रविवार, 16 मार्च 2025

प्रभु येसु के नामक गीत एवं प्रार्थना के धार्मिक

 दुखभोग से संबंधित ’मुसीबत’ 


पटना.आज रविवार है.एस.के.लॉरेन्स ने निश्चय किया है कि अगर कोई भक्तगण बुधवार और शुक्रवार के अलावे रविवार को ‘मुसीबत’ नामक गीत एवं प्रार्थना करवाने चाहते हैं तो उनके टीम के द्वारा सहुलियत के अनुसार स्वीकार कर सकते हैं.कोठिया,विकास नगर में रहने वाले कमल डेविड के आग्रह को स्वीकार कर आज रविवार 16  मार्च 2025 के दिन शाम 06.30 बजे भक्त जनों के सहयोग से प्रभु येसु के नामक गीत एवं प्रार्थना के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.अतः आप सभी से आग्रह है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर परमेश्वर की आशीष प्राप्त करें.

आलोक कुमार


शनिवार, 15 मार्च 2025

आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में रात को 8 बजे से फाइनल मुकाबला

 पटना,आज डब्ल्यूपीएल 2025 का फाइनल है.डब्ल्यूपीएल 2023 में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी.इस फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस विजेता घोषित हुई.उसके बाद फिर दिल्ली कैपिटल्स डब्ल्यूपीएल 2024 में फाइनल में पहुंची. इस बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरू फाइनल में पहुंची थी.इस बार भी फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की हार हो गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरू की जीत हुई.एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स फाइनल खेलेगी.

     आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में रात को 8 बजे से फाइनल मुकाबला होगा. मुंबई इंडियंस की नजरें दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी. जबकि दिल्ली खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुची है.मुंबई इंडियंस की नजरें दूसरी बार खिताब जीतने पर होगी. जबकि दिल्ली खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुची है. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं.


आलोक कुमार


शुक्रवार, 14 मार्च 2025

चंगाई तथा सभी की सुख-शान्ति के लिये प्रार्थना

 प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित ‘मुसीबत‘

पटना.एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में भक्त जनों के सहयोग से चालीसा काल (लेंट पीरियड) के दौरान प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम 14 मार्च 2025 को आशा सदन (होली  क्रॉस कॉन्वेंट) बालूपर में संपन्न हुआ.जिसमें कॉन्वेंट की बुजुर्ग सिस्टर तथा  गायक मंडली के भक्तजन शामिल हुए.इस गायन में एस.के. लॉरेन्स के साथ-साथ सुजीत ओस्ता, सिरिल मरान्डी ,रीता अगस्टीन, सिमरन साह,किशोरी नटाल, अल्का पॉल, सिस्टर सबीना तथा  अन्य सिस्टर्स ने गायक के रूप में अपनी भागीदारी निभाई.प्रार्थना के दौरान सिस्टर ने सभी उपस्थित भक्तजनों की उपस्थिति के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए उनकी खुशहाली की कामना की तथा सभी अस्वस्थ लोगों की चंगाई तथा सभी की सुख-शान्ति के लिये प्रार्थना की.एस.के.लॉरेन्स ने गायक मंडली के सभी उपस्थित लोगों तथा उपस्थित सभी सिस्टरों को धन्यवाद दिया.




आलोक कुमार

गुरुवार, 13 मार्च 2025

‘मुसीबत ‘गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम में शामिल

  ‘मुसीबत ‘गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम  में शामिल 





पटना.आज बुधवार को सुजीत एवं संध्या ओस्ता दम्पति के घर में ‘मुसीबत‘ गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम  संपन्न  हुआ.इंटरनेशनल ह्यूमन  राइट्स काउंसिल के महासचिव एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में गायक और भक्तगण शिवाजी नगर दीघा, पटना में ‘मुसीबत ‘गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम  में शामिल होने पहुंचे.

            इंटरनेशनल ह्यूमन  राइट्स काउंसिल के महासचिव एस.के.लॉरेन्स ने कहा कि भक्तजनों के सहयोग से चालीसा काल (लेन्ट पीरियड) के दौरान हरेक साल प्रभु येसु ख्रीस्त के दुख भोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम किया जाता है.जो राख बुधवार 5 मार्च से जारी है.आज 12 मार्च 2025 को सुजीत एवं संध्या ओस्ता के में किया गया.जिसमें कई भक्तगण शामिल हुए.

    इस कार्यक्रम में मुख्य गायक एस.के. लॉरेन्स के साथ- साथ रंजीत ओस्ता, सुजीत ओस्ता,संध्या ओस्ता तथा उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ ,प्रदीप केरोबिन, सिरिल मरांडी,किशोरी नटाल, रीता अगस्टीन, सिमरन साह, प्रवीण पीटर साह, अलका पौल, रीता हेनरी,हेनरी  पीटर, मीरा प्रदीप, रोजलिन,जेस ओस्ता, सैमसन, मीना सैमसन, रोजलिन,दीपक रोडरिक, राजेन्द्र, मैरी, रूबी,डोमिनिका, किरण टोप्पो, एनीमा, प्रदीप कुमार, रॉकी, कामेल,महिमा  शर्मा, प्रभा सोरेन,भावना प्रशांत,ऐलवस,अनुष्का, प्रबोध कुमार, वीणा प्रबोध,गायक के रूप में उल्लेखनीय हैं.

   प्रार्थना के दौरान सुजीत ओस्ता ने उपस्थित सभी भक्त जनों को धन्यवाद देते हुए मोहल्ला वासियों, उपस्थित लोगों तथा उनके परिवार के सभी के अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली,सभी बुजुर्ग तथा अस्वस्थ लोगों की चंगाई तथा देश में अमन शान्ति के लिये प्रार्थना की. एस.के.लॉरेंस ने परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के द्वारा अच्छी तैयारी की कामना करते हुए सभी अस्वस्थ लोगों की चंगाई,मोहल्ला वासियों के अच्छे स्वास्थ्य,आपसी भाईचारा तथा विश्व शांति के लिए प्रार्थना की.


आलोक कुमार


बिहार विधानसभा में महिला-पुरुष संबंध को लेकर जो अमर्यादित और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल

 बिहार विधानसभा में महिला-पुरुष संबंध को लेकर जो अमर्यादित और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, उससे पूरा देश शर्मसार है

पटना.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है.आजकल 2005 से 2025 तक के शासन अवधि के बारे में अधिक जिक्र करने के दरम्यान कहते हैं कि इस अवधि में बहुत काम हुआ है.एक-एक काम हुआ है.1990 से 2005 तक कुछ काम नहीं हुआ है.इसी को लेकर मुख्यमंत्री बड़बोले हो जाते है.महिला विरोधी अमर्यादित व्यवहार करने पर उतारू हो जाते हैं.महिला नेताओं का कहना है कि इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.उसी तरह माननीय उच्च और उच्चतम न्यायालय को भी संज्ञान लेना चाहिए.एनडीए को अपने मुख्यमंत्री को देना जेंडर सेंसिटाइजेशन का कोर्स कराना चाहिए.सृष्टिकर्ता की आत्ममुग्धता उनकी बीमारी हो गई है,इसका अपेक्षित इलाज होना चाहिए.

       महिला नेताओं का कहना का कहना है कि मुख्यमंत्री को भूलने की बीमारी होे गई है.इसका इलाज हो क्योंकि वे भूल गए हैं कि शेल्टर होम जैसा जघन्य कांड उन्हीं के राज में हुआ है. नालंदा में महिला युवती की नृशंसा हत्या की तस्वीर से पूरा देश मर्माहत है.हाल के दिनों में महिला बलात्कार और हत्या की बाढ़ आ गई है.राजधानी पटना असुरक्षित हो चला है.आपके कार्यालय के बगल में दोपहर में महिलाओं का चैन छीन लिया जाता है. डाकबंगला चौराहा पर बड़ी बड़ी लुट की घटनाएं घटित हो रही हैं. लगता है कि वीमेंस कॉलेज,मगध महिला कॉलेज,अरविंद महिला कॉलेज,जेडी वीमेंस कॉलेज सब उन्हीं के राज में बना है.राज्य का एक भी महिला कॉलेज इनके राज में नहीं बना है.10लाख से ज्यादा महिलाएं विभिन्न केंद्र और राज्य सरकारों में कार्यरत हैं उन्हें देश के कानून के मुताबिक न्यूनतम मजदूरी आधारित मासिक मानदेय नहीं दिया जाता है.

नीतीश जी! आपका जाना तय है.जाते जाते बिहारी भाषा में कहें तो छिया लेदर मत कराइए. जिस भाजपा से सर्टिफिकेट लेने के लिए आप व्याकुल हैं,वह आपको मिलने वाला नहीं है.वह आपको बीच मझधार में धकेल देंगे!


आलोक कुमार

मंगलवार, 11 मार्च 2025

गणित ओलंपियाड वर्ग (1-5)के प्रतियोगिता में गौतम कुमार अव्वल


 गणित ओलंपियाड वर्ग (1-5)के प्रतियोगिता में गौतम कुमार अव्वल

समेली.(कटिहार) प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मलहरिया के गौतम कुमार ने जिला स्तरीय गणित ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त कर समेली प्रखंड का नाम किया रौशन. बताते चलें कि बिहार दिवस समारोह के मद्देनजर राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के आलोक में आयोजित इस कार्यक्रम में अपने प्रतिभा के बल पर गौतम कुमार ने कुल तीस प्रश्नों में उनतीस प्रश्नों का उत्तर देते हुए जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया.इनके पिता राकेश कुमार मंडल वर्ग 1-5 तक के शिक्षक है , वहीं इसकी माता कुशल गृहणी है. बच्चों ने बातचीत के क्रम में                         

 बताया कि मेरे बेहतरीन प्रदर्शन का सारा श्रेय मैं अपने माता-पिता को देना चाहूंगा मेरे माता-पिता मेरे शिक्षा के प्रति हमेशा जागरूक व संवेदनशील रहा करते हैं। जिसके कारण पढ़ने के प्रति मेरी जिज्ञासा बढ़ती चली गई। सरकार ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहार दिवस के मौके पर विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं,कलाकारों, छात्र छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब इस होनहार बच्चे जो मात्र तीन वर्ग का छात्र है. इसे अब बिहार दिवस के मौके पर कटिहार जिले की तरफ से गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य की राजधानी गांधी मैदान में जाने का मौका मिला है. हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. 

               इस नन्हे से बालक व उनके माता-पिता को बधाई व शुभकामनाएं देने पंचायत के युवा मुखिया राज कुमार भारती, यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल,उप मुखिया चंदन कुमार, सरपंच मोहन लाल राम,उप सरपंच प्रभाष कुमार, दैनिक जागरण के निशांत कुमार, वार्ड प्रतिनिधि विजय कुमार मंडल, दिवाकर कुमार राय, पूर्व सरपंच अवधेश कुमार आर्य, विजय कुमार पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, समिति प्रतिनिधि सुमन कुमार, समिति सदस्य अंजू देवी,दीपक कुमार मंडल, दर्वेश्वर प्रसाद मंडल, बुद्धदेव मंडल, अरविन्द कुमार मंडल, विधायक प्रतिनिधि भोला प्रसाद मंडल , जदयू प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के महासचिव निवेदिता मंडल आदि ने इसे बधाई व शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.


आलोक कुमार

रविवार, 9 मार्च 2025

ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट से रोमांचक जीत के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया

 ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट से रोमांचक जीत के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया


पटना. भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया पर चार विकेट से रोमांचक जीत के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया. ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली की 84 रनों की शानदार पारी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. फैंस को अब फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है.

  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार यानी आज 9 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2रू30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा. बता दें भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, दूसरी और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल मुकाबले में पहुंचा.

    फाइनल के लिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना कम है. पिछले दो मुकाबलों में जीत दिलाने वाली प्लेइंग-11 के साथ ही टीम उतर सकती है. भारत चार विशेषज्ञ बल्लेबाजों, एक विकेटकीपर बल्लेबाज, एक बैटिंग ऑलराउंडर, दो स्पिन ऑलराउंडर, एक तेज गेंदबाज और दो विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकता है.ऐसे में अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ सकता है.भारत की इस पुरानी ट्रिक से उम्मीद की जा रही है कि इस बार मैच में भारत, न्यूजीलैंड को धूल चटा सकता है.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post