मंगलवार, 27 सितंबर 2022

डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार के द्वारा कार्यक्रम बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया

 पटना. विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी राजकीय फार्मेसी संस्थान अगम कुआं पटना में डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार के द्वारा कार्यक्रम बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया.


बिहार के प्रसिद्ध समाजसेवी और फार्मेसी के शुभचिंतक विकास चंद्रा गुड्डू बाबा, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, कोल इंडिया फार्मासिस्ट संगठन के सचिव राजू जी पटना के, पटना हाई कोर्ट के सीनियर वकील शशि भूषण, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सचिव चमरू प्रसाद बॉस एवं अन्य सम्मानित फार्मासिस्टो ने आसन का शोभा बढ़ाया.

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना था और छात्रों ने भी बेहद उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया एवं पुरस्कार भी अर्जित किया फार्मेसी प्रश्नोत्तरी में राहुल कुमार को प्रथम पुरस्कार दिया गया. वहीं सबसे अच्छी रंगोली बनाने के लिए अमन गौतम को पुरस्कृत किया गया. पेंटिंग एवं प्रोजेक्ट कार्य के लिए भी प्रथम पुरस्कार दिए गए तथा अन्य गतिविधियों जैसे की स्पीच वगैरह में भी पुरस्कार दिए गए हैं.

कार्यक्रम में मुख्यतः दिनभर फार्मासिस्ट योगदान और समर्पण की बात हुई एक फार्मासिस्ट दवा बनाने से लेकर अनुसंधान तक किस प्रकार से समाज की सेवा करता है इस विषय पर भी चर्चा हुआ मंच का संचालन राजनाथ जी ने किया कार्यक्रम में सीनियर फार्मासिस्ट शाहिद ,जितेंद्र, नीलकमल ने भी अपने मंतव्य रखें.

अंततः कार्यक्रम सफल रहा और कार्यक्रम सफल बनाने में डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौधरी का विशेष सहयोग रहा.मुख्य रूप से बेरोजगार फार्मासिस्ट एवं फार्मेसी छात्रों द्वारा कार्यक्रम को बेहद आकर्षक बनाया गया. इस 1 दिन के कार्यक्रम के लिए बहुत कड़ी मेहनत की गई थी. जिसके


लिए आयोजन समिति के सभी सदस्य को बेहद धन्यवाद देना चाहता हूं .तथा उन लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो उन्होंने आर्थिक सहयोग किया कार्यक्रम बेहद आकर्षक हुआ और सभी लोग बेहद खुश थे और जो लोग फार्मेसी और फार्मासिस्ट की प्रतिभा पर सवाल उठाते हैं. उनके मुंह पर यह कार्यक्रम एक तमाचा था. आप लोग थोड़ा सा और स्किल डेवलप कीजिए ताकि हम और अच्छा कर सके ताकि हम गर्व से कह सकें.


आलोक कुमार


सोमवार, 26 सितंबर 2022

बीजेपी के साम्प्रदायिक राजनीति, फासीवादी राजनीति को समाप्त करने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है

  

पटना. आज कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टेन अजय यादव ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के अध्यक्ष अनुराग चंदन समेत बिहार ओबीसी विभाग के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. सभी पिछड़े वर्ग के नेताओं की बातों को गंभीरता से सुना. जिसमें कांग्रेस के बिहार में कमजोर होने के कारण तथा कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग को नजर अंदाज कर चलने की बातें सामने आयी.

कैप्टेन साहब ने संगठन विस्तार एवं संगठन के मजबूती सम्बन्धी दिशा-निर्देश सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दी.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ बीजेपी की भारत तोड़ने की मानसिकता पर भारी पड़ गई है.जिससे बीजेपी घबराई हुई है. बीजेपी के साम्प्रदायिक राजनीति, फासीवादी राजनीति को समाप्त करने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है.

बिहार प्रदेश पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के अध्यक्ष अनुराग चंदन की अध्यक्षता में एक दिवसीय सम्मेलन सफल रहा. कार्यक्रम की सफलता के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुराग चंदन को बधाई दी. और कार्यक्रम के संचालन में मुख्य भूमिका निभा रहे डा0 गौतम कुमार एवं उदय चन्द्रवंशी को भी बधाई दिए.

ओबीसी के राष्ट्रीय संयोजक राजकिशोर बारी ने बूथ स्तर तक पिछड़ा विभाग को मजबूत करने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन ने कहा कि सांगठनिक प्रक्रिया पूरी होने पर पिछड़ा वर्ग विभाग का बड़ा कार्यक्रम होगा.

 बैठक में प्रदेश एवं जिला के  पदाधिकारियों में कैलाश पाल, कपिलदेव प्रसाद यादव, शशि यादव, विकास वर्मा, दिलीप सिंह, रूपम यादव, बाल्मिकी यादव, रामस्वार्थ साहू, गुंजन पटेल, गरीब दास, जितेन्द्र ठाकुर, मिन्नत रहमानी, रामप्रीत राय, रामसेवक प्रसाद कुशवाहा, शेरा चन्द्रवंशी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.


आलोक कुमार

रविवार, 25 सितंबर 2022

नया टोला (वार्ड संख्या 72) स्थित अनिल यादव जी से मुलाकात

 

 नया टोला (वार्ड संख्या 72) स्थित अनिल यादव जी से मुलाकात हुई। इस दौरान इस क्षेत्र में नगर निगम से जुडी समस्याओ पर चर्चा हुई।



नेता विपक्षी दलों को एक साथ लाने पर चर्चा किये

  नई दिल्ली.रविवार को 10 जनपथ पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हुई. तीनों नेताओं के बीच बीजेपी के विरुद्ध एकजुट होने पर बातचीत की गयी. सोनिया गांधी से ये मुलाकात अहम मानी जा रही है.इससे पूर्व सीएम नीतीश कुमार 2024 चुनाव के लिए विपक्षी एकता को मजबूती प्रदान करने के सिलसिले में हरियाणा के फतेहाबाद रैली में शिरकत कर विपक्षी एकजुटता का संदेश दिया.


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान ये नेता विपक्षी दलों को एक साथ लाने पर चर्चा किये. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने मीडिया से बात की. बैठक के बाद लालू प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाना होगा. कांग्रेस अपना नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में है और सोनिया गांधी ने हमें बताया कि हम चुनाव के बाद फिर मिलेंगे‘.

नीतीश कुमार ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए सभी विपक्षी दलों को हाथ मिलाकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,‘भाजपा के खिलाफ लड़ाई में सभी विपक्षी दल एक ही पृष्ठ पर हैं और एक ठोस कार्ययोजना पर चर्चा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद होगी.‘ ‘बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट होना होगा‘ लालू यादव ने कहा कि भाजपा को बिहार से विदा कर दिया गया है, अब देश से उनकी विदाई की बारी है. उन्होंने कहा कि देश को बचाना है तो भाजपा को हराना होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पार्टी अध्यक्ष का चुनाव है. इसके बाद आगे की बात होगी. उन्होंने कहा कि हमारा विचार है देश में भाजपा के विरुद्ध सभी दलों को एकजुट करना और मिलकर प्रगति के लिए काम करना.

 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मतदानः कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है और जरूरत पड़ने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा.इससे पहले दिन में, कुमार ने कांग्रेस और वामपंथी दलों सहित सभी विपक्षी दलों को भाजपा से मुकाबला करने के लिए एकजुट करने का आह्वान किया और कहा कि यह ‘विपक्ष का मुख्य मोर्चा‘यह सुनिश्चित करेगा कि भगवा पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों में बुरी तरह हार जाए.

सोनिया गांधी से मुलाकात अहमः हरियाणा की रैली में विपक्ष के सभी दलों ने पहुंचकर बीजेपी को संदेश दिया. लेकिन कांग्रेस की मौजूदगी न होना बताता है कि बीजेपी के सामने दूसरा सबसे बड़ा फ्रंट तो कांग्रेस ही रहेगी. ऐसे में नीतीश और लालू की सोनिया गांधी से मुलाकात पर पूरा विपक्ष भी टकटकी लगाए हुए है. इस मीटिंग पर एनडीए भी नजर गड़ाए हुए है.

विपक्ष को गोलबंद करने का प्रयासः हरियाणा के फतेहाबादी रैली से नीतीश कुमार ने विपक्ष को गोलबंद होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, ये तीसरा गठबंधन नहीं है. मुख्य गठबंधन है. सभी लोग इकट्ठे हो जाएंगे तो भाजपा हारेगी. उन्होंने मंच पर बैठे नेताओं से भाजपा को हराने के लिए एकजुट होने को कहा. कहा, जब सरकार बनेगी तब समाज के सभी तबकों का उत्थान होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि देश में कहीं भी हिंदू मुस्लिम का झंझट नहीं है. वोट के लिए भाजपा के लोग, ऐसी स्थिति बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि, देश जब दो हिस्सों में बंट गया था तो क्या सारे मुस्लिम चले गये. मुस्लिम और हिंदू के बीच कोई झगड़ा नहीं है. नीतीश कुमार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकजुट होने को कहा.

बिहार के बाद 2024 में देश से भी साफ हो जाएंगे : शनिवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली आ रहे थे, तब उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘बिहार में बीजेपी की सरकार हटा दी गयी है. 2024 में देश से भी उसका सफाया हो जाएगा‘. उन्होंने कहा कि हम विपक्षी एकता की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. सोनिया गांधी के साथ बैठक का यही एजेंडा है.

इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष से मिशन 2024 के तहत कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से मिलने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली गए हैं.उन्होंने कहा कि  लालू प्रसाद अब कभी किंग मेकर नहीं बनेंगे, लेकिन यदि ऐसा हुआ भी तो वे नीतीश कुमार को नहीं, राहुल गांधी को चुनेंगे.  मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार या कोई और स्वीकार्य होता,  तो राहुल गांधी पदयात्रा क्यों कर रहे होते? श्री मोदी ने कहा कि सोनिया गांधी और लालू प्रसाद अब नीतीश कुमार को कुछ नहीं दे सकते, केवल उनका वक्त बर्बाद कर सकते हैं.                                          

सुशील मोदी ने अपने ट्विटर पर कहा है कि कांग्रेस अब डूबता जहाज है. गठबंधन बना कर नीतीश कुमार उसमें में डूबने वाले हैं. लालू यादव को लेकर उन्होंने कहा कि अपने दौर में से मात्र 4 सीट जीता करते थे. अब लालू का दौर समाप्त हो चुका है.

सुशील मोदी ने कहा है कि सोनिया गांधी नीतीश कुमार को कभी भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार स्वीकार नहीं करेंगे.क्योंकि, उनके पुत्र राहुल गांधी खुद भारत जोड़ो यात्रा में पसीना बहा रहे हैं.कांग्रेस मात्र 2 राज्यों तक सिमट गई है. अगले विधानसभा चुनाव के बाद वहां भी सफाया हो जाएगा.ऐसी पार्टी से गठबंधन करके नीतीश कुमार का हश्र बहुत बुरा होगा.उन्होंने कहा कि लालू यादव अब प्रचार करने योग्य भी नहीं हैं.उनका दौर अब खत्म हो चुका है.

सुशील मोदी ने याद दिलाया कि 2009 में राजद ने मात्र चार एमपी सीट जीती.2014 में भी उनकी संख्या चार ही रहे और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद का सफाया हो गया.यह तस्वीर तब थी जब जब लालू यादव धुआंधार प्रचार करते थे.अब तो प्रचार करने लायक भी नहीं रहे. सुशील मोदी ने कहा की लालू यादव का दौड़ लौटने वाला नहीं है.क्योंकि, अभी नरेंद्र मोदी का बोलबाला देशभर में चल रहा है.

आलोक कुमार










शनिवार, 24 सितंबर 2022

निवर्तमान मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रजनी देवी आमने-सामने

  

पटना. बिहार में निकाय चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत बीते 16 सितंबर को हुई थी, जो आज 24 सितंबर को समाप्त हो गयी. दूसरे चरण का चुनाव आगामी 20 अक्टूबर को होने हैं. महापौर पद के लिए 33 तथा उप महापौर के लिए 16 महिलाओं ने नामांकन पत्र भरा है.इसमें निवर्तमान मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रजनी देवी आमने-सामने हैं.पटना नगर निगम के 75 वार्ड में 546 पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र भरा है. इसमें 363 महिलाएं और 243 पुरुष ने नामांकन पत्र भरा है.वार्ड पार्षद के लिए पुरुर्षाे की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक है.अंतिम दिन नामांकन पत्र भरने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी.  

बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को पर्चा भरने को लेकर प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी.इसमें वार्ड संख्या-22 ए से मुक्ति प्रकाश ने भी नामांकन किया.सांस में लेने में दिक्कत होने के बाद कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में जांच करवाते समय दूरभाष पर प्रत्याशी मुक्ति प्रकाश ने कहा कि नामांकन समय 15 समर्थन साथ थे.खबर है कि हॉस्पिटल में भर्ती हो गए हैं. नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही इलाके में अब चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी है. नामांकन को लेकर केंद्र के आसपास सुरक्षा को लेकर विशेष पुलिस बलों की टोली को नियुक्त किया गया था.

बता दें कि बिहार में निकाय चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत बीते 16 सितंबर को हुई थी, जो आज 24 सितंबर को समाप्त हो गयी. दूसरे चरण का चुनाव आगामी 20 अक्टूबर को होने हैं. द्वितीय चरण में नगर निगम के कुल 865 पदों पर 2808 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, जिसमें पार्षद पद के लिए 2528 नामांकन , उप मुख्य पार्षद पद के लिए 111 नामांकन दाखिल किया गया है और मुख्य पार्षद पद के लिए 169 पर्चा दाखिल हुआ है. वहीं, पटना में मुख्य पार्षद के लिए 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जबकि वार्ड पार्षद के 300 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है.

बिहार में नगर निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए दर्जनों प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. पटना के नामांकन केंद्रो पर शनिवार की सुबह से ही प्रत्याशियों का हुजूम पहुंच रहा था. प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थक भी हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से नगर निकाय चुनाव के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं. पार्षद, उप मुख्य,वार्ड पार्षद का चुनाव ईवीएम से होगा. साथ में मतदान केंद्रों पर वोटरों की पहचान के लिए विशेष तैयारी की गई है.


राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया आज शनिवार को समाप्त हो गयी है.संवीक्षा 25 से 26 सितंबर तक होगी. 27 से 29 तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस भी ले सकते हैं.प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह 30 सितंबर को मिलेगा. बता दें कि 20 अक्टूबर को दूसरे चरण का मतदान होगा,जबकि 22 अक्टूबर को मतगणना होगी.


आलोक कुमार


प्रथम चरण के प्रत्याशियों को रविवार 25 सितंबर को चुनाव चिन्ह मिलेगा

 पटना.पहले चरण के चुनाव के लिए के लिए स्क्रूटनी 21 सितंबर तक हुई. नामांकन वापसी की प्रक्रिया 22 से 24 सितंबर तक चली. प्रत्याशियों को 25 सितंबर को चुनाव चिन्ह मिलेगा. 10 अक्टूबर को मतदान और 12 अक्टूबर को मतगणना होगी.

बिहार नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है.बिहार में पहले चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार की शाम को समाप्त हो गयी. इस चरण के लिए 156 नगर निकायों में चुनाव होना है.इस चरण के लिए 10 से 19 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इस चरण में 37 जिलों में 68 नगर परिषद व 88 नगर पंचायतों के पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल हुए.कुल पद 1527 पदों के लिए 5499 नामांकन पत्र दाखिल हुए.

बिहार में नगर पंचायत की कुल पद संख्या 1527 है. इसमें पार्षद - 1351, उप मुख्य पार्षद-88, मुख्य पार्षद-88 है. यहां पर कुल नामांकन दाखिल 5499 हुए है. पार्षद-4386, उप मुख्य पार्षद- 495, मुख्य पार्षद- 618 है. नगर परिषद की कुल पद संख्या 2131 है. यहां पर पार्षद-1995, उप मुख्य पार्षद- 68, मुख्य पार्षद- 68 है.कुल नामांकन दाखिल 162 हुए है.यहां पर पार्षद-133, उप मुख्य पार्षद- 13, मुख्य पार्षद- 16 है.10 अक्टूबर को चुनाव होगा.

बिहार नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है. 10 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रथम चरण के नामांकन की तारीख थी. पटना जिले में प्रथम चरण के दौरान 10 नगर परिषद और दो नगर पंचायत में 10 अक्टूबर को चुनाव होना है. पटना जिले में कुल 1915 प्रत्याशियों ने प्रथम चरण में नामांकन किया है. इसमें मुख्य पार्षद के लिए 174 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जबकि उप मुख्य पार्षद के लिए 142 और वार्ड पार्षद के लिए पूरे जिले में 1599 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा है.

पटना के संपतचक में इस बार नगर परिषद का गठन किया गया है. यह पहली बार नगर परिषद का चुनाव होगा. संपतचक में कुल 31 वार्ड बनाए गए हैं जिसमें पूरे पटना जिले में सबसे अधिक 207 प्रत्याशियों ने वार्ड पार्षद के लिए नामांकन किया है. सबसे कम फतुहा नगर परिषद में 74 प्रत्याशियों ने वार्ड पार्षद में नामांकन किया है. मुख्य पार्षद के लिए सबसे अधिक मसौढ़ी नगर परिषद में 25 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. वहीं मुख्य पार्षद में सबसे कम फुलवारी शरीफ में आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया. उप मुख्य पार्षद में सबसे अधिक बिहटा नगर परिषद में 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया तो सबसे कम मोकामा नगर परिषद में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

आलोक कुमार


शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

नामांकन दाखिल किया

 

पटना.आज पटना नगर निगम की निवर्तमान डिप्टी मेयर सह वार्ड नंबर-22 सी की वार्ड पार्षद रजनी देवी ने मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया.पटना नगर निगम में 75 वार्ड है. इन 75 वार्ड के समर्थन मेयर पद की भावी प्रत्याशी रजनी देवी के नामांकन समारोह में भाग लेने आए.तब यह दर्शा गया कि रजनी देवी केवल दीघा तक ही सीमित नहीं है.इस तरह का जुटान होने से मेयर पद के अन्य भावी प्रत्याशियों का होश फाख्ता हो गया.

पूर्व निर्धारित तिथि 23 सितंबर को सभी जगहों के समर्थक ब्रजकिशोर स्मारक में आए.यहां से आकर्षक जुलूस नामांकन स्थल की ओर बढ़ा.इसके पहले सभी जगहों में जाकर जनसम्पर्क कर आशीर्वाद मांगा गया.

आज नामांकन समारोह में शामिल हजारों समर्थकों ने एक स्वर से रजनी देवी का गुणगान करते रहे. महामारी कोरोना के पूर्व से ही रजनी देवी और उनके प्रतिनिधि पप्पू राय काम करते रहे है.किसी ने कहा कि अल्पसंख्यक कब्रिस्तान में मिट्टी भरने में सहायता दिए. आज पूरी तरह से राजधानी पटना रजनी देवी के समर्थकों से पट गया था.वहीं आज वार्ड नम्बर-22 बी

से रीता देवी ने भी नामांकन दाखिल किया.

नामांकन की समीक्षा की तिथि 25 से 26 सितंबर तक है. वहीं नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 से 29 सितंबर है. चुनाव चिह्न 30 सितंबर को मिलेगा. इसके बाद दूसरे चरण के मतदान 20 अक्टूबर काे है. सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक मतदान होगा.पहले मतदान करम,तब जलपान करम..की नीति पर चलना है.मतदान से कोई मां-बाप छूटे नहीं,कोई भइया-भौजी रूठे नहीं..एक-एक को मतदान करना ही है.
इस बार एक वोटर मेयर ,डिप्टी मेयर और वार्ड कॉसिलर (पार्षद) तीन लोगों का भाग्योदय करेंगे.

आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post