शनिवार, 6 अगस्त 2022

कोरोना के दौरान का बकाया पैसे का भुगतान करो

 *आशा फैसिलिटेटर को 21000 रुपये मासिक मानदेय के सवाल पर राज्य स्तरीय कार्यशाला

* आशाओं को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करे सरकार, फैसिलिटेटर को देना होगा सम्मानजनक वेतनमान.

* कोरोना के दौरान का बकाया पैसे का भुगतान करो


पटना: बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ,सम्बद्ध महासंघ गोप के नेतृत्व में आज महासंघ कार्यालय, पुनाईचक, पटना में राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एक्टू महासचिव आर.एन.ठाकुर ने किया.

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के बतौर भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, वक्ता सरोज चौबे, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की महासचिव, सुरेश जी, रामबली प्रसाद, जितेंद्र कुमार आदि ने अपनी बातों को विस्तार से रखीं.


कार्यशाला में रोहतास से विद्यावती से देवंती देवी, कटिहार की जूही महबूबा, कंचन राय, खगड़िया से कविता, सुनैना, सीतामढ़ी से चन्द्रकला ,सुपौल से उषा, जहानाबाद से सुनीता भारती, अरवल से उर्मिला, आशा, बेतिया से प्रतिमा, सिवान से मालती राम सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया. पूरे कार्यक्रम का संचालन संघ की अध्यक्ष शशि यादव ने किया.

कार्यशाला में मुख्य रूप से आशा फैसिलिटेटर को 21000 रुपये का मासिक मानदेय भुगतान करने, उन्हें स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करने, कोरोना के दौरान बकाए पैसे का भुगतान आदि के सवाल पर चर्चा की गई.

2023 के मई-जून में  स्कीम वर्कर्स फेडरेशन ऐक्टू का राष्ट्रीय सम्मेलन बिहार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया गया. सितंबर में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा.सरकार यदि समय से मांग नही मानी जायेगी तो नवम्बर में बिहार की आशाएं हड़ताल पर जाएंगी.

आलोक कुमार


रविवार को 10ः00 बजे उद्घाटन

 

Pranshi Stationeries 

प्रांशी स्टेशनरीज


This Sunday 10 am opening

रविवार को 10ः00 बजे उद्घाटन है


Shop no-11, Aparna Complex, P.O.-Digha Ghat,Patna-11

शॉप नंबर-11, अपर्णा कॉम्प्लेक्स, पीओ-दीघा घाट, पटना-11


Pradeep John thakur

प्रदीप जॉन ठाकुर

शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

सेल्फ अटेस्टेड है या नहीं इसकी जांच होनी चाहिए

 




मोतिहारी:  पूर्वी चंपारण जिले में मुख्य सचिव, बिहार सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोक सूची से संबंधित जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में मुख्य रूप से संबंधित जिला के निबंधन कार्यालयों में संधारित सूची में अंकित खेसरा की जांच कर संधारित सूची की समीक्षा करते हुए ऐसे खेसरा को रोक सूची से हटाने का अनुरोध किया गया था, जिन को अनावश्यक रूप से रोक सूची में सम्मिलित किया गया है. उक्त के अनुसार कार्रवाई करते हुए रोक सूची को अद्यतन करने संबंधी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अवर निबंधन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थे.

चंदन कुमार कुमार नामक ग्रामीण ने कहा कि यह आवेदन मोतिहारी ब्लॉक का है. जिसमें आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है और आपके राजस्व अधिकारी ,के अनुसार इस पर सेल्फ अटेस्टेड नहीं होने के कारण उसे रिजेक्ट कर दिया गया है. इस आवेदन को देखकर हमें यह बताया जाए की इस आवेदन में फोटो पर सेल्फ अटेस्टेड है या नहीं इसकी जांच होनी चाहिए सर.

आलोक कुमार

सत्यापित बिल विपत्र डब्ल्यू आई एम सी को समर्पित कर भुगतान प्राप्त करें

  


मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के उप विकास आयुक्त, श्री कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के दीर्घकालीन अनुश्रवण करने के लिए डॉ राधाकृष्णन भवन, मोतिहारी में जिला में चयनित सभी 94 अनुरक्षण एजेंसी सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी चयनित एजेंसी न्यूनतम दर पर मरम्मती कार्य कराना सुनिश्चित करें एवं किए गए कार्य का सत्यापित बिल विपत्र डब्ल्यू आई एम सी को समर्पित कर भुगतान प्राप्त करें.


उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा सभी अनुरक्षण एजेंसी के सदस्यों की समस्याओं को सुना गया, साथ ही  समस्याओं के निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सादिक अख्तर, जिला समन्वयक इंफ्रास्ट्रक्चर बिहार विकास मिशन, श्री ओम प्रकाश एवं जिला प्रोग्रामर, हेमंत कुमार के साथ साथ अनुरक्षण एजेंसी  के सभी सदस्य गण उपस्थित थे.


आलोक कुमार

पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश

  * हरनौत में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी आम लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू

* सबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों के त्वरित निष्पादन का  निर्देश


नालंदाः आज हरनौत प्रखंड सभागार में आयोजित जनता दरबार में 149 आवेदन प्राप्त हुए.जिलाधिकारी ने स्वयं एक-एक आवेदक के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

 दाखिल खारिज,राशनकार्ड, डीलर द्वारा खाद्यान्न नहीं दिए जाने, सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के निकटम आश्रित को मुआवजा भुगतान लंबित रहने, बिजली बिल में सुधार करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने, पुराने चापाकलों की मरम्मती एवं नए चापाकल लगाने, नल जल योजना में जलापूर्ति बाधित रहने आदि विषयों से संबंधित आवेदन लोगों द्वारा दिये गए.

सभी प्राप्त आवेदनों की कंप्यूटर में प्रविष्टि कराकर संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन के लिए भेजा गया.सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवेदनों के त्वरित निष्पादन का निदेश दिया गया.इस क्रम में कुछ स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने पंचायतों से संबंधित समस्याओं को भी संज्ञान में लाया  गया.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

 


नालंदा: मुहर्रम के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजन को लेकर आज हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई.

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा बारी-बारी से अपना फ़ीडबैक दिया गया. सभी सदस्यों ने पूर्व की भांति इस वर्ष भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में इन त्योहारों के आयोजन का भरोसा दिलाया. प्रशासन के साथ हर संभव सहयोग की बात कही गई.

सदस्यों द्वारा मुख्य रूप से साफ सफाई,रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, जुलूस मार्ग में पेड़ों की छटाई आदि का अनुरोध किया गया.जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था से संबंधित  छोटी  बात को भी त्वरित संज्ञान में लेते हुए अपेक्षित कार्रवाई का निर्देश दिया.


इस अवसर पर निकाले जाने वाले ताज़िया जुलूस में किसी भी उपद्रवी तत्व को शामिल नहीं होने देने तथा ऐसे तत्वों के बारे में त्वरित सूचना प्रशासन को देने को कहा गया.सभी सदस्यों को आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखते हुए त्योहारों को मनाने की अपील की गई.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, विभिन्न थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.


आलोक कुमार

आम लोगों की गला घोंटने का मौका नहीं देगी: झा

             * राजभवन घेराव करने निकले कांग्रेस नेताओं को लिया गया हिरासत में


पटनाःबढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी और अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत पटना में राजभवन घेराव को प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से निकलें बिहार कांग्रेस के नेताओं को राजभवन के रास्ते में बिहार पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

हिरासत में लिए जाने से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने केंद्र सरकार को ललकारते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली निरंकुश केंद्र सरकार को कांग्रेस पार्टी आम लोगों की गला घोंटने का मौका नहीं देगी. कांग्रेस ने देश को संवारा है और देशवासियों के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है यह सरकार हमारे देशवासियों को नित्य नए प्रपंच रचकर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और हम इसका अंतिम दम तक विरोध करेंगे.उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर उसके नवनिर्माण में कांग्रेस पार्टी ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है और ऐसे में देश में व्याप्त अलोकतांत्रिक फैसलों के खिलाफ वो एकजुट होकर केंद्र सरकार को सत्ता के सही पथ का रास्ता बताने का काम करेगी.


साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जब कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों के जेल से नहीं डरी तो उनके दलालों के जेल में भेजने से नहीं डरेगी.

इस बाबत प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि देश में आवश्यक वस्तुओं और खाद्य सामग्रियों पर अतिरिक्त जीएसटी का बोझ लगा देना कहीं से तर्कसंगत कार्य नहीं है. पहले से बेरोजगारी की मार झेल रहा देश का युवा सेना बहाली की योजना अग्निपथ का बहिष्कार कर चुका है बावजूद इसके सरकार ने उनके प्रति गंभीर रवैया अख्तियार नहीं किया.साथ ही एलपीजी, पेट्रोल व डीजल के बेतहाशा मूल्य बढ़ाएं जा रहे हैं. केंद्र की निरंकुश सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के साथ जेल भरो अभियान के तहत आज कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरी है लेकिन केंद्र और राज्य की सरकार विपक्ष से भयभीत होकर हमें हिरासत में ले रही है.

आज के राजभवन मार्च में कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह धीरज, विधायक शकील अहमद खान, राजेश कुमार, प्रेमचन्द्र मिश्रा, इजहारूल हुसैन अफाक आलम,प्रतिमा कुमारी दास, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, डा0 श्रीमती ज्योति, वीणा शाही, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार,  ब्रजेश पाण्डेय, लाल बाबू लाल, डा0 अजय कुमार सिंह, गजानन्द शाही, आनन्द माधव, कुमार आशीष, ज्ञान रंजन, राजेश कुमार सिन्हा, संजीव कुमार कर्मवीर, अरविन्द लाल रजक, नागेन्द्र कुमार विकल, शशिकांत तिवारी, शशि रंजन, असफर अहमद, आशुतोष शर्मा, अनुराग चंदन, सौरभ सिन्हा, शशि कुमार सिंह, सुधा मिश्रा, कपिलदेव प्रसाद यादव, रामायण प्रसाद यादव, उदय शंकर पटेल, अखिलेश्वर सिंह, अमरेन्द्र सिंह, मृणाल अनामय, अरविन्द चौधरी,सिद्धार्थ क्षत्रिय, उर्मिला सिंह नीलू, जय प्रकाश चौधरी, मोनी देवी पासवान, अमित कुमार, परवेज अहमद, विमलेश तिवारी, दुर्गा प्रसाद, निधि पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, रवि गोल्डन, अनोखा देवी, मृगेन्द्र कुमार, सुनील कुमार सिंह, प्रदुम्न यादव, गुरूदयाल सिंह, रेखा देवी, राजेन्द्र चौधरी, निरंजन कुमार, आजात शत्रु, अरूण पाठक, अभय कुमार सिंह, मुकेश दिनकर,आई पी गुप्ता, विमल शर्मा,देव कुमार सिंह,पिंटू रजक,विमल गौरव,अभय शर्मा, श्यामबाबू सिंह,अजित सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post