गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

 

एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ तथा गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र सेमरी-डुमरी को कराएं शीघ्र फंक्शनल : जिलाधिकारी

एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालक प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

बेतिया। एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ तथा गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र सेमरी-डुमरी को शीघ्र फंक्शनल कराने के उदेश्य से आज जिलास्तरीय संचालन समिति की बैठक पश्चिम चंपारण जिले के  जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। इस बैठक में एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालक प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रहें, इस के लिए भी विचार-विमर्श हुआ।

       जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालक प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन बेहतर तरीके से किया जाय। छात्रावास में रहने वाले बच्चों की देखरेख, चिकित्सा, खान-पान सहित सामान क्रय आदि सभी कार्य विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए कराना सुनिश्चित किया जाय।

      उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित रूप से प्रशिक्षुओं का मेडिकल टेस्ट कराना जरूरी है।  मल्टी जीम फंक्शनल कराने के लिए अग्रतर कार्रवाई शीघ्र की जाय। खेल, पोशाक, छात्रावास सामग्री का क्रय नियमानुसार करने की व्यवस्था की जाय।

       समीक्षा के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केन्द्र राजकीय युगुल साह जनजातीय बालिका उच्च विद्यालय प्लस टू, हरनाटांड़, बगहा-02 में संचालित किया जाना है। इसी तरह उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेमरी डुमरी में गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र (एथलेटिक्स बालिका) भी संचालित किया जाना है।

जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से संचालित किये जाने वाले उक्त प्रशिक्षण केन्द्रों से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी से अवगत कराया गया।

          जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि एकलव्य राज्य आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केन्द्र, हरनाटांड़ तथा गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र सेमरी-डुमरी को शीघ्र फंक्शनल कराने के लक्ष्य को लेकर तीव्र गति से अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

         इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, श्री विजय कुमार पंडित, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

आलोक कुमार






प्रदेश के एक लाख से ज्यादा मतदान केन्द्रों, 534 प्रखंडों और 40 जिलों समेत राजधानी पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस का झंडा फहराया गया

दासता से मुक्ति की अभिव्यक्ति है कांग्रेस : डॉ. अखिलेश 


पटना। आज पूरे प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 139 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। बूथ स्तर से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के साथ पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के एक लाख से ज्यादा मतदान केन्द्रों, 534 प्रखंडों और 40 जिलों समेत राजधानी पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस का झंडा फहराया गया। झंडारोहन कार्यक्रम में सैंकड़ों नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार ने कांग्रेस का ध्वज फहराया। मालूम हो कि प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित ‘‘हैं तैयार हम’’ महारैली में नागपुर गए हुए हैं।

               नागपुर से भेजे अपने संदेश में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है। कांग्रेस पार्टी की स्थापना 1885 में अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति पाने के लिए की गयी थी। यह मुक्ति संग्राम कालान्तर में कई अन्य समस्याओं से जुझते हुए देश को तरक्की की राय पर ला खड़ा किया। सही मायने में कांग्रेस दासता से मुक्ति की अभिव्यक्ति का नाम है। चाहे वह दासता राजनीति हो, आर्थिक हो, सामाजिक या सांस्कृतिक हो। डा0 सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस एक बार फिर भाजपा की दासता से देश को आजाद करने की मुहिम में जुटी है। इसीलिए दक्षिणपंथी विचारधारा के मुख्यालय नागपुर में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का झंडा रोहण कार्यक्रम रखा गया है। इस संकल्प के साथ कि हम फिर से तानाशाही, निरंकुश और विभाजनकारी सरकार से आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए हर स्तर पर तैयार हैं। 

                इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार ने कांग्रेस सेवादल को नया झंडा सौंपा। गौरतलब है कि वृहस्पतिवार को कांग्रेस की स्थापना दिवस के साथ सेवादल का 100 साल भी पूरा हुआ। इस अवसर पर सेवादल द्वारा पार्टी मुख्यालय से गाँधी मैदान स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व सेवा दल प्रमुख संजय यादव ने किया। 

        इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले लोगों में शामिल है - विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्र, संजीव प्रसाद टौनी, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजेश राठौड़, कपिल देव प्रसाद यादव, हरखु झा, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, अमिता भूषण, भावना झा, विनोद कुमार यादव, राज कुमार राजन, राजेश कुमार सिंहा, अम्बुज किशोर झा, अमरेन्द्र सिंह, नागेन्द्र कुमार विकल, डा0 विनोद शर्मा, डा0 संजय यादव, सुमन कुमार मल्लिक, शशि रंजन, कुमार आशीष, ललन यादव, शशि कांत तिवारी, कमलदेव नारायण शुक्ला, उदय शंकर पटेल, सत्येन्द्र कुमार सिंह, अरविन्द लाल रजक,  अजय चैधरी, राजेश मिश्रा, प्रदुमन यादव, मिन्नत रहमानी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, वसी अख्तर, संजय मिश्रा, सुनिल कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, सुधा मिश्रा, राजीव मेहता, उदय चैधरी, फिरोज हसन, दुर्गा प्रसाद, आशुतोष शर्मा, पंकज यादव, आदित्य पासवान, वैद्यनाथ शर्मा, अखिलेश्वर सिंह, सुदय शर्मा, मनोज मेहता, अर्पणा सिंह, निधि पांडेय, आभा सिंह, अश्विनी कुमार, उमेन्द्र सिंह, ललित कुमार, गोरख नाथ, शहनवाज, अरविन्द ठाकुर, अनिता कुमारी, धनन्जय मधु।

आलोक कुमार


पंचायत उप निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान कार्य का जायजा लिया

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न बूथों का लिया गया जायजा

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान कार्य का जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार द्वारा बैरिया प्रखंड अंतर्गत बगही बघम्बरपुर पंचायत के बूथ संख्या 94, 95, 101, 104, 105 सहित अन्य बूथों पर मतदान कार्य का जायजा लिया गया।

     इसी तरह पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, एसडीएम, बगहा, डॉ0 अनुपमा सिंह द्वारा बगहा प्रखंड अंतर्गत नया गांव रामपुर पंचायत, बैराटी बरिअरवा पंचायत अवस्थित विभिन्न बूथों पर मतदान कार्य का जायजा लिया गया। साथ ही निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

     स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संचालित हो रहे निर्वाचन प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया तथा मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

      इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, सुचारू मतदान आदि के संदर्भ में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर, मतदान कर्मियों से जानकारी प्राप्त की गयी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार सहित प्रेक्षक महोदय, पंचायत उप निर्वाचन, एसडीएम, बेतिया, डीसीएलआर सहित प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

बुधवार, 27 दिसंबर 2023


 एमएमएस सिस्टर आपोलोनिया का निधन

वह हाजीपुर में सेवारत थी

हाजीपुर. मेडिकल मिशन सिस्टर्स सोसाइटी की सिस्टर आपोलोनिया है.यहां पर पिछले आठ वर्षों से रहकर गरीब, दीन-दुखियों और दलित समाज के बीच कार्यशील थी.समाज के हाशिए पर रहने वालों को सम्मान, अधिकार और सर्वांगीण उत्थान के लिए निछावर रहीं.खुद का जीवन की परवाह नहीं करती थी,केवल निःस्वार्थ सेवा कर रही थी.क्रिसमस पर्व मनाने के लिए छुट्टी लेकर घर गयी थी.वह स्कुटी पर बैठी थी.तब 11 दिसंबर को सिस्टर को चक्कर आने से नीचे गिड़ गयी.सिस्टर के सिर पर गहरे घाव का शिकार हो गई. सर्जरी और इलाज के बाद भी वह कोमा से बाहर नही निकली. वह 25 दिसंबर को सुबह आठ बजे अंतिम सांस ली.इससे कई वर्ष पहले सिस्टर आपोलोनिया की तरह ही 25 दिसंबर क्रिसमस के आसपास सिस्टर लुसिया ई.का भी निधन हो गया था.

फिलवक्त मेडिकल मिशन सिस्टर सोसाइटी (एमएमएसएस) की सिस्टर आपोलोनिया देवराजपथ हाजीपुर में स्वाभिमान लोकसेवा संस्थान से जुड़ी थी.सिस्टर ने एक समाजसेवी के रूप में अपना संपूर्ण योगदान दिया.सूत्रो के अनुसार छुट्टी मनाने अपने घर गयी सिस्टर 11 दिसंबर को चक्कर आने से स्कुटी से गिड़कर सिर पर गहरे घाव का शिकार हुई .15 दिन सर्जरी और इलाज के बाद भी वह कोमा से बाहर नही निकली.25 दिसंबर को सुबह आठ बजे उन्होने अंतिम सांस ली.सबको अपनाने वाली, बच्चो से बेहद लगाव रखने वाली कर्मठ एवं समर्पित सिस्टर ने सबके दिलों में जगह बना ली थी. 

 सिस्टर को चाहने वाले प्यार से उन्हें ‘अप्पो दीदी‘ कहकर पुकारते थे.उनका पार्थिव शरीर 27 दिसंबर को पटना लाकर लोगों को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.कुर्जी हॉस्पिटल के डेंगल हॉल में पार्थिव शरीर के साथ 2ः30 बजे से मिस्सा किया गया.

पवित्र मिस्सा के बाद अंतिम क्रिया करीब साढ़े तीन-चार बजे कुर्जी चर्च के कब्रिस्तान में दफन किया गया.सिस्टर अप्पो के अकस्मात जाने से हाजीपुर के हथसारगंज, चांदी, बलवाकुवारी, चकबीजगाणी, जडूवा आदि पंचायत के लोग दुःख के सागर मे डूब गये.

बता दें मेडिकल मिशन सिस्टर सोसाइटी (एमएमएसएस) की एक डाक्टर सिस्टर का निधन केरल में हो गया था.इस बीच सेसिल साह ने कहा है कि एमएमएसएस के लिए अपूरणीय क्षति हुई है.उनके निधन से दुख हुआ.भगवान जन्नत बख्श दे.


आलोक कुमार

अलोकतांत्रिक फैसलों से शिक्षक समुदाय खासकर महिला व दिव्यांग शिक्षक भारी परेशानी

 चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने का निर्णय स्वागतयोग्य

महिला व दिव्यांग शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानातंरण का अधिकार मिले

पटना.भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार के तकरीबन 4 लाख नियोजित शिक्षकों को बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत राज्यकर्मी बनाने के बिहार सरकार के फैसले का स्वागत किया है. कहा कि भाकपा-माले शुरूआती दिनों से ही नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने की मांग के साथ खड़ी रही है और हमारी पार्टी के विधायक संदीप सौरभ के नेतृत्व में हुए शिक्षक आंदोलन का ही नतीजा है कि आज उनकी यह चिरलंबित मांग पूरी हो रही है.

उन्होंने कहा कि इस मसले पर भाकपा-माले ने वामदलों, राजद, जदयू व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों से कई बार मुलाकात की, मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल मिला और तब जाकर विगत 5 अगस्त को नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाए जाने पर सहमति बनी थी. अब यह साकार हो रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक बहाली के मसले पर सरकार बेहतर काम कर रही है. बीपीएससी ने पहले चरण के बाद दूसरे चरण में महज 15 दिनों के भीतर रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया है और इस प्रकार अब राज्य में लगभग 2 लाख बीपीएससी से उत्तीर्ण स्थायी शिक्षक होने वाले हैं.

लेकिन हाल के दिनों में शिक्षा विभाग द्वारा लिए गए कुछेक अलोकतांत्रिक फैसलों से शिक्षक समुदाय खासकर महिला व दिव्यांग शिक्षक भारी परेशानी का भी सामना कर रहे हैं. शिक्षक समुदाय को अपना विरोध दर्ज करने का अधिकार है और इसकी रक्षा होनी चाहिए. स्कूल का समय शाम पांच बजे तक हो जाने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 



हमारी मांग है कि कम से कम महिला व दिव्यांग शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानातंरण का अधिकार मिले.


मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

बक्सर धर्मप्रांत के फादर और सिस्टरों के लिए क्रिसमस मिलन समारोह


बक्‍सर.आज बॉक्सिंग  है.क्रिसमस 25 दिसंबर के बाद 26 दिसंबर को बॉक्सिंग  डे मनाया जाता है.बॉक्सिंग डे उन लोगों को समर्पित किया जाता जो जो क्रिसमस के दिन छुट्टी न लेकर ड्यूटी में लगे रहते हैं.उसी तर्ज पर बक्सर धर्मप्रांत के फादर और सिस्टरों के लिए क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित किया गया.इस क्रिसमस मिलन समारोह में करीब 86 फादर और सिस्टरों ने भाग लिया.

           इसका आयोजन बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ.जेम्स शेखर ने किया था.इसके लिए बाजाप्ता आयोजन समिति बनायी गयी.इस समिति में धर्मप्रांत के विकार जनरल सह पीरो पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर चार्ल्स और शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर भास्कर बोज्जा थे.दोनों पुरोहितों के योगदान से क्रिसमस मिलन समारोह शानदार ढंग से संपन्न हुआ.

  पूर्व सूचना के आधार पर बक्‍सर धर्मप्रांत में कार्यरत सभी फादर और सिस्टर बिशप हाउस,बक्सर में 26 दिसंबर को आ गये.एक दिवसीय क्रिसमस मिलन समारोह सुबह 9 बजे से शुरू हुआ.फादर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में क्रिसमस कैरोल गान से विधिवत शुरुआत की गयी.मौके पर बक्सर धर्मप्रांत के विकार जनरल सह पीरो पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर चार्ल्स के द्वारा छोटी सी प्रार्थना की गयी और सभी फादर और सिस्टरों का जोरदार ढंग से हैप्पी क्रिसमस कहकर स्वागत किया.उसके बाद धर्मप्रांत के विभिन्न पल्लियों में जोरदार ढंग से कार्य करने वालों ने क्रिसमस उत्सव के बारे में जानकारी साझा की. सभी ने साझा करने में गहरी रुचि दिखायी. यह सभी लोगों के लिए अद्भुत अनुभव था.

                     छोटे ब्रेक के बाद हमारे पास फादर रिचर्ड एसजे द्वारा आयोजित खेल थे। खेल एक दूसरे को समझने का था. इसके तुरंत बाद, बिशप जेम्स शेखर ने सभी  फादर और  सिस्टरों   को प्यार के प्रतीक के रूप में सुंदर संदेश दिया और छोटे-छोटे उपहार दिए.दोपहर 1.15 बजे सभी के लिए शानदार दोपहर का भोजन परोसा गया. इसके तुरंत बाद सभी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.

                    बिशप जेम्स शेखर और आयोजन समिति की ओर से उन सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता किया गया.जो समय निकालकर 26 दिसंबर 2023 को बिशप हाउस, बक्सर में क्रिसमस मिलन का हिस्सा बने. बिशप जेम्स शेखर और फादर को विशेष धन्यवाद. विकार जनरल फादर चार्ल्स और शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित भास्कर बोज्जा उम्मीद जाहिर किया कि निकट भविष्य में दोबारा मुलाकात होगी.

आलोक कुमार 

सोमवार, 25 दिसंबर 2023

क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

पूरब दिशा में रहने वालों में आर्चबिशप थे तो पश्चिम दिशा में रहने वालों  के साथ पैरिश प्रीस्ट रहे

पटना. आज ख्रीस्त जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में एक साथ पूरब और पश्चिम दिशा में रहने वाले ईसाई समुदाय के लोग मिले.पूरब दिशा में रहने वालों में आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा थे, तो पश्चिम दिशा में रहने वालों  के साथ कुर्जी पैरिश के पैरिश प्रीस्ट फादर सेल्विन जेवियर थे. दोनों दिशाओं के लोगों के द्वारा सीएम को पुष्प गुच्छ ,अंगवस्त्र,केक आदि भेंट की गयी.

इंटरनेशनल  ह्यूमन राइट्स काउंसिल  के महासचिव  एस.के.लॉरेन्स 

ख्रीस्त जयंती के अवसर पर  इंटरनेशनल  ह्यूमन राइट्स काउंसिल  के महासचिव एस.के.लॉरेन्स के साथ पश्चिम दिशा में रहने वालों  के साथ कुर्जी पैरिश के पैरिश प्रीस्ट फादर सेल्विन जेवियर,पैरिश काउंसिल के सचिव कुंदन शाह,डेरिक लॉरेन्स तथा प्रशांत बेंजामिन ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर ख्रीस्त जयंती की शुभकामनाएं दी. इंटरनेशनल  ह्यूमन राइट्स काउंसिल  के महासचिव एस.के. लॉरेन्स के अलावा आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने भी मुख्यमंत्री ने भी वर्षों से बंद पड़े सब्जीबाग स्थित कब्रिस्तान में डी.एम.डॉ. चंद्रशेखर सिंह के द्वारा पुन: मृत ईसाई के शवों को दफनाए जाने की इजाजत दिलाने में सहयोग करने के लिये धन्यवाद दिया.इस संदर्भ में एस.के.लॉरेन्स के द्वारा सब्जीबाग कब्रिस्तान में शवों के दफन करने से संबंधित डी.एम.पटना डॉ.चंद्रशेखर सिंह के साथ कई बार बैठक करने तथा उनके आदेश से एस.के. लॉरेन्स के साथ डी एस पी (लॉ एन्ड ऑर्डर),एस डी ओ,एस डी एम, पीरबहोर थाना तथा अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा सब्जीबाग कब्रिस्तान का दौरा तथा सर्वे कर डी.एम.पटना को पक्ष में रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा डी.एम.पटना के द्वारा मृत ईसाई शवों को दफन करने की इजाजत देने से संबंधित एस.के. लॉरेन्स को पत्र देने की जानकारी एस के लॉरेन्स के द्वारा दी गयी.साथ ही कब्रिस्तान के अंदर में वर्षों से माइनॉरिटी एसोसिएशन (ईसाई नहीं) के रूप में खोले गए दफ्तर को हटाने का भी मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया गया. लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का झूठा इल्जाम लगाने वालों पर कार्यवाही करने का भी अनुरोध किया गया.कुर्जी चर्च की तरफ से फादर सेल्विन जेवियर ने क्रिसमस का बधाई पत्र,एस. के.लॉरेन्स ने केक तथा कुंदन शाह ने गुल्दस्ता मुख्यमंत्री को भेंट की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहली बार आर्चबिशप मिले

आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा का जन्म 14 जुलाई 1953 को केरल राज्य के कोट्टियूर में हुआ था.उन्हें 14 मई, 1984 को पटना महाधर्मप्रांत के लिए पुरोहित नियुक्त किया गया था, और 3 अप्रैल, 2009 को बक्सर धर्मप्रांत के बिशप नियुक्त होने से पहले, उन्होंने महाधर्मप्रांत के सहायक कोषाध्यक्ष के साथ-साथ इसके सामाजिक सेवा केंद्र, सेवा केंद्र के निदेशक के रूप में  21 जून 2009 तक कार्य किया.29 जून, 2018 को पोप फ्रांसिस ने उन्हें पटना के कोएडजुटर आर्चबिशप के रूप में नियुक्त किया.कोएडजुटर आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा 09 दिसंबर, 2020 को पटना के आर्चबिशप बने.

     बता दें कि बक्सर धर्मप्रांत के बिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा 2009 में बने थे.वे 2018 में पटना के कोएडजुटर आर्चबिशप बने.सेबेस्टियन कल्लूपुरा 09 दिसंबर, 2020 को पटना के आर्चबिशप बने.उच्च पद पर आसीन होने के 14 साल के बाद पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन मिले.

पूरब दिशा में रहने वालों में आर्चबिशप विशेष व्यक्ति रहे






पटना डायोसिस के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा, श्रीमती पूजा अन्ना शर्मा, श्री अभिषेक पैट्रिक,ईसाई कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री एम्ब्रोस पैट्रिक, श्री रिचर्ड रंजन, श्री राजू चेसने, श्री गौतम कुमार सुधांशु, श्री जायडेन गौतम, श्री बाबू डेविड, श्री जय प्रकाश समेत ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर क्रिसमस की बधाई दी और ईसा मसीह से राज्य के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.आये हुये ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने की प्रशंसा की और कहा कि इससे सामाजिक वातावरण में काफी बदलाव आया है और लोगों को इससे काफी फायदा हो रहा है, खासकर महिलाओं को. ईसाई समुदाय के आये हुये लोगों ने कैरोल भी गाया तथा मुख्यमंत्री को क्रिसमस एवं आगामी नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने आगंतुकों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट किया.मौके पर पटना डायोसिस के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने देश-प्रदेश के लोगों के लिए प्रार्थना की.


आलोक कुमार 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post