शनिवार, 21 जून 2025

‘भाजपा-जेडीयू सरकार द्वारा बिहार को बर्बाद किए जाने की कहानी


 भाजपा-जेडीयू सरकार ने किया बिहार को बर्बाद : सीरीज - 1

शुक्रवार, 20 जून 2025

जिन्होंने माँ गंगा को दिया धोखा, उन्हें बिहार नहीं देगा अब मौका : राजेश राम

 


*ना बिहार में बाढ़ नियंत्रण के लिए कदम बढ़ाया, ना गंगा का जल नहाने व पीने लायक बनाया : राजेश राम’

*नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बिहार सरकार पर 50,000 का जुर्माना लगाया : राजेश राम

*आज प्रधान मंत्री जी बिहार आ रहे हैं और माँ गंगा पर चुनावी चिंता जता रहे हैं  : राजेश राम

पटना. आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आकर माँ गंगा के प्रदूषण पर अपनी सफाई देने की कोशिश करेंगे और पटना के दीघा में एक अवैधानिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे.माँ गंगा की सफाई सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की पूरी कहानी, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी की जुबानी आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने खोल कर रख दी.

   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने संवाददाता सम्मेलन में अपने संबोधन में बताया कि हाल ही में, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने गंगा नदी की स्वच्छता व प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े मामले में बिहार सरकार की गंभीर लापरवाही के लिए ₹50,000 का जुर्माना लगाया है. यह आदेश एनजीटी ने एम.सी. मेहता द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान दिया.

बिहार राज्य में गंगा और उसकी सहायक नदियों के लिए बनाए गए की कुल संख्या 13 है. जिनमें से पूर्णतः फंक्शनल (चल रहे) एसटीपीएस 7 हैं तथा गैर-मानक भी 7 हैं, यानी सभी 7 फंक्शनल एसटीपीएस मानकों पर फेल हैं.

1. फीकल कोलीफॉर्म (एफ) बैक्टीरिया की मात्रा अधिक होने का अर्थ है कि उसमें मानव और पशुओं के मल-मूत्र की मात्रा इतनी ज्यादा है कि एनजीटी ने कहा कि पीना तो दूर, यह नहाने लायक भी नहीं है.

2. नामामि गंगे योजना के अंतर्गत 2014-2024 के बीच बिहार को ₹3,914.53 करोड़ मिले, लेकिन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपीएस) आधे से ज्यादा काम नहीं कर रहे हैं, और जो काम कर रहे हैं, वह एक भी मानक स्तर पर खरे नहीं उतरे. 

3. एनजीटी ने पाया किः

* बिहार सरकार ने गंगा व उसकी सहायक नदियों के जल गुणवत्ता की रिपोर्ट तय समय पर जमा नहीं की.

* 38 जिलों में से केवल खगड़िया जिले की एक अपूर्ण व बिना हस्ताक्षर की रिपोर्ट सौंपी गई.

* बाढ़ क्षेत्र का सीमांकन नहीं किया गया.सर्वे आॅफ इंडिया से 1 मीटर कंटूर मैप लेकर फ्लडप्लेन जोन का सीमांकन करना था, जो अब तक शुरू नहीं हुआ है.

* दीघा में बना सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) नदी के बाढ़ क्षेत्र में स्थित है, जिससे बाढ़ के समय प्रदूषण का खतरा बढ़ सकता है.

संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव पूनम पासवान, विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह,  प्रेमचंद मिश्र, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, कपिलदेव प्रसाद यादव, कुमारी माला, मोनी पासवान, प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन सौरभ सिंहा, असित नाथ तिवारी सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.


आलोक कुमार

देश के भविष्य हैं राहुल गांधी, जन्मदिन पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम

 

* राहुल गांधी के सपनों का भारत गढ़ेंगे, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने जन्मदिन पर कांग्रेस ने दिलाया संकल्प

*देश के भविष्य हैं राहुल गांधी, जन्मदिन पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम

*स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण कर कांग्रेस ने मनाया देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन


पटना. देश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा सादगी से मनाया गया.इस दौरान स्कूली बच्चों और जरूरतमंद विद्यार्थियों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.

    देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि राहुल गांधी वंचितों, शोषितों और पिछड़े तबके के सशक्त आवाज है. देश में उनकी पहचान स्पष्टवादी और जननेता के रूप में है। कमजोर वर्ग के लिए उनके संघर्ष प्रेरणादायी होते हैं. राहुल गांधी के जन्मदिन पर हम संकल्प लेते हैं कि उनके सपनों के भारत के निर्माण को लेकर हम कांग्रेस ने लगातार प्रयास करते रहेंगे.

        प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर कहा कि देश के नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी संग्रह के प्रतीक हैं. राहुल गांधी को देश का भविष्य बताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि जिस ऊर्जा और जीवटता के साथ समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति के लिए हमारे नेता संघर्ष करते हैं उन्हें और शक्ति हम सब प्रदान करने का संकल्प दोहराते हैं. उनके जन्मदिन पर हम उनके युवाओं, महिलाओं, मजदूरों, वंचितों और शोषितों के लिए लगातार प्रयास की सराहना करते हुए उनको अपना पूर्ण समर्थन देते हैं. देश के जन नेता राहुल गांधी हैं और उनके नेतृत्व में ही देश का उज्ज्वल भविष्य बन सकता है.

       जन्मदिन कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव पूनम पासवान, विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह,  प्रेमचंद मिश्र, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,  मोतीलाल शर्मा, अजय चौधरी, जमाल अहमद भल्लू, कपिलदेव प्रसाद यादव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अनिल कुमार, नागेंद्र कुमार विकल, प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, शिशिर कौंडिल्य, सौरभ सिंहा, ज्ञान रंजन, शशि रंजन, संजय पाण्डेय, अश्विनी कुमार, वैद्यनाथ शर्मा, श्रीकृष्ण हरी, उमेश कुमार राम,उदय शंकर पटेल, अरविन्द लाल रजक, रवि गोल्डन, मृगेंद्र सिंह, पंकज यादव, प्रद्युम्न यादव, सुनील कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव,  कमल नारायण शुक्ला, ललन यादव, नीतू निषाद, रीता सिंह, शरीफ रंगरेज, विशाल झा, मो शाहनवाज , राज छविराज, दीपक पटेल, कुमारी माला, मोनी पासवान, वशी अख्तर, शशांक शेखर, विश्वनाथ बैठा, मनोज मेहता, हसीब अनवर, दुर्गा प्रसाद, विजय कुमार, रवि कुमार , प्रियंका कुमार सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.


आलोक कुमार

दीर्घ पटेल नामक क्रिकेटर भी विमान हादसे में मारा गय

 

दीर्घ पटेल नामक क्रिकेटर भी विमान हादसे में मारा गया

अहमदाबाद.अहमदाबाद में पिछले सप्ताह एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मरने वाले लोगों में एक 23 वर्षीय युवा क्रिकेटर दीर्घ पटेल भी शामिल था. 12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश से पूरा देश सन्न है.इसकी जानकारी मिलते ही उनकी टीम शोक में डूब गई और अपने खिलाड़ी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. 

       ज्ञात हो कि बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 बेड़े से संबंधित एआई 171 विमान गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भीषण हादसे में 241 यात्रियों समेत चालक दल के सदस्यों की भी मौत हो गई, जिसमें बीबीसी और एयरडेल एंड व्हार्फ डेल सीनियर क्रिकेट लीग के खिलाड़ी दीर्घ पटेल भी शामिल थे.

   दीर्घ पटेल  गुजरात के रहने वाले थे. उन्होंने 2024 में अपनी मास्टर डिग्री के दौरान 20 मैचों में 312 रन बनाए और 29 विकेट लिए थे. उनकी असामयिक मृत्यु पर उनके प्रोफेसरों और क्रिकेट क्लब ने शोक व्यक्त किया है. एयर इंडिया के विमान हादसे से जुड़ी दुखद खबरें लगातार सामने आ रही हैं. बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (AI171) में 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे.विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.यह विमान पास के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में जा गिरा. इस दुखद घटना में 241 लोगों की जान चली गई. मलबे से केवल एक व्यक्ति को जीवित निकाला जा सका.

     23 वर्षीय दीर्ध पटेल  अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे.युवा क्रिकेटर लीड्स मॉडर्नियंस क्रिकेट क्लब के लिए खेलते थे. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ हडर्सफील्ड से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में MSc की डिग्री हासिल की थी. इस हादसे ने उनके उज्ज्वल भविष्य को छीन लिया.वह मूल रूप से गुजरात के रहने वाले थे. दीर्घ पटेल  ने यूनिवर्सिटी ऑफ हडर्सफील्ड से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएससी की पढ़ाई की थी. यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एंड इंजीनियरिंग में रीडर डॉ. जॉर्ज बारजियानिस ने दिर्ध को एक असाधारण छात्र के रूप में याद किया.


आलोक कुमार

गुरुवार, 19 जून 2025

महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वाभिमान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

 महिला कांग्रेस द्वारा बिहार में सेनेटरी पैड वितरण अभियान

महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वाभिमान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

पटना . विधायक प्रतिमा कुमारी दास, पूर्व विधायक अमिता भूषण, बिहार कांग्रेस की महिला प्रभारी श्रीमती प्रीति उपाध्याय, एवं महिला कांग्रेस की टीम ने आज पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान महिलाओं को न्याय, विशेषकर आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर प्रकाश डाला.

    इन नेताओं ने कहा कि जब हम आर्थिक और राजनीतिक न्याय की बात करते हैं, तो बिहार की स्थिति अत्यंत गंभीर नजर आती है. बिहार में अभी तक नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) की रिपोर्ट जारी नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, बिहार में 80% किशोरियों को सेनेटरी पैड नहीं मिलते हैं.

       आंकड़ों के अनुसार, बिहार के 40,000 स्कूलों में से मात्र 350 स्कूलों में ही सेनेटरी पैड उपलब्ध हैं.यह कार्य बिहार सरकार को करना चाहिए था, लेकिन राहुल गांधी जी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस ने 'उड़ान प्रोजेक्ट' के तहत यह जिम्मेदारी उठाई है. इस परियोजना के तहत कांग्रेस द्वारा बेगूसराय, वैशाली में सेनेटरी नैपकिन बनाने की मशीन स्थापित की गई हैं.

      राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर, महिला कांग्रेस बिहार में 25,000 महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित करेगी, ताकि महिलाएं 'कपड़ा मुक्त' हो सकें और स्वच्छता के साथ सम्मानपूर्ण जीवन जी सकें.

           प्रेस वार्ता में विधायक प्रतिमा कुमारी दास , पूर्व विधायक अमिता भूषण, महिला कांग्रेस के बिहार प्रभारी प्रीति उपाध्याय विनीता भगत सुधा प्रसाद प्रियंका कुमार मौजूद थी.



आलोक कुमार




बुधवार, 18 जून 2025

दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर 'चोकर्स' जाता है 1996

 

 1.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर 'चोकर्स'  जाता है 1996  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

पटना. रंगभेद के कारण 21 साल का निष्कासन झेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटी साउथ अफ्रीका के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज और चुस्त फील्डर थे. लेकिन सेमीफाइनल में बारिश आई और उसे 7 गेंदों से 22 रनों की बजाय अब 1 गेंद में 22 रन बनाने का  असंभव संशोधित लक्ष्य मिला था. और इस तरह उसे हार मिली.

 2.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर 'चोकर्स'  जाता है 1996
वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल

सभी ग्रुप मैच जीतने के बाद हैंसी क्रोनिये की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा था, लेकिन ब्रायन लारा की जबर्दस्त बल्लेबाजी के बाद रोजर हार्पर और जिमी एडम्स की फिरकी के जाल में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फंसते चले गए और 19 रनों से मैच हार गए.

3.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर 'चोकर्सकहा जाता है 1999

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास का सबसे निराशाजनक मैच शायद इसी मैच में हुआ. टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे लांस क्लूसनर को जिसने ‘ट्रेजेडी किंग’ बना दिया. जीत के लिए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे. आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी. क्लूसनर ने पहली दो गेंद पर चैका जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर एलन डोनाल्ड रन आउट हो गए और मैच टाई हो गया. सुपर सिक्स चरण में जीत दर्ज करने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा.

4.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर 'चोकर्स' कहा जाता है 2007

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

पहले बल्लेबाजी का साउथ अफ्रीका का फैसला गलत साबित हुआ. ग्रीम स्मिथ, हर्शल गिब्स , जैक्स कैलिस, एबी डिविलियर्स और मार्क बाउचर जैसे धुरंधर 149 के स्कोर पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर बाकी रहते मैच जीता.

5. दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर  'चोकर्स'  कहा जाता है 2009

पाकिस्तान के खिलाफ 2009 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, भारत को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. लेकिन शाहिद अफरीदी की शानदार स्पिन गेंदबाजी के सामने टीम 150 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी.

6.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर  'चोकर्स'  कहा जाता है 2011

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 वनडे वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल

एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस, ग्रीम स्मिथ, जैक्स कैलिस और जेपी डुमिनी जैसे दिग्गज न्यूजीलैंड के खिलाफ 222 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए. एक समय 25 ओवरों में 8 विकेट पर 108 रन बनाने के बाद अगले सात विकेट 64 रन पर गंवा दिए.

7.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर  'चोकर्स'  कहा जाता है 2013

इंग्लैंड के खिलाफ 2013 चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल

साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 80 रन था, जिसके बाद डेविड मिलर और रोरी क्लेनवेल्ट ने इसे 175 रनों तक पहुंच गया. जोनाथन ट्रॉट के नाबाद 82 रनों की मदद से इंग्लैंड ने 12 ओवर और सात विकेट बाकी रहते जीत दर्ज की.

8.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर  'चोकर्स'  कहा जाता है 2014

भारत के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करके साउथ अफ्रीका को हराया.

9.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर  'चोकर्स'  कहा जाता है 2015

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

साउथ अफ्रीका के क्रिकेटरों की सुनहरी पीढ़ी. हर विभाग में जबरदस्त , लेकिन फिर सेमीफाइनल हारे. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में हराकर फिर साउथ अफ्रीका का दिल तोड़ा.न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की की, जहां उसका सामना भारत से होगा। यह लगातार दूसरा बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट है, जिसमें प्रोटियाज नॉकआउट में तो पहुंचे, लेकिन उसे ट्रॉफी में तब्दील नहीं कर पाए।

10.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर  'चोकर्स'  कहा जाता है 2022

नीदरलैंड्स के खिलाफ 2022 टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12
सेमीफाइनल
 एक जीत दूर साउथ  अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड्स ने 13 रनों से हराकर उलटफेर कर दिया था.टी20 वर्ल्ड कप 2022 का एक और बड़ा उलटफेर हो चुका है और इस बार खिताब की दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को इसका स्वाद चखना पड़ा है. सुपर 12 स्टेज के ग्रुप 2 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के हाथों 13 रन से हार का सामना करना पड़ा है. एडिलेड में खेले गए रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 158 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और शानदार जीत दर्ज की.

11.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर 'चोकर्स' कहा जाता है 2023

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अंतिम चार के अहम मुकाबले में एक बार फिर ‘ 'चोकर्स' ’ साबित हुई साउथ अफ्रीका टीम.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उसे जीतने से नहीं रोक पाई। कंगारू टीम ने इस मैच में 3 विकेट शेष रहते 7 विकेट गंवाकर जीत के लिए मिले 213 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और फाइनल में पहुंच गई. अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना 19 नवंबर को भारत के साथ अहमदाबाद में होगा.

आलोक कुमार


मंगलवार, 17 जून 2025

साउथ अफ्रीका को‘चोकर्स‘ कहा जाता था

 

पटना. वर्ल्ड  टेस्ट चैंपियनशिप  2023-2025 जीतने के पहले साउथ अफ्रीका को‘चोकर्स‘ कहा जाता था.आखिर क्यों ने कहा जाए.लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद क्वार्टर फाइनल ,सेमीफाइनल और फाइनल में जाकर आत्मसमर्पण करना साउथ अफ्रीका का मौलिक अधिकार बन गया था.

           सबसे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 के वनडे वर्ल्ड  कप सेमीफाइनल में जाकर हार गया. फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 वर्ल्ड  कप के क्वार्टर फाइनल में हार,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999 वर्ल्ड  कप सेमीफाइनल में हार,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 वर्ल्ड  कप सेमीफाइनल में हार,पाकिस्तान के खिलाफ 2009 टी20 वर्ल्ड  कप सेमीफाइनल में हार,न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 वनडे वर्ल्ड  कप क्वार्टर फाइनल में हार,इंग्लैंड के खिलाफ 2013 चैम्पियंस ट्रॅाफी सेमीफाइनल में हार,भारत के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार,न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 वनडे वर्ल्ड  कप सेमीफाइनल में हार,नीदरलैंड्स के खिलाफ 2022 टी20 वर्ल्ड  कप सुपर 12 सेमीफाइनल में हार और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार.


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post