शुक्रवार, 8 सितंबर 2023

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाये जानें की परम्परा प्रारंभ

 


समेली(कटिहार). समेली प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज मलहरिया में भगवान श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के साथ भव्य मेले का आयोजन शुभारंभ हो चुका है। बताते चलें कि मलहरिया में मेले के आयोजन के पीछे आध्यात्मिक रहस्य के साथ भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाये जानें की परम्परा प्रारंभ हुई।

  यहां दरभंगा महाराज जी के सैकड़ों एकड़ जमीन गांव के बाहर था। जिसके देखरेख के लिए उसका नौकर यहां रहा करते थे।वह कृष्ण भगवान का अन्यन भक्त था वह अपने कामत पर कन्हैया जी की प्रतिमा स्थापित कर नित्य पूजा अर्चना किया करते थे।एक दिन उनके स्वप्न में भगवान  श्री कृष्ण ने उनसे कहा कि हमें इस बगीचे वाले कामत से मुझे गांव में स्थापित करो।

    इसी बात को लेकर वह गांव के प्रबुद्ध जनों से मिला और ग्रामीणों की एक विशाल बैठक आयोजित किया गया।तभी से इस गांव में भव्य मेले का आयोजन शुभारंभ हुआ।इस उत्सव के साथ यहां सामाजिक, धार्मिक, ऐतिहासिक देशभक्ति पर आधारित नाटकों का मंचन होने लगा जिससे कालान्तर में इस मेले का विस्तारीकरण होता चला गया। जगह के कारण मेला दो भागों में विभक्त हो गया है।एक श्रीं श्रीं 108 राधा कृष्ण मंदिर तो दूसरी तरफ सार्वजनिक नवनिर्मित कृष्ण मंदिर मलहरिया में गत वर्ष की भांति धूम धाम से जन्म महोत्सव मनाया रहा है। मेले के आयोजन को लेकर गांव के प्रत्येक वार्डों से दस दस युवा को लेकर शशक्त आयोजन समिति बनाया गया है।

  संयुक्त रूप से सफल संचालन के लिए आयोजन कमिटी के अध्यक्ष युवा मुखिया राज कुमार भारती, सचिव अजय कुमार मंडल, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मंडल, संयोजक अवधेश कुमार आर्य, कार्यक्रम प्रभारी प्रभाष कुमार,सह प्रभारी नरेश कुमार उर्फ धनंजय कुमार, यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल, विजय कुमार पासवान,संरक्षक सरपंच मोहन लाल राम , सदस्यों में रुपेश कुमार मंडल, महामंत्री उप मुखिया चंदन कुमार, विजय कुमार मंडल,उप सचिव, अरुण कुमार मंडल, सुभाष कुमार हिटलर,डॉ रोहित कुमार, मटरु मंडल, सहित सत्ताईस सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है।

    सार्वजनिक नवनिर्मित कृष्ण मंदिर मलहरिया मेले के आयोजन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुख्ता व्यवस्था किया गया।इस बाबत मेले सहित गांव के प्रमुख चौक चौराहों पर सी सी टीवी कैमरों को लगाया जा रहा है।ताकि मेले में उत्पाद मचाने वाले उच्चकों पर पैनी नजर रखी जा सके।मेले के सफल आयोजन के लिए पोठिया ओपी अध्यक्ष संजय पांडे के सकारात्मक पहल पर दर्जनों अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध करा लिया है।

    शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक मुहल्ले से करीब एक सौ युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है जिसे प्रत्येक प्रमुख चौक चौराहों पर तैनात किया जाएगा।मेला कमेटी के अध्यक्ष युवा मुखिया राज कुमार भारती एवं सचिव अजय कुमार मंडल ने सांस्कृतिक विरासत की धरती मलहरिया उच्च कोटि के कालाकारों नशा मुक्ति व्यस्न शक्ति,,नारी शक्ति, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,बाल विवाह, दहेज की भींख ,लोक संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य , भक्ति संगीत के द्वारा कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति मानो लोगों के दिलों को छू ले वाली होती है। कलाकारों की दुनिया में मलहरिया का भी एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही। बताते चलें कि मंच निर्देशक के रूप विख्यात स्व. महावीर ततमा,स्व. महावीर प्रसाद मंडल, श्री दर्वेश्वर प्रसाद मंडल, धीरेन्द्र प्रसाद मंडल आदि सरीखे व्यक्ति ने कला को जन्म दिया है। स्वरचित प्रस्तुति से इस मौके पर यहां का माहौल भक्तिमय हो जाता है।



आलोक कुमार

इंडिया गठबंधन बनने के बाद से ही सरकार बेचैन

 


लूट-खसोट मोदी सरकार के डी0एन0ए0 में: डा0 अखिलेश  

पटना।आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लूट-खसोट भाजपा की फितरत है और यह उसका डी0एन0ए0 है। यही कारण है कि देश की आज माली हालत इतनी खस्ता हाल में है कि आम देशवासी महंगाई की मार से त्रस्त है।

  उन्होंने कहा कि पिछले पन्द्रह सोलह महीने में सब्ज़ियों की बढ़ती क़ीमत के कारण खुदरा मँहगाई दर अपने उच्चतम शिखर पर रहा। पेट्रोल गैस की क़ीमत में जो कमी आई हैए पर वह आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है। देश भाजपा की रिवर्स रोबिनहुड हरकत को अच्छी तरह पहचानती है। क्योंकि केंद्र सरकार पहले ही पेट्रोल.डीजल पर एक्साइज ड्यूटी के जरिए कुल 72,160 करोड़ रुपए कमा चुकी है। लेकिन सरकार 2020-21 के 10 महीनों में ही 2.94 लाख करोड़ रुपए कमा चुकी है।

     उन्होंने कहा कि पिछले साठ सालों में आम आदमी की आय केवल 38 प्रतिशत बढ़ी है। इसके बिपरीत सरकार ने लोगों से आपसे पेट्रोल पर 220 प्रतिशत और डीजल पर 600 प्रतिशत ज्यादा टैक्स वसूला आपके पैसे से ही सरकार अपना झोली भर रही। रोज़मर्रा के इस्तेमाल की चीज़ों के दाम आसमान छू रहे हैं और फायदा अंबानी और अडानी को हो रहा है।

     डा0 सिंह ने कहा कि जी- 20 के नाम पर जनता के पैसे पर अपना प्रचार कर रही है। मंहगाई से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। कभी भारत और इंडिया के नाम पर विवाद खड़ा करती है तो कभी संसद का विशेष सत्र बुलाकर एक देश एक चुनाव का सगूफा छोड़ती है। इतिहास में पहली बार देश के राष्ट्रपति रह चुके व्यक्ति को सरकार के अधीन काम करने पर मजबूर करती है। यह सरकार दृष्टि विहीन सरकार है। इंडिया गठबंधन बनने के बाद से ही सरकार बेचैन है, क्योंकि उसे मालूम है कि विपक्ष 60 फीसदी आबादी का प्रतिनिधित्व करती है।

   प्रेसवार्ता को कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान ने भी सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में डा0 खान ने कहा कि 2014 से आज तक मोदी सरकार ने वादों की झड़ी लगा दी लेकिन आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया।

       प्रेसवार्ता में शामिल अन्य कांग्रेस नेताओं में पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश राठौड़, ब्रजेश पाण्डेय, राज कुमार राज, चन्द्र प्रकाश सिंह, आनन्द माधव, असित नाथ तिवारी, प्रभात कुमार सिंह, नवनीत जयपुरयार और ज्ञान रंजन प्रमुख हैं।


आलोक कुमार

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

जुड़ेगा भारत जितेगा इंडिया नारा नहीं भविष्य की आकाशवाणी है: डा0 अखिलेश

जुड़ेगा भारत जितेगा इंडिया नारा नहीं भविष्य की आकाशवाणी हैरू डा0 अखिलेश

पटना।आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगाँठ पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा निकाली। पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान से शुरू होने वाली ये पदयात्रा गोलघर, बाँसघाट, राजापुल, गोसाईटोला से होते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक कार्यकर्तासम्मेलन में तब्दील हो गई। गौरतलब है कि आज के ही दिन 2022 में राहुल गांधी ने कन्या कुमारी से कश्मीर तक की अपनी ऐतिहासिक पदयात्रा की शुरुआत की थी। उसी की याद में आज कांग्रेस की ओर से राज्यव्यापी पदयात्रा निकाली गई।

कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने पिछले साल की अपनी बांका के मंदार पर्वत से पटना के गाँधी मैदान तक की अपनी पदयात्रा का अनुभव भी साझा किया और राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा को याद किया। डा0 सिंह ने कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को याद करके मन रोमांचित हो जाता है। जिस तरह राहुल गाँधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से देश में नई चेतना का संचार हुआ उसने विपक्ष की राजनीति को नई दिशा दी। और कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार किया।  उसी का परिणाम है कि आज देश के सारे विपक्षी दल एक मंच से पूरे देश को सम्बोधित कर रहा है।

डा0 सिंह ने आगे कहा कि जब राहुल जी ने अपने पदयात्रा का नाम भारत जोड़ो रखा तो भाजपा यह दुष्प्रचार करने लगी कि भारत टूटा कब था। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व बौद्धिक दिवालियापन से जूझ रहा है। वे समझ नहीं पाये कि राहुल जी भावनात्मक जुड़ाव की बात कर रहे थे। जिसे मोदी सरकार छिन्न-भिन्न करने में लगी है। मोदी जी को नारी औरत दिखती है, लेकिन राहुल जी नारी में मातृत्व देखते हैं। यही फर्क है मोदी और राहुल जी में, भाजपा और कांग्रेस में। राहुल जी जानते थे जबतक साम्प्रदायिक उन्माद से खंडित समाज को जोड़ा नहीं जायेगा तबतक आजाद भारत की तस्वीर मुक्कमल नहीं होगी। इसलिए भारत जोड़ो यात्रा का संकल्प है जुड़ेगा भारत जितेगा इंडिया। यह कोई नारा नहीं बल्कि भविष्य की आकाशवाणी है।

इस पदयात्रा में बिहार प्रदेश का पूरा नेतृत्व शामिल रहा जिसमें प्रमुख है निखिल कुमार, डा0 शकील अहमद, कौकब कादरी, कृपानाथ पाठक, प्रेमचन्द्र मिश्र, डा0 अशोक कुमार, डा0 समीर कुमार सिंह, विजय शंकर दूबे, बिजेन्द्र चौधरी, अजय कुमार सिंह, वीणा शाही, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, प्रमोद कुमार सिंह, मुन्ना शाही, विनय वर्मा, सरबत जहां फातिमा, कपिलदेव प्रसाद यादव, आनन्द माधव, राज कुमार राजन, डा0 अजय कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, डा0 विनोद शर्मा, राजेश कुमार सिन्हा, ज्ञान रंजन, चन्द्र प्रकाश सिंह, मिन्नत रहमानी, कुमार आशीष, डा0 संजय यादव, शशि रंजन, शशि कुमार सिंह, सौरभ सिन्हा, अनुराग चन्दन, स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय, शशिकांत तिवारी, कमलदेव नारायण शुक्ला, रीता सिंह, सिद्धार्थ क्षत्रिय, कैशर खान, आशुतोष शर्मा, अरविन्द लाल रजक, राहुल कुमार, सुधा मिश्रा, अविनाश शर्मा, निरज कुमार, नवनीत जयपुरयार, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, परवेज अहमद, असफर अहमद, बैद्यनाथ शर्मा, निधि पाण्डेय, विमलेश तिवारी, राजेश मिश्र, रवि गोल्डेन, गुरूजीत सिंह, संतोष श्रीवास्तव, रेखा देवी, दौलत इमाम, पूनम गुप्ता, मो0 शहनवाज, वशी अख्तर, गुरूदयाल सिंह, रमाशंकर प्रसाद, डा0 गौतम।


आलोक कुमार

 बेतिया.बेतिया क्रिश्चियन कॉलोनी में रहते हैं जेम्स माइकल.बेतिया पल्ली परिषद के सम्मानित सदस्य हैं.एक सम्मानित टीचर भी है जेम्स माइकल.उनकी मां सुजाना माइकल है. उनका निधन 19.02.2023 में हो गया.वे 85 वर्ष की थी.


चहलपहल बेतिया शुक्रवार को

बेतिया धर्मप्रांत 1998 में गठित किया गया था. बेतिया धर्मप्रांत गठित होने के बाद बेतिया धर्मप्रांत के प्रथम बिहारी बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर बने थे.इसके बाद यहां के नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी चर्च को कैथेड्रल बनाया गया था.कैथेड्रल बने 25 साल हो गया है.इस साल 23 अक्टूबर 2023 को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा.        बता दें कि प्रारंभ में पटना धर्मप्रांत के अंग्रेज Augustine Wildermuth, S.J . बिशप थे.वे सेवानिवृत होने वाले थे.तब कैथोलिक धर्म के शिखर पोस्ट पर बैठे संत पिता ने पटना धर्मप्रांत को विभक्त कर 1980 में Pope John Paul II ने मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत बनाया. पटना धर्मप्रांत के प्रथम भारतीय( बिहारी) बिशप बेनेडिक्ट जौन ओस्ता और मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के प्रथम भारतीय (बिहारी)बिशप जौन बापतिस्ट ठाकुर बने.        इसके बाद संत पिता ने 1998 में मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत को विभक्त कर बेतिया धर्मप्रांत बनाया. बेतिया धर्मप्रांत के प्रथम बिहारी बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर बने.इस तरह नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी चर्च कैथेड्रल बने 25 साल हो गया.रजत जयंती वर्ष के रूप में  23 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा.नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी का पर्व मनाया जाएगा.
     शुक्रवार को माता मरियम का जन्मदिन है.इस अवसर को पल्ली दिवस के रूप में मनाया जाएगा.बता दें कि ईसाई समुदाय का उद्गम स्थल बेतिया में आध्यात्मिक प्रार्थना सभा कार्यक्रम 25 अगस्त से शुरू हुआ था.जो तीन दिनों का था, वह 27 अगस्त तक चला.उसके बाद 30 अगस्त से नोवेना प्रार्थना शुरू होगी.वह 7 सितंबर तक जारी रहा. 8 सितंबर को धन्य वर्जिन मेरी चर्च (नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी) बेतिया चर्च में महापर्व का मिस्सा पूजा होगा.बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो के कहा कि पल्ली में होने वाले धार्मिक आयोजन में सपरिवार भारी संख्या में भाग ले.लंच और टी सर्व किया जाएगा.   प्रत्येक साल की तरह आठ सितंबर को माता मरियम का पर्व है.इस दिन बेतिया में पल्ली दिवस मनाया जाता है.पल्ली में धार्मिक माहौल बनाने के लिए नौ दिवसीय नोवेना का आयोजन किया गया है.महागिरजाघर का नाम नेटिविटी ऑफ दी ब्लेस्ड विर्जिन मेरी है.जो बेतिया कैथेड्रल के नाम से प्रचलित है.दिनांक 8 सितम्बर को पल्ली का महापर्व है.इस अवसर पर पहला मिस्सा बलिदान सुबह 6ः30 बजे होगा और उस मिस्सा बलिदान में छोटे बच्चे एवं बच्चियों का प्रथम पवित्र परमप्रसाद दिया जायेगा. शाम का मिस्सा बलिदान संध्या 5ः00 बजे होगा और उस दिन सुबह का दूसरा मिस्सा नहीं होगा. इन सभी कार्यक्रमों में आप सभी बेतिया के पल्ली वासियों से अनुरोध है कि सपरिवार भाग लेकर माँ मरियम का आर्शीवाद प्राप्त करें.
सुजाना माइकल मेमोरियल अवार्ड 2023
बेतिया क्रिश्चियन कॉलोनी में रहते हैं जेम्स माइकल. बेतिया पल्ली परिषद के सम्मानित सदस्य हैं.एक सम्मानित टीचर भी है जेम्स माइकल.उनकी मां सुजाना माइकल है. उनका निधन 19 फरवरी 2023 में हो गया.वे 85 वर्ष की थी. बहुआयामी व्यक्तित्व करने वाले जेम्स माइकल के द्वारा सुजाना माइकल मेमोरियल अवार्ड 2023 प्रायोजित किया गया है.सुजाना माइकल मेमोरियल अवार्ड 2023 से बेतिया पैरिश कैथोलिक छात्र के मेधावी छात्र सम्मानित कल होंगे.

इनको मिलेगा सुजाना माइकल पुरस्कार
सुजाना माइकल पुरस्कार के लिए मेधावी कैथोलिक छात्र 2023(मैट्रिक स्तर)1. मुस्कान साह 91%), 2. पुष्कर एंजेलो .. 88.6%, 3. हर्षित लारेन्स 83.8%.
सांत्वना पुरस्कार
1.पीयूष भूषण 82%, 2.ऋषिका डक्रूज़ 80%, 3. ऋषभ ऑगस्टीन 79.6%, 4.निखिल कुमार 77%, 5.आयशा रोनेल्ड 73%, 6. अनीशा रॉबिन70.8%, 7. मोनिका केरकेट्टा 70%, 8. आकांशा अमृत.63%.
       
ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और आकर्षक पुरस्कार
सारी तैयारी पूर्ण.आपलोग सम्मानित होने वाले कार्यक्रम में जरूर आकर मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करें.
सभी से अनुरोध है कि वे 8 सितंबर, 2023 को मिशन मिडिल स्कूल मंच पर प्रथम जनसमूह के बाद माता-पिता के साथ पुरस्कार और पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उपस्थित हों.

आलोक कुमार

भारतवासियों की एकजुटता का संदेश पूरी दुनिया को देने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4080 किलोमीटर की पदयात्रा की

 

पटना. भारत जोड़ो यात्रा का एक साल.ऐतिहासिक दिन 07 सितंबर 2022. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने भारतवासियों की एकजुटता का संदेश पूरी दुनिया को  देने के लिए  कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4080 किलोमीटर की पदयात्रा की शुरुआत किया था.

 ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर पटना महानगर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पदयात्रा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है. पदयात्रा संध्या पांच बजे गांधी मूर्ति पटना के गांधी मैदान से शुभारंभ होकर सदाकत आश्रम पटना में संगोष्ठी कार्यक्रम के साथ समाप्त होगी.

     पदयात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय सांसद डा अखिलेश प्रसाद सिंह जी करेंगे जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजनों की भागीदारी होनी है.कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री शशिरंजन करेंगे.

     ज्ञातव्य है कि श्री राहुल गांधी जी ने सात सितम्बर 2022 को भारतवासियों की एकजुटता का संदेश  पूरी दुनिया को  देने के लिए  कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4080 किलोमीटर की पदयात्रा  की शुरुआत  किया था और  उन्होंने 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से पदयात्रा करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद और प्रत्यक्ष  संबंध स्थापित किया,  इस पदयात्रा के माध्यम से बहुरंगी भारत के  एक सूत्र में बंधे होने का  जबरदस्त उद्घोष हुआ.

  ध्यातव्य है कि उस दौर में भी पटना महानगर जिला कांग्रेस ने इस यात्रा में शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार महती भूमिका निभाया था.

  वर्तमान समय में यह बात जाहिर हो चुकी है कि लूट भाजपा के डीएनए में मौजूद है. उसकी नीतियां अमीरों को और अमीर और गरीबों को और गरीब बना रही है. घरेलू उपयोग की आवश्यक वस्तु एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2014 से लगातार बढ़ी है और पिछले नौ वर्षाे में दोगुनी से भी ज्यादा हो गयी है. 2020 से भाजपा सरकार ने सबसीडी देना भी बंद कर दिया.मोदी सरकार ने इस रसोई गैस के दाम में लगातार वृद्धि कर देशवासियों को लूटा है.इन लोगों ने जनता की जेब से 8 लाख 33 हजार करोड़ से ज्यादा की लूट की है. अभी एलपीजी सिलेंडर में जो दो सौ रुपये की कटौती की गई है यह बस मतदाताओं को लुभाने तथा आगामी पांच राज्यों के चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का राजनीतिक स्टंट है.

 फिर, उन्ही भारत जोडो पदयात्रा के ऐतिहासिक क्षणों तथा संदेशों के विस्तार और जन सरोकार से जुड़े मसलो को उजागर करने के लिए पदयात्रा और संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.


आलोक कुमार

बुधवार, 6 सितंबर 2023

विभिन्न प्रकार की तैयारियों का जायजा लिया


गया.इस ज़िले के जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम ने आगामी पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर तीर्थयात्री को सुविधा प्रदान किये जाने के लिए किये जा रहे विभिन्न प्रकार की तैयारियों का जायजा लिया गया. 

       बायपास सीता कुंड ब्रिज निरीक्षण के क्रम में एन एच 82 सड़क के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि और मैन पावर एवं मशीनरी को लगा कर सड़क निर्माण तेजी से करवाये.निर्देश दिया कि जगह जगह में एक रोड से दुशरे रोड में जाने के लिए डायवर्शन देना सुनिश्चित करे। सड़क चौड़ीकरण के पश्चात वर्तमान समय में अब सीताकुंड के पास पुराने ब्रिज की ओर 14 मीटर एवं नए ब्रिज की 9 मीटर सड़क की चौड़ाइ है. उन्होंने निर्देश दिया कि बिपार्ड ब्रह्म वन होते हुए बाईपास सीताकुंड वाली सड़क जहां पर खराब है उसे समतल करवाये.बाईपास मेन चौमोहनी पास सड़क के दोनों लेन के बीच मे  गड्ढे को समतल करवाने को कहा.इसके पश्चात सीताकुंड का निरीक्षण किया.प्रोपर साफ सफाई करवाने को कहा.बैनर फ्लेक्स को बदलने को कहा. 

    ततपश्चात शमशान घाट निरीक्षण करते हुए घाट पर पसरे लकड़ी के गठरी को हटवाने का निर्देश दिए उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि घाट पर विभिन्न दुकान खुले हुए हैं उसे किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करवाये.

      इसके पश्चात विष्णुपद क्षेत्र के निचले सतह, लक्ष्मीबाग, तुलसीबाग आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने नगर निगम के सहायक अभियंता सफाई प्रभारी श्री शैलेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि विष्णुपद के परिधि में जहां भी गंदगी है उसे तुरंत ठीक करवाये. जहां भी स्लैब टूटा हुआ है या पानी का जमाव है उसे तुरंत ठीक करवाये.

     इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त गया नगर निगम, सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित पंडा समाज के पुरोहित, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी / नोडल पदाधिकारी तथा अभियंता गण उपस्थित थे.

     सुजीत कुमार ने कहा कि कभी भलुआही खरखुरा,, वार्ड 3 का भी निरीक्षण कर लिया जाए सर. गंदगी से जीना बेहाल हो गया है. क्या हम लोग को टैक्स देना बंद कर देना चाहिए। सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है.

आलोक कुमार

सभी नमूना को खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है

 

गया.इस जिले के सिविल सर्जन के निर्देश पर गया में स्थित 06 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर छापामारी किया गया जो  है, मोबाइल पर शिकायत प्राप्त होने पर सबसे पहले (1) में0 मनोज मिष्ठान भंडार, प्रो० मनोज कुमार बागेश्वरी गुमटी नियर बागेश्वरी मंदिर, गया के प्रतिष्ठान में छापामारी कर रसमलाई एवं पनीर का नमूना संग्रह किया गया . ( 2 ) मे० दुर्गा शंकर ऑयल इंडस्ट्री, प्रो० सुजित कुमार गुप्ता के० पी० रोड गया के प्रतिष्ठान से रिफाईन राईस ब्रांड तेल का नमूना संग्रह किया गया . ( 3 ) में अन्नपूर्णा ट्रेडिंग, प्रो0 राहुल कुमार कठोकर तालाब गया के प्रतिष्ठान से रिफाइंड पामोलिन, सरसों तेल एवं रिफाइंड राइस ब्राण्ड तेल का नमूना संग्रह किया गया. ( 4 ) में0 सुभद्रा ट्रेडिंग, प्रो0 राम बाबु, मिरसफायत रोड, पुरानी गोदाम, गया के प्रतिष्ठान से सरसों तेल, रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं रिफाइंड राइस ब्राण्ड तेल का नमूना संग्रह किया गया. (5) में0 नम्रता ट्रेडर्स, प्रो० सुजित कुमार गुप्ता मिरसफायत रोड, पुरानी गोदाम, गया के प्रतिष्ठान से रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं सरसों तेल का नमूना संग्रह किया गया.( 6 ) में० चन्द्र प्रभु ट्रेडर्स, प्रो० रिंकी जैन,

मिरसफायत रोड, पुरानी गोदाम, गया के प्रतिष्ठान से रिफाईन सोयाबीन तेल सरसों तेल एवं सरसों तेल का नमूना संग्रह किया गया. साथ ही सभी प्रतिष्ठानों को पैकिंग डेट, बेस्ट बिफोर बैच नंबर देखकर ही खरीदने एवं बेचने का निर्देश दिया गया साथ ही कुल 14 नमूना संग्रह किया गया, सभी नमूना को खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई किया जायेगा.


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

चिंगारी प्राइम न्यूज़

 About Us | चिंगारी प्राइम न्यूज़ Chingari Prime News एक स्वतंत्र हिंदी डिजिटल न्यूज़ और विचार मंच है, जिसका उद्देश्य सच्ची, तथ्यपरक और ज़मी...

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post