शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

राष्ट्रीय संघर्ष समिति के द्वारा न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग की जा रही है

 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के द्वारा न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग की जा रही है

श्रम मंत्री पेंशनरों को आंदोलन पुनः शुरू करने पर मजबूर न करें

नई दिल्ली. राष्ट्रीय संघर्ष समिति के द्वारा न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग की जा रही है. राष्ट्रीय संघर्ष समिति के
अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत के नेतृत्व में दो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर न्यूनतम पेंशन 7500 रु. महीना,डी ए, बिना किसी भेदभाव के सभी पेंशनर्स को उच्च पेंशन लाभ व पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग की गयी.इस अवसर पर सांसद हेमा मालिनी भी थी.उस समय प्रधानमंत्री मुलायम होकर हर संभव मांग पूरी करने का आश्वासन दिया.परंतु आज तक पूर्ण नहीं हो सका.

       पिछले दिनों रामलीला मैदान में महारैली की गयी. जंतर मंतर पर धरना दिया गया. आमरण अनशन शुरू करने के पहले श्रम मंत्री के साथ अन्य कई सांसदों के आग्रह पर आमरण अनशन कार्यक्रम को स्थगित किया गया.आमरण अनशन स्थगित करने के बाद भी काम नहीं बनने से से श्रम मंत्रालय और ईपीएफओ की उदासीनता के विरोध में ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर देशभर के 110 ईपीएफओ कार्यालयों पर पेंशनरों ने धरना प्रदर्शन कर श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

दिल्ली में भीकाजी कामा प्लेस स्थित ईपीएफओ कार्यालय पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत और राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में दिल्ली के अनेक विभागों के पेंशनरों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन में भाग लिया. अशोक राउत जी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से पेंशन न्यूनतम पेंशन 7500 रु महीना ़ डी ए, बिना किसी भेदभाव के सभी पेंशनर्स को उच्च पेंशन लाभ व पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग को लेकर देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. बार-बार सरकार के मंत्री आश्वासन दे रहे हैं, दो बार मा प्रधानमंत्री जी ने भरोसा दिलाया पर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई. पिछले दिनों जंतर मंतर पर जारी अनशन को श्रम मंत्री जी के आश्वासन के बाद रोके रखा गया है परंतु पेंशनरों के सब्र का बांध अब टूट रहा है. मोदी जी को अपनी गारंटी निभानी चाहिए और मानवता के आधार पर वृद्ध पेंशनरों की मांगों को तत्काल पूरा करना चाहिए वरना स्थगित अनशन 30 जनवरी से पुनः शुरू कर दिया जाएगा और मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा.

प्रदर्शन स्थल पर सभा को राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह राजावत राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा, बी एस राणा, राजेंद्र छेत्री, अशोक तंवर, धर्मवीर सुनीता डेविड आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रम मंत्री बार-बार आश्वासन दे देते हैं परंतु ईपीएफओ कोई रुचि न लेकर सरकार को भ्रमित कर रहा है जिससे पेंशनरों में रोष बढ़ता जा रहा है जो धीरे-धीरे उग्र रूप ले सकता है अतः पेंशनरों की समस्याओं का तत्काल समाधान होना चाहिए.


आलोक कुमार


गुरुवार, 18 जनवरी 2024

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर जीवन में बेहतर प्रदर्शन करें बच्चे : जिलाधिकारी

 

विद्यालय, घर-परिवार और जिले का नाम करेगा रोशन 



बेतिया। योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चमैनिया तथा बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैनी टोला में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ। छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को बच्चों के हितों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की दी गयी विस्तृत जानकारी। सहज एवं सरल भाषा में तैयार किये गये लीफलेट, पैम्फलेट, पुस्तक का किया गया वितरण।जिले के चयनित माध्यमिक,उच्च  माध्यमिक विद्यालयों में वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी की अगुवाई में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षा संवाद का आयोजन 15 जनवरी से लगातार किया जा रहा है। 

    शिक्षा संवाद कार्यक्रम में बच्चों के हितों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को दी जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 18.01.2024 को भी जिले के चयनित विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों, अभिभावकों को लाभान्वित किया गया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चमैनिया तथा बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैनी टोला में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

       इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में जिस तरह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी से आम जनों को अवगत कराया गया तथा उन्हें लाभान्वित किया गया उसी तरह शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को दी जा रही है। शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। योजनाओं को अच्छे तरीके से समझे और लाभ प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम में वितरित किये जा रहे पम्फलेट को सुरक्षित रखें और ध्यान से पढ़े। इसका लाभ लें। उन्होंने कहा कि आज नौकरियों आदि में युवतियों को आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। युवतियां स्वावलंबन के क्षेत्र में अग्रसर हैं। बीपीएससी के माध्यम से विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की संख्या हो रही है। उन्होंने कहा कि बच्चे अच्छे तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करें। विद्यालय, घर-परिवार और जिले का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय के कमजोर बच्चों को दक्ष बनाने के लिए मिशन दक्ष चलाया जा रहा है। इससे कमजोर बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। कमजोर बच्चे मिशन दक्ष से लाभ लें। बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर जीवन में बेहतर प्रदर्शन करें।

         जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए। इसको कम से कम 75 प्रतिशत किया गया है। अभिभावक अपने बच्चों को प्रत्येक दिन स्कूल भेंजे। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों से कहा कि बच्चों पर विशेष ध्यान दें। बच्चों की प्रतिभाओं को निखारें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर बच्चों का भविष्य बेहतर बनाएं।उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत वरीय अधिकारियों से संपर्क करें, संकोच नहीं करें। हर संभव सहायता प्रदान करायी जाएगी।उन्होंने कहा कि बच्चों तथा उनके अभिभावकों को निर्वाचन के बारे में अवश्य जानकारी होनी चाहिए। 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके बच्चे वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा लें। साथ ही अपने अभिभावकों से भी कहें कि अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो अवश्य जुड़वा लें। बच्चे अपने अभिभावकों को अनिवार्य रूप से आगामी लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें। 

           इसके साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने को जागरूक एवं प्रेरित करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों में लिटरेसी क्लब बनाने पर बल दिया गया। शिक्षा संवाद कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पोशाक योजना, पाठ्यपुस्तक योजना, साइकिल योजना, प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशीप, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, करियर पोर्टल, टेक्निकल ज्ञान, मिशन दक्ष, क्रैश कोर्स आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चमैनिया की छात्रा, रेखा कुमारी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ विद्यालय में मिलता है। साइकिल योजना बहुत लाभ मिला है। दूरदराज से स्कूल आने वाली लड़कियों को सहूलियत मिली है। इसी स्कूल के छात्र आबिद हुसैन ने बताया कि पोशाक योजना गरीब छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ है। गरीब बच्चे भी पोशाक पहनकर आत्म सम्मान के साथ विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे हैं।

            स्थानीय ग्रामीण श्री कमरुद्दीन द्वारा बताया गया कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम से बच्चों, अभिभावकों में जागरूकता आ रही है। वितरित किये गए पम्पलेट से काफी जानकारी मिली है। शिक्षा विभाग से संबंधित 34 प्रकार से भी अधिक योजनाओं की जानकारी इसमें दी गयी है। बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक होकर इसका लाभ लेना होगा।बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैनी टोला में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा लाइब्रेरी निर्माण की आवश्यकता बतायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लाइब्रेरी की व्यवस्था हेतु कार्रवाई प्रारम्भ करें।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाली तृप्ति कुमारी को शॉल, डायरी, कलम देकर सम्मानित किया गया।शिक्षा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बालक -बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक -बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना बिहार शताब्दी, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (नैपकीन पैड), समग्र शिक्षा अंतर्गत मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग एवं इन्सिनेटर मशीन, मुख्यमंत्री बालकध्बालिका प्रोत्साहन योजना (10 वीं उतीर्ण), मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (इंटर प्रोत्साहनध्स्नातक प्रोत्साहन), मुख्यमंत्री पी-मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना, मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना, मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना, मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना, उन्नयन बिहार कार्यक्रम, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा के लिए क्रैश कोर्स, बिहार कैरियर पोर्टल, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण, मिशन दक्ष, विद्यालय में साफ-सफाई एवं निर्माण कार्य, शौचालय की मरम्मति एवं निर्माण कार्य, विशेष आवश्यकता (दिव्यांग) वाले बच्चों के लिए कार्यक्रम, कृत्रिम अंग एवं अवयव निर्माण इकाई, संसाधन कक्ष, विशेष प्रशिक्षण, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, यूथ एवं इको क्लब, इनफॉरमेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लास रूम, बाल संसद का सशक्तीकरण, सुरक्षित शनिवार, विद्यालय शिक्षा समिति, शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी, साप्ताहिक जांच, मासिक जांच परीक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को प्रदान की गयी।       

    इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, बेतिया सदर, श्री अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, बीडीओ, योगापट्टी, श्री कनिष्क कुमार सिंह, प्रखंड मध्याह्न भोजन प्रभारी, श्री रतीश तिवारी, प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चमैनिया के प्रधानाध्यापक, श्री डेनिश माइकल, राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैनी टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्री शकील हैदर सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, प्रतिनियुक्त प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


आलोक कुमार https://twitter.com/home

बुधवार, 17 जनवरी 2024

आगामी गणतंत्र दिवस-2024 के सफल आयोजन

आगामी गणतंत्र दिवस-2024 के सफल आयोजन 


साफ-सफाई ,प्रभात फेरी, झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान , खेलकूद कार्यक्रम को लेकर बिंदुवार चर्चा  


सीतामढ़ी। आगामी गणतंत्र दिवस-2024 के सफल आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय परिचर्चा भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।बैठक में मुख्य समारोह स्थल तथा अन्य स्थलों पर साफ-सफाई ,प्रभात फेरी, झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान , खेलकूद कार्यक्रम को लेकर बिंदुवार चर्चा  की गई।


 जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को समय पर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। बैठक में जानकारी दी गई कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर डुमरा परेड मैदान(मुख्य कार्यक्रम स्थल) 9ः00 बजे पूर्वाह्न में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाएगा। परेड के साथ साथ मार्च पास्ट कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें जिला सशस्त्र पुलिस ,जिला गृह रक्षा वाहिनी सहित बीएमपी ,सशस्त्र सीमा बल, महिला बल के प्लाटून के द्वारा परेड तथा मार्च पास्ट किया जाएगा। 9ः40 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय सीतामढ़ी में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

    इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यलयों में निर्धारित समय पर झंडोतोलन का कार्य संपन्न होगा। परेड का पूर्वाभ्यास 18 जनवरी से शुरू किया जाएगा। 24 जनवरी को 9ः00 बजे पूर्वाहन में अंतिम पूर्वाभास किया जाएगा। गणतंत्र दिवस को लेकर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, नजारत उप समाहर्ता,नगर आयुक्त को विशेष निर्देश दिए गए। बैठक में समारोह स्थल की साज-सज्जा एवं ध्वजारोहण, सुरक्षा व्यवस्था सफाई , जलापूर्ति व्यवस्था, समारोह स्थल पर चिकित्सा दल की व्यवस्था से संबंधित निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

    विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। वही यातायात प्रबंधन के दृष्टिकोण से यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि गणतंत्र दिवस के दिन पुलिस अधीक्षक से विमर्श कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था करेंगे। चिन्हित महादलित टोला में पदाधिकारियों के समक्ष झंडा तोलन कार्य किया जाएगा। ’वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन और आम नागरिक के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया’।  शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों यथा ग्रामीण विकास विभाग, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग ,कृषि तथा मद्य निषेध विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली जाएंगी।

   बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व  मनीष शर्मा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनन्जय,जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू,सिविल सर्जन,डीटीओ स्वप्निल,, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे ,जिला आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार, गोपनीय प्रभारी विकास कुमार ,विभिन्न विभागों के प्रधानाध्यापक सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।




आलोक कुमार


 

मंगलवार, 16 जनवरी 2024

डी एम,पटना, डॉ० चंद्रशेखर सिंह, भा०प्र०से० से कई बार वार्ता


मुख्यमंत्री जी को आर्चबिशप तथा एस.के.लॉरेन्स के द्वारा धन्यवाद दिया

सब्जी बाग कब्रिस्तान को  सेमेट्री कमेटी  के हवाले कर दिए

पटना.बिहार में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा के नेतृत्व में और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल,माइनॉरिटी डिपार्टमेंट, बिहार,पटना के महासचिव एस.के.लॉरेन्स के नेतृत्व में सीएम नीतीश कुमार को क्रिसमस की बधाई दी गयी.मौके पर वर्षों से बन्द पड़े सब्जी बाग कब्रिस्तान में ईसाई मृत शवों के दफनाने की इजाजत देने के लिये  मुख्यमंत्री जी को आर्चबिशप तथा एस.के.लॉरेन्स के द्वारा धन्यवाद दिया गया।

     इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल,माइनॉरिटी डिपार्टमेंट, बिहार,पटना के महासचिव एस.के.लॉरेन्स के द्वारा उक्त कब्रिस्तान में शवों को दफन करने की इजाजत देने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र दिया गया था तथा इसके संदर्भ में डी एम,पटना, डॉ० चंद्रशेखर सिंह, भा०प्र०से० से कई बार वार्ता की गयी थी। तत्पश्चात डी एम के द्वारा जांच पड़ताल कराने के बाद सब्जी बाग स्थित कब्रिस्तान में मृत ईसाईयों के शवों को दफनाने की इजाजत देने से संबंधित एस के लॉरेन्स को पत्र दिया गया था। एस के लॉरेन्स ने बताया कि आज सब्जी बाग स्थित कब्रिस्तान में शवों को दफनाने के लिये दो स्थानों पर कब्र की खुदाई करायी गयी. शुरुआत में कुछ लोगों के द्वारा खुदाई न हो इसके लिये आपत्ति की गयी. लेकिन ईश्वर की कृपा से सफलतापूर्वक खुदाई की गयी.

      बता दें कि एक सेमेट्री कमेटी है.पटना महाधर्मप्रांत के विकर जनरल फादर जेम्स जौर्ज सेमेट्री कमेटी के सेक्रेटरी है.सेमेट्री कमेटी के द्वारा शव को दफनाने के लिए दाे कब्र की खुदाई की गयी है.

       इस अंग्रेजों के समय की कब्रिस्तान को हिंदुस्तानियों के हाथ में लाने का मैराथन प्रयास इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल,माइनॉरिटी डिपार्टमेंट, बिहार,पटना के महासचिव एस.के.लॉरेन्स ने किया है.जब कभी भी सी एम नीतीश कुमार से मिलने गये या ज्ञापन पेश किए.उसमें सब्जी बाग स्थित कब्रिस्तान का जिक्र करते थे.

सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर पटना के डीएम डॉ० चंद्रशेखर सिंह, भा०प्र०से० ने साहसिक व कागजी कदम उठाकर कब्रिस्तान को  सेमेट्री कमेटी  के हवाले कर दिए है.

      बता दें कि शहर के मध्य में सब्जी बाग के पास अशोक राजपथ पर स्थित कब्रिस्तानों में से एक को 1830 में कोलकाता के एक बिशप द्वारा खोला गया था. पटना के पूर्व कमिश्नर सेसिल फॉल्डर समेत कई प्रतिष्ठित ब्रिटिश सरकारी अधिकारियों को यहां दफनाया गया था. तत्कालीन बंगाल सरकार ने 1875 में कब्रिस्तान को बंद घोषित कर दिया था, लेकिन 1930 तक यहाँ दफ़न किया जाता था क्योंकि इस मैदान में कई कब्रों पर बहुत बाद की तारीखें दर्ज हैं.अब यहां पर दफन हो सकेगा


आलोक कुमार

सोमवार, 15 जनवरी 2024

अखिलेश ने पूर्व विधान पार्षद के निधन पर जताया शोक

 चार बार के एम.एल.सी रहे रमेश प्रसाद सिंह का रविवार को देहान्त


अखिलेश ने पूर्व विधान पार्षद के निधन पर जताया शोक


पटना। बिहार के पूर्व विधान पार्षद एवं पटना उच्च न्यायालय और व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश प्रसाद सिंह के निधन पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0अखिलेश प्रसाद सिंह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। गौर तलब है कि चार बार के एम.एल.सी रहे रमेश प्रसाद सिंह का रविवार को देहान्त हो गया था। 

प्रदेश अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रमेश प्रसाद सिंह कांग्रेस के कर्मठ सिपाही थे और एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी होने के साथ-साथ एक बेहतरीन अधिवक्ता भी थे। उनके देहान्त से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के अलावा विधि क्षेत्र में भी अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं उनके परिवाजनों की दुःख की इस घड़ी में शक्ति देने की ईश्वर से कामना की। 

शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, डा0 समीर कुमार सिंह, राजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी दास, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, डा0 विनोद शर्मा, हसीब खान इत्यादि शामिल थे।

  

आलोक कुमार

सदाकत आश्रम में धूमधाम से मना मकर संक्रांति

 सदाकत आश्रम में धूमधाम से मना मकर संक्रांति


चूड़ा-दही एवं तिलकुट के भोज का सुंदर आयोजन 


पटना। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में धूमधाम से मकर संक्रांति मनाया गया। इस अवसर पर चूड़ा-दही एवं तिलकुट के भोज का सुंदर आयोजन किया गया। सैकड़ों कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता एक साथ बैठकर इसका आनन्द लिया। भोज का आयोजन प्रदेश कांग्रेस के विधि विभाग के अध्यक्ष संजय पाण्डेय द्वारा किया गया।

                बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामना दी। इसके अलावा इस अवसर पर जुटे कांग्रेसजनों को भी बधाई दी। इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए।

                इसमें शामिल होने वाले नेताओं में प्रमुख हैं पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, अवधेश कुमार सिंह, विधायक राजेश कुमार, विधान पार्षद डा0 समीर कुमार सिंह, प्रतिमा कुमारी दास, डा0 हरखू झा, पूनम पासवान, भावना झा, लाल बाबू लाल, राजेश राठौड़,ब्रजेश प्रसाद मुनन, आलोक हर्ष, डा0 संजय यादव, संजय कुमार पाण्डेय, डा0 विनोद शर्मा, ज्ञान रंजन,कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, शशि रंजन, धनंजय शर्मा,चुन्नू सिंह, पुरूषोत्तम मिश्रा, असफर अहमद, आशुतोष शर्मा, मिन्नत रहमानी, सौरभ सिन्हा, अरविन्द लाल रजक, अरविन्द ठाकुर,वैद्यनाथ शर्मा, अखिलेश्वर सिंह, मृणाल अनामय, राज छविराज, राजन यादव,सुनील कुमार सिंह,निधि पाण्डेय,सुदय शर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, आदित्य कुमार पासवान, प्रियंका सिंह,गुरूदयाल सिंह,शम्मी कपूर, मो0 शहनवाज, फिरोज हसन,विशाल कुमार यादव, अभय कुमार, नागेन्द्र सिंह, सतेन्द्र प्रसाद, मो0 अबदुल्ला, कृष्णकांत तिवारी, मिथलेश राय इत्यादि।  



आलोक कुमार

रविवार, 14 जनवरी 2024

वह वातावरण को विषैला बना रहा है

 भगवान राम को राजनीति का मोहरा बना रही भाजपा-डा0 अखिलेश

वह वातावरण को विषैला बना रहा है

पटना । देश में सत्ताधारी वर्ग जिस तरह धर्म की अफीम लोगों को चटा रही है वह वातावरण को विषैला बना रहा है। भगवान को भी राजनीति का खेल बताया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में स्वतंत्रता सेनानियों की याद आना लाजमी है। स्व0 बिन्देश्वरी दूबे जी एक महान मजदूर नेता होने के साथ-साथ एक उत्कृष्ट कोटि के स्वतंत्रता सेनानी थे। वे पहले बिहार विधान सभा के सदस्य थे एवं बिहार के मुख्यमंत्री भी बने। प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ-साथ वे स्व0 राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में विधि एवं न्याय मंत्री भी रहे। इसके अलावा अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हुए। कांग्रेस में इतने कद्दावर नेताओं की कमी खलती है, ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने स्व0 बिन्देश्वरी दूबे की 103 वीं जयंती के अवसर पर भेजे अपने संदेश में कही।

    इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपानाथ पाठक के नेतृत्व में स्व0 बिन्देश्वरी दूबे की जयंती मनायी एवं उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

    जिन नेताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया वे हैं पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, आलोक हर्ष, संजय कुमार पाण्डेय, सुदय शर्मा,विमलेश तिवारी, मो0 शाहनवाज, प्रियंका सिंह, अरुण सिंह,  डा0 दीपक कुमार सिंह, इन्द्रदेव प्रसाद, चित्तरंजन सिंह, रंजीत कुमार राम इत्यादि।  


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post