रविवार, 28 जनवरी 2024

जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव

 


जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी ने आज सदस्यों से प्राप्त आपत्ति पर की सुनवाई

नालंदा। जिला परिषद नालंदा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित मामले में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया को लेकर आपत्ति दर्ज करने हेतु 27 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। उक्त आलोक में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज हरदेव भवन सभागार में उपस्थित सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई लिखित आपत्ति की सुनवाई की।

     दर्ज कराई गई आपत्ति  की सुनवाई के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा आदेश पारित कर सभी संबंधित सदस्यों को सूचित किया जायेगा।

      इस अवसर पर उप विकास आयुक्त एवं जिला परिषद के कई सदस्य मौजूद थे।

आलोक कुमार

शनिवार, 27 जनवरी 2024

हर कीमोथेरेपी के बाद दवा चलाने के बाद पांचवा कीमोथेरेपी 30 जनवरी को

 हर कीमोथेरेपी के बाद दवा चलाने के बाद पांचवा कीमोथेरेपी 30 जनवरी को 

अब तो वह दूसरे पर आश्रित हो गई

पटना.एक महिला स्तन कैंसर से पीड़ित है.उसने अपने सारे सुंदरता को बढ़ाने वाले आभूषणों को बेच दिया.अर्जित धन से स्तन कैंसर के ऑपरेशन करवाने में झोक दी.अब वह पूर्णत: शक्तिहीन हो गई.अब तो वह दूसरे पर आश्रित हो गई है.

      बक्सर धर्मप्रांत के पीरो पल्ली की रहने वाली बीर कुमारी है.54 साल की है.उसका ऑपरेशन 07 दिसंबर 2023 को बुद्धा कैंसर सेंटर में हुआ.कई बार रक्त चढ़ाना पड़ा.पांचवा कीमोथेरेपी 30 जनवरी 2024 को बुद्धा कैंसर सेंटर में चढ़ेगा.

     वह महिला स्तन कैंसर से जूझ रही है.हौसल्ला बुलंद है.वीरांगना की तरह बीर कुमारी पांचवां कीमोथेरेपी दिलवाने के लिए जुगाड़ में जुट गयी है.फिलवक्त वीरांगना और कीमोथेरेपी के बीच में पचास हजार रू.दीवार बन गई है.

     पटना महाधर्मप्रांत की कुर्जी महापल्ली में स्थित बालूपर में बीर कुमारी रहती है.फ्रेडी बापतिस्ट की पत्नी  बीर कुमारी हैं.जो बख्तियारपुर में सरकारी टीचर है.फिलहाल 'नो वर्क नो मनी' नियम लागू है.फ्रेडी बापतिस्ट ने कहा कि पत्नी की सहकर्मी  टीचर और उनकी दोस्तों ने मिलकर ऑपरेशन समय में सहयोग किये.उनकी सब गहना बेचने के बाद साढ़े तीन लाख रुपए हॉस्पिटल में देकर ऑपरेशन करवाएं.फ्रेडी ने कहा कि ऐसा नहीं करवाने से चिकित्सकों के अनुसार कैंसर से उत्पन्न गिल्टी  में कीड़ा हो जाता.किसी तरह से ऑपरेशन हो गया.चिकित्सकों ने कैंसर वाले हिस्सा को काटकर निकाल दिया है.

        फ्रेडी ने कहा कि इधर-उधर से सहयोग लेकर एक नहीं चार बार कीमोथेरापी करवाने में सफल हो गया है.पांचवां कीमोथेरेपी पर संकट का बादल मंडरा रहा है.पचास हजार रूपए की जरूरत है.15 हजार रूपए का सहयोग मिला है.35 हजार रूपए का जुगाड़ करना है.इस तरह की परिस्थिति के आलोक में ननद खाना खिलाती है.जिससे पैसा खर्च न हो जाए.फ्रेडी ने कहा कि खुद बेरोजगार है.एक निजी स्कूल में कार्यरत थे.पत्नी की खिदमतदारी करने में समय व्यस्त करने के आरोप में दूध में पड़े मक्खी की तरह से नौकरी से निकाल दिया गया हूं.


स्तन कैंसर पीड़िता बीर कुमारी के पति का बैंक ब्यौरा है.जमकर महादान करें..


Bank of India,Patna


FREDRICK  BAPTIST


IFSC code - BKI D 0004421


MICR code- 800013010


CUSTOMER ID- 008807519


ACCOUNT NO.- 442110100000512


आलोक कुमार

शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

मोदी राज में संविधान हुआ तार-तार- डा0 अखिलेश

 

गणतंत्र दिवस के 75 वें साल में जरूरी है कि हम विचार करें

पटना। आज गणतंत्र दिवस के 75 वें साल में जरूरी है कि हम विचार करें, कि हम कहां पहुंचे। 1950 में जब हमें नया संविधान मिला तो भारत को समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और प्रजातांत्रिक देश बनाने की बात प्रस्तावना में कही गयी, लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है। 75 वें साल में हम देख रहे हैं कि समाजवाद की जगह पूंजीवाद ने ले लिया। धर्मनिरपेक्षता की जगह साम्प्रदायिकता ने ले लिया और प्रजातंत्र की जगह एकतंत्र ने ले लिया है। मसलन भाजपा सरकार की करतूत के कारण भारतीय संविधान आज तार-तार हो चुका है। ये बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय, सदाकत आश्रम, में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।

              उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके साथ अन्याय हो रहा है चाहे गरीब हो, नौजवान हो, राजनीतिक प्रतिद्वंदी हो या बहु-बेटियाँ। सब के सब अन्याय से त्रस्त हैं इसलिए राहुल जी न्याय यात्रा लेकर निकले हैं। देश की 80 करोड़ आबादी राशन की दुकान पर लाईन लगाकर खड़ी है और मोदी जी कहते हैं देश तरक्की कर रहा है। तरक्की की ऐसी परिभाषा कभी सुना नहीं।

                  गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की परंपरागत तरीको से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर इकट्ठा हुए सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटी गयी। जो लोग इस समारोह में उपस्थित थे उनमें शामिल हैं पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता डा0मदन मोहन झा, अनिल कुमार शर्मा, कौकब कादरी, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, वीणा शाही, प्रेमचन्द्र मिश्रा, समीर कुमार सिंह, राजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी दास, डा0 ज्योति, नरेन्द्र कुमार,विश्वमोहन शर्मा, हरखू झा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अमिता भूषण, भावना झा, राजेश राठौड़, कपिलदेव प्रसाद यादव, लाल बाबू लाल, चन्द्र प्रकाश सिंह, संजीव सिंह, शरवत जहां फातिमा, आनन्द माधव, अमित कुमार टुन्ना, जितेन्द्र सिंह, विनय वर्मा, मनोज कुमार सिंह, अमरनाथ तिवारी, राज कुमार राजन,डा0 संजय यादव, राजकिशोर सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, नागेन्द्र कुमार विकल, शशिकांत तिवारी, कमलदेव नारायण शुक्ला, ललन यादव, संजय पाण्डेय, शशि रंजन, डा0 विनोद शर्मा, गुंजन पटेल, रीता सिंह, सुधा मिश्रा, सौरभ सिन्हा, खुशबू कुमारी, उदय शंकर पटेल, अनोखा देवी,शंकर स्वरूप, सत्येन्द्र कुमार सिंह,  अखिलेश्वर सिंह,अमरेन्द्र सिंह, वैद्यनाथ शर्मा, संतोष कुमार श्रीवास्तव,राजन यादव, रूपम यादव, सुमन कुमार मल्लिक,शशि कुमार सिंह, निरंजन कुमार, अरविन्द लाल रजक, अजमी बारी, पुरूषोत्तम मिश्रा, कुंदन गुप्ता, डा0 गौतम, नीतू सिंह निषाद, आदित्य कुमार पासवान, सुनील कुमार सिंह, विमलेश तिवारी, निधि पाण्डेय,मोनी देवी, वसी अख्तर,राजेश मिश्रा, अरूणा सिंह, बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह, रवि गोल्डन, मृणाल अनामय, रमाशंकर पाण्डेय, सुदय शर्मा।

आलोक कुमार

गुरुवार, 25 जनवरी 2024

मानवता और सेवा की मिसाल है इंसानियत की दीवार : प्रबोध जन सेवा संस्थान

मानवता और सेवा की मिसाल है इंसानियत की दीवार : प्रबोध जन सेवा संस्थान

इंसानियत की दीवारः जो आपके पास अधिक है यहाँ छोड़ जाए, जो आपकी जरुरत का हो यहाँ से ले जाए

‘इंसानियत की दीवार' ने ठंड में कराया गर्मी का अहसास

ठंड में युवाओं ने ‘इंसानियत की दीवार‘, खड़ी कर नजीर पेश की, सुदूर इलाके के ग्रामीण हो सकेगे लाभान्वित

जमुई। कहते हैं कुछ करने का जज्बा हो तो हर राहआसान है। राज्य स्तर पर रक्तदान व अन्य सामजिक क्षेत्रों में महती भूमिका का निर्वाह कर रही प्रबोध जन सेवा संस्थान ने अब ठिठुरते तन को मानवता की गर्माहट देने के लिए ‘इंसानियत की दीवारः खड़ी कर संस्थान से जुड़े सहयोगियों ने समाज में नजीर पेश की है।

 विदित हो, विगत बुधवार को जिले के बटिया में अवस्थित बाबा झुमराज स्थान प्रांगण के सामुदायिक भवन में ‘इंसानियत की दीवार‘ मुहिम शुरू की गई, जहां समृद्ध वर्ग कपड़े दे सकेंगे और हर जरूरत मंद अपने जरूरत के मुताबिक कपड़े ले सकेंगे। संस्थान से जुड़े वरिष्ठ सहयोगी व सामाजिक कार्यकर्त्ता सुदर्शन सिंह, संस्थान सचिव सुमन सौरभ, बाबा झुमराज कमिटी के सचिव मोहन यादव, दहियारी पंचयात के पेक्स अध्यक्ष शुखदेव यादव ने सामूहिक रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

            वहीं, मुहिम को धार दे रहे युवाओं ने बताया कि पहले खेप में यहाँ तीन हजार से ज्यादा जैकेट, ब्लेजर, चादर, सिलीपर, शर्ट, पेंट, छोटे बच्चों का कपड़ा, शूट, साड़ी, जूता, सिलीपर इत्यादि विभिन्न प्रकार की सामग्री पहुंचा दी गई है।

      इससे पूर्व हम लोगों ने सिकंदरा प्रखंड के लछुआर ग्राम में भी कार्यक्रम आयोजित की थी जहाँ एक हजार से ज्यादा असहाय लोग लाभान्वित हुए थे पर इस क्षेत्र में असहाय जरुरतमंद की संख्या देखते हुए कपड़ों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें साथ ही साथ हम लोग विशेष ख्याल यह रखते हैं कि किसी जरूरतमंद के आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे।

     इस प्रयास के सफल क्रियान्वयन में संस्थान के जमुई जिला सचिव विनोद कुमार, अनुराग सिंह, रौशन सिंह, शिवजीत सिंह, सौरभ मिश्रा, हरेराम सिंह, राजेश यादव, मिथुन कुमार सिंह आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्मेश्वर यादव, दिलीप कुमार पासवान, राजकुमार यादव, मुकेश कुमार, दिवाकर कुमार सिंह व अन्य सैकड़ों लोगों ने संस्थान द्वारा वर्षो से किए जा रहे कार्यों की सरहाना की व इंसानियत की दीवार जमुई के विभिन्न स्थानों पर लगाए जाने को लेकर संस्थान से जुड़े सहयोगियों से चर्चा की है।


आलोक कुमार






बुधवार, 24 जनवरी 2024

18 वीं लोकसभा के सदस्यों का चुनाव करने के लिए निर्धारित

 

गया.भारत के संविधान के अनुच्छेद 83 में हर पांच साल में एक बार लोकसभा के चुनाव कराने की आवश्यकता है.इसके आलोक में राजनैतिक दलों में सरगर्मी बढ़ गयी है.वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है.पिछले आम चुनाव अप्रैल-मई 2019 में हुए थे. अगले भारतीय आम चुनाव मई 2024 या इससे से पहले 18 वीं लोकसभा के सदस्यों का चुनाव करने के लिए निर्धारित है.लोक सभा की सभी सीटे 543 है.बहुमत के लिए 272 चाहिए.

    इस बीच भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी चुनाव योजना की ओर आकर्षित करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें चुनाव के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ प्रत्येक गतिविधि को शुरू करने और शुरू करने की समयसीमा/अवधि दी गई है.लोकसभा 2024 के आगामी आम चुनाव के लिए, आयोग ने संदर्भ के उद्देश्य से और चुनाव योजना में प्रारंभ और समाप्ति तिथियों की गणना के लिए अस्थायी रूप से मतदान दिवस 16.04.2024 दिया है.

      प्रत्येक गतिविधि की शुरुआत और समाप्ति तिथि पर, चुनाव योजनाकार पोर्टल से सीईओ दिल्ली को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से एक अधिसूचना भेजी जाती है.प्रत्येक गतिविधि की स्थिति को डीईओएस/आरओएस और सीईओ (मुख्यालय) की संबंधित शाखाओं से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अद्यतन/लंबित/प्रगति पर/अनुसूचित/पूर्ण के रूप में चिह्नित किया जाना आवश्यक है.

         चुनाव योजनाकार में उल्लिखित प्रत्येक चुनाव गतिविधि को शुरू करने और पूरा करने के लिए दी गई समय-सीमा का पालन करें और ईमेल आईडी coebranch2024@gmail. com पर सीओई शाखा, सीईओ कार्यालय, दिल्ली को रिपोर्ट भेजें. गतिविधि (गतिविधियों) की आरंभ और समाप्ति तिथियों से कम से कम एक दिन पहले.


फतेहपुर प्रखंड की बैठक सम्पन्न 

लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान की बैठक  फतेहपुर प्रखंड के शबरी नगर में  सम्पन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जनविरोधी भाजपा की केंद्रीय  सरकार को परास्त करने के लिए बोधगया विधान सभा में अभियान चलाना है.ज्ञात हो कि शबरी नगर 1989 मे छात्र- युवा संघर्ष संघर्ष वाहिनी के नेतृत्व में बसाया गया है.इस गांव में अभी पीने के पानी का अभाव है.हर महीने राशन भी उपलब्ध नहीं होता है.

लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण अभियान की बैठक बाराचट्टी के उच्च विद्यालय मैदान के मंच पर सम्पन्न हुई.बैठक में 50 से ऊपर साथी कार्यकर्ता उपस्थित हुए.संविधान बचानेऔर लोकतंत्र बहाल रखने के लिए केंद्र की वर्तमान सरकार को 2024 के चुनाव में हराने का संकल्प लिया गया.फरवरी माह में समेल्लन करने के उद्देश्य से 15 सदस्यीय कोर कमिटी का गठन किया गया .बैठक बुलाने की जिम्मेवारी श्यामबिहा जी को सौपी गई.सम्मेलन में डोभी और मोहनपुर प्रखण्ड को भी शामिल करने का निर्णय हुआ है.

   मोहनपुर प्रखण्ड मुख्यालय के पुराने थाना परिसर में, प्रखण्ड स्तरीय बैठक हुई. बैठक में करीब 40 लोग भाग लिए. जिसमें आधे से अधिक महिलाए थीं. बैठक में लोकतान्त्रिक मूल्यों की रक्षा करने और संविधान को बचाने के लिए गांव गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए घर-घर जाने पर विचार किया गया. बाराचट्टी में होने वाले लोकतान्त्रिक राष्ट्रनिर्माण सम्मेलन में भाग लेने पर विचार किए गए.अंत में पंद्रह सदस्यीय कमिटी की बैठक में भाग लेने पर विचार किया गया.शंभु जी,राजकुमार यादव,वदन यादव,संजय मांझी,सोमर सिंह भोगता,सुरेश प्रसाद,अनिल कुमार,रामाशीष पासवान,श्याम बिहारी यादव,हरेंद्र सिंह भोगता,फूलदेव यादव,राजेंद्र मेहता, विनाेद दास,विनोद विरोधी पत्रकार और छोटू भोगता


आलोक कुमार 


’कांग्रेस पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग सदाकत आश्रम में कर्पूरी ठाकुर शताब्दी जयंती मनाई’

 ’कांग्रेस पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग सदाकत आश्रम में कर्पूरी ठाकुर शताब्दी जयंती मनाई’

पटना। कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 100 वी जयंती मनाई गई। एवं पार्टी पदाधिकारियों पर व्याख्यान भी दिया गया। ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव जी के निर्देश पर पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉ गौतम कुमार के साथ प्रदेश के पदाधिकारियों ने जन्म शताब्दी मनाई। डॉ गौतम ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के ईमानदारी और सामाजिक न्याय की चर्चा आज हर पार्टी कर रही है। बीजेपी ने तो भारत रत्न देने पर मुहर लगाई है। प्रदेश प्रवक्ता रवि रंजन ने बताया कि उनके ईमानदार राजनीति से सीखने की जरूरत है।

इस अवसर पर पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि गोल्डन , कार्यालय प्रभारी मनीष सिंह, प्रदेश महासचिव विकास वर्मा, आलोक चंद्र यादव, डॉ पंकज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन, प्रदेश प्रवक्ता आशीष नाथ तिवारी, पूर्व एमएलसी लालबाबू लाल मृणाल अनंत, विनोद शर्मा सहित पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।



आलोक कुमार

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

आजादी के अदभुत दिवाने थे नेताजी-डा0 अखिलेश

 आजादी के अदभुत दिवाने थे नेताजी-डा0 अखिलेश 


पटना .नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आजादी के दिवाने थे जिनका नारा “तुम मुझे खून दो-मैं तुझे आजादी दूँगा” आज भी जन-जन को रोमांचित करता है। आई.सी.एस. परीक्षी पास करने के बावजूद उन्होंने सरकारी सेवा छोड़कर आजादी के लिए संघर्ष करने का रास्ता चुना। देश और कांग्रेस पार्टी में उनकी लोकप्रियता की मिशाल आज भी दी जाती है क्योंकि तमाम विरोध के बावजूद वे दो बार 1938 एवं 1939 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उनकी लोकप्रियता को देखकर ही महात्मा गांधी ने उन्हें नेताजी की उपाधि दी थी। ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने नेताजी के 127 वीं जयंती के अवसर पर भेजे अपने संदेश में कही। मालूम हो कि नेताजी की जयंती पूरे देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनायी जाती है। 

डा0 सिंह ने कहा कि राष्ट्र के लिए नेताजी का समर्पण अदभुत था यह बात कल्पना से परे लगती है कि अंग्रेजो से जबरन आजादी छीनने के लिए उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान आजाद हिन्द फौज खड़ी कर दी। 

पराक्रम दिवस के अवसर पर मंगलवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में नेताजी की जयंती मनायी गयी। जहां कांग्रेसजनों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जो लोग उपस्थित थे उनमे शामिल हैं डा0 विनोद शर्मा, असितनाथ तिवारी, रीता सिंह, ज्ञान रंजन, अरविन्द लाल रजक, सिद्धार्थ क्षत्रिय, सुधा मिश्रा, रवि गोल्डन, मृणाल अनामय, विमलेश तिवारी, खुशबू कुमारी, सुदय शर्मा, यशवन्त कुमार चमन, मिहिर झा, डा0 गौतम कुमार, सुनील कुमार सुमन ।


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post