सेवियो ने नई पुस्तक ‘मोदी का भारत' उपलब्धियों का दशक’ की एक प्रति भी भेंट की
पटना
. गोवा क्रॉनिकल के फाउंडर एवं भारतीय जनता पार्टी के गोवा के वरिष्ठ नेता सेवियों रॉड्रिक्स हैं.उन्होंने कई किताबें लिखी है.वे कहते हैं कि भारत के सबसे तेज तर्रार राजनीतिक दिमागों में से एक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है, जिनका जीवन न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रवाद, राजनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में बहुत कुछ सीख सकता हूँ.
उनके साथ अपने विचार साझा करने और उनकी सलाह और ज्ञान को सुनने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूँ.साथ ही उन्हें हमारी नई पुस्तक ‘मोदी का भारत' उपलब्धियों का दशक’ की एक प्रति भी भेंट की.भारत माता की सेवा करने की अपनी यात्रा पर आगे बढ़ने के लिए उनका आशीर्वाद लिया.
राजन क्लेमेंट साह उर्फ क्लेमेंट साहब का सेवियों रॉड्रिक्स जिगरी दोस्त हैं.उनके विधानसभा चुनाव में सहयोग करने गोवा गए थे.
आलोक कुमार





