणसी में खेला किया जा रहा है.उस पर ग्रामीण महिलाओं ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘गांधी बाबा का निशानी मेटाना ठीक बात ना है‘.एकता परिषद, बिहार की ओर से चलाए जा रहे पोस्टकार्ड अभियान के संदर्भ में मुजफ्फरपुर जिला के सकरी-सरैया कार्यालय पर आई थीं.


  कुढ़नी प्रखंड के कैडर और ग्रामीण महिलाएं इकट्ठा हुए.यह पर राजघाट,

वाराणसी स्थित सर्वसेवा संघ के भवनों पर सरकार की टेढ़ी नजर के बारे में काफी देर तक चर्चा की गयी. इसके बाद में सभी कैडर और ग्रामीण महिलाएं सामूहिक रूप में तुर्की पोस्ट ऑफिस पहुंचे और प्रधान मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री यूपी सरकार के नाम अपना-अपना पोस्टकार्ड पोस्ट किए. पोस्टकार्डों के माध्यम से बनारस सर्वसेवा संघ कैंपस से रेलवे का अवैध कब्जा हटाने की मांग की गई है. प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक रूप से पोस्टकार्ड डालने का सिलसिला मुजफ्फरपुर में आगे भी जारी रहेगा.इस बात की जानकारी विजय गोरैया ने दी है.


आलोक कुमार




गणना के कार्यों का स्वयं स्थल पर जाकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए

 गया. बिहार के सभी जिलों में जाति आधारित गणना का कार्य पुनः प्रारंभ किया गया है. उक्त परिपेक्ष में आज जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने बाराचट्टी, डोभी एवं बोधगया में जाति आधारित गणना के कार्यों का स्वयं स्थल पर जाकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए.

       बाराचट्टी में बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी बाराचट्टी ने बताया कि ऑफलाइन लगभग 85% से ऊपर डाटा को समेकित कर लिया गया है. साथ आज से ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में डाटा समेकित करने का कार्य किया जा रहा है. बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोई वैसा प्रगणक जिनका दिया हुआ टारगेट में कोई अपेक्षित सुधार नहीं है उनके टारगेट को किसी दूसरे प्रगणक को स्थानांतरण कराकर, बचे हुए कार्यों को तेजी से पूर्ण करावे.

       प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे सभी प्रगणक एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक कर ली गई थी, जिसमें 202 प्रगणक उपस्थित थे तथा 119 प्रगणक अनुपस्थित थे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जानकारी लेने पर बताया गया कि डाइट तथा अन्य ट्रेनिंग संस्थान में वह शिक्षक ट्रेनिंग में गए हुए हैं इस पर जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी शिक्षकों का ट्रेनिंग फिलहाल विभाग के स्तर से स्थगित किया गया है. वैसे शिक्षक जो प्रगणक के रूप में है उन्हें आज ही पुनः योगदान करते हुए जाति आधारित गणना में कार्य करने का निर्देश दिए हैं.

       जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जाति आधारित गणना की किए जा रहे एंट्री के क्वालिटी को अच्छे से मॉनिटरिंग करावे.उन्होंने सभी सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि बिना कोई चूक के अच्छे से काम संपन्न कराया. सभी प्रगणक की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है.जाति आधारित गणना में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

       इसके उपरांत डोभी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जाति आधारित गणना की वास्तविक जानकारी ली.बताया गया कि आज की बैठक में 318 प्रगणक उपस्थित थे तथा 14 प्रगणक अनुपस्थित है.जिला पदाधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे फॉर्म को भरवा रहे हैं वैसे वैसे ऑनलाइन एंट्री भी साथ-साथ करवा ले. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को नामित किया गया है कि वह अपने स्तर से डाटा ऑपरेटर द्वारा जाति आधारित गणना के कार्यों की हो रहे इंट्री का पूरी निगरानी रखेंगे ताकि कोई भी डाटा गलत एंट्री ना हो.

       इसके उपरांत बोधगया प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जानकारी ली जिसमें बताया गया कि 360 प्रगणक में से 3 प्रगणक अनुपस्थित पाए गए. इसी प्रकार नगर परिषद बोधगया में 154 प्रगणक में से 124 प्रगणक उपस्थित थे.

       जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऑफलाइन मोड में डोर टू डोर सर्वे के दौरान भरे हुए फॉर्म को अच्छे से सुरक्षित रखने का निर्देश दिए हैं.उन्होंने निर्देश दिया कि हर प्रखंड में एक टेक्निकल सेल बनाएं तथा कोई भी त्रुटि आने पर उसे तुरंत समाधान के लिए पूरी एक्टिव रखें.सभी प्रगणक वार बारीकी से निगरानी आवश्यक है.

आलोक कुमार

बुधवार, 2 अगस्त 2023

जल्द से जल्द शांति बहाल हो इसका वातावरण बनाने की जरूरत

 नई दिल्ली.देश-विदेश-प्रदेश के युवाओं को शांति व अहिंसा का पाठ पढ़ाने में नामचीन है एकता परिषद के संस्थापक, गांधीवादी व सर्वोदयी चिंतक पी.व्ही. राजगोपाल.उन्होंने सत्य अहिंसा और शांति लाने का काम करते हैं.इसलिए उनको शांति का मसीहा कहा जाता है.

    गांधीवादी व सर्वोदयी चिंतक पी.व्ही.राजगोपाल ने युवाओं को सत्य अंहिसा और शांति पर प्रशिक्षित कर शांति कार्यकर्ताओं की लम्बी फौज खड़ी की है, जो गांव-गांव में वंचित समुदाय और महिलाओं के अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से कार्य कर रहे हैं.इसके आलोक में शांति का मसीहा को न्याय और शांति की सेवा में उनके असाधारण कार्य के लिए दुनिया की प्रतिष्ठित संस्था निवानों पीस फाउंडेशन ने जापान का 40 वां निवानो शांति पुरस्कार से जापान की राजधानी टोक्यो में एक समारोह के दौरान सम्मानित किया है.

  बता दें कि देश के विख्यात गांधीवादी एवं चंबल में गांधीवादी प्रयासों से शांति का प्रयोग करने वाले पी.व्ही. राजगोपाल ने तीन सदस्यीय शांति प्रतिनिधि मंडल को मणिपुर भेजा है.जिसमें एकता परिषद  मणिपुर के ऋषि कांत शर्मा, विद्याराणी,तान्या, देवेन, भी शामिल थे .इस प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय युवा योजना के राष्ट्रीय सचिव रन सिंह परमार,एकता  परिषद के राष्ट्रीय महासचिव रमेश शर्मा एवं  जय जगत अभियान  के प्रतिनिधि अनीश कुमार भी शामिल हैं.

      शांति के प्रयासों के लिए इस प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की.राज्यपाल ने कहा राजनीति तथा समूहों से ऊपर उठकर शांति के प्रयास करना जरूरी है वे हर प्रकार के शांति के प्रयासों को सहयोग करने के लिए तैयार है.राज्यपाल ने सभी रिलीफ शिविरों में रहने वाले परिवारों को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं.

    गांधीवादी राजगोपाल के लिए भी संदेश दिया है कि वे यहां आएं और शांति के प्रयास में मदद करें.ज्ञातव्य है कि राज्यपाल  मणिपुर में शांति लाने के लिए निरंतर सक्रिय हैं तथा महिलाओं के बीच बैठ कर उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान करने का प्रयास करतीं हैं उससे उनके प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.

      यह प्रतिनिधि मंडल अलग अलग समूहों से संवाद कर शांति बहाल करने की संभावनाओं को तलाश करेगा साथ ही पिछले तीन महीने में मणिपुर में हुए सामाजिक एवं आर्थिक नुकसान का अनुमान भी लगाया.गांधी के देश में जब तक कहीं भी आपसी मनमुटाव या टकराव या हिंसा की स्थिति पैदा होती है तब सरकार और समाज की प्राथमिकता जल्द से जल्द शांति बहाल हो इसका वातावरण बनाने की जरूरत है.


आलोक कुमार

महापुरुषों की प्रतिमा एवं उसके चारों तरफ सफाई भी कराया जाना सुनिश्चित करें

 

* स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाराजा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह का आयोजन

* जिलाधिकारी द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा

बेतिया.स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज समाहरणालय सभाकक्ष में पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा की गयी.

     समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. इस के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है. बताया गया कि मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय महाराजा स्टेडियम में मनाया जाना है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम चम्पारण जिला के प्रभारी मंत्री, श्री ललित कुमार यादव द्वारा झंडोत्तोलन किया जाना है.

       झंडोत्तोलन कार्यक्रम पर विचार-विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 09.00 बजे पूर्वाह्न महाराजा स्टेडियम, 09.40 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय प्रांगण, 09.50 बजे पूर्वाह्न जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, 10.00 बजे पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक, बेतिया के कार्यालय प्रांगण, 10.10 बजे पूर्वाह्न अनुमंडल कार्यालय, बेतिया सदर के प्रांगण, 10.05 बजे पूर्वाह्न गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय, 10.25 बजे पूर्वाह्न पुलिस केन्द्र, बेतिया में तथा 11.15 बजे पूर्वाह्न महादलित टोला में झंडोत्तोलन किया जायेगा.

      जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगे.दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि कल्याण पदाधिकारी/सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड के महादलित टोलों में झंडोत्तोलन की तैयारी से संबंधित बैठक 08 अगस्त के पूर्व आयोजित कर वरिष्ठ व्यक्ति का चुनाव झंडोत्तोलन के लिए करेंगे. इस कार्य में महिलाओं को प्रथम वरीयता दी जाय। साथ ही इससे संबंधित प्रतिवेदन जिला सामान्य शाखा, बेतिया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए.

     उन्होंने निर्देश दिया कि मैदान एवं सड़क की समुचित सफाई नगर आयुक्त, बेतिया द्वारा कराया जायेगा. कार्यक्रम स्थल के आसपास गंदगी न हो, इसे सुनिश्चित करेंगे. मैदान में पेयजल की व्यवस्था भी नगर आयुक्त द्वारा की जाएगी. यदि स्थल/रास्ता में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, तो वे जल निकासी की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा एवं उसके चारों तरफ सफाई भी कराया जाना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही नगर निकायों के सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण करेंगे.स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

        इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री डी अमरकेश, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभु कुमार, , एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री विपिन कुमार यादव, श्री राजकुमार सिन्हा, श्रीमती बेबी कुमारी, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दूबे, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता, श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


आलोक कुमार


लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

  

* बिहार जाति आधारित गणना के तहत शेष कार्यों को अविलंब कराएं पूर्ण : जिलाधिकारी

* गणना कार्य अतिमहत्वपूर्ण, सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्परतापूर्वक कराएं निष्पादित

* वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं चार्ज पदाधिकारी नियमित रूप से करेंगे अनुश्रवण, फील्ड विजिट कर गणना कार्य का करेंगे निरीक्षण

* लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

बेतिया.पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय, पटना के आदेश के आलोक में मुख्य सचिव, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत बिहार जाति आधारित गणना के शेष कार्यों को अविलंब शत-प्रतिशत पूर्ण कराना जाना है.

उन्होंने कहा कि 02 अगस्त से शेष कार्य को युद्ध स्तर पर प्रारंभ करते हुए ससमय समाप्त करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मियों को तत्परतापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना होगा. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है. इस कार्य की महत्ता को समझें और तत्परतापूर्वक ससमय अपने-अपने कार्यों को संपादित करें. जिलाधिकारी बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे.

      जिलाधिकारी ने कहा कि शेष बचे गणना कार्यों का प्रभारी सचिव महोदय द्वारा निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया जाना है. कार्य प्रगति की प्रतिदिन उच्च स्तर पर समीक्षा की जानी है.सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल बिहार जाति आधारित गणना कार्य में किसी स्तर पर भी लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

       उन्होंने निर्देश दिया कि वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा चार्ज पदाधिकारी नियमित रूप से गणना कार्य का सतत अनुश्रवण करेंगे. इसके साथ ही फिल्ड में विजिट कर कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. उन्होंने कहा कि वे स्वयं जिले के विभिन्न स्थानों पर किये जा रहे गणना कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे.

      उन्होंने निर्देश दिया कि जिलास्तर पर गठित कॉल सेन्टर (जिला स्तरीय कंट्रोल रूम) को फंक्शनल कराया जाय. गणना कार्य में कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत जिला स्तरीय कंट्रोल को सूचित करें. कंट्रोल रूम में दक्ष मास्टर ट्रेनरों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करेंगे.

    जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी चार्ज पदाधिकारी पर्यवेक्षक, प्रगणक के माध्यम से ऑफलाइन सर्वे रिपोर्ट को अद्यतन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्रविष्टि भी शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करेंगे.

    उन्होंने निर्देश दिया कि बिहार जाति आधारित गणना के तहत पूर्व में कार्य कर रहे पर्यवेक्षक और प्रगणक शेष बचे गणना कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. पर्यवेक्षक और प्रगणक की टैगिंग में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन संध्या में गणना कार्य प्रगति की जिलास्तर पर समीक्षा की जाएगी. सभी चार्ज पदाधिकारी अद्यतन प्रतिवेदन कार्यकारी विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

       उन्होंने कहा कि बिना स्वीकृति के कोई भी पदाधिकारी एवं कर्मी अवकाश पर नहीं जायेंगे. प्रखंड स्तर के पदाधिकारी को संबंधित एसडीएम से अनुशंसा करने के उपरांत ही स्वीकृति के लिए जिलास्तर पर भेजा जाना है. इसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. बिना स्वीकृति के मुख्यालय छोड़ने अथवा अवकाश पर जाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

    इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, नगर निगम आयुक्त, बेतिया, श्री शंभु कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री नीरज कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री राजकुमार सिन्हा, श्री प्रतीक कुमार, श्रीमती बेबी कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी यथा-एसडीएम, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, बीपीआरओ,बीएओ आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे.


आलोक कुमार

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश

  जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 13 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश

नालंदा ।  दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 13 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

        मुरौराडीह  की रीना देवी द्वारा सहारा इंडिया में किये गए निवेश की राशि को वापस करने के संबंध में आवेदन दिया गया।जिलाधिकारी ने बैंकिंग शाखा प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

            जलालपुर नूरसराय के किशोर केशरी द्वारा नूरसराय बाईपास के लिए भू-अर्जन में उनकी जमीन की दुबारा नापी कराकर संशोधित अवार्ड निर्गत करने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को नियमानुसार त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

       कुछ मामलों की सुनवाई लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करनेके लिए  जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

     अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


आलोक कुमार

बिहारशरीफ में मार्च में हुई हिंसा एवं आगजनी के मामले में 77 पीड़ितों को दिया गया है मुआवजा

 * मुहर्रम के शांतिपूर्ण समापन को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मीडिया के साथ संवाद

* मुहर्रम जुलूस के सभी 113 आयोजकों को किया जाएगा सम्मानित

* बिहारशरीफ में मार्च में हुई हिंसा एवं आगजनी के मामले में 77 पीड़ितों को दिया गया है मुआवजा

* इस घटना के संदर्भ में अब तक 166 लोगों की हुई है गिरफ्तारी

नालंदा ।   नालंदा जिला में मुहर्रम के शांतिपूर्ण समापन के उपरांत आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा ने मीडिया को संबोधित किया।

      बताया गया कि जिले में 113 आयोजकों द्वारा मुहर्रम के जुलूस के लिए लाइसेंस लिया गया था। सभी आयोजकों द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम  का जुलूस निकाला गया, जो अत्यंत सराहनीय है। इन सभी आयोजकों को धन्यवाद दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी आयोजकों को अलग से सम्मानित भी किया जाएगा।

     विगत मार्च में रामनवमी जुलूस के क्रम में बिहारशरीफ शहर में हुई हिंसक घटना के पीड़ितों को मुआवजे के भुगतान को लेकर कुछ अफवाह जनक बातें संज्ञान में आ रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस घटना के पीड़ित 77 व्यक्तियों को नियमानुसार मुआवजे का भुगतान किया गया है। इनमें से अधिकांश लोगों को मई माह में ही मुआवजे का भुगतान किया गया था।

     इस घटना के संदर्भ में की गई कार्रवाई के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अब तक 166 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।


आलोक कुमार



The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post