● राज्य के 21 यात्री अब तक लापता, परिजन नाराज , सरकार से कोई मदद नहीं
आलोक कुमार हूं। ग्रामीण प्रबंधन एवं कल्याण प्रशासन में डिप्लोमाधारी हूं। कई दशकों से पत्रकारिता में जुड़ा हूं। मैं समाज के किनारे रह गये लोगों के बारे में लिखता और पढ़ता हूं। इसमें आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। https://adsense.google.com/adsense/u/0/pub-4394035046473735/myads/sites/preview?url=chingariprimenews.blogspot.com chingariprimenews.com
शुक्रवार, 9 जून 2023
बिहार के 21 लोगों की खोज करने में राज्य सरकार कोई मदद नहीं कर रही है
गुरुवार, 8 जून 2023
पटना.अभी तक ईसाई समुदाय समझते हैं कि एक धार्मिक परिवार से केवल भाई और बहन ही धर्म समाज में जा सकते है.जहां भाई फादर और बहन सिस्टर बन सकते हैं.जैसे कुर्जी क्रिश्चियन कॉलोनी के रहवासी व कुर्जी पल्ली के सदस्य जोसेफ फ्रांसिस के पुत्र ब्रदर क्लारेंस जोसेफ और पुत्री सिस्टर रेश्मी जोसेफ धर्म समाज में सेवारत हैं.
फादर सेबस्टियाओ मस्कारेन्हास का जन्म 29 जुलाई, 1959 को गोवा महाधर्मप्रांत के कैमूरलिम में हुआ था.सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर (पिलर फादर्स) के मिशनरियों के पूर्व सुपीरियर जनरल थे.उनका पुरोहिताभिषेक 6 मई 1984 को हुआ है.बिशप अभिषेक 18 फरवरी 2023 में हुआ. संत पिता फ्रांसिस ने 31 दिसंबर, 2022 बिशप मनोनीत करने की घोषणा की कि 63 वर्षीय फादर सेबास्टियाओ मैस्करेनहास, बड़ौदा के नए बिशप होंगे.
दूसरे भाई धर्माध्यक्ष थिओडोर मैस्करेनहास का जन्म 9 नवंबर, 1960 को गोवा महाधर्मप्रांत के कैमूरलिम में हुआ था. उन्हें 24 अप्रैल, 1988 को पुरोहित नियुक्त किया गया था. उनके समन्वय के बाद, उन्होंने 1993 तक उत्तर भारत में पंजाब में सेवा की.1994 से 2001 तक, वह पोंटिफिकल बाइबल इंस्टीट्यूट में लाइसेंस और डॉक्टरेट हासिल करने के लिए रोम में थे. वह 1998 से 2004 तक रोम में पिलर सोसाइटी के कार्यों के समन्वयक थे. 2005 में, उन्हें यूरोप में सेंट फ्रांसिस जेवियर के मिशनरियों की सोसायटी के लिए श्रेष्ठ प्रतिनिधि बनाया गया था और 2006 में पोंटिफिकल के एक अधिकारी संस्कृति परिषद.उन्हें 53 साल की उम्र में 9 जुलाई 2014 को रांची का सहायक बिशप नियुक्त किया गया था और 3 अगस्त 2014 को बिशप नियुक्त किया गया था। वह मार्च 2016 से जून 2019 तक सीबीसीआई के महासचिव थे। वह 35 साल से पुजारी हैं और 9 साल के लिए बिशप.थिओडोर मैकरेनहास, रांची के सहायक बिशप और डाल्टनगंज के अपोस्टोलिक प्रशासक हैं.
आलोक कुमार
बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा की गई
गया. बाल विकास परियोजना, गुरारू में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मिलेट कार्यशाला का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, गया एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, गुरारू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जिसमें सभी कर्मी उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं पोषण ट्रैक्टर में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिका ,डाटा ऑपरेटर एवं प्रखंड समन्वयक को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा की गई.
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा पीएमएमवीवाई योजना में सरकार द्वारा किए गए परिवर्तन के बारे में बताया गया. साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप पर सभी एंट्री शतप्रतिशत करने के लिए निर्देशित किया गया. राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना जिसका मुख्य उद्देश्य कन्या जन्म को प्रोत्साहित करना एवं उनके बेहतर विकास को प्रेरित करना है उसके लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभ देने के लिए निर्देश दिया गया.
वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है, अतः मोटे अनाज के प्रयोग को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किए जाने के लिए भी उपस्थित समुदाय को प्रेरित किया गया.इस अवसर पर जिला समन्वयक सबा सुल्ताना भी मौजूद रही.
आलोक कुमार
बुधवार, 7 जून 2023
ओम साई अल्ट्रासाउंड का बोर्ड लगा हुआ था
जांच के क्रम में सौरभ एवं पल्लवी अल्ट्रासाउंड बंद पाया गया. जांच के समय ओम साई अल्ट्रासाउंड का बोर्ड लगा हुआ था, परन्तु उसके स्थान पर बालाजी अल्ट्रासाउंड का संचालन किया जा रहा था.
बालाजी अल्ट्रासाउंड के जॉच के क्रम में पाए गए अनियमितता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गयी.
आलोक कुमार
मंगलवार, 6 जून 2023
वित्तीय वर्ष 2021-22 में चयनित सभी लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका
बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा-पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सहित स्टार्टअप से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्री अनिल कुमार सहित अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला खादी पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बताया गया कि पीएमईजीपी योजनान्तर्गत कुल लक्ष्य 388 के विरूद्ध 400 आवेदन विभिन्न बैंकों में अग्रसारित किए गए तथा बैंकों द्वारा 42 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 112 आवेदन बैंकों द्वारा विभिन्न कारणों से लौटा दिया गया है.
जिलाधिकारी द्वारा महाप्रबंधक को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के विरूद्ध कम से कम तीन गुणा आवेदन माह जून के अंत तक कराना सुनिश्चित करें ताकि बैंक जुलाई माह के अंत तक शत-प्रतिशत स्वीकृति कर पाएं.
पीएमएफएमई समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि कुल लक्ष्य 264 के विरुद्ध 488 आवेदन बैंकों को अग्रसारित किए गए हैं जिसमें से 12 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए हैं जबकि 104 आवेदन विभिन्न बैंकों द्वारा रद्द कर दिया गया है.
जिलाधिकारी द्वारा इस योजना में भी ज्यादा से ज्यादा आवेदन सृजन के लिए महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया तथा बैंकों को माह जुलाई के अंत तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया.
महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में चयनित सभी लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है तथा कुल-596 में से 525 लाभुकों को द्वितीय किस्त जबकि 140 लाभुकों को तृतीय किस्त प्रदान किया गया है. उन्होंने बताया कि अद्यतन निर्देश के आलोक में इकाई चालू होने के उपरांत ही तृतीय किस्त का भुगतान होना है.विद्युत कनेक्शन के अभाव में तृतीय किस्त के भुगतान में विलंब हो रही है.
जिलाधिकारी द्वारा विद्युत कनेक्शन में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया.
आलोक कुमार
सोमवार, 5 जून 2023
बिहार के आम नागरिकों के व्यापक हित में फिल्म को प्रदर्शन पर रोक लगाया जाय
पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य कुमार पासवान ने सावरकर फिल्म को बिहार में प्रतिबंधित करने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से की है.
श्री पासवान ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौर के एक विवादित शख्स जो माफीवीर के नाम से जाने जाते हैं विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का टीजर कुछ दिनों पूर्व ही रिलीज हुई है जिसे देखने के बाद साफ-साफ पता चलता है कि इसमें तथ्यों और इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गयी है.उन्होंने कहा कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद सामाजिक सद्भाव बिगड़ने का खतरा है.यह फिल्म विवादों से परिपूर्ण है.नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का पूरा परिवार इस फिल्म के टीजर को लेकर आपत्ति व्यक्त कर रहा है। इस फिल्म में सावरकर के हिंदुत्ववादी सिद्धान्तों की सराहना की गयी है. इस फिल्म से युवा पीढ़ी गुमराह हो सकती है. फिलहाल इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख अभी तय नहीं है.
श्री पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि बिहार के आम नागरिकों के व्यापक हित में बिहार में इस फिल्म को प्रदर्शन पर रोक लगाया जाय.
शनिवार, 3 जून 2023
मैं मन की बात नहीं बल्कि काम की बात करता हूँ-अखिलेश
* मैं मन की बात नहीं बल्कि काम की बात करता हूँ-अखिलेश
* नेता कार्यकर्ता बनकर काम करें तभी सबका भला-अखिलेश
पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि व्यावहारिक तौर पर मेरी पारी की शुरुआत आज होती है.उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पारी कितनी लम्बी है यह महत्वपूर्ण नहीं, पारी असरदार होनी चाहिये तभी यादगार बनती है. और बिहार में कांग्रेस को एक असरदार पारी की बेहद जरूरत है. मैं आप लोगों के सहयोग से इस पारी को यादगार बनाना चाहता हूँ.
डा0 सिंह आज यह बात पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की पहली बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि मैं मन की बात नहीं बल्कि काम की बात करना चाहता हूँ और साफ बात करना चाहता हूँ. उन्होंने जिला अध्यक्षों को हिदायत दी कि अगर काम में किसी तरह की कोताही बरती गयी तो किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा चाहे उसकी पहुंच कही तक हो.बैठक के दौरान रेल दुर्घटना में मारे गये सैकड़ों लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
डा0 सिंह ने एक पांच सदस्यीय निगरानी कमिटी के गठन की बात की जो जिला अध्यक्षों के कार्य को एवं उनके क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखेगी. उन्होंने दुख जताया कि आज लोग नेता बनना चाहते हैं कार्यकर्ता नहीं. उन्होंने कहा कि अगर नेता कार्यकर्ता बन जाय तो देश,समाज एवं पार्टी सबका भला होगा.
उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस इसलिए कमजोर हुई क्योंकि हमसे जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में चूक हो गयी.
पार्टी आलाकमान की ओर से आये राष्ट्रीय महासचिव श्री तारिक अनवर, पर्यवेक्षक के रूप में आये अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव श्री शक्ति सिंह गोहिल, बिहार के राष्ट्रीय प्रभारी श्री भक्त चरण दास खासतौर की उपस्थिति में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने जिला अध्यक्षों को माला पहनाकर नियुक्ति पत्र सौंपा.
पार्टी जिला अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रभारी श्री भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार में कांग्रेस नम्बर-1 पार्टी बनेगी और इसलिए सारे जिला अध्यक्षों को प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा रहना चाहिए.
जिला अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के महासचिव श्री तारिक अनवर ने कहा कि राजनीति में मतभेद होना एक स्वाभाविक बात है लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए.
इस अवसर पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश से पंचायत की ओर कांग्रेस कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के अलावे नवनियुक्त विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा,पूर्व मंत्री कृपा नाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र, विधायक इजहारूल हुसैन, अजय कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार पाण्डेय, निर्मल वर्मा सहित प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष मौजूद थे.
आलोक कुमार
The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on
How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post
-
* पटना जेसुइट सोसाइटी में प्रवेश करने के अवसर पर समारोह बेतिया. फादर गैब्रियल माइकल ने गोल्डन जुबली बनाया.पश्चिमी चंपारण के बेस्ट स्कूलों म...
-
बेतिया. बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबेस्टियन गोवियस ने धर्मप्रांत के फादरों का स्थानांतरण किया है.स्थानांतरित फादरों से कहा गया ...
-
कौवाकोल.नवादा जिले के प्रखंड कौवाकोल के आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोखोदेवरा में बाल संसद का गठन किया गया है.यहां बिहार वाटर डेवलपमेंट स...

