रविवार, 9 जुलाई 2023

स्टाफ नर्स माया कुमारी के ससुर डेविड पीटर दम तोड़ दिये

39 दिनों के बाद सड़क दुर्घटना में घायल डेविड पीटर का निधन हो गया

डायसिस ऑफ इलाहाबाद के फादर राजेश साइमन के जीजाजी डेविड पीटर हैं


पटना.आज स्टाफ नर्स माया कुमारी के ससुर डेविड पीटर दम तोड़ दिये.पश्चिम चंपारण जिले के चखनी गांव से पटना आने के दरम्यान चौतरवा चौराहा के पास विपरित दिशा से आने वाली गाड़ी से सीघी टक्कर होने से डेविड पीटर, फ्रांसिस्का पूनम,रेनित ठाकुर,प्रवीण प्रसन्ना और माया कुमारी घायल हो गए. सभी घायलों को 01 जून को एशियन सिटी होस्पिटल पटना कुर्जी में भर्ती कराया गया.डेविड पीटर को छोड़कर इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी. आज 39 दिनों के बाद सड़क दुर्घटना में घायल डेविड पीटर का निधन हो गया.

विस्तार से बताया गया कि डेविड पीटर 68 साल के थे.वे आरा मिशन स्कूल भोजपुर, में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.शारीरिक शिक्षक के पिता का नाम स्व. पीटर जौन ठाकुर और माता का नाम अन्ना पीटर है.शारीरिक शिक्षक की पत्नी का नाम पुनम साइमन (शिक्षिका) है. पुत्र प्रवीण प्रसन्ना है.पुत्रियां का नाम डेजी रानी और प्रियंका रानी है.शारीरिक शिक्षक की बहु माया कुमारी है.जो एक स्टाफ नर्स हैं.पौत्र रेनित ठाकुर और रेयान ठाकुर है. वास्तव में मृतक के परिवार के लोग बेतिया पश्चिम चम्पारण के मूल निवासी हैं. परंतु वर्तमान में पटना फेयर फील्ड में घर बनाकर रहते हैं.

यह बताया गया कि शारीरिक शिक्षक डेविड पीटर ह्दय रोग से पीड़ित थे.उसी दौरान सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दरम्यान पता चला कि लग्स भी प्रभावित हुआ. इसके बाद किडनी भी काम करना बंद कर दिया.शारीरिक शिक्षक ने 39 दिनों तक बीमारियों से संघर्ष करने के बाद एशियन सिटी हॉस्पिटल पटना कुर्जी में दम तोड़ दिया.उनका पार्थिव शरीर को फेयर फिल्ड में रखा गया है.सोमवार को तीनपहर 3ः30 बजे से कुर्जी चर्च में मिस्सा होने के बाद अंतिम धार्मिक रीति से दफन कर दिया जाएगा.


आलोक कुमार


जोवाई धर्मप्रांत का नया धर्माध्यक्ष

 

मेघालय.भारत के मेघालय में रोमन कैथोलिक समुदाय का जोवाई धर्मप्रांत है.संत पापा फ्रांसिस ने माननीय फादर फर्डीनांड ड्खार  (61), को जोवाई धर्मप्रांत का नया धर्माध्यक्ष नियुक्त किया है.फादर फर्डिनेंड डखार जोवाई धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रहे थे.

        बता दें कि शिलांग महाधर्मप्रांत को विभाजित करके जोवाई धर्मप्रांत की स्थापना 28 जनवरी, 2006 को पोप बेनेडिक्ट  XVI   द्वारा की गई थी, और फादर विंसेंट किम्पैट को जोवाई धर्मप्रांत का पहला बिशप नियुक्त किया गया था. उन्हें 2 अप्रैल, 2006 को भारत के अपोस्टोलिक नुनसियो, आर्चबिशप पेड्रो लोपेज़ क्विंटाना द्वारा नियुक्त किया गया था.

      बता दें कि जोवाई धर्मप्रांत के प्रथम धर्माध्यक्ष विंसेंट किम्पैट (2006-2011) हैं.इस धर्मप्रांत के द्वितीय धर्माध्यक्ष बी.पी. विक्टर लिंगदोह (2016-2020) हैं. 28 दिसंबर, 2020 को बिशप विक्टर लिंगदोह को शिलांग महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप के रूप में नियुक्त किया गया. इसके बाद जोवाई धर्मप्रांत का प्रेरितिक प्रशासक फादर फर्डीनांड ड्खार को नियुक्त किया गया. 921 दिनों के बाद प्रेरितिक प्रशासक फादर फर्डीनांड ड्खार को पदोन्नत कर जोवाई धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष  नियुक्त किया गया है.वे इस धर्मप्रांत के तीसरे धर्माध्यक्ष होंगे.इस तरह जोवाई धर्मप्रांत में 17 वर्षों में तीन धर्माध्यक्ष बने है.

  तीसरे धर्माध्यक्ष  फादर फर्डीनांड ड्खार का जन्म 26 फरवरी 1962 को जोवाई धर्मप्रांत के लोंगकलुह में हुआ था.मेघालय के ऊपरी शिलांग में माइनर सेमिनरी में भाग लेने के बाद, उन्होंने क्राइस्ट किंग कॉलेज में दर्शनशास्त्र और शिलांग के महाधर्मप्रांत में ओरिएंस थियोलॉजिकल कॉलेज में धर्मशास्त्र. शिलांग   में ईशशास्त्र और दर्शनशास्त्र की पढ़ाई के बाद उनका पुरोहिताभिषेक 23 जनवरी 1994 को जोवाई धर्मप्रांत के लिए हुआ.           

      उन्होंने निम्नलिखित कार्यालय संभाले हैं शिलांग के माइनर सेमिनरी में अध्ययन के डीन (1994-1995); एनाउंसमेंट चर्च, नामडोंग के सहायक पल्ली पुरोहित (1995-2000); चर्च ऑफ द होली स्पिरिट, उम्मूलोंग के सहायक पल्ली पुरोहित (2000-2002) और फिर पल्ली पुरोहित (2002-2007); एनाउंसमेंट चर्च के पल्ली पुरोहित और नामडोंग में एक हाई स्कूल के प्रिंसिपल (2007-2009); जोवाई धर्मप्रांत के प्रोक्यूरेटर (2009-2021). 2021 से अब तक वह जोवाई धर्मप्रांत के  प्रेरितिक प्रशासक रहे हैं.

      जोवाई धर्मप्रांत 2006 में शिलांग महाधर्मप्रांत को विभाजित करके बनाया गया था. यह जयंतिया हिल्स में, खासी हिल्स के पूर्व में, बांग्लादेश के उत्तर में, उत्तरी कछार हिल्स के पश्चिम में और मेघालय में कार्बी आंगलोंग के दक्षिण में स्थित है. यह शिलांग से 64 किलोमीटर दूर है.इसमें 1,20,275 कैथोलिक आबादी, 23 पैरिश, 30 धर्मप्रांतीय पुरोहित, 41 रिलीजियस पुरोहित, 83 रिलीजियस  सिस्टर्स और 313 शैक्षणिक संस्थान हैं.

       फादर फर्डीनांड ड्खार का जन्म 26 फरवरी 1962 को जोवाई धर्मप्रांत में हुआ.इस धर्मप्रांत में पुरोहित बने.921 दिनों के बाद प्रेरितिक प्रशासक रहे.अब जोवाई धर्मप्रांत का बिशप बनने जा रहे है.ऐसे  ही बिहार में भी होना चाहिए. बिहार के पुरोहित भी मांग करते हैं. पर होता ही नहीं हैं. जिसके कारण पुरोहित फूफा बन बैठे हैं.स्थानीय पुरोहितों को धर्माध्यक्ष बनाने पर ईसाई समुदाय के लोग भी मांग करते हैं.


आलोक कुमार

शनिवार, 8 जुलाई 2023

राज्य में गंगा नदी के गाद की सफाई को जरूरी बताया

 


 केंद्र सरकार के बिहार विरोधी रवैये के कारण उत्तर बिहार में भीषण तबाही वाली बाढ़ का खतरा मंडराने लगा

पटना.कांग्रेस पार्टी के बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि गंगा नदी की गाद की सफाई के लिए लगातार केंद्र से मदद मांगी जा रही है. लेकिन मोदी सरकार कोई पहल नहीं कर रही है.

       डॉ सिंह ने कहा कि पिछले सप्ताह कोलकाता में आयोजित पूर्वी राज्यों के जल संसाधन सम्मेलन में बिहार के डूबने की आशंका जता दी गई थी. सम्मेलन में शामिल विशेषज्ञों ने बिहार में गंगा नदी में जमे 445 किलोमीटर तक के गाद की सफाई तत्काल कराने का सुझाव दिया था.उससे पहले भी साल 2017 में पटना और दिल्ली में हुए विशेषज्ञों के सम्मेलनों में भी राज्य में गंगा नदी के गाद की सफाई को जरूरी बताया जा चुका है.

        कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के प्रति केंद्र सरकार की ये बड़ी बेरुखी है. उन्होंने कहा कि खुद केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने पूर्व केंद्रीय जल आयुक्त एडी पंड्या की अध्यक्षता में जो कमिटी बनाई है उस कमिटी ने गंगा के गाद को उत्तर बिहार में साल दर साल आने वाली बाढ़ के लिए जिम्मेदार बताया. बावजूद इसके मोदी सरकार बिहार में बाढ़ से मचाने वाली तबाही को रोकने के उपाय नहीं कर रही है.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर पुरस्कार से सम्मानित

  

रांची.रांची की फैशन डिजाइनरों में वॉलरी एस गेब्रियल का नाम शुमार है.इस फैशन डिजाइनर वॉलरी एस गेब्रियल को वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम -(डब्ल्यूडीएफ) द्वारा आगरा (यूपी) में आयोजित एक मेगा इवेंट में राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

  बताया कि राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर पुरस्कार से सम्मानित वॉलरी एस गेब्रियल निफ्ट दिल्ली के पूर्व विद्यार्थी  हैं और पिछले 8 वर्षों से पुरुलिया रोड, रांची में उनका फैशन स्टोर है.इस फैशन स्टोर की संस्थापिका निदेशक हैं.वे झारखंड और बिहार का प्रतिनिधित्व करके वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम -(डब्ल्यूडीएफ) द्वारा आगरा (यूपी) में आयोजित एक मेगा इवेंट में भाग ली.

     नवीनतम पुरस्कार और उपलब्धि विश्व डिजाइनिंग फोरम द्वारा राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर पुरस्कार बॉलीवुड सेलिब्रिटी डिजाइनर रीना ढाका और

बॉलीवुड सेलिब्रिटी अभिनेत्री शांति प्रिया द्वारा  दिया गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड डिजाइनर रीना ढाका, सब्यसाची एस, जैसे फैशन उद्योग के कई प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्तियों और अमित त्यागी - मुख्य संपादक आज तक चैनल  ने भाग लिया

इन दिनों वॉलरी सस्टेनेबल फैब्रिक के कपड़े बनाने पर सक्रिय रूप से काम कर रही है.  सस्टेनेबल फैब्रिक्स को लेकर इटली से भी कोर्स किया है जो आगे जाकर झारखंड हैंडलूम में उपयोग कर  रही.वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम से सेलिब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची एस. के लिए कपड़े डिजाइन करने का मौका मिला.

 झारखंड हथकरघा द्वारा निर्मित) का प्रदर्शन किया मिसेज झारखंड इंडिया इंटरनेशनल 2023 (35 अंतर्गत ) विजेता  ड्रेस बनाया . फैब्रिक्स को लेकर इटली से भी कोर्स किया है जो आगे जाकर झारखंड हैंडलूम में उपयोग कर डिज़ाइन बना रही. फेमिना मिस इंडिया झारखंड के लिए बहुत सारे कपड़े बना चुकी हैं.इसमें फेमिना मिस इंडिया झारखंड 2022 की रिया तिर्की शामिल हैं.


आलोक कुमार

राहुल को चुनाव से रोकने की साजिश कर रहे मोदी – अखिलेश

 


 मोदी दुष्चक्र की राजनीति के पारंगत -डा0 अखिलेश


पटना. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद बिहार कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

     उन्होंने कहा कि राहुल जी के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा यह सारा षडयंत्र सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि उनको 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव लड़ने से रोका जा सके. मोदी दुष्चक्र की राजनीति के पारंगत हैं और कांग्रेस इस बात से वाकिफ है और संघर्ष के लिए तैयार है। राहुल जी संघर्ष से घबराने वाले नहीं बल्कि निखरने वाले व्यक्तित्व हैं। इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ वर्षों संघर्ष कर आजादी छीनी थी.एक बार फिर कांग्रेस ही मोदी के तानाशाही शासन से देश को आजादी दिलायेगी.

     डा0 सिंह ने कहा कि राहुल जी को एक षडयंत्र के तहत फसाया गया और फिर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गयी जबकि इस देश में लूट, हत्या जैसे अनगिनत संगीन अपराध के मामले हैं जिनमें दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और मामला वर्षों से कोर्ट में लंबित हैं. लेकिन मोदी उपनाम का जिक्र इतना बड़ा अपराध बन गया कि राहुल जी के खिलाफ आनन-फानन में कार्रवाई कर दी जाती है और सजा भी मुक्कर्र कर दिया जाता है.यह मोदी जी की बदनीयती का सबूत  है.लेकिन देश की जनता सब कुछ देख और समझ रही है और मोदी को सबक सिखाने के लिए 2024 का इन्तजार भी कर रही है.

आलोक कुमार

राहुल गांधी पर गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस का फूटा गुस्सा, मोदी का पुतला फूंका

 *राहुल गांधी पर गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद  कांग्रेस का फूटा गुस्सा, मोदी का पुतला फूंका

*राहुल के याचिका खारिज होने के बाद सड़कों पर उतरे कांग्रेसजन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंक दिया धरना

*राहुल गांधी के समर्थन में सड़कों पर उतरे कांग्रेसजन

पटना.अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के याचिका खारिज होने के बाद आज कांग्रेस नेताओं ने पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में धरना दिया.कांग्रेसजनों ने इसे केंद्र सरकार की राहुल गांधी के खिलाफ  साजिश करार देते हुए धरना पर बैठ गए और बाद में आयकर गोलंबर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. इसका नेतृत्व विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद में कांग्रेस के नेता डॉ मदन मोहन झा ने किया.

       इस मौके पर बोलते हुए विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साजिश के तहत उन्हें मानहानि के केस में अपने गृह राज्य गुजरात में दोषी बनवाया और उनकी संसद सदस्यता को रद्द कराने में अपनी पूरी ताकत लगाई ताकि उनके टक्कर में खड़े हमारे नेता को वें चुनाव लड़ने से रोक सकें. सदन में लगातार उनके सवालों से प्रधानमंत्री असहज हो रहे थे ये साजिश उसी के तहत रची गयी थी. हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन इसके पीछे की साजिशों का खुलकर विरोध करते हैं और इसी के तहत प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर रहे हैं.

     विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि साजिशों के दौर में हमारे नेता के ऊपर बार-बार कुठाराघात करने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जाता रहा है और इसी के तहत उनके राजनीतिक चुनावी बयान को तोड़-मरोड़कर उनके ऊपर मानहानि का केस दर्ज कराया गया था.अदालत के फैसले का कांग्रेसजन सम्मान करते रहेंगे लेकिन जिस बयान पर यह कार्रवाई की जा रही है वो कहीं से भी गैर-संवैधानिक नहीं थी और यह साजिश के तहत रची गयी षडयंत्र थी जिसमें हमारे नेता को कानूनी पचड़ों में फंसाकर देश के असल मुद्दों बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार पर सदन में बचा जा सकें.

   इनकम टैक्स पर जुटे कांग्रेसजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला दहन कर उन्हें लोकतंत्र का हत्यारा करार दिया.

      इस धरना व पुतला दहन कार्यक्रम में  पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, विधान परिषद् कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्र, डॉ. समीर कुमार सिंह, विधायक नीतू सिंह, छत्रपति यादव, प्रतिमा कुमारी दास, पूर्व विधायक, नरेन्द्र कुमार, राजेश राठौड़, निर्मल वर्मा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, असित नाथ तिवारी, आलोक हर्ष, अर्जुन मंडल, अजय चौधरी, रामायण प्रसाद यादव, कुमार आशीष, सौरभ सिन्हा, चुन्नू सिंह, डॉ. संजय यादव, असफर अहमद, मिरनाल अनामय, रीता सिंह, सुधा मिश्रा, प्रदुमन कुमार, सुनील कुमार सिंह, राजनन्दन कुमार, उदय शंकर पटेल, मंजीत आनंद साहू, राज किशोर सिंह, विमलेश तिवारी, रवि गोल्डन, सतेन्द्र कुमार, दुर्गा प्रसाद, निधि पाण्डेय, अशोक गगन, खुशबु कुमारी, संतोष श्रीवास्तव, मो. कामरान हुसैन, वसी अख्तर  सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें.


आलोक कुमार


राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा व प्रधानमंत्री जी घबरा गए

 पटना.जननायक और हमारे नेता श्री राहुल गांधी ने सदैव सच की लड़ाई लड़ी है. गरीब,दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, युवा,महिलाओं के लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाया है. आज राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा व प्रधानमंत्री जी घबरा गए है और राजनीतिक साजिश के तहत श्री राहुल गांधी को संसद से बाहर रखने की कोशिश की जा रही है.

क्या यह सच नहीं है कि ललित मोदी, नीरव मोदी,मेहुल भाई,विजय माल्या, जतिन मेहता जैसे भगोड़े मोदी सरकार के निगरानी में देश की आम जनता के पैसे लेकर विदेश भाग गए.इन्हीं भगोड़े लोगों के लिए जिन्होंने देश का पैसा लेकर भागने का काम किया श्री राहुल गांधी जी ने आवाज उठाया तो भाजपा ने झूठ की चालें चल,राजनीतिक साजिश के तहत श्री राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा कर,संसद से निलंबित कर दिया और उन्हें कटघरे में लाना चाहिए था उन्हे आजाद कर दिया.

     श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता से भाजपा डरी हुई है. ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का उपयोग विपक्षी नेताओं को डराने व धमकाने के लिए किया जा रहा है.तेजस्वी यादव से लेकर ममता बनर्जी,शरद पवार,दक्षिण के राजनीतिक दलों के घरों तक ईडी व सीबीआई को भेजा जा रहा है.बिना किसी अपराध के राजनीतिक प्रतिशोध के कारण बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी को लगातार परेशान किया जा रहा है.

     महाराष्ट्र में पहले शिवसेना और अब शरद पवार व एनसीपी भाजपा की इस गंदी राजनीति से प्रताड़ित किए जा रहें है.प्रधानमंत्री जी सोच रहे है की ऐसा करके वो विपक्ष को डरा देंगे जबकि ये आने वाले परिणाम को लेकर उनके अंदर के डर को दिखा रहा है.लोकतांत्रिक मूल्यों की परवाह किए बिना जिस प्रकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर भाजपा इस देश के लोकतंत्र को कुचल रहा है उसे पूरी दुनिया देख रही है.

      देश व बिहार की जनता ये सब खेल देख रही है कि किस प्रकार झूठी बातें व राजनीतिक षड्यंत्र कर जनता के मूल मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन में बोलने वाले हमारे आदरणीय नेता श्री राहुल गांधी को रोका जा रहा है.लोकतंत्र के बुनियाद को ईडी व सीबीआइ जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर कुचला जा रहा है.सड़क से लेकर सदन तक जनता की आवाज विपक्ष को परेशान किया जा रहा है.

     आप सब को बता दें कि भाजपा के इस राजनीतिक साजिश से बिहार युवा कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है बल्कि भाजपा के इस दोहरी नीति के खिलाफ बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस बिहार के हर जिले में सड़कों पर उतरकर जोरदार तरीके से भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा.हम गांधी को मानने वाले लोग है सत्य ही हमारा धर्म है और अहिंसा उसे पाने का साधन "सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं".

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post