* जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम पार्टी में मची भगदड़
इसके अलावा चम्पारण के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं नेत्री डा0 कुमकुम सिंहा ने भी कांग्रेस के नये कलेवर प्रभावित होकर आज इसकी सदस्यता ग्रहण कर ली।
आलोक कुमार
आलोक कुमार हूं। ग्रामीण प्रबंधन एवं कल्याण प्रशासन में डिप्लोमाधारी हूं। कई दशकों से पत्रकारिता में जुड़ा हूं। मैं समाज के किनारे रह गये लोगों के बारे में लिखता और पढ़ता हूं। इसमें आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। https://adsense.google.com/adsense/u/0/pub-4394035046473735/myads/sites/preview?url=chingariprimenews.blogspot.com chingariprimenews.com
* जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम पार्टी में मची भगदड़
इसके अलावा चम्पारण के लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं नेत्री डा0 कुमकुम सिंहा ने भी कांग्रेस के नये कलेवर प्रभावित होकर आज इसकी सदस्यता ग्रहण कर ली।
आलोक कुमार
*मोदी के अहंकार पर चला सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर-डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह
पटना। अन्धकार चाहे जितना साजिश कर ले सूरज की किरण को रोशन होने से नहीं रोक सकता। मोदी के अहंकार पर बुलडोजर चलाकर सुप्रीम कोर्ट ने इसी सत्य को साबित किया है।
उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज सदाकत आश्रम में आयोजित बिहार महिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष के शपथग्रहण व अभिनन्दन समारोह में कही।
बेगम शरबत जहां फातिमा आज बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण की। इस अवसर पर बोलते हुए डा0 सिंह ने कहा कि महिला देश की आधी आवादी है फिर भी मोदी सरकार के अधीन हमारी बहू-बेटियों की अस्मत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मणिपुर में जो हुआ उससे पूरी मानवता शर्मसार हुई। इससे पहले महिला पहलवानों के साथ भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अश्लील हरकत की लेकिन आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई। डा0 सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के अधीन देश की महिलाओं की इज्जत और आबरू महफूज नहीं है। सच कहूं तो मोदी सरकार महिलाओं की अस्मत पर ग्रहण की तरह है। ऐसी स्थिति में हमारे महिला संगठन की भूमिका अहम हो जाती है। देश की महिलाओं को हमारे सशक्त प्रतिनिधित्व की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मोर्चा संगठन किसी भी राजनीतिक पार्टी की जान होती है। उसके बगैर पार्टी निष्प्रभावी दिखती है। यही कारण है कि देश में एक भी राजनीतिक दल ऐसा नहीं जो बिना मोर्चा संगठनों के व्यवस्था परिवर्तन की बात सोच सके। कांग्रेस को धारदार बनाने के लिए मोर्चा संगठनों पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है।
मौके पर मौजूद अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नट्टा डिसूजा ने मोदी सरकार को महिला विरोधी करार देते हुए महिलाओं से अपील की कि वो अपनी संगठन शक्ति मजबूत करें ताकि मोदी सरकार को उखाड़ फेका जाए।बिहार प्रभारी सचिव अजय कपूर ने भी इस अवसर पर बिहार के कोने-कोने से आई महिलाओं को सम्बोधित किया।
मंच का संचालन बी0पी0सी0सी0 के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने किया। इसके अलावा निम्नलिखित वरिष्ठ नेता शामिल थे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, बिहार सरकार के मंत्री मो0 अफाक आलम, विधायक बिजेन्द्र चौधरी, आनन्द शंकर सिंह, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्र, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण, नूतन पाण्डेय, महिला नेत्री अनोखा देवी, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गरीब दास, एन0एस0यू0आई0 अध्यक्ष चुन्नू सिंह, निर्मलेन्दु वर्मा, राजेश राठौड़, प्रदेश सहकारिता विभाग के अध्यक्ष राजनन्दन कुमार, ब्रजेश पाण्डेय, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, नरेन्द्र कुमार, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, कुमार आशीष, असित नाथ तिवारी इत्यादि।
आलोक कुमार
सेवादल यंग ब्रिगेड कांग्रेस का बी0एस0एफ-डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह
पटना.सेवा दल एक मोर्चा संगठन है और इसका यंग ब्रिगेड मोर्चे पर तैनात लोगों की पहली कतार में खड़े होने वाले लोग हैं. कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने यंग ब्रिगेड की स्थापना 20 अगस्त,2018 को इसलिए की थी ताकि भारत के नवयुवा पीढ़ी में कांग्रेस की विचारधारा का बीजारोपण किया जा सके.उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज सेवा दल यंग ब्रिगेड के प्रथम राज्य स्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में यंग ब्रिगेड की जिम्मेवारी ठीक वही है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बी0एस0एफ की होती है.आज सेवादल यंग ब्रिगेड के पांच वर्ष पूरा होने पर इसे संकल्प दिवस के रूप में पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम में मनाया गया.
इस अवसर पर डा0 सिंह ने कहा कि सेवादल कांग्रेस का रीढ़ है और इसका महत्व मुझको तब समझ में आयी जब मैं बांका के मंदार पर्वत से पटना के गांधी मैदान की पदयात्रा पर निकला था. सेवादल के कार्यकर्ताओं ने हाड़ हिला देनेवाली ठंढ में भी अपने अनुशासन से डिगे नहीं और न हमलोगों को डिगने दिया.
आज इस मौके पर डा0 शकील अहमद खान, डा0 मदन मोहन झा, कृपानाथ पाठक, विधायक विश्वनाथ राम, विजेन्द्र चौधरी, कौकब कादरी, बृजेश प्रसाद मुनन, राज कुमार राजन, डा0 चन्द्रिका प्रसाद यादव, निर्मल वर्मा, आलोक हर्ष, आदित्य कुमार पासवान, डा0 संजय यादव प्रभात द्विवेदी, राज किशोर सिंह, अफरोज खान, ब्रजेश पांडेय, इत्यादि नेता शामिल थे.
आलोक कुमार
* देश में कानून का राज, साजिशकर्ता होगा नाकाम – डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह
* मोदी के साजिश का हुआ पर्दाफाश – डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह
* कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मनाया प्रदेशभर में जश्न, प्रदेश कार्यालय में आज भी बंटी मिठाइयां
पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने राहुल गाँधी के मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आज मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जो लोग ये समझते थे कि देश की न्यायिक व्यवस्था को तोड़ मरोड़ कर मनचाहा परिणाम प्राप्त कर लेंगे ये उनकी ग़लतफ़हमी थी.आज उनको मुँह की खानी पड़ी है. मोदी के साजिश का पर्दाफाश हो चुका है. देश में क़ानून का राज चलता है, साजिश करनेवाले कामयाब नहीं हो पायेंगे. डॉ. सिंह ने ये बातें आज पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता. हमारे नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र पूंजीपतियों द्वारा देश को पहुँचाये जा रहे आर्थिक नुकसान के खिलाफ संसद में संयुक्त संसदीय समिति की मांग की थी और इसी से घबड़ाये प्रधानमंत्री ने उनके खिलाफ मैनेजमेंट करके गुजरात में केस दर्ज कराया और सदन से उन्हें दूर रखने की साजिश रचे. माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हमारे नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता के साथ आवास भी पुनः बहाल किया जाएगा.प्रेस के साथियों को प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने लड्डू खिलाकर इस फैसले को ऐतिहासिक और लोकतंत्र की रक्षा करने वाला बताया.
इस दौरान संवाददाता सम्मेलन में मंच पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे विधानसभा में दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष व विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, विधायक व सचेतक राजेश कुमार, विधायक नीतू सिंह, विजेंद्र चौधरी, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, वरिष्ठ नेता ब्रजेश पांडेय, ब्रजेश प्रसाद मुनन, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, निर्मलेन्दु वर्मा, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, ज्ञान रंजन सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.
आलोक कुमार
आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है.
जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया.
जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए. उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबंधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए.
जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिस पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन के लिए लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें.
जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये.
जनता दरबार में बिजली विभाग के बिजली बिल ज्यादा आने, घर का बिजली कनेक्शन जोड़ने सहित अन्य मामले पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता बिजली पदाधिकारी को प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बिजली बिल ज्यादा आना तथा एवरेज बिल आना इत्यादि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि उस एरिया के संबंधित जे०ई० से जांच करवाएं तथा खराब बिजली मीटर को बदलवाने का कार्य करे. जहां भी ज्यादा बिल आने की शिकायत है उसे जांच करवाकर मीटर बदले.
जिले के कई जल स्रोतों यथा आहार, पाइन, पोखर इत्यादि के जमीन को भरकर अतिक्रमण करने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है. ज़िला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि यदि आपके क्षेत्र से जल स्रोत में अतिक्रमण होने की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत जांच कराएं इसके अलावा जिला पदाधिकारी तथा अन्य माध्यम से जो आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उसके आलोक में निश्चित तौर पर भौतिक रूप से निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि जल स्रोत के जमीन में कहीं अतिक्रमण पाया जाता है तो निरीक्षण के पश्चात तुरंत प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित जल स्रोत के भूमि को अतिक्रमण मुक्त करावे. इस कार्य में थोड़ी सी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
आलोक कुमार
* जिला में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं के तहत किये जा रहे भू-अर्जन कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
* मुआवजा भुगतान के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए विशेष कैंप लगाकर भू-धारियों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने का निर्देश
* बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के 89 पथों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र होगा शुरू, तीन अलग-अलग पैकेज के तहत निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में
नालंदा.जिला में विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए किए जा रहे भू-अर्जन को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज समीक्षा बैठक की.विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं- हिलसा बाईपास (पूर्वी), इस्लामपुर बाईपास, नूरसराय बाईपास, नूरसराय-सिलाव पथ, तेलमर नरसंडा सालेपुर पथ, राष्ट्रीय राजमार्ग-31 (बख्तियारपुर- रजौली खंड) के फोरलेन निर्माण, भारतमाला परियोजना के तहत एनएच-119 डी (आमस-रामनगर) पथ,दरियापुर वीयर आदि परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन कार्य की एक-एक कर समीक्षा की गई.हिलसा पूर्वी बाईपास के लिए 6 मौजे के 548 अवार्डी से लगभग 47 एकड़ भूमि अर्जित की गई है.इनमें से 447 अवॉर्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त की गई है. शेष लोगों से भी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर मुआवजे का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
इसलामपुर बाईपास के लिए 5 मौजे के 501 अवार्डी से लगभग 55 एकड़ भूमि अर्जित की गई है.इनमें से 326 अवॉर्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त की गई है. शेष अवार्डी को भुगतान में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर लगाकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने को कहा गया.
नूरसराय बाईपास के लिए 3 मौजे के 152 अवार्डी से लगभग 23 एकड़ भूमि अर्जित की गई है, अबतक 140 अवार्डी द्वारा भुगतान प्राप्त किया गया है. नूरसराय-सिलाव पथ के लिए 16 मौजे के 1204 अवॉर्डी से लगभग 124 एकड़ भूमि अर्जित की गई है.इनमें से अबतक 826 अवार्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त की गई है.शेष को भी त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
तेलमर-नरसंडा- सालेपुर- पथ के लिए 11 मौजे के 945 अवार्डी में से 520 द्वारा भुगतान प्राप्त किया गया है. शेष को भी तेजी से भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया.अन्य सभी परियोजनाओं के लिए भी भू-अर्जन से संबंधित लंबित मुआवजे के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इसके लिए नियमित रूप से विशेष शिविर लगाकर भू धारियों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने तथा जरूरतमंद को एलपीसी निर्गत करने को कहा गया.
माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में बिहार शरीफ शहर की सड़कों का जीर्णाेद्धार का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने वाला है. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर की 89 सड़कों के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए तीन अलग-अलग पैकेज में निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, संबंधित कार्यकारी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
आलोक कुमार
* गांधी बनाम गोडसे की लड़ाई में गांधी की जीत-डा0 अखिलेश प्र0 सिंह
पटना. यह मामला भले ही मोदी सरनेम का दिखायी देता है, लेकिन वास्तव में यह गांधी बनाम गोडसे की विचारधारा की लड़ाई थी जिसमें गांधी की जीत हुई. यह नफरत पर मोहब्बत की जीत है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाना इस बात का सबूत है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं.उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कही. वे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए सैंक़ड़ों कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं को अपने वरचुअल सम्बोधन में बोल रहे थे.डा0 सिंह ने आगे कहा कि यह न्याय की जीत है और कांग्रेसियों के लिए बहुत बड़ी राहत है कि राहुल जी की आवाज संसद में फिर से गूंजेगी और वह 2024 का चुनाव लड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि साजिश से सच्चाई नहीं छुपती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राजनीतिक दुष्चक्र के तहत राहुल जी को झूठे मुकदमों में फंसाकर उनकी आवाज को दबाने की नाकाम कोशिश की थी. मगर सत्य की हमेशा जीत होती है और हम जीत गये.
आज जैसे ही राहुल गांधी के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया प्रदेश के कांग्रेसजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी और सबके सब कांग्रेस मुख्यालय की तरफ निकल पड़े. पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम वहां एकत्रित कांग्रेसियों के ‘राहुल गांधी जिन्दावाद’ और ‘राहुल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारों से घंटों गूंजता रहा और मिठाइयों का दौर चलता रहा.
इस जश्न में शामिल लोगों में पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र, विधायक विजेंद्र चौधरी, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राज कुमार राजन, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, आलोक हर्ष, लाल बाबू लाल, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, कुमार आशीष, चन्द्र प्रकाश सिंह, शशि रंजन, डॉ. संजय यादव, शशि कान्त तिवारी, मंजीत आनंद साहू,सिसिल साह, प्रदुमन यादव, अखिलेश्वर सिंह, दुर्गा गुप्ता, आदित्य कुमार पासवान, मिर्नाल अनामय, वसी अख्तर, नीतू सिंह निषाद, धनञ्जय शर्मा, गुरुदयाल सिंह, निधि पांडेय, रंजीत यादव, संतोष श्रीवास्तव, यशवंत कुमार चवन, विमलेश तिवारी, सत्येंद्र पासवान, राजीव कुमार मेहता, धीरेन्द्र कुमार सिंह, अजय प्रकाश सिंह, सुदीय शर्मा प्रमुख हैं.
आलोक कुमार